Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Central Delhi110007

दिल्ली की तेज बारिश से सिविक एजेंसियों की पोल खुली, किशनगंज अंडरपास में जलभराव

Aug 01, 2024 03:43:45
Delhi, Delhi

शाम की तेज बारिश ने एक बार फिर से दिल्ली को पानी में डुबो दिया। किशनगंज अंडरपास में 4 से 5 फुट पानी भर गया जिससे वाहनों की आवाजाही बंद करनी पड़ी। हालांकि, कुछ लोग जोखिम उठाकर अंडरपास पार करते नजर आए। इस जलभराव ने सिविक एजेंसियों की तैयारियों की पोल खोल दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 09, 2026 04:55:18
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर: देसी शराब की दुकानों पर ज़हरीली शराब बेचे जाने का भंडाफोड़। नकली मिस इंडिया मार्का के रैपर में ज़हरीली शराब पैक करते थे दो सेल्समैन और उनका साथी। फ्रूटीनुमा मिस इंडिया के पैकेटों से सिरिंज के ज़रिये शराब निकालते थे आरोपी। अपने ठेके के अलावा क्षेत्र के अन्य ठेकों पर भी अपमिश्रित शराब की सप्लाई कर रहे थे सेल्समैन। पुलिस ने सेल्समैन श्रीकांत शर्मा, धर्मेंद्र और उनके साथी कोशिन्द्र राघव को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 9 पेटी अपमिश्रित शराब, 48 रैपर, 1 डिब्बा केमिकल बरामद। पुलिस ने सिरिंज, पैकिंग मशीन और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं। अरनिया पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में ज़हरीली शराब बेचे जाने का खुलासा हुआ है।
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 04:55:14
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Jan 09, 2026 04:54:18
Hajipur, Bihar:वैशाली में तीन बच्चों की माँ रानी कुमारी ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी गोबिंद कुमार से कोर्ट मैरिज कर ली है। इस शादी में हैरान करने वाली बात यह रही कि रानी के पूर्व पति कुंदन कुमार ने खुशी-खुशी गवाह बनकर उन्हें विदा किया। दरअसल रानी कुमारी जंदाहा की निवासी हैं जिसकी पहली शादी कुंदन कुमार से वर्ष 2011 में कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी। कुंदन जंदाहा के अहिरपुर का रहने वाला हैं और घर पर ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) चलाता हैं। इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं जो अब कुंदन कुमार के साथ ही रहेंगे। इस बीच रानी का पिछले पांच साल से अपने फुफेरे भाई गोबिंद कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस रिश्ते के कारण रानी पहले भी कई बार अपने पति और बच्चों को छोड़कर जा चुकी थीं। वह दो-तीन साल पहले भी भागी थीं और डेढ़ महीने पहले भी कुंदन उसे जम्मू से वापस लाया था। कुंदन अपनी पत्नी के इस व्यवहार से तंग आ चुका थे। रानी ने अंततः अपने प्रेमी गोबिंद कुमार के साथ रहने की सहमति जताई और अपने तीन बच्चों व पहले पति को छोड़ दिया। कुंदन ने रानी की खुशी को देखते हुए गोबिंद से उनकी शादी खुशी-खुशी करवा दी और इस विवाह के गवाह बने। वहीं दूसरे पति गोबिंद कुमार ने विश्वास जताया कि रानी अब उन्हें छोड़कर पूर्व पति और बच्चों के पास नहीं जाएंगी। वहीं रानी कुमारी ने बताया कि वह पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती थीं और गोबिंद से शादी करना चाहती थीं। उसने कहा कि कुंदन के साथ रहने में उसे तकलीफ होती थी इतना ही नहीं रानी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके तीनों बच्चे कुंदन के साथ ही रहेंगे।
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 04:54:13
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Jan 09, 2026 04:53:10
Delhi, Delhi:दिल्ली के तिलक विहार में बना शहीद भगत सिंह पार्क आजकल बेजान हो चुका है। पार्क की दीवारें जर्जर हैं और गुंबद बैठने की बेंचें भी क्षीण अवस्था में हैं। ओपन जिम की मेंटेनेंस ना होने के कारण बच्चों के हादसे का खतरा बना रहता है। पार्क में जगह-जगह कूड़े के ढेर और गंदगी का अंबार है। माली और पानी की मोटर नहीं है। पार्क नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, जिससे लूटपाट या बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है। सीमा के बाहर भी फूटपाथ पर चलना मुश्किल है। पुराने होने के कारण झूले टूटने के कगार पर हैं। MCडी का यह पार्क तिलक विहार कॉलोनी में बना है पर देखने-देखरेख की कमी स्पष्ट है और स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं।
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 04:51:50
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Jan 09, 2026 04:50:35
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना चलती अल्टो कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे दो युवक डीडवाना उपखंड के निकटवर्ती दीनदारपुरा क्षेत्र में स्थित राजधानी होटल के पास एक चलती अल्टो कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में सवार दो युवकों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, दीनदारपुरा निवासी दो युवक अल्टो कार में सवार होकर डीडवाना की ओर जा रहे थे। रास्ते में कार की एक मोटरसाइकिल से हल्की भिड़ंत हो गई। हालांकि, मौके पर ही दोनों पक्षों के बीच आपसी समझाइश से सुलह हो गई। इसके बाद कार सवार युवक डीडवाना जाने के बजाय वापस अपने गांव की ओर लौटने लगे। अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक ने कार रोकी और दोनों युवक तुरंत बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। बीच सड़क पर कार को धूं-धूं कर जलता देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Jan 09, 2026 04:50:22
Ajmer, Rajasthan:नसीराबाद के पास नवाब गांव के तालाब में डूबने से युवक की मौत नसीराबाद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के नवाब गांव में रात को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। मृतक की पहचान नवाब गांव निवासी हनुमान भील के रूप में बताई जा रही है। युवक के तालाब में डूबने की जानकारी मिलते ही उसकी तलाश रात में ही शुरू कर दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिसने कड़ाके की ठंड और ठंडे पानी के बीच रेस्क्यू अभियान चलाया। देर रात युवक के शव को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं श्रीनगर थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक तालाब में कैसे पहुंचा और डूबने के कारण क्या रहे। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर के पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है.
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Jan 09, 2026 04:49:56
Washim, Maharashtra:वाशिम: वाशिम जिल्ह्यात गेल्या काही दिवसांपासून वातावरणात सातत्याने बदल होत असून त्याचा थेट परिणाम नागरिकांच्या आरोग्यावर होताना दिसत आहे. अचानक थंडी आणि उष्णतेत होणाऱ्या बदलांमुळे सर्दी, ताप, खोकला,डोकेदुखी तसेच अंगदुखीच्या रुग्णांमध्ये लक्षणीय वाढ झाली आहे. मागील आठ दिवसांपासून जिल्हा सामान्य रुग्णालयात अशा तक्रारी घेऊन येणाऱ्या रुग्णांची मोठी गर्दी पाहायला मिळत आहे. यामध्ये विशेषतः ज्येष्ठ नागरिक आणि लहान मुलांची संख्या अधिक असल्याचे डॉक्टरांकडून सांगण्यात येत आहे. हवामानातील बदलांमुळे होणाऱ्या आजारांकडे दुर्लक्ष न करता वेळीच उपचार घ्यावेत,स्वतः औषधोपचार टाळावेत आणि त्वरित डॉक्टरांचा सल्ला घ्यावा, असे आवाहन आरोग्य विभागाच्या वतीने करण्यात आले आहे.
0
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Jan 09, 2026 04:49:32
0
comment0
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
Jan 09, 2026 04:49:18
Latur, Maharashtra:AC ::- लातूर महानगरपालिका निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर माजी महापौर विक्रांत गोजमगुंडेंनी काँग्रेसला रामराम करत राष्ट्रवादी काँग्रेस अजित पवार गटात प्रवेश केला आहे… ते प्रभाग ५ मधून निवडणूक लढवत आहेत. दरम्यान, याच प्रभागात काँग्रेस आमदार अमित देशमुख यांनी जाहीर सभा घेत इशारा दिला आहे... इथं जर कोणी दमबाजी करण्याचा प्रयत्न केला तर त्याला जशास तसे उत्तर दिले जाईल… संयमाला आव्हान देऊ नका असा थेट इशाराच अमित देशमुख यांनी दिला आहे…तर राष्ट्रवादीचे आमदार विक्रम काळे यांनी जोरदार प्रत्युत्तर देत कोण काही म्हणलं तर त्याला उत्तर देण्यास आम्ही बांधील नाही आमचं काम आणि लोकांपुढे आमचं व्हिजन घेऊन आम्ही जाणार आहोत.
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 04:48:58
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top