Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Central Delhi110007

दिल्ली में बारिश से राहत और आफत, किशनगंज रेलवे अंडरपास में जलभराव

Jul 26, 2024 10:33:05
New Delhi, Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है लेकिन अब यह बारिश आफत बनती नजर आ रही है। पूरी दिल्ली दरिया बन चुकी है और जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। किशनगंज रेलवे अंडरपास, आजाद मार्केट में भी भारी जलभराव हो गया है, जहां दो ट्रक पानी में फंस गए हैं। इस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है और इस रास्ते को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पानी निकालने का इंतजार कर रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HPHAMIMKHAN PATHAN
Nov 15, 2025 06:04:12
Ahmedabad, Gujarat:पंचमहल: पंजाब राज्य में हथियार और ग्रेनेड की तस्करी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी गुजरात ए.टी.एस. ने की है。 ग्रेनेड की तस्करी, विस्फोट करने और सीमा–पार सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क की मदद करने के आरोप में फरार आरोपी को हालोल से दबोच लिया गया。 आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपी बिल्ला गुजरात के हालोल में स्थित एक कंपनी में औद्योगिक मजदूरी करता था。 पंजाब के गुरदासपुर ज़िले के सिटी बटाला पुलिस स्टेशन में दिनांक 09-11-2025 को अपराध रजि. नं. 0206/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के अंतर्गत ग्रेनेड की तस्करी, विस्फोट करने तथा सीमा पार संचालित आतंकवादी नेटवर्क की सहायता करने के मामले में अपराध दर्ज किया गया था।इस अपराध के मुख्य आरोपी मनु अगवान और मनिंदर बिल्ला, जो वर्तमान में मलेशिया में हैं, उन्होंने पाकिस्तान की आई.एस.आई. के हैंडलरों के साथ मिलकर पंजाब में ऑपरेटिव तैयार किए थे। उन्होंने ग्रेनेड और पिस्टल प्राप्त कर पंजाब तथा अन्य राज्यों के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ग्रेनेड हमलों और फायरिंग करके दहशत फैलाने की साज़िश रची थी। इस साज़िश के लिए दो ग्रेनेड और दो पिस्टल की पिकअप और डिलीवरी संबंधित जानकारी का आदान–प्रदान भी हुआ था। इस मामले में शामिल आरोपी पंथबीर सिंह और जसकीरत सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने अपराध में शामिल एक अन्य आरोपी गुरप्रीत Singh उर्फ़ गोपी बिल्ला, निवासी बटाला का नाम बताया。 इस आधार पर पंजाब पुलिस ने वांछित आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपी बिल्ला की जानकारी गुजरात ए.टी.एस. अधिकारियों के साथ साझा की। नायब पुलिस अधीक्षक हर्ष उपाध्याय ने इस सूचना को विकसित करते हुए पता लगाया कि आरोपी गुजरात के हालोल में एक कंपनी में औद्योगिक मजदूर के रूप में कार्य कर रहा है। इसके बाद गुजरात ए.टी.एस. के पी.आई. एन.आर. ब्रह्मभट्ट, पी.आई. वाय.जी. गुर्जर, पी.एस.ई. एम.एन. पटेल तथा टीम को हालोल भेजा गया। वहाँ एक होटल में संदेहास्पद व्यक्ति की जांच करने पर उसने अपना नाम गुरपreeत सिंह बताया। उसे आगे की पूछताछ के लिए गुजरात ए.टी.एस. कार्यालय, अहमदाबाद लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में गुरप्रीत सिंह ने स्वीकार किया कि वह मनु अगवान और मनिंदर बिल्ला के साथ मिलकर पंजाब में दहशत फैलाने के लिए ग्रेनेड हमले की साज़िश में शामिल था। अब उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 15, 2025 06:03:50
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 15, 2025 06:03:38
Pali, Rajasthan:वंदे मातरम के 150 वर्ष पर मारवाड़ जंक्शन जीआरपी ने राष्ट्रगान आयोजन किया मारवाड़ जंक्शन के जीआरपी थाना परिसर पर आज राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ ,थाना अधिकारी हेमराज गुर्जर द्वारा जीआरपी के जवानों एवं स्थानीय नगर वासियों सीएलजी के सदस्यों के साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम का प्रसारण करवाया , इस मौके पर थाना अधिकारी ने स्वदेशी अपनाने की अपील नगर वासियों एवं सीएलजी सदस्यों से की ,वंदे मातरम राष्ट्रगान के बाद स्वदेशी संकल्प शपथ ली गई, इस मौक पर जीआरपी थाना के सीएलजी सदस्य, जीआरपी जवान एवं नगर वासी मौजूद रहे
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 15, 2025 06:03:07
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 15, 2025 06:02:50
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - भगवान बिरसा मुंडा जयंती , जनजाति गौरव रैली को टीएडी मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, लोक कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आज शनिवार को डूंगरपुर में जनजाति गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान शहर में जनजाति गौरव रैली निकाली गई। जिसमें जनजाति संस्कृति, परंपराओं की झलक देखने को मिली। बॉडी - शहर के लक्ष्मण मैदान से रैली को टीएडी ओर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल, हेमंत पंड्या समेत कई अधिकारी, स्कूलो के शिक्षक, विद्यार्थी शामिल हुए।।रैली के दौरान भगवान विरसा मुंडा के जयकारे भी लगाए। रैली के दौरान कई कलाकारों की ओर से ढोल कुंडी की थाप पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। रैली शहर के तहसील चौराहा, पुराना बस स्टैंड, शास्त्री कॉलोनी रोड, नया बस स्टैंड से होकर गर्ल्स कॉलेज गेट से एसबीपी कॉलेज ग्राउंड में पहुंचे। टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि आज शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे लोगों में बड़ा उल्लास दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भगवान विरसा मुंडा के नाम से केवल राजनीति करते है। लेकिन भगवान विरसा मुंडा एक आदिवासी थे और हम उस महानायक की जयंती मना रहे है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 15, 2025 06:02:16
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 15, 2025 06:01:37
Bhilwara, Rajasthan:मांडल ओवरब्रिज के खतरनाक मोड़ पर السبت तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें ट्रक-कार भिड़ंत के कारण कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पुलिया पर ही रुकी और नीचे गिरने से बची। घायल कार सवार शंकर पुत्र कानाराम माली (35) तथा पंकज पुत्र झालाराम, निवासी सोजत सिटी, पाली से सांवरिया सेठ दर्शन के लिए जा रहे थे। जानकारी मिलते ही मांडल पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय, भीलवाड़ा भेजा गया है। स्थानीय लोग वर्षों से मोड़ के पुनर्निर्माण एवं सुधार की मांग कर रहे हैं, pero अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 15, 2025 06:00:47
Kishanganj, Bihar:भारतीय राजनीति में चुनावी रस्साकशी के दौर में नेताओं का एक-दूसरे पर कीचड़ उछालना आम बात है. लेकिन बिहार के किशनगंज जिले से एक मिसाल सामने आई है, जो राजनीतिक दुश्मनी को पीछे छोड़कर मानवीयता की मिसाल पेश कर रही है. 2025 बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद, दो प्रतिद्वंद्वी दलों के नवनिर्वाचित विधायक ने काउंटिंग हॉल में एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. क्या ये चुनावी बदनामी सिर्फ दिखावा था, या लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर? विस्तार से जानते हैं इस दिल छू लेने वाले किस्से को. घटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने सियासी समीकरण हिला दिए. किशनगंज की ठाकुरगंज विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JD(U)) के गोपाल कुमार अग्रवाल ने 85,243 वोटों के साथ AIMIM के गुलाम हसनैन को 8,822 वोटों से हराया. बहादुरगंज सीट पर AIMIM के तौसीफ आलम ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुहम्मद कलीमुद्दीन को हराया. तौसीफ ने भारी मतों से जीत दर्ज की, जो AIMIM की क्षेत्र में मजबूत पकड़ दर्शाता है. एक पुरानी कहावत है कि राजनीति में न कोई स्थायी दुश्मन है, न कोई स्थायी दोस्त—बस स्थायी हित. कल शाम घटना: ठाकुरगंज के JD(U) विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल और बहादुरगंज के AIMIM विधायक तौसीफ आलम ने काउंटिंग हॉल में एक-दूसरे को गले लगाया और जीत की बधाई दी. यह पल कैमरे में कैद हो गया. लोग इसे सचमुच राजनीति की मिसाल बता रहे हैं. अब सवाल यह है कि चुनाव से पहले टकराव क्या वोटरों को लुभाने के हथकंडे थे, या जीत के बाद सब कुछ भूलकर काम करने का संकल्प? यह घटना याद दिलाती है कि राजनीति सेवा का माध्यम है, न कि नफरत का. गोपाल कुमार अग्रवाल और तौसीफ आलम से प्रेरणा लेकर बिहार की सियासत और परिपक्व हो सकती है.
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Nov 15, 2025 06:00:24
Patna, Bihar:उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के प्रधान महासचिव माधव आनंद मधुबनी सदस्य नवनिर्वाचित विधायक के तौर पर चुने गए हैं। माधव आनंद ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह विधायक उनके भी हैं जिन्होंने उन्हें वोट दिया है और वह पूरी ताकत से उनके विधायक भी हैं जिन्होंने उनका समर्थन नहीं किया है। माधव आनंद ने कहा कि हर हाल में मधुबनी की जनता के जीवन स्तर को सुधारने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए माधव आनंद ने कहा कि कैबिनेट में सदस्य कौन होगा यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है लेकिन मधुबनी की जनता ने अपने नारों में यह जरूर कहा कि वह विधायक नहीं मंत्री चुन रहे हैं। आपको बताने की लंबे समय से मधुबनी सेट एनडीए के लिए चुनौती के तौर पर रही है। माधव आनंद ने तेज प्रताप के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि तेज प्रताप की विचारधारा बदल रही है तो उन्हें एनडीए की तरफ आना चाहिए। माधव आनंद से बातचीत की
0
comment0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Nov 15, 2025 05:47:28
Amravati, Maharashtra:अमरावतीच्या मेळघाटात अजित पवारांना मोठा धक्का; माजी नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंग सोमवंशी यांच्या भाजपमध्ये प्रवेशाचा अंतर्भाव अमरावतीमध्ये अजित पवार गटाचे विधान परिषदेचे आमदार संजय खोडके यांचे कट्टर समर्थक राजेंद्रसिंग सोमवंशी यांनी चिखलदरा नगर परिषदेत सातत्याने वीस वर्ष नगराध्यक्ष व नगरसेवक या पदांचीinhय केली. नगर परिषद निवडणुकीच्या तोंडावर त्यांनी भाजपमध्ये प्रवेश केला आहे. भाजप नेत्या नवनीत राणा यांच्या अमरावतीच्या गंगा सावित्री निवासस्थानी हा पक्षप्रवेश सोहळा पार पडला. या वेळी युवा स्वाभिमान पार्टीचे आमदार रवी राणा यांनी राजेंद्रसिंग सोमवंशीचे स्वागत केले. राजेंद्रसिंग सोमवंशी यांनी चिखलदरा नगर परिषदचे माजी नगराध्यक्ष म्हणून नेतृत्व केले आहे. त्यांच्या पत्नी देखील विजया राजेंद्रसिंग सोमवंशी या सुद्धा नगराध्यक्ष होत्या. दरम्यान भाजपकडून राजेंद्रसिंग सोमवंशी यांना चिखलदरा नगरपरिषद नगराध्यक्ष पदाची उमेदवारी जाहीर केली आहे.
100
comment0
Report
Advertisement
Back to top