उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन
उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ आज चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन श्रद्धा और आस्था के वातावरण में हुआ। सुबह व्रतधारिणी महिलाओं ने घाटों पर पहुंचकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घाटों पर "छठ मइया" के जयकारे गूंजते रहे। पूरे देश में विशेषकर बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतजाम किए थे। छठी मइया को धन्यवाद देकर व्रतधारिणियों ने प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण किया। इसके साथ ही आस्था के इस महापर्व का विधिवत समापन हो गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
