विवेक अग्निहोत्री की मच अवेटेड और कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ आज देशभर में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से विवाद छिड़ा हुआ है. विवेक अग्निहोत्री के दावों के मुताबिक उन्होंने फिल्म के लिए काफी रिसर्च की है. ये फिल्म 1947 में हुए भारत के विभाजन के दौरान बंगाल के हालातों को दर्शाती है.मार-धाड़ और कत्लेआम से भरपूर ये फिल्म बंगाल में हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित है. विवेक अग्निहोत्री अपनी ट्राईलॉजी फिल्म के आखिरी पार्ट में बंगाल की हकीकत को देश के सामने लाने का दावे करते हैं. उन्होंने अपनी फिल्म के जरिए दिखाया है कि कैसे जिन्ना विभाजन से पहले ही बंटवारा करना चाहता था. ‘द बंगाल फाइल्स’ कोलकाता और बंगाल में हिंदुओं के साथ सरेआम हुई बर्बरता को पर्दे पर बखूबी दर्शाती है. हालांकि ‘द बंगाल फाइल्स’ देशभर में रिलीज हुई, लेकिन पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दबाव के कारण मल्टीप्लेक्सेस ने फिल्म नहीं दिखाई.
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
परिवार के साथ पिकनिक पर गए छात्र की मौत..
एंकर/ दमोह से दुखद खबर है यहां प्रसिद्ध जरारुधाम में पानी में डूबने से बारहवी क्लास के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। मगरोन का रहने वाला प्रजापति परिवार पिकनिक पर गया था औऱ इसी दौरान परिवार के कुछ लोग नदी में नहाने लगे और मोहन प्रजापति नाम का छात्र पानी के तेज बहाव में बह गया, परिजनों के मुताबिक मोहन एक पत्थर में बुरी तरह से फ़स गया था जिसे दो घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका और उसने यही दम तोड़ दिया। फिलहाल मगरोन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाईट- अनिल प्रजापति ( मृतक के परिजन)
Big
UP की राजधानी लखनऊ में #हिंदू बच्चे के खतने का सनसनीखेज मामला
मो० मंजूर हसन ने हिंदू परिवार का कराया #धर्मांतरण फिर बच्चे का करा दिया खतना
अंकित पांडेय की पत्नी को मंजूर अहमद ने क़बूल करवाया इस्लाम
पति का आरोप “मंजूर हसन ने किया पत्नी का ब्रेन वाश, फिर कबूल कराया इस्लाम”
छांगुर के लखनऊ आने पर उसके साथ रहता था मंजूर हसन
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने खेतों में पहुंचकर फसल खराबे का किया निरीक्षण
कोटड़ी।
जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने आज कोटड़ी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। किसानों की शिकायतों के बाद वे ट्रैक्टर से खेतों तक पहुंचे और अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया।
विधायक मीणा ने कहा कि किसानों की फसलें इस बार 60% तक खराब हुई हैं, जबकि पटवारियों की रिपोर्ट में मात्र 30% खराबा बताया गया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सही गिरदावरी करने और जिंसवार रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
तहसीलदार रामकिशोर मीणा ने भी माना कि 30% खराबी की पुष्टि तो हो चुकी है, लेकिन जिंसवार आकलन जारी है और खराबा ज्यादा निकल सकता है।
कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
एंकर:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ के खरसिया नगर पालिका के दौरे पर रहे जहां नगर पालिका मैदान में आमसभा को संबोधित किया और लगभग 20 करोड रुपए की सौगात भी दिया साथ ही अटल परिसर मूर्ति अनावरण और रेलवे ओवरब्रिज का भूमि पूजन भी किया ,मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसिया नगर में आज अटल परिसर में अटल जी की मूर्ति का अनावरण किया गया है। अटल जी छत्तीसगढ़ के निर्माता है। खरसिया में रेलवे ओव्हर ब्रिज की बहुत पुरानी मांग थी। 20 साल से अधिक समय से यहां के लोग उन्हें आशीर्वाद देते आयें है और उन्हें मालूम है कि उनकी यह समस्या काफी पुरानी है और आज इसका भूमिपूजन किया गया है। इसके बनने से करीब 50 हजार से भी ज्यादा लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। विदेश दौर के संबध में उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में नये उद्योग नीति लेकर आयें है। इसमें हम लोगों ने ज्यादा रोजगार को महत्व दिया है। अगर कोई उद्यमी अपने उद्यम में एक हजार से भी ज्यादा करोड़ से अधिक इनवेस्ट करता है तो उसे इनसेंटिव देने का प्रावधान है। इसमें महिलाओं को जो उद्यमी बनना चाहते हैं, उनके लिये विशेष व्यवस्था की गई है। विदेशों में भी हमारे देश के कई उद्यमी हैं। हम सभी उद्यमी को छत्तीसगढ आने आमंत्रित कर रहे हैं। यहां आईये और इनवेस्ट करिये। क्योंकि यहां उद्योग के लिये बहुत अच्छा वातावरण है, यहां खनिज संपदा भरपूर है, यहां बिजली, पानी है। मोदी की गारंटी के तहत 20 माह में ही अधिकांश वादे पूरे कर दिये गए हैं। बिहार में होनें वाले चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। जिस तरह प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाया है, उससे हमे विश्वास है निश्चित रूप से भाजपा बिहार चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी।
बाइट 01 विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।
रेलवे ट्रेक पर महिला का मिला शव, कुछ दूरी पर घायल मिला युवक...
एंकर/ सागर से एक बड़ी खबर है जहां रेलवे ट्रेक पर एक युवती का शव मिला जबकि कुछ दूरी पर एक युवक गम्भीर हालत में मिला है और इस मामले में प्रेम प्रसंग में सुसाइड का मामला बताया जा रहा है। दरअसल सागर के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेक पर पुलिस को एक शव पड़े होने की सूचना मिली जिसके बाद सानोधा पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस शव का रेस्क्यू कर रही थी इसी बीच कुछ दूरी पर एक युवक के पड़े होने की खबर लगी और मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो युवक गम्भीर घायल था जिसे तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका और घायल युवक प्रेमी प्रेमिका है और ये कदम क्यों उठाया अभी इस पर पर्दा डला हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
बाईट- बी एस ठाकुर ( थाना प्रभारी सानोधा सागर)
कोटा
संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
संभागीय आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों के ले रहे बैठक
प्रस्तावित विकास कार्यों एवं योजनाओं की कर रहे समीक्षा
केडीए, निगम, पीडबल्यूडी सहित कई विभागों के कार्यों की समीक्षा
शहर के मुख्य चौराहों पर इंटरसेक्शन इंप्रूवमेंट प्लान पर चर्चा
जेके पवेलियन, किशोर सागर, संविधान-दिव्यांग पार्क पर भी चर्चा
एंकर : कोटा दौरे पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रस्तावित विकास कार्य एवं योजनाओं की स्पीकर बिल्ला ने समीक्षा की। इस दौरान केडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के अंदर शहर के मुख्य चौराहा पर इंटरसेक्शन इंप्रूवमेंट प्लान पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही जीके पवेलियन, किशोर सागर तालाब संविधान दिव्यंग पार्क को किस तरह से आगे विकसित किया जा सकता है उस पर सुझाव भी मांगे गए। स्पीकर बिरला ने कहा कि जहां पर रोड कनेक्टिविटी नहीं है वहां पर रोड कनेक्टिविटी की जाएगी। जहां पर ट्रैफिक की ज्यादा समस्या होती है वहां पुलिया का निर्माण होगा। इसके अलावा आने वाले समय में घर-घर तक पीने का पानी पहुंचे इसकी भी कार्य योजना बनाई गई है। बिरला ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बड़े इस पर भी विचार विमर्श किया गया है।
बाइट : ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
केतकी सिंह और अखिलेश यादव का विवाद मामला
अब केतकी सिंह की नाबालिग बेटी पहुँची थाने
fir दर्ज करवाने पहुँची थाने
सपा कार्यकतो के विरुद्ध दर्ज करवाने पहुँची fir
लखनऊ
केंद्र सरकार वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का स्लैब घटाने की घोषणा कर चुकी है। अब प्रदेश सरकार परिवहन की 48 ऑनलाइन सेवाओं को गांवों के कामन सर्विस सेंटर यानी सीएससी से शुरू करने का बड़ा उपहार देने जा रही है। ग्रामीणों को शहर या एआरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी।
डबल डेकर बसों का विस्तार, वाहनों की निगरानी के लिए इंटरसेप्टर और 551 इलेक्ट्रिक, वातानुकूलित और सामान्य बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिवहन विभाग व राज्य सड़क परिवहन निगम की करीब एक दर्जन से अधिक योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। तैयारियों को अंतिम दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश परिवहन अधिकारी कल्याण संघ का दो दिनी वार्षिक समारोह शनिवार से शुरू हो रहा है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे, इसी समारोह में आम लोगों को कई तरह के उपहार देने की तैयारी है। चार डबल डेकर बसों का संचालन शुरू होगा।
इन बसों को बाराबंकी से हैदरगढ़ और बाराबंकी से कमता होकर स्कूटर इंडिया तक चलाया जाना है। यूपी की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर अभी लखनऊ में चल रही है। परिवहन निगम में इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होनी हैं, साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वातानुकूलित के अलावा सामान्य बसें भी खरीदी गई हैं।
सभी श्रेणी की 100 बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। लखनऊ के विभूति खंड सहित प्रदेशभर 23 बस अड्डे प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप पर बनाया जाना है, उनमें से गोमतीनगर सहित पांच का बस अड्डों का शिलान्यास होगा। निगम में दो हजार महिलाओं को कंडक्टर के रूप में रखा गया है, उन्हें महिला सशक्तीकरण का प्रमाणपत्र मिलेगा।
एंकर- आगर मालवा ज़िले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में रविवार 7 सितंबर को चंद्रग्रहण के चलते आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहेंगे। इस दौरान मंदिर के पट और सभी धार्मिक अनुष्ठान स्थगित रहेंगे।
वीओ- जानकारी के अनुसार माँ बगलामुखी मंदिर रविवार 7 सितंबर को दोपहर 11 बजे से आम भक्तों के लिए बंद रहेगा। मंदिर के मुख्य पुजारी मनोहरदासजी ने बताया कि चंद्रग्रहण के कारण न सिर्फ मंदिर के पट बंद रहेंगे, बल्कि हवन और अनुष्ठान जैसे धार्मिक कार्य भी पूरी तरह रोक दिए जाएंगे। यह व्यवस्था अगले दिन सोमवार 8 सितंबर को माता की मंगला आरती के बाद ही पुनः प्रारंभ होगी।
बाइट - मनोहर दास पंडा, मुख्य पुजारी
वीओ- आपको बता दें कि नलखेड़ा स्थित यह सिद्धपीठ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जहां भक्त अपनी मनोकामना लेकर दर्शन और विशेष हवन अनुष्ठान करने पहुंचते हैं।
जमुई : जिले में बाइक सवार अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। कभी बाइक चोरी तो कभी चेन स्नैचिंग की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। गुरुवार को जमुई शहर में अपराधियों ने एक ही दिन में दो वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना शास्त्री कॉलोनी में हुई जहां एक शिक्षिका के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। वहीं दूसरी घटना देर शाम माहिसोड़ी स्थित टोयोटा शोरूम के पास घटी, जहां मंदिर जा रही एक बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख की चेन लेकर फरार हो गए।
पहली वारदात : शिक्षिका बनी शिकार
गुरुवार की सुबह शास्त्री कॉलोनी में शिक्षिका बबिता देवी ड्यूटी के लिए जा रही थीं। तभी बाइक पर सवार अपराधी आए और उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। इस वारदात से स्थानीय लोग हतप्रभ रह गए।
दूसरी वारदात : मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला से लूटी चेन
शाम को माहिसोड़ी इलाके में टोयोटा शोरूम के पास एक बुजुर्ग महिला को अपराधियों ने अपना शिकार बनाया। मोहन सिंह की 60 वर्षीय पत्नी निशा सिंह शिव मंदिर में पूजा करने जा रही थीं। इसी दौरान नीले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने घात लगाकर उनके गले से डेढ़ लाख की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।
CCTV फुटेज से खुला राज
दोनों वारदातें नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पीड़िता ने टाउन थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस की कार्रवाई
टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम तैनात की गई है।
पीड़िता निशा देवी ने कहा की “मैं मंदिर में पूजा करने जा रही थी। अचानक बाइक से आए दो युवक गले की चेन झपटकर भाग गए। मैं घबराकर शोर मचाई लेकिन तब तक वे फरार हो गए।”
बाइट – निशा देवी, पीड़िता
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बारावफात के झंडे के विवाद में 14 साल के किशोर ने फाँसी लगाकर जान देने का किया प्रयास,अस्पताल में चल रहा इलाज,
*बहराइच से बड़ी ख़बर,*
बारावफात के झंडे को लेकर दो भाइयों के बीच हुआ विवाद,
ज्यादा झण्डा लेने को लेकर दो बच्चों के बीच आपस मे हुआ विवाद,
झंडे के लिये घर में हुए दो भाइयों के बीच विवाद में एक भाई ने फांसी लगाकर जान देने का किया प्रयास,
गंभीर हालत में 14 वर्सीय शरीक नाम के किशोर का मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज,
थाना फखरपुर के तिगड़ा गांव की वारदात,
बाईट.... परिजन,
Kota
कोटा में निकलने वाले अनंत चतुर्दशी जुलूस को लेकर पुलिस जवानों की हुई ब्रीफिंग,
रेंज IG राजेंद्र प्रसाद गोयल एवं SP तेजस्विनी गौतम ने ली समन्वय बैठक, ADM अनिल सिंघल रहे मौजूद,
जुलुश मार्ग में ड्रोन एवं 229 कैमरों से होगी निगरानी,
3549 कुल अधिकारी एवं कर्मचारियों का जाप्ता रहेगा जुलुश में मौजूद,500 को रिजर्व रखा,
वॉच टॉवर से होगी निगरानी, अभय कमांड पर रहेगा कंट्रोल,
अपराधियों के जुलूस में शामिल होने पर अभय कमांड पर मिलेगा सिग्नल,
जुलूस मार्ग का 2 दिन से लगातार सर्वे जारी,संदिग्ध गतिविधियों पर कर रहे निगरानी,
अखाड़ा व जुलूस सुव्यवस्थित तरीके से चले उसको लेकर तैयारियां पूर्ण,
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल लगातार कर नहीं निगरानी,
जुलूस मार्ग पर किसी तरह के वाहन ठेला रिक्शा नहीं लगाने की सलाह,
जुलूस मार्ग पर 60 जर्जर भवनों को किया चिन्हित,
कोटा ग्रामीण एवं शहर में पूर्व में सेवाएं दे चुके जवानों को बुलाया गया ड्यूटी पर,
बाइट - राजेंद्र प्रसाद गोयल IG
बाइट तेजस्वनी गौतम SP