Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085

दिल्ली के यमुनापार में तेज रफ्तार बस ने पुलिस वैन टक्कर दी, मंदिर क्षतिग्रस्त

RKRakesh Kumar
Oct 27, 2025 07:52:20
Delhi, Delhi
दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार دیر रात यमुनापार के उत्तर पूर्वी जिला नंद नगरी थाना क्षेत्र के सुंदर नगरी स्थित गगन सिनेमा के सामने बने एक मंदिर के पास दर्दनाक हादसा हो गया. मंदिर के पास खड़ी पुलिस की पीसीआर वैन को तेज रफ्तार डीटीसी बस ने जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी तेज थी कि बस पुलिस पीसीआर वैन मंदिर में जा घुसी, जिस मंदिर का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और वहां सो रहे दो शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे पर पीसीआर वैन के ड्राइवर सीट पर बैठे पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना रविवार रात तकरीबन 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है एक तेज रफ्तार डीटीसी बस ने पुलिस की पीसीआर वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस पीसीआर वैन पास के ही मंदिर में जा घुसी, जिससे मंदिर की दीवारें ढह गईं और अंदर सो रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा इतना जोरदार था कि मंदिर के आसपास अफरा-तफरी मच गई। टक्कर के बाद पीसीआर वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मंदिर को भी काफी नुकसान हुआ है। मंदिर में सो रहे दोनों शख्स को पुलिस कर्मी नें लोगों की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया और तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के वक्त वैन में मौजूद पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। चश्मादीदो के मुताबिक पुलिसकर्मी ड्राइवर सीट पर मौजूद थे, जबकि वैन ड्यूटी पर मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ी थी। अचानक पीछे से आई डीटीसी बस ने तेज रफ्तार में टक्कर मारी और वैन सीधे मंदिर की दीवार से टकरा गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वैन और बस को जब्त कर लिया है. मौके से मिले शुरुआती साक्ष्यों के आधार पर यह माना जा रहा है कि बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में न केवल मंदिर की दीवारें टूट गईं, बल्कि वहां रखी धार्मिक सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि रात में सड़क पर कई बार बसें तेज रफ्तार में निकलती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने मंदिर के मरम्मत की भी मांग की है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Oct 27, 2025 11:06:54
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 27, 2025 11:06:17
Thane, Maharashtra:अवकाळीमुळे भात पिकाच्या नुकसानीचे सरसकट पंचनामे करून तात्काळ नुकसान भरपाईची ओबीसींची मागणी... तहसीलदारांना देण्यात आले निवेदन... गेली काही दिवसांपासून अवकाळी व परतीच्या पावसाने ठाणे व पालघर जिल्ह्यात अक्षरशः हाहाकार माजवला आहे. अवकाळी पावसामुळे शेतकऱ्यांच्या कापणी केलेले आणि कापणीस आलेल्या भात पिकाचं अतोनात नुकसान झाले आहे. पावसामुळे शेतात पाणी साचून राहिल्याने मेहनतीचा घाम वाहून केलेलं सोनं म्हणजेच भात पीक सध्या चिखलात गडप झालंय, अनेक ठिकाणी काढलेलं पीकाला अंकुर फुटलेत तर काही कुजले आहे. शेतकऱ्यांचे सर्व स्वप्न पाण्यात गेलं आहे. शेतकरी आधीच ओल्या दुष्काळामुळे त्रस्त, कर्जबाजारी आणि नैराश्याच्या गर्तेत आहे, त्यात या अवकाळी पावसाने आणखी संकट ओढवले आहे. कापणी केलेले भात पिक पाण्यात‌ गेलं आहे. सर्वच शेतकऱ्यांचे संपूर्ण पीक नष्ट झालं आहे. अचानक झालेल्या नैसर्गिक आपत्तीमुळे शेतकऱ्यांचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले आहे. वर्षभरातील शेतकऱ्यांची ताटातील घास आज मातीमोल झाला आहे. शेतकरी हवालदिल झाला आहे. शेतकऱ्याला शासनाच्या मदतीची अत्यंत गरज आहे. प्रशासनाने अवकाळी पावसामुळे शेतकऱ्यांचे जे नुकसान झाले आहे ते भरून निघण्यासाठी Ola drought जाहीर करून शेतकऱ्यांना नुकसान भरपाई द्यावी व जगाचा पोशिंदा बळीराजा याला सहकार्य करावे. अशा आशयाचे निवेदन ओबीसी संघर्ष समितीच्या वतीने देण्यात आले आहे. शेतकऱ्यांच्या मागण्या... १) तात्काळ शेतशिवार तपासणी करून नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांचा पंचनामे करावे. २) पंचनामे अहवाल कृषी विभागाकडून शासनाकडे पाठवून त्वरित आर्थिक मदत जाहीर करावी. ३) कमी दरात बियाणे, खते पुरवावी ४) गावागावात नुकसानग्रस्त शेतकन्यांची विशेष बैठक घेऊन त्यांचे प्रश्न प्रत्यक्ष ऐकावेत. ५) शेतकयांना संपूर्ण कर्जमाफी करून शेतकऱ्यांचा सातबारा कोरा करावा.
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 27, 2025 11:05:54
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा … नोएडा स्टेडियम में छट घाट में गंगा जल डालकर किया गया तैयार स्टेडियम में शाम तक लाखो की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु डूबते सूरज को छट व्रती महिलाए और पुरष देंगे अर्घ्य सुरक्षा में भारी पुलिस बल रहेगा तैनात सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी निगराणी घाट में एक कुंतल गुलाबों के फूल को डालकर बनाया जाएगा सुंदर नोएडा स्टेडियम में जगह जगह श्रद्धालुओं ने बनाए पूजा स्थल नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद ने नोएडा स्टेडियम में बने छठ घाट का निरीक्षण कर डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि नोएडा अलग-अलग सेक्टर सोसाइटी में बने घाटों पर पुलिस फोर्स लगाई गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की समस्या ना आ सके लोगों से बात करते हुए डीसीपी यमुना प्रसाद से सुरक्षा को लेकर बातचीत की
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 27, 2025 11:05:37
Danti, Uttar Pradesh:राजेश मिश्र महागठबंधन की जीत पर मुख्यमंत्री फेस तेजस्वी यादव के वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंकने के बयान पर नंदी ने कहा जनमानस आपको कूड़े में डाल देगी आप क्या डालोगे. कहा कि लालू सरकार में जंगलराज को सभी ने देखा है जब IAS और IPS की हत्या हो जाती थी. हेलिकाप्टर में बैठकर तेजस्वी यादव के मुर्गा खाने वाली बात भला कौन भूलेगा. यह लोग केवल तुष्टिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह सब कर रहे हैं. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं पर स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी कर दिया है, बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. राहुल गांधी भी सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे में, केवल मुस्लिम तुष्टिकरण कर वोट लेना चाहते हैं. कहा कि देश की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है, देश की बागडोर मजबूत हाथों में रहे.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 27, 2025 11:05:17
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर mahadev विहार क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ पाकिस्तान से विस्थापित युवक विजय कुमार अपने ही मकान में मृत अवस्था में मिला। मृतक के दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे। घटना का पता तब चला जब सुबह तक विजय कुमार घर से बाहर नहीं निकला और दरवाजा खुला मिला। शक होने पर पड़ोसियों ने जब भीतर जाकर देखा तो विजय का शव पड़ा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर माता का थान थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। एडीसीपी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक विजय कुमार पाकिस्तान से तीन वर्ष पूर्व भारत आया था और जोधपुर के महादेव विहार क्षेत्र में रह रहा था। वह पेशे से कार मैकेनिक था और रात करीब 8 बजे घर लौटा था। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टि में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि हर पहलू से जांच जारी है। विजय कुमार के परिजनों ने बताया कि वह एक शरीफ और मेहनती युवक था, जो कारों की मरम्मत का काम करता था। उन्होंने कहा कि जिस हालत में शव मिला है, उससे साफ है कि यह हत्या का मामला है। परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुहार लगाई है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। परिजनों ने भावुक होकर कहा— “हम पाकिस्तान में अत्याचार से बचने के लिए भारत आए थे, लेकिन यहां इस तरह की घटना होना बेहद दुखद है। हमें न्याय चाहिए।” फिलहाल पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक की हत्या देर रात की गई होगी। बाईट वीरेंद्र सिंह एडीसीपी बाईट कन्हैया लाल रिश्तेदार
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 27, 2025 11:03:56
Noida, Uttar Pradesh:दिनांक 17.10.2025 को PS स्पेशल सेल, दिल्ली द्वारा FIR 269/25 अन्तर्गत धारा 113(3)/61(2) BNS पंजीकृत किया गया, जिसमें दिनांक 18.10.2025 को करोंद, भोपाल (मध्य प्रदेश) से अदनान खान उर्फ अबु मौहम्मद पुत्र गुलफाम मियां उम्र 20 वर्ष तथा अदनान खान पुत्र सलीम खान उम्र लगभग 19 वर्ष नि० म०नं0 650, सेक्टर-03, सादिक नगर, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। इन पर आतंकी संगठन ISIS से सम्बन्धित वीडियो देखकर, इसकी विचारधारा से प्रभावित होकर आत्मघाती हमले करने का ऑनलाइन लिंक लेकर दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके को टारगेट बनाकर भविष्य में आत्मघाती हमला करने की योजना बनाने का आरोप है। भोपाल से गिरफ्तार अदनान खान उपरोक्त को एटीएस उ०प्र० द्वारा दिनांक 03.06.2024 को ज्ञानवاپी मामले की सुनावाई करने वाले माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को धमकी देने के आरोप में मु0अ0सं0 06/2024 धारा 115/153(A)/506 IPC तथा 13 UAPA के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिसमें वह 25.09.2024 से जमानत पर बाहर है। दिल्ली से गिरफ्तार अदनान खान उपरोक्त मौहल्ला किदवई नगर, थाना कोतवाली एटा, जनपद एटा, उ०प्र० का मूल निवासी है। इसके पिता सलीम खान दूरदर्शन में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है, जो वर्ष 2023 में दिल्ली स्थानान्तरण के कारण परिवार सहित दिल्ली चले गये थे, जो इस समय सादिक नगर, दिल्ली में सरकारी आवास में परिवार सहित निवास कर रहे है। इस समय दोनों अभियुक्त स्पेशल सेल दिल्ली में PCR पर है, जिनसे एटीएस, उ०प्र० द्वारा पूछताछ की जा रही है तथा अभियुक्तों के उ०प्र० के अन्य सम्पकों के विषय में पता लगाया जा रहा है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 27, 2025 11:03:40
Azamgarh, Uttar Pradesh:आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया में आज दिनदहाड़े हेलमेट पहने बाइक सवार बदमाशों ने एक दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पतिराज यादव के रूप में हुई, जो दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच तथा आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पतिराज यादव उर्फ टिल्ल्ठु, 53 वर्षीय, प्रतिदिन की तरह सोमवार को दूध बेचने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब वे मंझरिया बॉर्डर के समीप पहुंचे, तभी हेलमेट पहने दो लोग बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से पतिराज गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े और स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीमें ने साक्ष्य जुटाए और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बारे में जानकारी की जा रही तथा अनावरण करने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है, अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 27, 2025 11:03:19
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:DATE - 27.10.2025 फायरिंग की रील पर एफआईआर एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दो सगे भाइयों को लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर रील बनाना उस समय भारी पड़ गया। जब इस रील के वायरल होने पर पुलिस भी हरकत में आई और आनन फानन में पुलिस ने इस मामले में दोनों भाइयों के विरुद्ध धारा 125 बीएनएस और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। दरसअल नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी दो सगे भाई हेमंत और देव चौधरी ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। लेकिन उन्हें क्या पता था उनकी यह करतूत उन्हें सलाखों के पीछे ले जा सकती है फायरिंग की इस रील के वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और तुरंत पुलिस ने दोनों भाईयों के विरुद्ध धारा 125 बीएनएस और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बरहाल अब इस मामले में पुलिस लाइसेंसी बंदूक जप्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई करने में भी जुट गई है। जिसकी जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि 26 अक्टूबर को पुलिस के संज्ञान में यह वीडियो आया जिसमें दो लड़के एक राइफल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं पुलिस द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया कोतवाली नगर पुलिस द्वारा इन लड़कों को ढूंढा गया पूछताछ की गई इनका व्यापम जप्त किया गया साथ ही मुकदमा लिखा गया है 125 बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं मे और लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। आपको बता दे कि इन दिनों युवाओं में हथियारो का प्रदर्शन करते हुए रील बनाने का शौक सर चढ़कर बोल रहा है जिसके चलते पुलिस भी लगातार ऐसे युवाओं पर कार्यवाही करने का काम कर रही है जो हथियारो का प्रदर्शन कर रील बनाते है। बाइट - सिद्धार्थ के मिश्रा ( सीओ सिटी - मुजफ्फरनगर )
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Oct 27, 2025 11:03:00
Hamirpur, Himachal Pradesh:पक्की सड़क न होने से प्रसव पीड़ा में कराहती बहू को बैलगाड़ी में लादकर अस्पताल के लिए निकला ससुर, वीडियो वायरल. यूपी के हमीरपुर जिले से आधुनिक भारत में विकास के नित नए आयाम स्थापित करने के दावों को मुंह चिढ़ाती एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है जहां जंगलों के बीच बसी एक बस्ती में आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क न बन पाने से विकास की मुख्य धारा से वंचित बस्ती में प्रसव पीड़ा से कराहती बहू को मजबूरी में बैलगाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा क्योंकि करीब 4 किलोमीटर कच्ची सड़क होने की वजह से बैलगाड़ी ही एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से मुख्य सड़क तक आवागमन किया जा सकता है लेकिन ग्रामीणों के गुहार लगाने के बाद भी उन्हें सड़क नहीं नसीब हो सकी है जिसके चलते ग्रामीण कैद जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला मौदहा विकास खंड क्षेत्र के गऊघाट छानी ग्राम पंचायत के गोपाल डेरा का है जहाँ करीब 50 साल पहले बसी बस्ती को कस्बे से जोड़ने वाली करीब 4 किलोमीटर पक्की सड़क नसीब नहीं हुई जिसके चलते बस्ती में रहने वाले बाशिंदों को बरसात के दिनों के साथ ज्यादातर समय में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी बानगी प्रसव पीड़ा से कराहती बहू को बैलगाड़ी से अस्पताल ले जाते ससुर का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ही काफी है जो यहाँ के रहने वाले बाशिंदों की मजबूरी को बयां करने के लिए काफी है. बस्ती की रहने वाली 9 माह की प्रेग्नेंट रेशमा पत्नी हरिपाल को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो वह दर्द से छटपटाने लगी लगी लेकिन सामने मजबूरी थी कि ऐसे में अस्पताल तक कैसे पहुंचा जाय क्योंकि 4 किलोमीटर कच्ची सड़क होने के कारण कोई साधन गाँव तक नहीं पहुंच सकता जिसके बाद बहू को जिंदगी और मौत से जूझता देख ससुर कृष्ण कुमार बैलगाड़ी पर बहू को बैठाकर अस्पताल ले जाने को मजबूर हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है हालांकि पक्की सड़क के लिए ग्रामीण अनशन सहित जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन انہیں अभी तक पक्की सड़क नसीब नहीं हुआ है हालांकि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मरीज की जांचे व स्थिति देखकर 2 दिन बाद डिलेवरी समय होने की बात कही है जिससे रेशमा पुनः घर लौट गई लेकिन हो सकता है कि 2 दिन बाद फिर रेशमा को इसी दर्द और परेशानी से जूझना पड़े.
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 27, 2025 11:02:34
Amroha, Uttar Pradesh:ओंकार अमरोहा जनपद की गजरौला कोतवाली पुलिस की हाईवे पर फिल्मी अंदाज़ में बदमाशों से हुई मुठभड़, मुरादाबाद से पेट्रोल पंप से लूट कर भाग रहे बदमाशों को अमरोहा पुलिस ने घेरा। बदमाशों से हुई इस मुठभड़ में एक सिपाही घायल हो गए और पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक, 112 बोलेरो पर तैनात सिपाही विनीत कुमार सुबह 8 बजे शहवाजपुर डोर के पास हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी छह बदमाशों से भरी कार आई। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस वालों को रौंदने की कोशिश करते हुए जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने कार कांकाठेर गांव की तरफ मोड़ दी, जहां बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार रुक गई। ग्रामीणों की मदद से तीन बदमाश पकड़े गए, जबकि तीन फरार हो गए। घायल सिपाही को सीएचसी से रेफर कर दिया गया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 27, 2025 11:02:15
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात कस्बे में देर रात करीब 9 बजे अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक इलेक्ट्रिक गाड़ी और i20 कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ी में बैठे जोंटी, मोंटी, सलीम, नईम और कलीम ने i20 सवार एहतसाम को बीच सड़क पर खींचकर बेल्टों से बेरहमी से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी दबंगों के हौसले इतने बुलंद रहे कि उन्होंने मौके पर ही सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। घटना से यातायात भी प्रभावित हुआ। हालात बिगड़ते देख थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह हालात काबू में किए और हमलावरों को मौके से खदेड़ा।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top