Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Central Delhi110006

आप के पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र पाल गौतम द्वारा कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी ने कसा तंज

Sept 06, 2024 10:15:59
New Delhi, Delhi

आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने आज कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली। इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, और कांग्रेस पर तंज कसा। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच साठगांठ है। बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की संलिप्तता पर सवाल उठाए हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 18, 2025 16:36:54
Ayodhya, Uttar Pradesh:शहर के नाका स्थित नीलकंठ मैरिज लॉन में 15 दिवसीय श्री अवध धाम महोत्सव का कल होगा शुभारंभ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हों सकते है शामिल, भाजपा पूर्व सांसद लल्लू सिंह रहेंगे मौजूद। प्रेस वार्ता के दौरान श्री अवध धाम महोत्सव के अध्यक्ष मोहित महाराज और मीडिया प्रभारी अधिवक्ता श्वेता राज सिंह, प्रवक्ता बिजेंदर,अशोक टाटम्बरी कवि रहे उपस्थित। इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्यिक प्रस्तुतियाँ, फैशन शो, भजन संध्या, कवि सम्मेलन, लोकनृत्य, झूले, खरीदारी स्टॉल और अनेक आकर्षक आयोजन शामिल होंगे। मुख्य महोत्सव का 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजन होगा।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 18, 2025 16:31:44
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:घुसपैठियों के विरुद्ध ऑपरेशन टार्च एंकर - यूपी में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर सूबा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश के अंदर कोई भी घुसपैठिया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया में पहुँचकर फैक्ट्रीयों में कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान रात के अंधेरे में पुलिस ने फैक्ट्रीयों में जाकर यहां कार्य करने वाले लोगों का सत्यापन किया। पुलिस ने सभी के आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट को चेक कर यह सुनिश्चित किया कि कोई अवैध रूप से घुसपैठिया तो जनपद में रह कर कार्य नहीं कर रहा है। आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर पुलिस ने पिछले एक महीने से जनपद में घुसपैठियों को लेकर सत्यापन अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान पुलिस जहां घर-घर जाकर किराये पर रहने वाले किराएदार और बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है, वहीं अब पुलिस इंडस्ट्रीज एरिया में बनी फैक्ट्रीयों में कार्य कर रहे बाहरी लोगों का भी सत्यापन कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी अवैध रूप से घुसपैठ कर जनपद में तो नहीं रह रहा है। जिसको लेकर आलाधिकारीयों का स्पष्ट रूप से कहना है कि अगर जनपद में कोई भी किसी तरह का व्यक्ति अवैध रूप से रहता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Dec 18, 2025 16:31:31
Kalyan, Maharashtra:सचिन पोटे यांच्या येण्याने टीम खा.श्रीकांत शिंदे आणखी मजबूत, महापालिका निवडणुकीत महाविकास आघाडीचे घोडेही फरार होणार – उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांचा टोला काँग्रेसचे माजी जिल्हाध्यक्ष सचिन पोटे माजी नगरसेविका जानव्ही पोटे, कॉग्रेस शहर अध्यक्ष विमल ठक्कर,मनसे शहर अध्यक्ष कौस्तुभ देसाई ,माजी नगरसेविका कस्तृरी देसाई यांच्यासह मनसे चे पदाधिकारी आणि अनेक काँग्रेस पदाधिकारी सह शेकडो कार्यकर्त्यांचा शिवसेनेमध्ये प्रवेश लोकसभा आणि विधानसभा निवडणुकीत महाविकास आघाडीचा टांगा पलटी झालाय येणाऱ्या महापालिका निवडणुकीत त्यांचे घोडेही फरार होतील अशा शब्दांत राज्याचे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी महाविकास आघाडीला जोरदार टोला लगावला. तसेच सचिन पोटे एक लढवय्या कार्यकर्ता असून जिथे काम केले तिकडे प्रामाणिकपणे केले अशा शब्दांत शिवसेनेत प्रवेश केलेल्या सचिन पोटे यांच्यावर कौतुकाचा वर्षाव केला. केडीएमसी निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर कल्याण पूर्वेतील दादासाहेब गायकवाड क्रीडांगणावर झालेल्या जाहीर पक्षप्रवेश सोहळ्यात सचिन पोटे, जान्हवी पोटे, मनसेचे माजी नगरसेवक कौस्तुभ देसाई, कस्तुरी देसाई यांच्यासह काँग्रेस, मनसे आणि उबाठा पक्षातील अनेक पदाधिकाऱ्यांनी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आणि खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे यांच्या उपस्थितीत शिवसेनेचा भगवा हाती घेतला. त्यावेळी उपस्थितांशी संवाद साधताना उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी विरोधकांचा समाचार घेत पक्षप्रवेश सोहळ्यात निवडणूक प्रचाराचा नारळ फोडला. त्यांच्या टिका, टोमण्यांकडे आपण लक्ष देत नाही... राज्यातील जनतेच्या विकासासाठी काम करत असताना आपल्यावर कोण टिका करतंय, टोमणे मारत आहे, याकडे अजिबात लक्ष देत नाही. आरोपाला आरोपातून नाही कामातून टीकेला टीकेतून नाही तर कामातून उत्तर देतो अशा शब्दांत त्यांनी आपल्यावर होणाऱ्या टीकाकारांना नाव न घेता प्रत्युत्तर दिलेआ खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे यांची टीम आणखी मजबूत... येणाऱ्या महापालिका निवडणुकीत महायुतीचीच टीम जिंकणार ही काळ्या दगडावरची रेघ असून सचिन पोटे यांच्या पक्षात येण्याने खासदार डॉ. श्रीकांत शिंदे यांची टीम आणखी मजबूत झाली आहे. या टीममध्ये आधीच धोनी, विराट, रोहित होते त्यात आता सचिन पोटे यांचीही एन्ट्री झाली असून येणाऱ्या निवडणुकीत आपली महायुती जिंकणार यामध्ये कोणताही संशय नसल्याचा विश्वास व्यक्त केला. कारण सर्वसामन्यांना न्याय द्यायचा असेल आणि विकास करायचा असेल तर शिवसेनेशिवाय पर्याय नाही. हा कार्यकर्त्यांचा पक्ष कोणी मालक नाही, नोकर नाही. सचिन पोटे आमच्याकडे आल्याने शिवसेनेला मोठी ताकद मिळणार असून त्यांचा योग्य तो सन्मान केला जाईल अशा शब्दांत सचिन पोटे यांना आश्वस्त केले.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 18, 2025 16:18:14
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर… जिस मां ने नौ महीने तक कोख में पालकर बेटे को जन्म दिया उसी मां ने कहा दूध नहीं पिलाऊंगी जहां मन करे कूड़े में फेंक दो या किसी को दे दो मगर मैं इसे अपने साथ नही रखूंगी। मां का दर्द इतना गहरा था कि अस्पताल का हर शख्स सन्न रह गया। बेवफा पति की बेरुखी, बेसहारा ज़िंदगी और टूटा हुआ भरोसा आज हम आपको दिखाएंगे एक ऐसी मां की कहानी जिसकी बेबसी ने हर आंख नम कर दी। गोरखपुर जिला महिला चिकित्सालय जहां रोज़ नई ज़िंदगियां जन्म लेती हैं, लेकिन 14 दिसंबर की रात करीब 10 बजे यहां एक ऐसी कहानी सामने आई जिसे झकझोर कर रख दिया। एक महिला ने बेटे को जन्म तो दिया लेकिन उसे अपनाने से साफ इनकार कर दिया। महिला का कहना था — “जब मेरे पति हैदर ने बिना मेरी परवाह किए दूसरी औरत के साथ घर बसा लिया तो मैं उसकी अमानत क्यों पालूं? इस बच्चे की वजह से अपनी पूरी ज़िंदगी क्यों कुर्बान करूं?” पीड़ित मां ने यहां तक कह दिया दूध नहीं पिलाऊंगी जहां मन करे छोड़ दो मन करे तो कूड़े में फेंक दो। मां के इन शब्दों ने अस्पताल प्रशासन को हिला कर रख दिया। हर तरफ इस मामले की चर्चा होने लगी। कुछ लोग नवजात को गोद लेने के लिए भी अस्पताल पहुंच गए। बातचीत में मां ने जो बताया वह किसी भी पत्थर दिल को पिघला देने के लिए काफी था। महिला ने बताया एक साल पहले परिवार की मर्जी से उसकी शादी हैदर नामक युवक के साथ हुई थी। पति ऑटो चालक था। दोनों दरभंगा, बिहार में रहते थे। कुछ महीनों बाद पति उसे दिल्ली ले आया और कहा तुम्हें रानी बनाकर रखूंगा। लेकिन खुशियां ज्यादा दिन नहीं टिकीं। महिला के मुताबिक पांच महीने बाद वो अचानक गायब हो गया। फोन करने पर उठाता नहीं था। एक दिन फोन कर बोला मैं वापस नहीं आऊंगा, अपना देख लो।” कुछ समय बाद महिला को पता चला कि पति किसी दूसरी लड़की को लेकर फरार हो गया है। उस वक्त वह चार महीने की गर्भवती थी। मायके में माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। ससुराल में मां थी लेकिन वहां से भी कोई सहारा नहीं मिला। दिल्ली में अकेली महिला झाड़ू-पोछा करके किसी तरह अपनी ज़िंदगी की गुजर बसर करके चला रही थी। कुछ दिन पहले वह अपनी सासु मां से मिलने बिहार के दरभंगा गई थी लेकिन जब डिलीवरी का समय करीब आया तो गांव से दिल्ली लौटते वक्त ट्रेन में ही उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। तब जीआरपी पुलिस की मदद से उसे गोरखपुर जिला महिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसने बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। माँ की मानसिक हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तुरंत चाइल्डलाइन को सूचना दी। SIC जय कुमार के निर्देश पर चाइल्डलाइन टीम मौके पर पहुंची। काउंसलर्स ने लगातार 48 घंटे तक मां को समझाया और फिर आखिरकार ममता जीत गई। 48 घंटे बाद मां को एहसास हुआ कि अगर बच्चा उससे अलग हो गया तो उसकी ज़िंदगी और भी खाली हो जाएगी। आखिरकार मां ने अपने बेटे को अपना लिया। डॉक्टरों के समझाने के बाद उसने अपने शिशु को दूध पिलाना भी शुरू कर दिया। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से रेलवे कर्मचारियों के द्वारा एक महिला को 14 दिसंबर की रात 10 बजे के करीब में प्रसूता के दर्द के बाद जिला महिला अस्पताल लाया गया था जहां नॉर्मल डिलीवरी के दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया और फिर उसे अपनाने से ही इनकार कर दिया लेकिन हम लोगों के समझाने के बाद महिला मान गई और अब उस बच्चों को समय से दूध पिला रही है फिलहाल बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण उसे SNCU वार्ड में भर्ती किया गया है जहां उसकी चिकित्सकों के देखरेख में इलाज जारी है। बेवफा पति की एक गलती एक महिला की पूरी दुनिया उजाड़ सकती है… लेकिन इस कहानी में मां और बच्चे का रिश्ता आखिरकार हर दर्द से बड़ा साबित हुआ। एक तरफ पति की बेवफाई… दूसरी तरफ मां की ममता… हालात चाहे जैसे हों, मां का दिल आखिरकार अपने बच्चे से अलग नहीं रह सका। लेकिन सवाल यही है क्या ऐसी महिलाओं को समाज और सिस्टम से समय रहते सहारा मिल पाता है?
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Dec 18, 2025 16:17:58
Lucknow, Uttar Pradesh:राजधानी लखनऊ में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसे में सरकारी रैन बसेरों का क्या हाल है जी मीडिया की टीम ने इसका रियलिटी चेक किया टीम लखनऊ की गोमती नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में मौजूद नगर निगम के स्थाई रैन बसेरे में पहुंची। जहां पर गरीब बेसहारा मजदूर बाहर ही खाना बनाते हुए दिखाई दिए अलाव के लिए लकड़ी तो रखी थी लेकिन जल नहीं रही थी हालांकि के अंदर व्यवस्थाएं दुरुस्त दिखीं रजाई कंबल तकिया के साथ ही पूरी साफ सफाई नजर आई शौचालय भी अलग से बनाया गया है सामान रखने के लिए अलमारियां बनाई गई हैं। रैन बसेरे में हाल ही में पेंटिंग भी करवाई गई है नगर आयुक्त ने सभी रैन बसेरों को दुरुस्त करने के पहले ही निर्देश दिए थे यहां मौजूद लोगों ने कहा कि सरकार की तरफ से अच्छी व्यवस्था है कई महीनों से यहां रह रहे हैं कोई समस्या नहीं है बस जिस दिन रोजगार नहीं मिलता उस दिन खाने की समस्या हो जाती है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 18, 2025 16:15:24
Shopian, :शोपियां में LoC से बहुत दूर, अपने आम लैंडिंग ज़ोन से अलग जगह पर PIA-मार्क वाला गुब्बारा मिलने से सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर आ गए हैं। सुरक्षा बलों को शोपियां के क्वाकोल्लाह-हेरपोरा जंगल इलाके में "पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस" (PIA) मार्क वाला एक गुब्बारा मिला है, जो बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पहली बार है जब ऐसी कोई चीज़ कश्मीर घाटी के अंदर इतनी गहराई में मिली है। जम्मू के सीमावर्ती जिलों जैसे सांबा, कठुआ और राजौरी में पहले भी दर्जनों बार ऐसी चीजें देखी गई हैं, जो आमतौर पर सीमा से 3-8 किलोमीटर के दायरे में होती हैं, लेकिन यह गुब्बारा शोपियां में मिला है, जो लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) से काफी दूर है। इतनी अंदरूनी जगह पर ऐसी चीज़ मिलने से यह चिंता बढ़ गई है कि क्या यह स्वाभाविक रूप से हवा से उड़कर आया था या जानबूझकर रखा गया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियां ​​इसके मूल और किसी भी संभावित जासूसी या पेलोड के असर की जांच कर रही हैं। इस खोज के बाद, गहन तलाशी अभियान के लिए तुरंत अतिरिक्त बलों को जंगल वाली जगह पर तैनात किया गया। यह घटना इस महीने जम्मू और कश्मीर में इसी तरह की खोजों में हुई बढ़ोतरी का हिस्सा है: 11 दिसंबर, 2025: जम्मू जिले के बिश्नाह में एक गुब्बारा बरामद किया गया। 17 दिसंबर, 2025: चाकवाल राजपुरा सांबा में सीमा के पास एक विमान के आकार का PIA गुब्बारा मिला। 17 दिसंबर, 2025: हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह की चीजें देखे जाने की खबरें मिलीं, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने भारतीय वायु सेना और पड़ोसी राज्यों से सलाह ली। सुरक्षा एजेंसीयों का मानना है कि इन गुब्बारों का इस्तेमाल अक्सर ध्यान भटकाने या दहशत फैलाने के लिए किया जाता है, हालांकि इन्हें बहुत सावधानी से देखा जाता है क्योंकि इनमें नशीले पदार्थ या छोटे इम्प्रोवाइज्ड डिवाइस ले जाने की संभावना होती है। गुब्बारा फिलहाल फॉरेंसिक जांच के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस के पास है। सुरक्षा एजेंसियों को इसकी लैंडिंग की जगह असामान्य लगी और वे गुब्बारे के मूल और रास्ते का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास के बजाय कश्मीर घाटी के अंदर इतनी गहराई में ऐसी चीज़ मिलना दुर्लभ है और इलाके की उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा की जा रही है।
0
comment0
Report
SSANDEEP
Dec 18, 2025 16:04:17
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 16:01:20
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 18, 2025 16:00:35
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - कड़ाके की ठंड को देखते हुए बनाए गए अस्थायी रैन बसेरों का जी मीडिया की टीम ने किया रियालिटी चेक, प्रशासन द्वारा रैन बसेरों में करवाए गये उचित व्यवस्थाऐं, रैन बसेरे दिखी साफ-सफाई और ठहरने की व्यवस्था को लेकर किए गए उचित व्यवस्थाऐं, कस्बे में अलाव की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ने कस्बे में किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान मुसाफिरखाना एसडीएम ने मौके पर मौजूद लोगों से वार्ता कर ठंड से राहत के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था को लेकर जानकारी ली, एसडीएम ने निर्देश दिए कि रैन बसेरों के आसपास अलाव नियमित रूप से जलते रहें, ताकि जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके। ठंड के मौसम में रैन बसेरों की निगरानी और सुविधाओं की देखरेख को लेकर रखे गए हैं केयरटेकर,ताकि किसी को हो किसी को न हो परेशानी , रियल्टी चेक राहुल शुक्ला
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top