Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085

दिल्ली में डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत

NSNeeraj Sharma
Oct 04, 2025 01:15:09
Delhi, Delhi
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर: एमसीडी के डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत. नरेला की तरफ से आ रहा बाइक सवार तेज रफ्तार से आ रही कार की वजह से संतुलन बिगड़ा. मुकरबा चौक के पास भलस्वा डेरी लैंडफिल के पास हादसा हुआ. मृतक की पहचान नहीं, शव पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवाया गया. दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर हैं; थाना पुलिस ने डंपर जप्त कर आगे की जांच शुरू की.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Oct 04, 2025 08:08:32
Ajmer, Rajasthan:रियासत राजस्थान के अजमेर शहर की सैकड़ों फीट ऊंची पहाड़ी पर बड़े पीर साहब का दो रोज़ा उर्स मनाया गया। बड़े पीर सहाब का चिल्ला के नाम से मशहूर दरगाह पर हज़रत शेख अब्दुल कादिर जिलानी रदियल्लाहो तआला अन्हो का उर्स बेहद शानो शौकत और अदब अहतराम के साथ मनाया गया। बड़े पीर साहब यानी हज़रत गौस पाक का उर्स हर साल अजमेर की पहाड़ी पर मनाया जाता है। उर्स की कुल की रस्म में मुल्क भर से कसीर तादाद में ज़ायरीन अजमेर आते है। खास कर इस उर्स मुबारक़ में खानाबदोश जाति के पूरे साल के तमाम तर फैसले और रिश्ते तय किये जाते है। इस मौके पर खुसूसी एक ऐसी अदालत लगती है जिसमे शादी, मौत, माय्यत और ख़ानदानों के मन मुटाव समेत मुख़्तलिफ़ मामलात के फैसले सिर्फ समाज के पंच पटेल ही करते है। बड़े पीर साहब के चिल्ला पर हज़रत गौस पाक के उर्स की शाही महफ़िल और कुल की रस्म भी अदा की जाती। मुतवल्ली सैय्यद अफसर अली की सदारत में इज्तिमाई दुआ और कादरिया शजरा भी पढ़ा जाता है। इस मौके पर सूफ़ियाना शाही क़व्वाली की महफ़िल भी होती है जिसमे अलग अलग क़व्वाल नातों मनकबत के खुसूसी नज़राने पेश करते है। उर्स के इखत्ताम पज़ीर पर चादर पोषी और मुल्क की खुशहाली तरक्की की दुआ हुई और खास ओ आम अक़ीदत मंदो में लंगर भी तक़सीम किया गया। इस मौके पर उर्स में शिरकत करने पहुंचे ज़ायरीन को उम्मीद है कि बड़े पीर साहब के वसीले से उनकी तमाम मुरादे अल्लाह की बारगाह में कुबूल होगी।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Oct 04, 2025 08:08:12
Rishikesh, Uttarakhand:सलग : मॉडलिंग के ऑडिशन पर भड़का हिंदू संगठन, मचा हंगामा हंगामे के बीच मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान होटल में पाश्चात्य संस्कृति पर आधारित छोटे कपड़ों को मुद्दा बनाते हुए हिंदू शक्ति संगठन ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति के हिसाब से मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता होनी चाहिए। अगर पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देते हुए प्रतियोगिता होती तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हंगामे के बीच प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची प्रतिभागी ने हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर से अपने पहने कपड़ों को लेकर बहस की। आरोप लगाया कि हिंदू संगठन अपनी मनमानी उन पर थोप रहा है। प्रतियोगिता के आयोजकों और हिंदू संगठन के बीच विवाद हुआ तो होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी गहमा गहमी के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। बता दें कि लायंस क्लब हर साल मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता का आयोजन दीपावली मेले के दौरान करता है। बाइट्स: राघुवेंद्र भटनागर (प्रदेश अध्यक्ष, हिन्दू शक्ति संगठन) पंकज चंदानी (अध्यक्ष, लॉयंस क्लब रॉयल)
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 04, 2025 08:08:01
Patna, Bihar:बिहार में लूटतंत्र की वजह से मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क जमींदोज हो गयी । सड़क धंसने की वजह से मीठापुर ब्रिज को भी नुकसान पहुंचा है लिहाजा ब्रिज पर यातायात रोक दिया गया है। मीठापुर सब्जी मंडी की यह सड़क दो साल पहले बनाई गई थी । ब्रिज के दोनों साइड की सड़क के किनारे लोगों के घर और दुकान हैं। पर आज सुबह तकरीबन 6 बजे यह सड़क धंस गयी। जिसके बाद लोगों को इस सड़क और पल पर चलने से रोक दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क धसने के पीछे पटना नगर निगम दोषी है। पिछले 6 महीने से नगर निगम जगह जगह सड़क पर गड्ढा कर आसपास के इलाके से जल निकासी कर रहा था और गड्ढे को दुबारा भर नही रहा था और यह हादसा हो गया। आपको बता दें कि जहां यह सड़क धंसी है वहां से CM का आवास डेढ़ किलोमीटर है और सारे मंत्रियों के घर भी इतनी ही दूरी पर है और ऐसे में इतना बड़ा हादसा हुआ और अब नगर निगम धंसे हुए सड़क को कचड़ा और मिट्टी से पाटने की कोशिश कर रहा है ताकि सड़क निर्माण का भ्रस्टाचार दब जाय।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 04, 2025 08:07:53
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 04, 2025 08:07:43
Mumbai, Maharashtra:अनिल परब : शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट विधायक ... यह बाइट शिवसेना नेता रामदास कदम के बालासाहब ठाकरे पर दिए हुए बयान को लेकर है। रामदास कदम ने जो दशहरा मेले में नीच हरकत की उसका जवाब देने की जरूरत हमें नहीं थी... लेकिन लड़कियों को नचा कर उनका पैसा खाने वाले को जवाब देने की जरूरत नहीं। फिर भी जवाब देता हूं... बालासाहब जब गए तब क्या हुआ सब मुझे पता है... आज रामदास कदम का मुंह खुल रहा है... उन्हें मंत्री उद्धव ठाकरे ने बनाया.. जब तक उन्हें उद्धव ठाकरे से कुछ मिल रहा था, वह भले थे...आज तक वह कहा सो रहे थे वह मैं देख रहा हूं। बालासाहब जहां थे, वहां डॉक्टरों की एक팀 थी... उनकी तबियत खराब थी..उनके नाम पर राजनीति कर रहे है... रामदास कदम नार्को टेस्ट की बात करते है... रामदास कदम पर मैं डिफेमेशन का केस कर रहा हूं, उसका पैसा किसानों को देंगे। रामदास कदम की पत्नी ने 1993 में खुद को जला लिया था.. इसपर भी नर्कों टेस्ट होना चाहिए.. उनका बेटा गृह राज्य मंत्री है..बाप ने क्या किया उसकी भी जाँच होनी चाहिए। आज के गृह राज्य मंत्री की माता ने खुद को कैसे जला लिया इसकी जांच होनी चाहिए। ये उद्धव ठाकरे साहब के लिए मन में घृणा पैदा करने के लिए किया जा रहा है... हमारा मुख्यमंत्री पर आरोप है, कि ऐसे शिशुपाल को क्यों बचा रहे है... इतने लोगों की जमीनी ली... उनके भतीजे ने भी आत्महत्या की थी उसकी भी जांच होनी चाहिए। आनेवाले अधिवेशन में रामदाम कदम के खिलाफ और बातें पेश करेंगे। खुदके घर में क्या हुआ जांच करे। डॉक्टर जब तक नहीं बोलता मृत्यु जाहिर नहीं होती.. हम डिफेमेशन केस फाइल कर रहे हैं... उन्हें माफी मांगनी होगी। मैं शिवसेना की भूमिका रख रहा हूं... करिए नार्को टेस्ट.. लेकिन उनकी पत्नी ने खुदको जलाने की कौशिश क्यों कि यह भी पता करें। रामदास कदम का दिमाग घुटने में है, दो दिन शव को रखा जा सकता है, क्या ? किस आधार पर यह बयान दिया साबित करें। रामदास कदम मृत्यु पत्र पर सवाल उठा रहे हैं। उस मृत्यु पत्र का ट्रस्टी मैं हूं... जिसको भी शंका है, कोर्ट में जाए। उन्होंने सभी से चर्चा कर मृत्यु पत्र घोषित किया था। रामदास कदम अगर नार्को टेस्ट की मांग कर रहे है, तो मै भी मांग करता हूं कि उनकी पत्नी के केस में भी जांच हो। महिलाओं को नचा कर जो पैसे खा रहा हो उन्हें नैतिक अधिकार नहीं पद पर रहने का.. जिस राज्य का मंत्री अपनी मां के नाम पर बार चला रहा हो उन्हें पद पर रहने का अधिकार नहीं। यह मुद्दा चुनाव के लिए लया गया। इन हिंदी : इस हरकत को मराठी में नीच हरकत कहते है.. उनके मृत्यु पर सवाल करना चुनाव का हिस्सा है। रामदास कदम से मेरा कहना है, और जवाब दे रहा हूं क्योंकि बालासाहब के विल को मैंने बनाया था, मैं हर पल उसके साथ था... लोग आ रहे थे, डॉक्टरों का पैनल था। एकनाथ शिंदे की भी क्या मजबूरी है, और क्यों बचा रहे हैं... रामदास कदम कितने बार मातोश्री आए थे यह मुझे पता है। बालासाहब ठाकरे ने अपना एक पुतला बनाया था, वो अंधेरी के एक स्टेडिम में रखा हुआ था.. वो उद्धव जी के पास था.. उद्धव ठाकरे की बुराई करते थे, उद्धव ठाकरे ने ही मंत्री पद दिया था तब क्यों पद लिया... मुझे विधायक बनाओ भीख मांगते रामदास कदम को देखा है। उनकी पार्टी से कोई अपेक्षा नहीं, उनकी पार्टी में सभी वैसे ही लोग हैं। केवल डॉक्टर ही मृत्यु निर्धारित कर सकता है, कोई शव 2 दी नहीं रख सकते है। महाराष्ट्र के मन में कोई शंका नहीं होनी चाहिए, करिए नार्को टेस्ट, लेकिन 1993 में ज्योति रामदास कदम ने खुदको जलाने की कोशिश क्यों की इसकी भी जांच हो। उनके भतीजे ने क्यों आत्महत्या कि उसकी जांच हो... मुख्यमंत्री उन्हें क्यों बचा रहे हैं।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 04, 2025 08:07:24
Prayagraj, Uttar Pradesh:संभल की गौसुलवरा मस्जिद कमेटी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, मस्जिद के ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया, सरकारी तालाब की जमीन पर मस्जिद बनाए जाने का आरोप है, संभल जिला प्रशासन ने मस्जिद को हटाए जाने का आदेश दिया है. संभल की गौसुलवरा मस्जिद कमेटी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. ध्वस्तीकरण आदेश को चुनौती देने वाली मस्जिद कमेटी की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेरिट के आधार पर खारिज कर दिया है. संभल के रावा बुजुर्ग स्थित गौसुलवरा मस्जिद कमेटी की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जेंट बेसिस पर याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर हाई कोर्ट में छुट्टी के दिन स्पेशल बेंच बैठी. शुक्रवार को हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जमीन से जुड़े दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया था, जिस पर मस्जिद कमेटी ने जमीन के दस्तावेज कोर्ट के सामने पेश किए. मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में स्वीकार किया कि मस्जिद का कुछ हिस्सा तालाब की जमीन पर है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने मेरिट के आधार पर मस्जिद कमेटी के ध्वस्तीकरण आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दिया. हालांकि हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी को ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ सम्भल की निचली अदालत में ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ अपील फाइल करने की छूट दी है. बता दें कि संभल के रावा बुजुर्ग स्थित सरकारी तालाब की जमीन पर मैरिज हॉल और मस्जिद बनाए जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सरकारी तालाब को कब्जा मुक्त कराने का फैसला किया था. संभल जिला प्रशासन ने तालाब पर बने मैरिज हॉल और मस्जिद को हटाने का आदेश पारित किया. जिसके बाद मैरिज हॉल पर बुल्डोजर एक्शन हुआ, लेकिन मस्जिद कमेटी ने खुद से हटाने का अनुरोध 2 अक्तूबर को जिला प्रशासन से किया, जिसके बाद प्रशासन ने मस्जिद पर बुल्डोजर न चलाकर मस्जिद कमेटी को खुद से हटाने को कहा था. जिला प्रशासन से मिली राहत के बाद मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जेंट बेसिस पर याचिका दाखिल कर मस्जिद के ध्वस्तीकरण आदेश को चुनौती दी. शुक्रवार को छुट्टी के दिन हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच बैठी. हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, मस्जिद कमेटी से हाईकोर्ट ने जमीन के स्वामित्व वाले दस्तावेज मांगे, मस्जिद कमेटी ने दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए हाईकोर्ट से समय मांगा, कोर्ट ने शनिवार सुबह तक दस्तावेज पेश करने को कहा था जिसके बाद Saturday सुबह 10 बजे से फिर मामले की सुनवाई शुरू हुई. जिस पर हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका को मेरिट के आधार पर खारिज करते हुए सम्भल की निचली अदालत में अपील दाखिल करने की छूट दी.
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 04, 2025 08:05:48
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ जिला प्रशासन व पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं के दौरान राहगीरों द्वारा घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने वाले राहवीरों को सम्मानित किया. कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने राहवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके साहसी कार्यों की सराहना की. दुर्घटनाओं में पीड़ितों को समय पर मदद कर उनकी जान बचाने वाले ईश्वर के समान माने जाते हैं; उनके द्वारा समाज में प्रेरणा पैदा होती है. दशहरा के दौरान एक बच्चे के घायल होने पर मौके पर मौजूद पुलिस मित्र ने भी तत्काल मदद कर अस्पताल पहुंचाया. राहवीर योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर एक समिति गठित होगी जिसमें कलेक्टर, एसपी, मेडिकल कॉलेज के डीन और सीएमएचओ शामिल होंगे; यह समिति राहवीरों को सम्मानित करेगी और 25 हजार रुपये इनाम देगी. एसपी ने आमजन से राहवीर की भूमिका निभाने की भी अपील की.
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 04, 2025 08:05:16
Sri Ganganagar, Rajasthan:सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी श्रवण नायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पांचवे दिन भी धरना जारी है。 आरोपी पर 5000 का ईनाम घोषित पकड़वाने ओर सूचना देने वाले को दिया जाएगा ईनाम。 धरना स्थल पर आज छह लोगों ने कार्मिक अनशन शुरू कर दिया। अनशनकारियों का कहना है कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा。 धरना प्रदर्शनकारी अब चक्का जाम और मंडी बंद की भी तैयारी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस केवल दिखावे के लिए एक आरोपी को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटना चाहती है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है。 कांग्रेस की महिला नेत्री रामा देवी बावरी ने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा—देशभर में रावण के पुतले जलाए गए, लेकिन रावला मंडी का रावण अभी भी खुलेआम घूम रहा है。 वही पुलिस अब दुष्कर्म के आरोपी की संपत्ति की जांच करवाने उस को शह देने वाले पर भी कार्यवाही की बात कही। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अनूपगढ़ डीएसपी प्रशांत कौशिक और पुलिस कप्तान पर अब भरोसा नहीं रहा। उनका आरोप है कि पिछले 23 दिनों से केवल आश्वासन मिल रहा है, कार्रवाई नहीं। now देखना यह होगा कि क्या पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिला पाएगी या धरना और आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 04, 2025 08:04:47
Patna, Bihar:पटना, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार कांग्रेस ने एक श्रृंखला की शुरुआत की है जिसका नाम 20 साल 20 सवाल है। हर दिन कांग्रेस पार्टी के एक नेता बिहार से जुड़े मुद्दों पर 20 साल डबल इंजन की सरकार से सवाल करेगी कि उन्होंने क्या किया। उनसे जनता की तरफ से सवाल पूछे जाएंगे। अगर सरकार वोट चोरी से बनेगी तो वह जमीन चोर, मुनाफाखोर है। प्रधानमंत्री के दोस्त के तिजोरी में डालने में लगी हुई है। अडानी ने बिहार में भी पांव पसारे हैं। बिहार में अडानी को 1 रुपए प्रति दर से जमीन क्यों दी गयी। तीन महत्वपूर्ण सवाल खड़े होते हैं: केंद्र सरकार ने कहा कि हम बिहार को हजार करोड़ का प्रोजेक्ट दे रहे हैं, वह पैकेज जो बिहार को देने की बात कही जा रही थी वह सिर्फ प्रचार था और प्रधानमंत्री की दोस्त को दे दी गई। दरअसल, यह UPA सरकार के समय में ऐलान किया गया था जिसे राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर बनाना था। दूसरा सवाल कि इस प्रोजेक्ट से एक लाख करोड़ का मुनाफा होना था और बिहार के लोगों के बजाय अडानी को दे दी गई। तीसरा सवाल अडानी अन्य राज्यों में फिक्स्ड रेट पर 3 रुपए प्रति यूनिट ठेका ले रहे हैं, मगर बिहार में 6 रूपये प्रति यूनिट ठेका दे दिया गया। इससे 56000 करोड़ रूपये का बचत बिहार में होता। तुम मुझे चंदा दो मैं तुम्हें धंधा दूंगा—इसी मुद्दे पर बिहार में वोट की चोरी हो रही है। कांग्रेस के समय में भी ठेके दिए जाते थे, पावर प्रोजेक्ट दिए जाते थे, एमओयू साइन होते थे। मगर इस मौजूदा सरकार हम दो और इनको दो पर चल रहे हैं। एक जय शाह के पिताजी और दूसरा जय शाह के चाचाजी। पिछले दिनों जब पीएम मोदी RSS का स्थापना दिवस मना रही थीं, तब राजस्थान NSUI के कार्यकर्ताओं और नेताओं को तमाम नेताओं की। जैसे ही RSS का प्रबुद्ध शासन में होगा तो संविधान का गला दबाया जाएगा। आज प्रधानमंत्री युवा संवाद कर रहे हैं इस पर कन्हैया ने कहा कि पीएम को आप लोग साधारण मनुष्य मत समझिए; वह अवतरित नॉन बायोलॉजिकल चीज है, वह युवाओं से बात कर रहे हैं यह अच्छी बात है, मगर पीएम से यह पूछा जाए कि क्या बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा या नहीं, या बस भतीजा को रोजगार मिलेगा। उन्हें याद दिलाना पड़ेगा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, नेता विपक्ष नहीं। बाइट: कन्हैया कुमार, NSUI राष्ट्रीय प्रभारी
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top