Back
चंद्रग्रहण का क्या होगा प्रभाव देखिए इस रिपोर्ट में
New Delhi, Delhi
आज चंद्रग्रहण पर क्या -क्या प्रभाव पड़ेगा हमारे जीवन पर बता रहे है ज्योतिषी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowSept 08, 2025 03:02:26Baran, Rajasthan:
बारां जिले के अंता में जी राजस्थान की खबर का असर देखने को मिला हे। जी राजस्थान पर बुधवार को नेशनल हाइवे 27 काली सिंध नदी की पुलिया पर बने दर्जनों लंबे ओर चौड़े गड्ढों की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद नेशनल हाइवे के अधिकारियों द्वारा हरकत में आते हुए गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया हे जिसके चलते अब इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को दुर्घटना से राहत मिल सकेगी l
बता दे कि काली सिंध पुलिया पर बने दर्जनों चौड़े और लंबे गड्ढों को देखकर ऐसा लगता था कि मानो इंसान की जान की कोई कीमत नहीं हो । ये जान लेवा गड्ढे खुले रूप से हादसे को निमंत्रण दे रहे थे जिन्हें देखकर रूह तक कांप जाती थी परन्तु शासन प्रशासन बेखबर बना हुआ था ।
राजस्थान को कई राज्यों से जोड़ने वाले इस नेशनल हाइवे 27 की काली सिंध पुलिया से रोजाना बड़ी तादाद में रात दिन वाहनों की आवाजाही बनी रहती हे ऐसे में इन लंबे ओर चौड़े गड्ढों में बरसाती पानी भरा रहने के कारण एकाएक गड्ढे नजर नहीं आते थे जिसके कारण दुपहिया वाहन चालकों के सामने हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था वहीं अब तक कई घटनाएं भी घटित हो चुकी हे इसके बावजूद नेशनल हाइवे अधिकारियों द्वारा इस गंभीर समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा था ।
वहीं इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा था
दूसरी ओर कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड इंचार्ज जयराम गुर्जर ने बताया कि अभी फिलहाल पुलिया के गड्ढों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा हे बरसात खत्म होने के बाद कोटा से केलवाड़ा तक नेशनल हाइवे 27 का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ।
बाइट _ राधेश्याम सिंगोदिया सामाजिक कार्यकर्ता
बाइट _ जयराम (साइड इंचार्ज एमएलए कंस्ट्रक्शन जयपुर)
विजुअल _ काली सिंध पुलिया के गड्ढों की मरम्मत कार्य करते हुए
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 08, 2025 03:02:19Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- हीराराल
विधानसभा -- सांचौर
इनफॉर्मर-- भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
#Jalore#Sanchore सांचौर- लूणी नदी में पानी बढ़ने से चारों तरफ से घिरे 12 लोग,,एडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू,लालपुरा की सरहद में लूणी नदी का पानी ज्यादा आने से फंसे थे 12 लोग,सूचना पर SDM देशलाराम,तहसीलदार चमनलाल सियोल,पटवारी वालाराम गोदारा सहित एनडीआरएफ की टीम पहुंची लालपुरा,फंसे हुए 12 लोगों का रेस्क्यू कर स्कूल में रुकने की व्यवस्था की
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 08, 2025 03:02:12Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
भारी बारिश से निपटने के लिए राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ के प्रशासन को स्पष्ट निर्देश,,,,राजसमंद और ब्यावर ज़िले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर स्थिति की ली जानकारी,,,,,
राजसमंद
राजसमंद संसदीय क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के चलते उत्पन्न हालात पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने राजसमंद एवं ब्यावर ज़िले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ तथा दीर्घकालिक योजना बनाकर समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 08, 2025 03:02:07Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - कच्चे घरों के लिए बारिश बनी आफत
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायत सादड़ीया में वार्ड तीन में बारिश के चलते लालशंकर डामोर का केलूपोश कच्चा घर गिर गया। घर गिरने से जनहानि तो नहीं हुई लेकिन घरेलू सामान का नुकसान हुआ वही लालशंकर व उसके परिवार के सिर पर रहने के लिए छत नहीं रही। पटवारी ने मौके पर आकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को भिजवाई है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 08, 2025 03:01:58Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - गड़ा पट्टा पीठ में केलूपोश घर का गिरा एक हिस्सा
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में बारिश के चलते कच्चे घरों के गिरने के हादसे लगातार पेश आ रहे है। इसी के तहत सीमलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के गड़ा पट्टा पीठ गांव में बीती रात केलूपोश घर का एक हिस्सा गिर गया। हादसे के समय परिवार घर में ही सो रहा था। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 08, 2025 03:01:48Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - कलेक्टर ने किया खेल छात्रावास का निरीक्षण
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित खेल छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान छात्रों ने मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिए जाने सहित अन्य अभाव के बारे में जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को समस्त अभाव को दूर करने तथा मीनू अनुसार भोजन दिए जाने के लिए पाबंद करने किया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 08, 2025 03:01:39Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - सागवाड़ा में रथोत्सव पर्व को लेकर पुलिस उप अधीक्षक ने ली बैठक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में रथोत्सव पर्व को लेकर सागवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह ने सागवाड़ा थाने में जैन समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में रथोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, रथ यात्रा के निर्धारित मार्ग, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
0
Report
GZGAURAV ZEE
FollowSept 08, 2025 03:01:27Kasganj, Uttar Pradesh:
बहु पर बरसाई लाठियां वीडियो हुआ वायरल
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ससुर अपनी बहू पर लाठियां बरसात हुआ नजर आ रहा है पीड़िता रीना ने पुलिस से शिकायत की है पीड़ित बहू बताई जा रही है फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन
दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के रानी अवंतीबाई नगर का पूरा मामला है वीडियो में आप देख सकते हैं कि ससुर अपनी बहू पर जमकर लाठियां बरसा रहा है पास में खंडे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया पीड़िता बहू ने थाना सहावर में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पीड़िता बहू बताई जा रही है फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowSept 08, 2025 03:01:04Baran, Rajasthan:
जिला _बारांविधान सभा _अंता
इनफॉर्मर _चंद्र प्रकाश गोचर
खबर :अंता (बारां)
मोबाइल 9414488157
@ chandraGoch
अंता विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली में तेजाजी महाराज की शोभायात्रा के दौरान बाबा (भोपा) द्वारा सांप को गले में डालकर सांप के साथ एक ही कटोरी में दूध पिया गया वही
भोपा को काले नाग द्वारा जीभ में डसा गया लेकिन भोपा को कुछ नहीं हुआ इसको आस्था कहें या अंधविश्वास,इसका विडीयो वायरल हो रहा हे जो चर्चा का विषय बना हुआ हे l
बता दे कि सीसवाली कस्बे के कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित तेजाजी महाराज के देव स्थान पर जागरण का आयोजन किया गया. इस जागरण के दौरान गुर्जर समाज के मंदिर की परिक्रमा की जगह से नागराज को पुजारी रामबाबू कुम्हार लेकर आए. इसके बाद भोपा (बाबा) नागराजा को अपने गले में डालकर घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान एक ही कटोरी में बाबा और सांप ने एक साथ दूध पिया वही भोपा को काले नाग ने जीभ में डसा लेकिन कुछ नहीं हुआ इसको आस्था कहें या अंधविश्वास, विडीयो सामने आने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ l
विजुअल _ एक ही कटोरे में भोपा और सांप दूध पीते हुए
0
Report
DSDevendra Singh
FollowSept 08, 2025 03:00:33Bharatpur, Rajasthan:
DEVENDRA
डीग जिले से खबर
जुरहेरा(डीग)
कामां में सोते हुए परिवार पर कहर बनकर गिर गया दो मंजिला मकान
अचानक भरभराकर गिर गया शमीम मेव का दो मंजिला मकान
मकान के मलबे में दब गया पूरा का पूरा परिवार
मलबे में दबने से एक 5 वर्षीय बालिका जारा मेव की हुई मौके पर यह मौत
महिला सहित पांच अन्य घायलों को लाया गया कामां अस्पताल
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत में किया गया भरतपुर रैफर
मकान मालिक शमीम मेव हैदराबाद गया हुआ है मजदूरी करने
जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव डूबोकर की है घटना
0
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowSept 08, 2025 02:46:45Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिला के नवागढ़ के कंपोजिट मदिरा दुकान में छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने दबिश दी है जहां 7 पेटी मिलावटी शराब जब्त किया है ।वही शराब दुकान में कार्यरत 9 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।गौरतलब है कि लंबे अरसे से बेमेतरा जिला के नवागढ़ के शासकीय शराब दुकान में मिलावट का खेल चल रहा था । मिलावट की जानकारी मिलने के बाद रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम नवागढ़ के कंपोजिट शराब दुकान में एकाएक दी जहां आबकारी अधिनियम 38 क के तहत सात पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब (48 पौवा) जब्त किया है। बताया जा रहा है कि देशी शराब में में शेरा की मात्रा 50 UP से अधिक 68.9 UP पाई गई है। वही मामले में आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने दुकान के सभी 09 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा 38 क के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
5
Report
ASABDUL SATTAR
FollowSept 08, 2025 02:46:38Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज उर्फ जंगी पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका बेटा आशिक को पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। घायल हुए बदमाश के खिलाफ पहले से गंभीर धाराओं में 20 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बदमाशों को कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं, गिरफ्त में आए बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वी/ओ.1-दरअसल सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित सैनिक कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी वीरभूषण सिंह के साथ 9 अगस्त को बदमाश और उसके बेटे ने मारपीट की थी, जिससे वह घायल हो गया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। रात में पुलिस टीम का भगवंतपुरा के जंगल में बदमाशों से आमना सामना हो गया। पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। तभी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जब पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में फिरोज उर्फ जंगी नाम का बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। फिर पुलिस ने उसके बेटे आशिक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। और घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। बदमाश फिरोज थाना सदर बाजार का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बाइट- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ......एसपी सिटी झांसी
3
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowSept 08, 2025 02:46:26Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
नवागढ़ थाना की पुलिस एवं सायबर सेल बेमेतरा की पुलिस ने सप्ताह भर भीतर छेरकापुर निवासी किसान मदन मनहर से बीच रोड में 1 लाख 87 हजार रूपये नगद रकम की लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है और आरोपियों के कब्जे से 20 हजार 800 रुपए नगद 3 मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकल जब्त किया है वही आरोपी कोमल यदु तोसन यदु डिगेश्वर यदु को गिरफ्तार कर लिया गया है सभी आरोपी ग्राम रोहरा भाटापारा के निवासी बताए जा रहे है..
6
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowSept 08, 2025 02:31:31Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिला के जिया गांव में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री मामले में कार्रवाई किया है जहां अवैध शराब बिक्रीकर्ता मोरध्वज वर्मा से देशी और विदेशी शराब के कुल 5.40 लीटर शराब शील बंद कर जप्त किया है..वही आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है..कार्रवाई के दौरान आबकारी उप निरीक्षक वीणा भंडारी आबकारी आरक्षक संतोष ग़हीरवार इत्यादि मौजूद थे।
3
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowSept 08, 2025 02:31:14Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक लकड़ी मिस्त्री को कुचल दिया जिससे लकड़ी मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बाईपास रोड की है। मृतक लकड़ी मिस्त्री की पहचान क्षेत्र के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार के रहने वाले नरेश पासवान के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि नरेश पासवान लकड़ी मिस्त्री का काम करता था। और वह काम कर अपने घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। फिलहाल इस घटना की सूचना लोहिया नगर थाना पुलिस को लगी। मौके पर लोहिया नगर थाने की पुलिस पहुंचकर इस घटना की सूचना परिजनों को दी। उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
3
Report