सऊदी अरब के मक्का में भीषण सड़क हादसा, बस की डीजल टैंकर से टक्कर में 42 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत
ऊदी अरब में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हुआ है। हादसे में 42 भारतीय यात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों में ज्यादातर श्रद्धालु हैदराबाद के थे। हादसा उस वक्त हुआ जब मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस और डीजल टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना मुफरिहत इलाके में हुई है। हादसे के बाद इमरजेंसी टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। सऊदी अरब में हुई भीषण दुर्घटना पर सीएम रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मक्का से मदीना जाते समय हुई इस दुर्घटना और इसमें हैदराबाद के निवासियों के भी शामिल होने की प्रारंभिक जानकारी पर तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|