Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Central Delhi110055

दिल्ली के पहाड़गंज में बारिश से जलभराव, दुकानदारों को भारी नुकसान

Jul 26, 2024 10:30:08
New Delhi, Delhi

दिल्ली के पहाड़गंज में जरा सी बारिश ने सिविक एजेंसियों की पोल खोल दी है। बाजार में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं हालांकि यह बाढ़ का नहीं, बल्कि बारिश का पानी है जो दुकानों के अंदर घुस गया है। इससे दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पिछली बारिश में भी यहां तीन-तीन फीट पानी भर गया था, जिससे दुकानों को भारी नुकसान हुआ था। आज भी बारिश के कारण 3 से 4 फुट पानी भर गया है जिससे दुकानदारों का माल फिर से काफी प्रभावित हुआ है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Dec 13, 2025 06:51:24
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:चरवा में भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी की मौत कौशांबी ज़िले में देर night एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई। ठंड और कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के पास मनौरी–भरवारी मार्ग पर देर रात करीब 11 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। बमरौली निवासी अजय अपनी पत्नी राधा देवी के साथ बाइक से जा रहे थे। दोनों सिरसी गांव में एक दावत में शामिल होने के बाद राधा के मायके मितुवापुर जा रहे थे। इसी दौरान ठंड और कोहरे की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय और राधा का सिर पेड़ से टकराया और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त राधा की मां दूसरी बाइक से आगे चल रही थीं। तेज आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचीं, तो बेटी-दामाद को मृत अवस्था में देखकर बदहवास हो गईं। मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। सूचना पर चरवा थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 13, 2025 06:51:08
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 13, 2025 06:50:40
Delhi, Delhi:दिल्ली-NCR में GRAP-3 लागू कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता के लगातार बिगड़ते स्तर और AQI के एक बार फिर 400 के पार पहुँचने के चलते यह निर्णय लिया गया है। CAQM के अनुसार, दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण और गिरती वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए GRAP-3 के सभी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं, ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। grap में नियम 1. निर्माण और विध्वंस गतिविधियां (Construction & Demolition) • सभी गैर-आवश्यक निर्माण और विध्वंस कार्य पूरी तरह प्रतिबंधित। • इसमें मिट्टी का काम (earthwork), ढेर लगाना (piling), खुली खाइयां (open trenching), वेल्डिंग, पेंटिंग, प्लास्टरिंग, टाइल/फ्लोरिंग कार्य शामिल। • रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC) प्लांट्स का संचालन बंद। • निर्माण सामग्री (सीमेंट, रेत, फ्लाई ऐश) का परिवहन प्रतिबंधित। • छूट: आवश्यक परियोजनाओं (मेट्रो, हवाई अड्डा, रक्षा, स्वास्थ्य) को धूल नियंत्रण के साथ अनुमति। 2. उद्योग और फैक्ट्रियां (Industries) • कोयला, लकड़ी या अस्वीकृत ईंधन पर चलने वाले उद्योगों का संचालन निलंबित। • पत्थर तोड़ने वाली मशीनें (stone crushers) बंद। • कोयला/लाइग्नाइट आधारित थर्मल पावर प्लांट्स बंद, सिवाय आवश्यक आपूर्ति वाले। • प्रदूषणकारी इकाइयों पर सख्त निगरानी। 3. खनन गतिविधियां (Mining Activities) • पूरे एनसीआर में सभी खनन और संबंधित कार्य पूरी तरह बंद। 4. वाहन प्रतिबंध (Vehicle Restrictions) • BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल लाइट मोटर वाहनों (4 पहिया, LMVs) का दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर में प्रवेश/चलना प्रतिबंधित। • दिल्ली में पुराने डीजल गुड्स वाहनों पर भी प्रतिबंध। • छूट: दिव्यांग व्यक्तियों को अनुमति। • डीजल जेनरेटर सेट्स का उपयोग प्रतिबंधित (आपातकालीन को छोड़कर)। 5. स्कूल और शिक्षा (Schools & Education) • कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड/ऑनलाइन कक्षाएं अनिवार्य। • उच्च कक्षाओं के लिए सामान्य कक्षाएं जारी, लेकिन मास्क और सावधानी बरतें। 6. कार्यालय और कर्मचारी (Offices & Work) • सार्वजनिक, नगर निगम और निजी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों की उपस्थिति; बाकी वर्क फ्रॉम होम (WFH)। • केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए WFH पर फैसला ले सकती है। • कार्यालय समयों में स्टैगिंग (staggering) यदि आवश्यक। 7. सड़क धूल नियंत्रण और अन्य उपाय (Road Dust Control & Others) • सड़कों पर मैकेनाइज्ड सफाई, पानी छिड़काव और एंटी-स्मॉग गन का बढ़ा उपयोग। • कचरा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध। • सार्वजनिक परिवहन (सीएनजी/इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो) की फ्रीक्वेंसी बढ़ाना। • अस्पतालों में मरीजों की क्षमता बढ़ाना।
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Dec 13, 2025 06:50:24
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 13, 2025 06:49:50
Jaipur, Rajasthan:काशीरामजयपुर。 रोडवेज बसों में बढ़े यात्रियों से मारपीट के मामले。 अब भरतपुर के लोहागढ़ डिपो में सामने आया मामला。 दिल्ली से भरतपुर आ रही थी रोडवेज बस。 बस में रोडवेज परिचालक ने की यात्री से मारपीट。 सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र फौजदार बताया जा रहा परिचालक का नाम。 टिकट नहीं देने की बात को लेकर हुई थी कहासुनी。 पैसे लेने के बावजूद कंडक्टर ने नहीं दिया था यात्री को टिकट。 वहीं परिचालक ने लगाया यात्री पर शीशा फोड़ने का आरोप。 परीचालक ने यात्री को बोनट पर लिटाकर मारे चांटे。 दूसरे यात्रियों के विरोध के बाद बमुश्किल यात्री को छोड़ा。 मुख्य प्रबंधक राकेश सैनी ने यात्री की शिकायत के बावजूद नहीं की कोई कार्रवाई。 हालांकि जी मीडिया नहीं करता वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि。 पिछले दिनों जयपुर में एक अनुबंधित चालक ने फोड़ दिया था यात्री का सिर।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 13, 2025 06:49:24
Patna, Bihar:बिहार के पटना के अनिल कुमार ने कभी आईपीएस बनने का सपना देखा था. लेकिन सफल नहीं हो पाए. तभी उन्होंने ठान लिया था कि बच्चों को पढ़ा-लिखा कर बड़े अधिकारी बनाएंगे. आज उनका बेटा और बहू बिहार में डीआईजी है तो बेटी एसडीएम है. अनिल कुमार ने किताब दुकान चलाकर बच्चों की परवरिश की और आज 64 साल की उम्र में भी उतने ही सिद्दत से दुकान चला रहे हैं. उन्होंने सिर्फ किताबें नहीं बेचीं, बल्कि अपने बच्चों को खूब पढ़ाया भी. नतीजा यह रहा कि आज उनका बड़ा बेटा बिहार में डीआईजी है, जबकि बेटी एसडीएम के पद पर कार्यरत है. इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी किताबों की दुकान बंद नहीं की. आज भी वे उसी लगन और ईमानदारी के साथ अपने काम में जुटे हुए हैं. मूल रूप से अनिल कुमार नालंदा के रहने वाले है... इनकी दुकान का नाम कुमार बुक सेंटर है. उन्होंने बताया की पढ़ाई छोड़ने के बाद 1986 में पटना के बहादुरपुर में मैंने एक छोटी-सी किताबों की दुकान खोली. उस समय पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की दुकानों की संख्या बहुत कम थी. नया स्टॉक लाने के लिए मैं ट्रेन पकड़कर दिल्ली जाता था, किताबें खरीदकर ट्रेन से ही लौट आता था. किताबों की बोरियों को ट्रेन के सीट के अंदर डालकर पटना आ जाता था... अपने बच्चों को बेहतर माहौल और उच्च शिक्षा देने की इच्छा उन्हें दिल्ली ले गई. अनिल परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए. वहां भी उन्होंने किताबों की एक दुकान खोल दी और उसी मेहनत और ईमानदारी से दुकान चलाते रहे. धीरे-धीरे दिल्ली वाली दुकान भी फेमस हो गई और अच्छी कमाई होने लगी... अनिल कुमार बताते हैं कि उनके आईपीएस बेटे और एसडीएम पद पर कार्यरत बेटी भी प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबें लिखते हैं. उनके द्वारा लिखी गई कई किताबें युवाओं में काफी लोकप्रिय है...
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 13, 2025 06:48:07
Chittorgarh, Rajasthan:#गंगरार, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में तड़के एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ की ओर तेज रफ्तार से जा रही वर्ना कार टोल पार करने के बाद अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पोल से भिड़ने के बाद लगातार चार पलटियां खा गई। हादसे के वक्त कार में चार यात्री सवार बताए जा रहे हैं। गनीमत यह रही कि इस गंभीर दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह करीब चार बजे तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रारंभिक तौर पर हादसे की वजह ओवरस्पीड मानी जा रही है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 13, 2025 06:47:56
Sawai Madhopur, Rajasthan:गंगापुर सिटी में एक बार फिर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में,एक व्यक्ति को सीने में लगी गोली गंगापुर सिटी में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। गंगापुर सिटी के थली गांव में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया। अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार गोली थली गांव निवासी कमलेश गुर्जर को लगी, जो सीने में लगकर आर-पार हो गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए घायल को तत्काल गंगापुर सिटी के जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। थली गांव में हुई इस गोलीबारी की घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष और भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बढ़ती अपराधों से आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी गई है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 13, 2025 06:47:21
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल की दूसरी वर्षगाँठ, गैप सागर झील की पाल पर हुई रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता, शहर के 500 स्कूली बच्चो ने लिया भाग राज्य सरकार अपने दो साल के कार्यकाल की दूसरी वर्षगाँठ मना रही है | डूंगरपुर जिले में इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है | इसी क्रम में जिला प्रशासन व नगरपरिषद की ओर से शहर की गैपसागर झील की पाल पर रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता में शहर के 500 स्कूली बच्चो ने भाग लिया | डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर नगरपरिषद की ओर से स्कूली बच्चो के लिए रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है | कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कला और संस्कृति के प्रति रुचि पैदा करना और उन्हें राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों से अवगत कराना है। प्रतियोगिता में शहर के सरकारी व निजी स्कूलों के 500 के करीब बच्चो ने भाग लिया है | इस मौके पर बच्चो ने पर्यावरण, जल संरक्षण, नशामुक्ति जैसे विषयों पर अपनी मन की कल्पानाओ को रंगों के माध्यम से रंगोली व चित्रकला के रूप में प्रदर्शित किया है | उन्होंने बताया कि दोनों प्रतियोगिता में फर्स्ट, सेकेण्ड व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चो का चयन किया जाएगा और नगरपरिषद के माध्यम से उन बच्चो को पुरुस्कृत किया जाएगा | बाइट- अमृतलाल कलासुआ सभापति नगरपरिषद डूंगरपुर
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 13, 2025 06:45:46
Motihari, Bihar:एसएसबी 47 बटालियन ने भारत नेपाल सीमा के रक्सौल पर बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन किया। इस मैराथन दौड़ में एसएसबी के जवान, बिहार पुलिस के जवान , स्कूली बच्चें, और बॉर्डर क्षेत्र के युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय और पश्चमी चम्पारण के सासंद डॉ सजंय जयसवाल और स्थानीय विधायको ने मैरहन दौड़ में भाग लेकर प्रतिभागियों के हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चें एवं एसएसबी के जवानों ने देश भक्ति एव लोक संगीत पर डांस कर खूब तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि ने मैरथन दौड़ में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले युवक एवं युवतियों को शील्ड देकर सम्मनित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा की यह सिर्फ एक मैराथन दौड़ नही है। भारत के सभी नागरिकों को एकता के सूत्र में बांधने का माध्यम भी है। भारत विश्व का ऐसा देश बन चुका है जिसे हथियार के बल पर कोई पराजित नही कर सकता। इसलिए अब दुश्मन हमारे जवानों को नशा के लत में डालकर युवाओं को तबाह करने का षड्यंत्र करेंगे । इसलिए अब हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। और नशे की लत से दूर रहना है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top