Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Central Delhi110007

दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ BJP करेगी प्रदर्शन जानिए क्यों

Jul 11, 2024 14:52:31
Delhi, Delhi

दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा Power Discoms से मिलकर बिजली Bill में PPAC लगाने के नाम पर जनता की लूट के विरूद्ध के चलते कल 12 July को 10.30 बजे से BJP के कार्यकर्ता दिल्ली सचिवालय पर विराट रोष प्रदर्शन करेंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma
Dec 23, 2025 13:08:37
Jaipur, Rajasthan:भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती, राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह में किसानों के अधिकार और सशक्तिकरण पर मंथन जयपुर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर जयपुर में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की ओर से राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया। इस मौके पर किसानों के अधिकार और सशक्तिकरण पर मंथन किया गया। RLD के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का “ग्रामीण भारत ही असली भारत है” का नारा आज भी सार्थक है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब सभागार में राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि त्रिलोक त्यागी ने भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी विजय पूनिया रहे। समारोह में किसानों के अधिकार, सम्मान एवं सशक्तिकरण को लेकर सार्थक, सकारात्मक एवं विचारपूर्ण संवाद हुआ। आरएलडी के महामंत्री त्रिलोक त्यागी ने चौधरी चरण सिंह के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने “ग्रामीण भारत ही असली भारत है” का नारा देकर देश को नई दिशा दी। चौधरी चरण सिंह का मानना था कि देश का विकास खेत-खलिहानों से होकर गुजरता है और वे सदैव किसानों, मजदूरों और गरीबों के हितों की बात करते रहे। त्यागी ने कहा कि स्व. चौधरी चरण सिंह ने सभी जातियों और वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य किया। उन्होंने गांवों में शौचालय की आवश्यकता को सबसे पहले प्रमुखता से उठाया तथा काम के बदले अनाज जैसी योजनाओं की शुरुआत की। किसान हितों के लिए उन्होंने गृह मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद का भी त्याग किया, जो उनके समर्पण और सिद्धांतों को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि RLD आज भी NDA गठबंधन के साथ रहते हुए किसान, मजदूर और गरीबों के हितों के लिए मजबूती से आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी। अब समय आ गया है कि गांव-गांव जाकर चौधरी साहब की नीतियों और विचारों को पहुंचाने का कार्य किया जाए, जिससे पार्टी को और अधिक मजबूती मिले। त्यागी ने कहा कि आने वाले समय में RLD प्रदेश के सभी जिलों में चरण सिंह के विचारों पर संगोष्ठी कराएगी । प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि जब तक संगठन के सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से कार्य नहीं करेंगे, तब तक पार्टी का प्रदेश में अपेक्षित विकास संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में यह आयोजन सात दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा, ताकि उनके किसान हितैषी विचारों और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।
0
comment0
Report
MIMohammad Imran
Dec 23, 2025 13:08:12
Jaipur, Rajasthan:जयपुर | 23 दिसंबर 2025 Jda की बड़ी कार्रवाई: 4 नवीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, अवैध बिल्डिंग सील जयपुर विकास प्राधिकरण (जविप्रा) की प्रवर्तन शाखा ने मंगलवार को अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। उप महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा श्री राहुल कोटोकी के नेतृत्व में जे.एन.यू., खो नागोरियान, जगतपुरा, आगरा रोड, पुरानी चुंगी और नायला रोड क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 4 नवीन अवैध कॉलोनियों का पूर्णतः ध्वस्तीकरण किया गया, वहीं एक अवैध बहुमंजिला इमारत को पुख्ता रूप से सील किया गया। जोन-10 के ईकोलोजिकल जोन में नायला, जिला जयपुर में करीब 12 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर “सुन्दरवन” नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को प्रारंभिक स्तर पर ही जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। यहां मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे। इसी जोन में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (जे.एन.यू.) के पास ऑफिसर्स एन्क्लेव कॉलोनी के प्लॉट नंबर-01 पर बिना अनुमति बेसमेंट ग्राउंड 03 मंजिला अवैध निर्माण किए जाने पर पहले धारा 32 व 33 के नोटिस जारी किए गए थे। निर्माण नहीं हटाने पर धारा 34(क) के तहत कार्रवाई करते हुए प्रवेश द्वारों को ईंटों की दीवारों से चुनवाकर शटरों पर ताला लगाकर पुख्ता सीलिंग की गई। आगरा रोड, पुरानी चुंगी क्षेत्र में करीब 10 बीघा कृषि भूमि पर “नीलकंठ मार्केट कॉलोनी” के नाम से बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को भी जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। वहीं नायला के पास करीब 4 बीघा भूमि पर “हनुमान नगर” नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माण कार्य को भी मौके पर ही नष्ट किया गया। जोन-24 के अंतर्गत नायला रोड, डोयडा चौड़ क्षेत्र में करीब 15 बीघा कृषि भूमि पर बिना भू-रूपांतरण और जेडीए स्वीकृति के “श्री राम सिटी” नाम से बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को भी प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। यहां मिट्टी-ग्रेवल व सीमेंट की सड़कें, बाउंड्रीवाल, गुमटियां और अन्य निर्माण किए जा रहे थे। इसके अलावा आगरा रोड, पालड़ी मीणा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बने अत्यधिक जर्जर 60 अनुपयोगी कियोस्कों को भी ध्वस्त किया गया।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 23, 2025 13:07:57
Jamui, Bihar:जमुई: तकनीकी समस्या की वजह से मंगलवार को सदर अस्पताल की बिजली गुल हो गई। इस दौरान इमरजेंसी सहित पूरे सदर अस्पताल में अंधेरा कायम हो गया। जिससे चिकित्सक और अस्पताल कर्मियों के साथ-साथ मरीज को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बड़ी बात यह है कि अस्पताल का जनरेटर भी बिजली सप्लाई करने में हांफ गया, नतीजतन इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक मो. खुबैब आलम द्वारा मोबाइल का टॉर्च जलाकर कई मरीजों का इलाज किया गया और अस्पताल प्रबंधन लापरवाह बना रहा। हालांकि करीब 45 मिनट के बाद ट्रांसफार्मर से तकनीकी समस्या को दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई। उसके बाद चिकित्सक व अन्य कर्मियों के साथ मरीजों ने राहत की सांस ली। इतने बड़े सदर अस्पताल की विडंबना देखिए कि यहां जेनरेटर का कनेक्शन भी दुरुस्त नहीं है। अगर बिजली कनेक्शन में समस्या हुई तो जेनरेटर से भी आपूर्ति नहीं की जा सकती है। बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर से ही अचानक तकनीकी समस्या की वजह से सदर अस्पताल की बिजली कट गई थी। जिस वजह से पूरे सदर अस्पताल में अंधेरा छा गया था लेकिन जनरेटर से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जा सकी। नतीजतन डॉक्टर को भी अंधेरे में ही मरीज का इलाज मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से करना पड़ा। हालांकि अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि तकनीकी समस्या की वजह से कुछ देर अंधेरा हुआ था लेकिन ट्रांसफार्मर से आई समस्या को दूर कर लिया गया है अब बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 23, 2025 13:07:39
Jaipur, Rajasthan:रेगिस्तान में दीवार बनकर खड़ी है अरावली,अरावली हिल्स में 4 टाइगर रिजर्व,20 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जयपुर-अरावली के बढ़ते विवाद के बीच अरावली हिल्स को जानना बहुत जरूरी है.रेगिस्तान के लेकर टाइगर रिजर्व,अभ्यारणों से लेकर लैपर्ड सफारी तक अरावली की पहाड़ी फैली हुई है. रेगिस्तान के लिए दीवार है अरावली- राजस्थान का लगभग 61.11% भाग मरुस्थलीय है,जो अरावली के पश्चिम में फैला है. थार मरुस्थल का 60% से अधिक हिस्सा भारत में है और इसका अधिकांश भाग राजस्थान में है.यह क्षेत्र राजस्थान की 40% आबादी को कवर करता है.यदि अरावली ना हो तो पूरा राजस्थान रेगिस्तान में बदल जाएगा.क्योंकि अरावली धूल भरी आंधियों को दीवार बनकर रोकता है.अरावली पर्वतमाला पश्चिम से आने वाली थार के रेगिस्तान की धूल को रोकती है. जिससे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बनी रहती है और रेतीले तूफान नहीं आते.यदि अरावली ना हो तो तूफान बढेगा.यह पहाड़ियाँ भूजल स्तर को बनाए रखने, जल स्रोतों को रिचार्ज करने और जैव विविधता को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.पर्यावरणविद् केएन जोशी का कहना है कि केवल जमीन के उपर दिख रही है कि वही अरावली नहीं,बल्कि जमीन के नीचे भी अरावली है,जो कई मीटर भूमि के नीचे है. 4 टाइगर रिजर्व,20 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी- अरावली में 20 प्रतिशत संरक्षित वन क्षेत्र है,करीब 11 प्रतिशत बफर एरिया है. वहीं छह-सात प्रतिशत बसाहट वाले क्षेत्र भी है. संरक्षित वन क्षेत्र में भी चार टाइगर रिजर्व,20 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और ग्रीन एरिया मिशन,कैंपा के तहत पौधरोपण वाले क्षेत्र शामिल है.राजस्थान में रणथम्भौर,सरिस्का टाइगर रिजर्व अरावली क्षेत्र में है.राज्य में बाघों के संरक्षण के लिए बड़ा क्षेत्र है.इसके साथ साथ जयपुर में तीन लैपर्ड सफारी,माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य,कुंभलगढ,जवाई कंजर्वेशन रिजर्व अरावली पर्वतमाला में ही शामिल है.अब ये जानते है कि प्रमुख अभ्यारण्य और टाइगर रिजर्व कितने क्षेत्रफल में फैला हुआ है. रणथम्भौर टाइगर रिजर्व .............. 1334 वर्ग किलोमीटर सरिस्का टाइगर रिजर्व ...............1203.34 वर्ग किलोमीटर माउंट आबू अभयारण्य ...............288 वर्ग किलोमीटर कुंभलगढ़ अभ्यारण्य ...............578 से 610 वर्ग किलोमीटर जवाई कंजर्वेशन रिजर्व ................19.78 वर्ग किलोमीटर नाहरगढ़ अभयारण्य ...................50 वर्ग किलोमीटर झालाना लेपर्ड सफारी ................. 20 वर्ग किलोमीटर आमागढ लैपर्ड सफारी................ 16.36 वर्ग किलोमीटर बीड पापड लैपर्ड सफारी.............. 1200 हेक्टेयर
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 23, 2025 13:07:22
Jaipur, Rajasthan:रेगिस्तान में दीवार बनकर खड़ी है अरावली, अरावली हिल्स में 4 टाइगर रिजर्व, 20 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी\nजयपुर-अरावली के बढ़ते विवाद के बीच अरावली हिल्स को जानना बहुत जरूरी है. रेगिस्तान के लेकर टाइगर रिजर्व, अभ्यारणों से लेकर लैपर्ड सफारी तक अरावली की पहाड़ी फैली हुई है. आखिरकार राजस्थान के लिए अरावली का क्या महत्व है...देखे इस खास रिपोर्ट में!\nरेगिस्तान के लिए दीवार है अरावली-\nराजस्थान का लगभग 61.11% भाग मरुस्थलीय है, जो अरावली के पश्चिम में फैला है. थार मरुस्थल का 60% से अधिक हिस्सा भारत में है और इसका अधिकांश भाग राजस्थान में है. यह क्षेत्र राजस्थान की 40% आबादी को कवर करता है. यदि अरावली ना हो तो पूरा राजस्थान रेगिस्तान में बदल जाएगा. क्योंकि अरावली धूल भरी आंधियों को दीवार बनकर रोकता है. अरावली पर्वतमाला पश्चिम से आने वाली थार के रेगिस्तान की धूल को रोकती है. जिससे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बनी रहती है और रेतीले तूफान नहीं आते. यदि अरावली ना हो तो तूफान बढेगा. यह पहाड़ियाँ भूजल स्तर को बनाए रखने, जल स्रोतों को रिचार्ज करने और जैव विविधता को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. पर्यावरणविद् केएन जोशी का कहना है कि केवल जमीन के उपर दिख रही है कि वही अरावली नहीं, बल्कि जमीन के नीचे भी अरावली है, जो कई मीटर भूमि के नीचे है.\nवाइट-डॉ.एमके पंडित, भूगर्भशास्त्री, (ग्रे कोट में)\nवाइट-डॉ. केएन.जोशी, पर्यावरणविद् (ब्लैक चैक्स शर्ट में)\nवॉक्थू-अरावली से\n4 टाइगर रिजर्व, 20 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी-\nअरावली में 20 प्रतिशत संरक्षित वन क्षेत्र है, करीब 11 प्रतिशत बफर एरिया है. वहीं छह-सात प्रतिशत बसाहट वाले क्षेत्र भी है. संरक्षित वन क्षेत्र में भी चार टाइगर रिजर्व, 20 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और ग्रीन एरिया मिशन, कैंपा के तहत पौधरोपण वाले क्षेत्र शामिल है. राजस्थान में रणथम्भौर, सरिस्का टाइगर रिजर्व अरावली क्षेत्र में है. राज्य में बाघों के संरक्षण के लिए बड़ा क्षेत्र है. इसके साथ साथ जयपुर में तीन लैपर्ड सफारी, माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य, कुंभलगढ़, जवाई कंजर्वेशन रिजर्व अरावली पर्वतमाला में ही शामिल है. अब ये जानते है कि प्रमुख अभ्यारण्य और टाइगर रिजर्व कितने क्षेत्रफल में फैला हुआ है.\nटाइगर रिजर्व/अभयारण्य........................क्षेत्रफल\nरणथम्भौर टाइगर रिजर्व .............. 1334 वर्ग किलोमीटर\nसरिस्का टाइगर रिजर्व ...............1203.34 वर्ग किलोमीटर \nमाउंट आबू अभयारण्य ...............288 वर्ग किलोमीटर\nकुंभलगढ़ अभ्यारण्य ...............578 से 610 वर्ग किलोमीटर\nजवाई कंजर्वेशन रिजर्व ................19.78 वर्ग किलोमीटर\nनाहरगढ़ अभयारण्य ...................50 वर्ग किलोमीटर\nझालाना लेपर्ड सफारी ................. 20 वर्ग किलोमीटर\nआमागढ़ लैपर्ड सफारी................ 16.36 वर्ग किलोमीटर\nबीड पापड लैपर्ड सफारी.............. 1200 हेक्टेयर \nफाइनल वॉक्थू-अरावली से\nइस खबर की फीड ओएफसी से जेपीआर_HILLS_R स्लग से भेजी गई है。
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Dec 23, 2025 13:06:20
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:प्रेम प्रसंग के शक में विवाहिता की हत्या, पति और देवर गिरफ्तार अरवल जिले से सनसनीखेज महिला हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शहर तेलपा थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में हुई विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि मृतका राधा कुमारी की शादी करीब दस वर्ष पूर्व चन्दन कुमार से हुई थी। एसपी के अनुसार, पति को पत्नी के मोबाइल पर किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत को लेकर शक था, जिसको लेकर घर में अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी। घटना की रात भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो हिंसक हो गया। गुस्से में आकर पति चन्दन कुमार और देवर बाला कुमार ने मिलकर राधा कुमारी की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद शव को घर के पास परती जमीन पर फेंक दिया गया। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Dec 23, 2025 13:05:55
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:अरवल जिले के सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई को जिले में कानून-व्यवस्था के लिहाज से अहम उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि उनके निर्देश पर चल रहे सघन जांच अभियान के तहत यह सफलता मिली है। सदर थाना क्षेत्र में अवैध कारतूस की तस्करी की गुप्त सूचना के बाद पूरे इलाके में वाहन जांच तेज कर दी गई। इसी क्रम में महुआबाद टीओपी चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। तलाशी के दौरान बैग से 100 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमल नारायण कुमार उर्फ कमल किशोर उर्फ भुअर और अजीत कुमार, दोनों भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस आगे नेटवर्क की जांच में जुटी हैं।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 23, 2025 13:05:22
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर : बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने बिहारशरीफ में प्रेस वार्ता के दौरान सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम (VLTD) लगाने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों में यह सिस्टम 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से लगाया जाए। मंत्री ने बताया कि बिहार में 1.25 लाख सार्वजनिक वाहन हैं, लेकिन अब तक केवल 57 हजार में ही ट्रैकिंग सिस्टम लग पाया है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय सीमा का पालन न करने पर लापरवाह कंपनियों का अनुबंध रद्द और उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग सिस्टम और पैनिक बटन का उद्देश्य यात्रियों, खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 23, 2025 13:04:46
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है कल जीएमसीएच में जीविका दीदियों से मारपीट करने के मामले में अस्पताल प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है चार इंटर्न छात्रों को निलंबित किया गया है छात्रावास खाली कराया गया है अस्पताल कार्यों से अलग कर दिया गया है जीएमसीएच अस्पताल प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है जीएमसीएच अधीक्षक डॉक्टर सुधा भारती एवम अन्य पदाधिकारियों ने आपातकालीन बैठक कर आदेश जारी किए है जीविका दीदी रसोई में अब कोई भी इंटर्नशिप और अन्य जूनियर डॉक्टरों के जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है आदेश तत्काल से लागू किया गया है बदा दे की कल देर शाम जूनियर डॉक्टरों ने जीएमसीएच अस्पताल में संचालित जीविका दीदी रसोई में मारपीट किए थे जूनियर डॉक्टरों ने जीविका दीदियों को जमकर पिटा था जिसमे आधा दर्जन जीविका दीदी घायल हो गई थी खाना में दही आमलेट को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने दबंगई की थी मामले में जीएमसीएच अस्पताल प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है बता दे की इधर हाल के दिनों में जीएमसीएच अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की दबंगई बढ़ गई थी इस कार्यवाही से मेडिकल छात्रों में हड़कंप मच गया है सभी चार निलंबित इंटर्न छात्रों से माफीनामा भी जीएमसीएच अस्पताल प्रशासन ने लिया है जीएमसीएच अस्पताल प्रशासन की यह कार्यवाही अनुशासन बनाए रखने के लिए की गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो सके
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 23, 2025 13:04:32
Jaipur, Rajasthan:जयपुर महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी का 8वां दीक्षांत समारोह संपन्न 835 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधियाँ, 34 को स्वर्ण पदक कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हुए शामिल महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी (MGUMST) का आठवा दीक्षांत समारोह आर. एल. स्वर्णकार ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। समारोह में चिकित्सा, दंत चिकित्सा, नर्सिंग, पैरामेडिकल, एलाइड हेल्थ साइंसेज़ एवं हेल्थ मैनेजमेंट संकायों के 835 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधियाँ दी गईं, जबकि 34 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। उपाधियां लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों के चेहरे भी गर्व से खिल उठे। समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रहे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन-कम-चांसलर डॉ. विकास चंद्र स्वर्णकार ने की। मुख्य अतिथि कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि चिकित्सक बनना अपने-अपने में सौभाग्य की बात है, क्योंकि चिकित्सा के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा का अवसर मिलता है। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा, शोध एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की। साथ ही यूनिवर्सिटी संस्थापक डॉ एम एल स्वर्णकार के बारे में कहा कि ये खुद डॉं. है और भविष्य के लिए कई डॉक्टर्स तैयार कर रहै है.... कॉनवोकेशन में 49 विद्यार्थियों को सुपर-स्पेशियलिटी, 131 को पीजी, 23 को एमडीएस, 60 को बीडीएस, 22 को एमपीटी, 71 को बीपीटी, 7 को एमओटी, 18 को बीओटी, 19 को पीएचडी, 20 को एमफिल, 4 को एमएससी मेडिकल, 13 को एमएससी, 67 को बीएससी नर्सिंग तथा 138 विद्यार्थियों को बीएससी की डिग्री और सेर्टिफिकेट दिए गए... इस दौरान कुलपति डॉ. अचल गुलाटी , प्रो-वाइस चांसलर डॉ. विनय कपूर, रजिस्ट्रार डॉ. प्रदीप प्यान, डॉ. सुधीर सचदेव, मीना स्वर्णकार, आर. आर. सोनी, डॉ. शोभित स्वर्णकार, डॉ. नरेंद्र पडियार, डॉ. रजत वोहरा, डॉ. बुशरा फिजा, डॉ. गिर्राज सोनी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे.... बा이트- कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री बा이트- डॉ M.L. स्वर्णकार, संस्थापक, MGUMST
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 23, 2025 13:03:30
Karauli, Rajasthan:पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनाई गई 123वी जयंती, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - हिंडौर क्षेत्र के शेरपुर गांव में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती के अवसर पर विशाल जिकड़ी भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी, आमजन से भी उनके विचारों को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता सतपाल सिंह, जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष विष्णु सिंह, राजस्थान जाट महासभा जिला अध्यक्ष विजय सिंह डागुर सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत शेरपुर के प्रशासक लाखन सिंह जाटव ने की。 भाजपा खेड़ा जमालपुर मंडल महामंत्री रामप्रकाश डागुर ने बताया कि विधायक दर्शन सिंह गुर्जर का 31 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया, वहीं सभी अतिथियों का माला-साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। एबीवीपी सवाई माधोपुर विभाग संयोजक योगेंद्र डागुर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया। विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों और ग्रामीण भारत के हितों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें जमींदारी उन्मूलन, नाबार्ड बैंक की स्थापना और चकबंदी कानून शामिल हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी उनके कार्यकाल और साद्गीपूर्ण जीवनशैली पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान विमलेश चौधरी द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और जिकड़ी भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आसपास के गांवों से आए बड़ी संख्या में लोगों ने भजन कार्यक्रम का आनंद लिया। आशीष चतुर्वेदी
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top