Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एंटी रायट मॉक ड्रिल सफल, आपात प्रतिक्रिया तैयारी परखी गई

RKRakesh Kumar
Oct 04, 2025 12:06:01
Delhi, Delhi
उत्तर-पूर्वी जिले में एंटी रायट मॉक ड्रिल, आपात स्थिति से निपटने की तैयारी परखा दिल्ली पुलिस के यमुनापार के उत्तर-पूर्वी जिले में आज शनिवार बेल फार्म, यमुना खादर शास्त्री पार्क में एंटी रायट मॉक ड्रिल आयोजित की गई। डीसीपी आशीष मिश्रा के निर्देशन में हुई इस ड्रिल का उद्देश्य बल की तैयारी और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता को परखना था。 अभ्यास में एक एसीपी, सात इंस्पेक्टर और 162 कर्मियों सहित कुल 170 पुलिसकर्मी शामिल हुए। ड्रिल में वॉटर कैनन, वज्र, विक्रांत, गैस गन और एंबुलेंस जैसे उपकरणों की कार्यप्रणाली की जांच की गई। डीसीपी मिश्रा ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली अत्यंत संवेदनशील इलाका है जहां पहले बड़ा दंगा हो चुका है जिसमें 60 से अधिक लोगों की जान गई थी। ऐसे में बल का सतर्क और प्रशिक्षित रहना जरूरी है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जा सके। मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी *Anti-Riot Mock Drill by North-East District Conducted at Bela Farm, Yamuna Khadar, Shastri Park, Delhi.* To assess the operational efficiency and preparedness of the staff, a mock anti-riot drill was conducted today, i.e. on 04.10.2025, by the team of North-East District at Bela Farm, Yamuna Khadar, Shastri Park. The exercise aimed to ensure that the staff remains well-trained and ready to respond effectively during emergency situations. During the mock drill, the functioning of Water Cannon, Vajra, Vikrant, and Ambulance was thoroughly assessed. The alertness and proficiency of the staff in handling equipment such as the Gas Gun and A.R.E. were also tested. The mock drill commenced sharply at 08:00 AM, with the following staff strength and equipment participating: S. No. Police Personnel Strength 1 ACP 01 2 Inspectors 07 3 Upper/Lower Subordinates 162 Total 170 In addition, the following vehicles and equipment were also deployed during the exercise: 1. Water Cannon – 01 2. Vajra – 01 3. Vikrant – 01 4. Gas Guns – 27 5. MSL – 01
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Oct 05, 2025 03:06:45
Hajipur, Bihar:वैशाली में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव जारी है हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग पर रोसड़ा से पटना लौटने के दौरान फाइनेंस कर्मी से लूट करने के दौरान बाईक सवार आपराधी ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. फाइनेंस कर्मी वैशाली कर्मी की पहचान वैशाली जिले की राघोपुर गांव निवासी गुलशन कुमार के रूप में हुई. सूचना मिलते ही गुलशन के परिवार वाले हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे. घायल गुलशन की स्थिति नाजुक दिखाते हुए डॉक्टर ने पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया. गुलशन के पेट में अपराधियों में एक गोली मारी लेकिन लूट में अपराधी असफल रहे है. सूचना मिलती ही जंदाहा थाने की गस्ती घटनास्थल पहुंची और घायल गुलशन को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वही अपराधियों के धर पकड़ के लिए जंदाहा थाने की पुलिस नका बंदी कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही.
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 05, 2025 03:06:07
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर रात दो समुदायों में जमकर बवाल हुआ. यहां बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने दलित परिवार के लोगों के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जमकर पथराव भी किया. घटना की जानकारी पुलिस को हुई, तो मौके पर तीन से चार थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने दलित परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर हालात को काबू में किया और दबंग युवकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि इस विवाद में दो युवाओं के गंभीर चोटें भी आईं हैं, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव के रहने वाले देवकरण के परिवारीजन नगरकोट माता की जात लगाने के लिए गए हुए थे. जिसके चलते उनके घर में धार्मिक अनुष्ठान के तहत चाव आ रही है. इस आयोजन को लेकर देवकरण के यहां रिश्तेदारों का आना-जाना भी लगा हुआ है. शनिवार की देर शाम देवकरण का रिश्तेदार युवक सागर निवासी गांव सिखेड़ा, थाना सिंभावली भी पहुंचा हुआ था. बताया जा रहा है कि सागर और प्रिंस गांव में ही कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था. तभी उसे गांव के ही मुस्लिम दबंग युवकों ने घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. मारपीट में सागर का सिर फट गया और उसके गंभीर चोटें आईं. इसकी जानकारी जब सागर ने घर आकर दी, तो परिवार के लोगों ने विरोध किया. देखते ही देखते मुस्लिम समुदाय के युवक दलित परिवारों के घरों की ओर चढ़ आए. यहां उन्होंने न सिर्फ परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की, बल्कि लोगों के साथ मारपीट करते हुए जमकर पथराव भी किया. गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट और पथराव की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में दो से तीन थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस फोर्स के गांव में पहुंचते ही मुस्लिम दबंग युवक मौके से फरार हो गये. घटना से गुस्साए दलित परिवार के युवकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान एक मुस्लिम युवक को वहां खड़ा देखकर उसकी पिटाई भी कर दी. जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है. पुलिस ने जैसे-तैसे युवक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से बचाया. पुलिस ने दबंग मुस्लिम युवकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया. गांव में एहतियात बतौर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, गांव में पूरी तरह से शांति बनी हुई है.
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 05, 2025 03:05:21
Danapur, Bihar:पटना नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में बेऊर थाना पुलिस ने एक चौंका देने वाले मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में 7 आरोपियों को महज तीन घंटे के भीतर धर दबोचा है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। पटना नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामला बेऊर थाना के को-ऑपरेटिव कॉलोनी, विशुनपुर पकड़ी इलाके का है। जहाँ थाने के डायल-112 से प्राप्त सूचना के आधार पर पता चला कि एक मकान में एक नाबालिग लड़की के साथ कई लोगों ने दुष्कर्म किया है। सूचना मिलते ही एसपी पश्चिमी के निर्देश पर बेऊर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने तत्काल एक विशेष छापामारी दल गठित किया और सूचना स्थल पर छापमारी कर सभी आरोपियों को धरा दबोचा. पुलिस जाँच में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अशोक कुमार और शशि भूषण कुमार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकाता से डांस प्रोग्राम का आयोजन करने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने कोलकाता के एक व्यक्ति रॉनी से संपर्क किया था, जिसके जरिए नाबालिग पीड़िता को मिलाकर 3 लड़कियों को बुलाया गया और एक कमरे में बंद कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया गया। यह घिनौना घटना अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला आरोपी के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें अशोक कुमार, दानापुर, धीरज कुमार, कंकड़बाग, आर्यन कुमार, विशुनपुर पकड़ी, प्रिंस कुमार, बेऊर, शशि भूषण कुमार, बेऊर, सिंदु कुमार, विशुनपुर पकड़ी और महिला आरोपी प्रिया विश्वास शामिल है। घटनास्थल पर पटना की FSL की एक विशेष टीम मौके पर पहुँची और सबूतों को सुरक्षित किया है। पीड़िता के लिखित आवेदन पर बेऊर थाना में कांड दर्ज करते हुए नाबालिगों के यौन शोषण, साजिश और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 05, 2025 03:05:07
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी खूँ्टी में लगातार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खूँटी जिले के तोरपा पश्चिमी ग्राम खसुवा टोली में एक घर ध्वस्त हो गया जिससे गरीब सुखराम तोपनो का परिवार बेघर हो गया। ग्रामीणों के माने तो क्षेत्र में लगातार अत्यधिक बारिश के कारण घर पूरी तरह धँस गया। घर का मलबा पी०सी०सी० पथ पर गिर जाने से आवागमन भी बाधित हो गया था। इसकी सूचना पंचायत के मुखिया जोन तोपनो तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा से फोन पर संपर्क कर दी गई। तत्पश्चात् जेसीबी मंगाकर ग्रामीणों की मदद से मिट्टी के मलवा को हटाया गया। मकान मालिक सुखराम तोपनो तथा उनकी धर्मपत्नी मनीषा तोपनो को सरकारी योजना के तहत प्राथमिकता सूची के आधार पर आवास योजना का लाभ जल्द प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। मकान मालिक सुखराम तोपनो ने प्रखंड मुख्यालय तोरपा प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष आवेदन समर्पित किया जाएगा।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 05, 2025 03:04:51
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 05, 2025 03:04:41
Danti, Uttar Pradesh:Sulg : 0510ZUP_MZP_RAIN_WATER_R Place : मीरजापुर Date : 5.10.2025 Report : राजेश मिश्र Mirzapur जिले में शुक्रवार से हो रही के चलते नदी नाले उफान पर है। अहरौरा और सिरसी बांध भर कर ओवर फ्लो कर रहा हैं। लिहाजा बांध का पानी शनिवार को आठ गेट खोलकर निकाला गया। अहरौरा बांध में कुल 23 गेट लगाएं गए हैं जिससे रात में 8 गेट खोला गया था। दिन में 4 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। Vo 1: सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बांध का दौरा कर वहां मौजूद अपने अधिकारियों से जानकारी ली। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने कहा कि हम लोग बराबर भ्रमण करते हुए नजर बनाए हुए हैं। पानी ओवरफ्लो करने की बात पर कहा हमारी तैयारी है। आपदा से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है। Bite - हरिशंकर प्रसाद, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग। Vo 2: स्थानीय लोगों व किसान यूनियन के नेताओं से बातचीत किए तो उनका कहना है आपदा से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। क्षेत्र के करीब 20 गांवों में पानी घुस गया है। जल संसाधन मंत्री के गांव औडी में पानी पंचायत भवन एवं गांव की गलियों में सैलाब बन कर बह रहा हैं। Bite - गोपाल गुप्ता, स्थानीय। Bite - प्रहलाद सिंह, भारतीय किसान यूनियन, प्रदेश महासचिव。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top