Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110001

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दी केजरीवाल को चुनौती

Sept 16, 2024 07:46:08
New Delhi, Delhi

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आज दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया। वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को चुनौती दी और उनका सामना करने की बात कही।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Dec 25, 2025 01:30:57
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 25, 2025 01:30:28
Sagar, Madhya Pradesh:फिर शर्मसार हुआ गुरु शिष्य का रिश्ता, तेरह साल की स्कूल स्टूडेंट पर खराब हुई टीचर की नियत.. मामला सागर जिले के खुरई से सामने आया है यहां के एक सरकारी स्कूल के टीचर की नियत स्टूडेंट पर खराब हो गई और वो उसे लगातार परेशान कर रहा था। दरअसल बीते 15 दिसंबर को इस स्कूल की पिकनिक उदयपुर गई थी जिसमें पीड़ित बच्ची के साथ पहली दफा इस टीचर ने गलत हरकत की, उसे बेड टच किया और जब वो बस की सीट से अलग हुई तो चलती बस में उसने लड़की का हाथ पकड़कर उसे फिर वहीं बैठा दिया, लड़की को लगा कि बात यहीं तक रहेगी लेकिन पिकनिक से वापस आने के बाद जब वो स्कूल गई तो आरोपी शिक्षक ने स्कूल में भी वही हरकते की और लड़की अब स्कूल जाने से घबराने लगी, उसके माता पिता उसे स्कूल भेजते तो घर वालों की दहशत में वो स्कूल तो चली जाती लेकिन पूरे समय उस शिक्षक से डर लगता रहता की टीचर फिर की हरकत न कर दे और उसका डरना लाजिमी भी था क्योंकि शिक्षक बाज नहीं आया और जब लड़की पूरी तरह से त्रस्त हो गई तो उसने अपने परिवार से सारी बातें बताई, उसने बताया कि टीचर लगातार उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है और घर पर बताने पर सबको जान से मारने की धमकी भी दे रहा है, जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। खुरई के देहात थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Dec 25, 2025 01:15:21
Raigarh, Chhattisgarh:एंकर रायगढ़ वन मंडल में लगातार हाथियों का आतंक दिख रहा है ऐसे में रायगढ़ वन परीक्षित के बांगुरसिया धान खरीदी केंद्र में रोजाना हाथियों का दल धान खाने के लिए पहुंच रहा है, ग्रामीण रात जागने के लिए मजबूर हो रहे हैं वन विभाग, हाथी मित्र दल और ग्रामीणों के साथ हाथी को भगाने का भी प्रयास कर रहे हैं ZEE मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के संवाददाता श्रीपाल यादव ने रात में जब हाथी धान खरीदी केंद्र में धन खाने के लिए पहुंचे तब मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हाथी का लाइव धान का दावत उड़ाते देखा गया, स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों का दल बंगुरसिया धान खरीदी केंद्र बीते एक सप्ताह से पहुंच रहा है शाम के 7 बजते ही हाथी धान खरीदी केंद्र पहुंच रहे हैं आज की रात तीन हाथियों ने धान मंडी केंद्र में दावत उड़ाने पहुंचे थे रोजाना हाथियों के द्वारा8 से 10 बोरी हाथी धान नुकसान पहुंचा रहे हैं आज की रात में तीन हाथी धान मंडी केंद्र में पहुंच कर आतंक मचाया हैं स्थानीय लोगों और वन विभाग की सहायता से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है, कुछ दिन पहले बंगुसिया क्षेत्र में एक नन्हें हाथी शावक की मौत का भी मामला सामने आया था जिसके बाद हाथी काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं ग्रामीणों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं घरों को भी तोड़फोड़ कर रहे हैं वर्तमान में जिले के रायगढ़ वन मंडल में 34 हाथी और धर्मजयगढ़ वन मंडल में 51 हाथी का दल विचरण कर रहा है. *WT 01 धान खरीदी केंद्र से वाकथ्रू, तीन हाथियों के द्वारा धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर धान का दावत उड़ाते हुए.*
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 25, 2025 01:00:32
Jasa, Bihar:कैमूर जिले में शीतलहर ने जोर पकड़ लिया है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। घना कोहरा सड़कों पर छाया रहता है, जिससे यातायात ठप हो गया। लोग घरों में कैद हो चुके हैं। स्वेटर, कंबल और ऊनी कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। बाजार सुबह देर से खुलते हैं, ठंड से बचाव को लेकर अलाव ही सहारा। भभुआ सदर अस्पताल का जायजा लिया गया। रात ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड अलाव जलाकर ठंड से बच रहे हैं। लकड़ी नगर परिषद और अंचल कार्यालय से आती है, जिससे राहत मिलती है। गार्ड तापते हैं और अस्पताल कैंपस में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते हैं। अभी unofficial गर्म कपड़ों या हीटर की व्यवस्था नहीं है। स्थानीय प्रशासन से बेहतर इंतजाम की उम्मीद है ताकि ठंड और तेज हो सके।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Dec 25, 2025 00:45:40
New Delhi, Delhi:देश भर मे क्रिसमस मनाया जा रहा है. गिरजा घरो मे प्रार्थना की जा रही है. रात मे प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ लोग चर्च के बहार जमकर झूमें. प्रभु यीशु मसीह का जन्म लगभग 4-6 ईसा पूर्व (BC) में फिलिस्तीन के बेथलहम शहर में हुआ था, और उनका जन्मदिन दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है, 24 की रात मे प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ लोग चर्च के बहार जमकर झूमें. चर्च मे प्रार्थना की गईं यीशु के जन्म का संदेश है उद्धार, शांति और परमेश्वर के प्रेम की घोषणा, जो बताता है कि परमेश्वर ने अपने पुत्र यीशु को दुनिया में भेजा ताकि वह हमें पापों से बचा सके और सभी के लिए 'शांति और अच्छा समाचार' ला सके, जिससे हम परमेश्वर के साथ फिर से जुड़ सकें देश भर के गिरजा घरो मे प्रार्थना की जा रही है जन्म होने खुशियों के गीत गाये जा रहे है
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 25, 2025 00:45:26
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल की सड़कों का बुरा हाल करनाल में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही लगभग दो दर्जन सड़के जिन पर पत्थर डाल दिया गया है लेकिन आज तक भी उनको कंप्लीट नहीं किया गया जिससे राहगीरों को काफी परेशानियां हो रही हैं. राहगीरों का कहना है कि यह सड़के काफी लंबे समय से ऐसे ही पड़ी हुई हैं, कई सड़के तो ऐसी हैं जिसमें एक साल से ऊपर का समय निकल चुका है जिन पे पत्थर डाला हुआ है उसको कंप्लीट नहीं किया गया, किसानों के पशुओं के पैर भी पत्थरों से खराब हो रहे हैं. यह तस्वीर आप देख रहे हैं करनाल बरस प्रेम खेड़ा गांव से बालू मंजूर और करनाल को जोड़ने वाली सड़क को जोड़ने वाली सड़क की है इस सड़क पर 1 साल पहले पत्थर डाला गया था लेकिन आज तक भी यह सड़क नहीं बनी राहगीरों का कहना है कि यहां पर हर दिन एक्सीडेंट होते हैं काफी लोगों को चोटे आ चुकी हैं बार-बार अधिकारियों से मिलने के बाद भी यह सड़क का काम नहीं हुआ. सड़क पर निकल रहे राहगीरों का कहना था यह सड़क करनाल के ब्रास प्रेम खेड़ा से बालू मंजूर से करनाल कैथल रोड को और जाती है लेकिन इतनी बिजी सड़क होने के बाद भी इसका यह हाल है हर दिन यहां पर दुर्घटना हो रही हैं मगर इसकी सुध किसी ने नहीं ली. उनका कहना था कि यह सड़क की जो गारंटी होती है वह 3 साल की होती है 2 साल तो ठेकेदार सड़क को बनाता नहीं लास्ट साल में जाकर बनाता है और कुछ ही दिनों सड़के टूट जाती हैं यही कारण है कि हर जगह पर सड़कों का बुरा हाल है सड़के टूटी हुई है. राहगीरों का कहना है कि यह सड़क पिछले कई महीनों से बन रही है अभी तक इसका काम पूरा नहीं हुआ पत्थर ही पड़ा हुआ था. इससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं कई दुर्घटना हो चुकी हैं लेकिन अधिकारी हैं मानने को तैयार ही नहीं बार-बार उनके चक्कर काट रहे हैं इस सड़क पर बरसात के दिनों में और भी बुरा हाल हो जाता है. लोगों का कहना है कि पिछले डेढ़ 2 सालों से यह सड़क ऐसे ही पड़ी हुई है इसको कोई भी देखने वाला नहीं हर दिन यहां पर कोई ना कोई दुर्घटना होती है लेकिन यह सड़क पिछले डेढ़ 2 सालों से ऐसे ही बन रही है आज तक बने नहीं हमारी तो सरकार से यही गुजारिश है इसकी और सरकार ध्यान दें.
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 25, 2025 00:16:04
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में सदस्यता अभियान समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार ने सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों से लेकर हर गांव, हर घर तक सरकार की योजनाएं पहुंची हैं. कोई धर्म या मजहब ऐसा नहीं बचा, जहां सरकार का काम न पहुंचा हो. यही कारण है कि नीतीश कुमार दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. मंत्री ने कहा कि जिस गांव या घर में जाइए, चाहे वे लोग हों जिन्होंने हमें जिताया हो या वे भी हों जो हमें हराने में लगे थे—सबके घरों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का आह्वान किया. समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर से साहेबगंज तथा मुजफ्फरपुर से मोतिहारी जाने वाली परिवहन सेवाओं के मोतीपुर में ठहराव की मांग रखी. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया. इससे पूर्व मोतीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया. उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया और बैंड-बाजे व बाइक जुलूस के साथ समारोह स्थल तक लाया गया. गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया.
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 25, 2025 00:15:43
Jaipur, Rajasthan:जयपुर शहर में करीब दो साल पहले बैंक और ज्वैलर्स शॉप में डकैती डालने की साजिश रचने के मामले में अदालत ने चारों आरोपियों को बरी कर दिया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि जांच के दौरान जांच अधिकारी द्वारा छोड़ी गई गंभीर कमियों के कारण पुलिस की कहानी को प्रमाणित नहीं माना जा सकता। अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जांच में पाई गई कमियां गंभीर प्रकृति की हैं। इनसे प्रकरण पर संदेह उत्पन्न होता है। इसलिए जांच अधिकारी द्वारा छोड़ी गई कमियों के संबंध में विभागीय कार्रवाई के लिए डीजीपी को लिखा जाना न्यायोचित है। 23 जनवरी 2024 को जयपुर के अंबाबाड़ी इलाके में सब्जी मंडी के पास एक ट्रक के धंसने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहां एक बड़ा गड्ढा मिला, जिसके नीचे सुरंग पाई गई। इसी दौरान पास खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पकड़े जाने पर उसने खुद को अमन खान बताया और कहा कि मोहम्मद रिजवान खान उर्फ गुड्डू अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक और ज्वैलरी शॉप में डकैती डालने के लिए सुरंग खोद रहा था। पुलिस उसकी निशानदेही पर उस दुकान तक पहुंची, जहां से सुरंग खोदी जा रही थी। यह दुकान कथित तौर पर रिजवान ने फर्जी नाम ‘मनोज’ बनकर किराए पर ली थी। इसके बाद पुलिस ने पप्पू उर्फ शरीफ और राशिद हुसैन अबरार को भी गिरफ्तार किया था। जांच में गंभीर कमियों को आधार बनाते हुए अदालत ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए और संदेह का लाभ देते हुए चारों आरोपियों को बरी कर दिया। साथ ही, मामले में जांच अधिकारी की भूमिका को लेकर विभागीय कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र लिखने के आदेश भी दिए गए।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 25, 2025 00:15:28
Katihar, Bihar:एक्सक्लूसिव खबर -- ठंड का कहर - कटिहार में जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, अपटेड -- रात 24 दिसंबर 2025, रात 10 बजे हवा में धूल-कणों की मात्रा मानक से दोगुनी, लेकिन गैसों का स्तर सामान्य वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन के अनुसार हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों का स्तर खतरे के निशान से ऊपर राहत की बात यह है कि हवा में जहरीली गैसों की मात्रा नियंत्रण में है और सभी प्रमुख गैसें अपने निर्धारित मानक के भीतर कटिहार जिले में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। देर शाम से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। आम दिनों में देर रात्रि चहल-पहल से गुलजार रहने वाली कटिहार की सड़कें सूनी पड़ी हैं, वहीं जरूरतमंद लोग और बेसहारा जानवर ठंड से बचने के लिए सड़क किनारे जलते अलाव की शरण लेते दिख रहे हैं। घने कोहरे और धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है। इसका सीधा असर यातायात पर पड़ा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कुरसेला में वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। कई जगहों पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर बेहद सतर्कता के साथ सफर करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण बसों और ट्रेनों के परिचालन पर भी असर देखा गया । ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों और फुटपाथ पर जीवन गुजारने वाले लोगों को हो रही है। देर रात जल्दी कामगारों की संख्या में भी कमी आई है। पशु-पक्षी भी ठंड से बेहाल नजर आ रहे हैं । जानवर अलाव के आसपास सिमटे हुए दिखाई दे रहे हैं। नगर निगम और प्रशासन की ओर से कुछ प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है । चिकित्सकों ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, सांस और फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए , सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने और कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है, जिससे जनजीवन पर इसका प्रभाव और बढ़ने की संभावना है। बाइट -- डा० आशा शरण, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, कटिहार -- विजुअल --
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Dec 24, 2025 23:46:12
Ambernath, Maharashtra:उल्हासनगर शिवसेना शाखेच्या ताबा मिळवण्यावरून उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्ष आणि शिंदे गटात वाद पक्षप्रवेशानंतर राजकीय तणाव, पोलिसांचा हस्तक्षेप शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाच्या स्थानिक नेते धनंजय बोडारे यांनी भाजपमध्ये प्रवेश केल्यानंतर शिंदे गटाने त्यांच्या नियंत्रणात असलेल्या श्रीराम नगर शाखेचा ताबा घेतला. ही बाब उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाच्या पदाधिकाऱ्यांना कळताच त्यांनी शाखेत जाऊन जाब विचारला त्यामुळे काही वेळ वातावरण तणावाचे झाले होते. यावेळी शाखेतील उद्धव ठाकरे आणि आदित्य ठाकरे यांचे फोटो शाल टाकून झाकण्यात आले आणि त्या जागी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व खासदार श्रीकांत शिंदे यांचे फोटो लावण्यात आले. ही माहिती मिळताच एका तासानंतर शिवसेना उबाठा गटाचे पदाधिकारी काशिनाथ तरे हे आपल्या कार्यकर्त्यांसह थेट श्रीराम नगर शाखेत दाखल झाले. यावेळी दोन्ही गटांच्या कार्यकर्त्यांमध्ये जोरदार शाब्दिक वाद झाले . परिस्थिती चिघळत असल्याची माहिती मिळताच विठ्ठलवाडी पोलीस ठाण्याचे अधिकारी घटनास्थळी दाखल झाले आणि दोन्ही गटांना वेगळे करत परिस्थितीवर नियंत्रण मिळवले. यानंतर शिवसेना शिंदे गटाचे पदाधिकारी अरुण अशान आणि राजेंद्र चौधरी यांनी शाखेत उपस्थित राहून काशिनाथ तरे यांच्याशी चर्चा केली. चर्चेनंतर तात्पुरता समेट करण्यात येत विषयावर पडदा टाकण्यात आला.
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top