दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, AQI ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ी राहत दर्ज की गई है। पर्यावरण विभाग के अनुसार, राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी से सुधार होकर अब ‘खराब’ स्तर पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि हल्की हवाओं और सीमित पराली जलाने की वजह से प्रदूषण में यह मामूली गिरावट आई है। हालांकि, हवा अभी भी स्वस्थ मापदंडों से काफी दूर है। सरकार ने निर्माण कार्यों पर निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से निजी वाहन कम इस्तेमाल करने की अपील की है। आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति और प्रदूषण के स्तर पर नज़र रखी जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|