एशिया की सबसे बड़ी ड्राई फ्रूट्स व किराना मार्केट खारी बावली की हालत बेहद खाराब है। जहां टूटी सड़क व खुले सीवर को लेकर आज स्थानीय व्यापारियों व लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे व्यापार बंद कर देंगे और टैक्स भी नहीं देंगे। उनका कहना है कि कई महीनों से यहां हालात खराब है और बार-बार जनप्रतिनिधियों को शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सरकार को यहां से करोड़ों का टैक्स आता है फिर भी हालात बद से भी बदतर है।
पुरानी दिल्ली के खारी बावली इलाके में बद से भी बदतर जिंदगी जी रहे हैं लोग
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
तरबगंज, भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने आवास पर बैठक कर लोगों की समस्याओं को सुना और समस्या के बाद अधिकारियों को जल्द से जल्द हल करने का निर्देश दिया। वहीं आम जनमानस को योगी सरकार की उपलब्धियों को बताया और लोगों से मिल-जुलकर रहने के लिए कहा। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र से तमाम लोग मौजूद रहे।
नवाबगंज थाना परिसर में नायब तहसीलदार राम प्रकाश पांडेय समाधान दिवस पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना तथा अपने मतहतों को शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुंआ में जनपद के सभी विकास खंडों के सेवारत शिक्षकों को विज्ञान किट आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक अपने बच्चों को विज्ञान किट के माध्यम से व्यवहारपरक ज्ञान दे सकें। प्रवक्ता गणेश कुमार के नेतृत्व में तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मानव कंकाल तंत्र, तरंग , बल इत्यादि विज्ञान विषयक व्यावहारिक ज्ञान दी। साथ ही शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
पुलिस झंडा दिवस पर थानाध्यक्ष निर्भय सिंह ने थाना परिसर में सभी सहकर्मियों को झंडा लगाकर पुलिस झंडा दिवस का महत्व बताया और सभी को बधाई भी दी।
कृषि रक्षा इकाई के गोदाम पर स्थानीय किसान सुबह से जमे हैं। लोगों को गेंहूं का बीज नही मिल रहा है, किशानो की समस्याओं को लेकर गोदाम बाबू प्रवीण वर्मा ने बताया कि मंगलवार को बीज मिलेगा।
राजकीय बीज गोदाम कटरा बाजार पर सर्वर सही न होने से किसानों को गेंहू का बीज नही मिल सका है।क्षेत्र के किसान अरविंद तिवारी, पवन कुमार,राम नेवल सहित अन्य किसानों ने बताया कि गेंहू की बुआई पिछड़ रही है।गोदाम पर बीज लेने के लिए गया था लेकिन सर्वर खराब होने की वजह से बीज नही मिल सका सभी लोग वापस आ गए।सहायक विकास अधिकारी कृषि सुभाष चंद्र शुक्ल ने बताया कि सुबह से ही सर्वर की समस्या है ,सही होने पर बीज का वितरण किया जाएगा।
दबंगों का शिकार हुआ युवक चाकू से किया गया हमला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सी एच सी में भर्ती कराया और पुलिस को सुचना दी।नाजुक हालत होने की वजह से युवक को रायबरेली जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मामला परशदेपुर के महुआ वीरान के डीह थाना क्षेत्र का है।
फ़ास्ट फ़ूड की दुकान पर दबंगों का एक वीडियो वायरल हुआ है। जहाँ दबंगों ने दुकान में घुसकर तोड़ फोड़ और मारपीट की, वीडियो वहीं खड़े स्थानीय लोगों ने बनाया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायती पत्र दिया है।मामला कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित पवार हाउस के पास लेजर सेंटर फ़ास्ट फ़ूड कार्नर का है।
विधानसभा मझवां सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आज वोटों की गिनती शुरु हो गई है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो चुकी है ,गिनती के लिए 14 टेबल भी लगाए गए है। ।काउंटिंग एरिया के आसपास किसी को भी आने की अनुमति नहीं हैं बस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस की टीमें तैनात की गयी है।
गोंडा के राज नरायन राम गनेश इंटर कॉलेज आजाद नगर में कोलायणि भारत गैस ग्रामीण वितरण लौव्वा टेपरा द्वारा सुरक्षा दिवस के अवसर पर 'मेरी रसोई मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गैस एजेंसी प्रभारी धर्मेंद्र पांडेय ने की। उन्होंने छात्राओं को बताया कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण गैस उपभोक्ताओं को सुरक्षित गैस उपयोग की जानकारी दे रही है।