सिंगर बादशाह के क्लब पर हमला, दिल्ली से आरोपी दीपक की गिरफ्तारी, गोल्डी बराड़ के संपर्क में था आरोपी
, पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित बुधवार तड़के एक नाइट क्लब पर हमला हुआ। यह क्लब रैपर बादशाह का है। किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं है। मामले की जानकारी मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गोल्डी बराड़ के संपर्क में है। बता दें कि पिछले साल नवंबर में भी बादशाह के नाइट क्लब पर धमाका हुआ था। बाइक पर सवार कुछ युवक देसी बम फेंककर फरार हो गए थे। इस धमाके में भी कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन धमाका इतना जबरदस्त था कि क्लब के शीशे टूट गए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|


