Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110038

नवरात्री पर पूजा सामग्री और व्रत का सामना बेचने वाली दुकानों पर लगी ग्रहकों की भीड़

Oct 04, 2024 03:27:16
New Delhi, Delhi

नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है जहां एक तरफ मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग रही है, तो वहीं पूजा का सामान बेचने वाली दुकानों पर भी भीड़ लग रही है क्योंकि पूजा के समान के साथ-साथ व्रत रखने वाले लोगों के लिए फलहार का सामान भी दुकानदार बेच रहे हैं। तस्वीर हम आपको महिपालपुर की दिखा रहे हैं जहां पर देखिए किस तरीके से दुकानों पर भीड़ लगी हुई है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKAMARJEET SINGH
Nov 05, 2025 06:31:10
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 05, 2025 06:30:25
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन, महाकाल मंदिर के पास बेगमबाग क्षेत्र में चलाया गया बुलडोजर; 12 अवैध बिल्डिंगों को जमीदोज किया गया। एक दर्जन पोकलेन व बुलडोजर के द्वारा की जा रही है कार्रवाई। लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से स्टे समाप्त होने के बाद शुरू हुई कार्रवाई। उज्जैन विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखंडों पर लोगों ने व्यवसायिक तौर पर किया था अवैध अतिक्रमण; उज्जैन विकास प्राधिकरण के ceo के नेतृत्व में 100 पुलिस अधिकारी व जवान, 100 नगरनिगम कर्मी व प्रशासन का अमला तैनात था। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास बेगम बाग क्षेत्र में 12 अवैध बिल्डिंगों पर यह कार्रवाई देखने को मिली। महाकाल मन्दिर के नीलकंठ द्वार के सामने यह प्रॉपर्टी उज्जैन विकास प्राधिकरण की है, जिसे 30 वर्ष की लीज पर आवासीय उपयोग के लिए दिया गया था; बावजूद इसके यहां लोगों ने नियम विरुद्ध इसका व्यावसायिक उपयोग किया। लीज समाप्ति के बाद पोलीसी जारी नोटिसों के बावजूद अतिक्रमण जारी रहा। वर्ष 2023-24 में लीज समाप्त कर दी गयी और न्यायालयों से स्टे हटते ही توड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई। आज 12 बिल्डिंगों पर कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है; 38 में से 65 कुल बिल्डिंगों में से 65 में से 38 बिल्डिंगों को पहले ही जमीदोज किया गया था, शेष 27 के बारे में कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे कार्रवाई होगी। उज्जैन विकास प्राधिकरण के CEO संदीप कुमार सोनी ने बताया कि स्टे हटते ही यह कार्रवाई हो रही है; भूखंड आवासीय तौर पर दिए गए थे पर व्यवसायिक उपयोग किया गया, लीज समाप्त होने के बाद नवीनीकरण नहीं हुआ।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 05, 2025 06:28:11
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 05, 2025 06:27:59
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 05, 2025 06:27:46
Nagaur, Rajasthan:लाडनूं हाईवे पर मौत का मंडराता साया सड़क किनारे खड़े ट्रक और ट्रेलर किसी भी वक्त बन सकते हैं हादसे की वजह भारतमाला एक्सप्रेसवे जैसा भीषण हादसा दोहराने की आशंका परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही उजागर अगर अब भी नहीं चेते अधिकारी, तो बड़ा हादसा तय लाडनूं, डीडवाना भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत के बाद लाडनूं हाईवे पर भी खतरे की चेतावनी जारी है। सड़क किनारे अवैध तिरपाल दुकानों और बिना अनुमति के बने कट से वाहन अचानक सामने आ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है। आसोटा ब्रिज से किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे जंक्शन तक ट्रकों की लंबी कतारें नियमित हो चुकी हैं, और अंधेरे में इनका टकराव अक्सर हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई केवल कागजी खानापूरी तक सीमित रहती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देशों के बावजूद लापरवाही बनी हुई है, होटल पार्किंग, अवैध दुकानों और बिना संकेतक ट्रकों के कारण स्थिति और खराब हो रही है। यदि प्रशासन अब भी नहीं सुधरेगा, तो लाडनूं हाईवे पर कभी भी भयावह दुर्घटना हो सकती है, जो क्षेत्र को हिला देगी।
0
comment0
Report
SSSandeep Singh
Nov 05, 2025 06:26:28
Kullu, Himachal Pradesh:अटल टनल नोर्थ पोर्टल, रोहतांग और लाहौल में बर्फ़बारी जारी, घाटी में ठंडक बढ़ी. सैलानी बोले हम लकी, लाइव बर्फ़बारी की इच्छा हो जाएगी आज पूरी, पर्यटन व्यवसायी बोले पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद जगी, एंकर-देश की राजधानी सहित अन्य महानगरों में AQI तीन सौ के पार जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम मेहरबान है। पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक ने हिमाचल प्रदेश का मौसम बदल दिया है, कहीं बारिश तो कहीं बर्फ़बारी का दौर बीती रात से जारी है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली और लाहौल में बदले मौसम के मिज़ाज ने यहाँ की वादियों की तस्वीर और भी ख़ूबसूरत कर दी है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 05, 2025 06:25:22
Bijnor, Uttar Pradesh:सूदखोरों के चंगुल में फंसे मौहल्ला लाल सराय निवासी राहुल सैनी ने ट्रेन के आगे कूद कर की थी आत्महत्या, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मृतक की पत्नी की तहरीर पर नगीना पुलिस ने 2 लोगों के विरुद्ध नामदर्ज व अन्य सहित रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू करते हुये 01 आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। सोमवार को मृतक राहुल की पत्नी मीनाक्षी सैनी द्वारा पुलिस अधीक्षक बिजनोर को दी गई तहरीर में कहा गया है कि नगीना क्षेत्र के अन्तर्गत सूदखोरो का सिंडीकेट बडे पैमाने पर चल रहा है, सिंडीकेट के प्रमुख वीरेंद्र सैनी निवासी ग्राम खुशाहपुर, मठेरी वर्तमान निवासी आजाद कलोनी लाईनपार नगीना तथा भाजपा नेता प्रहलाद कुमार कुशवाह मौहल्ला लाल सराय नगीना तथा इनके साथी सिंडीकेट मैम्बरो ने मेरे पति स्व. राहुल सैनी निवासी मौहल्ला लाल सराय को सूदखोरी के चंगुल में फंसा कर व डरा धमका कर तरह-तरह से प्रताडित करके अपने व अपने सगे सम्बन्धियो के नाम बिना कोई धनराशि व बिना कोई बैंक ट्रान्जेक्शन एंव चैक दिये बैनामे करा लिये है , तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सूदखोरी सिंडीकेट का मुखिया बिरेन्द्र कुमार सैनी 2015 से मेरे पति को लगातार प्रताडित करता चला आ रहा है, दिनांक-30 अक्टूबर2025 को पति के आत्महत्या करने तक लगातार मोबाईल पर व भौतिक रूप से उपस्थित होकर जान से मारने की धमकी देकर शेष उपलब्ध भूमि का बैनामा अपने नाम करने का दबाव बना रहा था। इसने हमारी भूमि पर जोर जबरदस्ती गुण्डागर्दी करके रास्ते का निमार्ण भी कर लिया है, बैनामो में बैंक के द्वारा अथवा किसी अन्य माध्यम से धनराशि केवल प्रदर्शित की गयी है लेकिन क्रेता अथवा मुझे (पत्नी) को प्राप्त नही हुयी है। यह सभी बैनामे डरा धमका कर मेरे पति को प्रताडित करके बिरेन्द्र कुमार सैनी तथा प्रहलाद कुशवाह ने अपने तथा अपने सिंडीकेट के साथियो को करवाये है, यह सूदखोर सिंडीकेट मेरे पति को लगातार प्रताड़ित करके आत्म हत्या करने पर मजबूर करते रहे हैं इनकी अत्यधिक प्रताडना एंव जान से मारने की धमकी के चलते मेरे पति को अपना जीवन समाप्त करना पडा और वह अपने पीछे 3 वर्ष व 7 वर्ष के दो छोटे -छोटे बच्चे छोड़ गये, tहरीर में यह भी कहा गया है कि उसके पति राहुल सैनी ने प्रहलाद से वर्ष 2022 में लगभग 50 हजार रुपया उधार लिया था, उसके बाद प्रहलाद से राहुल को सूद के पैसे को बढाकर इनकी भूमि को अपने नाम करा लिया है ,पुलिस को दी गई तहरीर में मीनाक्षी सैनी ने अपने पति राहुल सैनी की मौत का जिम्मेदार विरेंद्र सैनी व प्रहलाद कुशवाहा सहित सिंडिकेट के उनके साथियों को जिम्मेदार ठहराते हुये मामले म़े रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की ,जिससे इनके चंगुल में फंसकर भविष्य में कोई परिवार अपना बेटा,भाई व पति न खो सके मृतक की पत्नी मीनाक्षी की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नगीना पुलिस ने विरेंद्र सैनी व प्रहलाद व अन्य के विरुद्ध बीएनएस की धारा 108 में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर मामले की जांच सीओ नगीना अंजनी कुमार को सोंपी गई है, मामले का 01 आरोपी लेखपाल विरेंद्र सैनी नजीबाबाद तहसील में तैनात बताया जा रहा है ,जबकि भाजपा नेता प्रहलाद कुशवाह नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुका है। पुलिस ने इस मामले के 01 आरोपी विरेंद्र सैनी जोकि लेखपाल है उसको गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 05, 2025 06:24:50
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top