Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajnandgaon491441

डोंगरगढ़ नवरात्र विसर्जन के दौरान रेलवे लाइन पर मेगा ब्लॉक, आस्था का संगम

KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 02, 2025 09:01:16
Raj Nandgaon, Chhattisgarh
एंकर- शारदीय नवरात्र के समापन पर माँ बम्लेश्वरी मंदिर से देर रात एक भव्य शोभायात्रा निकली। इस शोभायात्रा में महिलाएँ सिर पर ज्योति कलश लिए माँ की जयकारों के साथ आगे बढ़ीं और कुल 901 प्रज्वलित कलशों का महावीर तालाब में विसर्जन किया गया। देर रात तक चलता यह अनूठा दृश्य देखने के लिए हज़ारों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुँचे और तालाब किनारे आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। डोंगरगढ़ की यह परंपरा धार्मिक आस्था के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहर भी मानी जाती है। विसर्जन यात्रा मंदिर से शुरू होकर छिन्नमस्तिका मंदिर होते हुए रेलवे ट्रैक पार कर माँ शीतला मंदिर पहुँचती है। यहाँ माँ शीतला और माँ बम्लेश्वरी के माई ज्योत का मिलन करवाया जाता है, जो इस पूरे अनुष्ठान की विशेषता है। सबसे खास और अनोखी परंपरा यह है कि इस विसर्जन यात्रा के मार्ग में मुंबई–हावड़ा मुख्य रेलवे लाइन आती है। विसर्जन के दौरान रेल यातायात पूरी तरह थम जाता है। भारतीय रेलवे दोनों ओर से आने वाली गाड़ियों को रोक देता है और लगभग तीन से चार घंटे तक इस व्यस्त रेलखंड पर मेगा ब्लॉक रहता है। आस्था और परंपरा के इस संगम के आगे आज भी रेलों के पहिए रुक जाते हैं। इस परंपरा की नींव रियासत काल में रखी गई थी। खैरागढ़ के तत्कालीन शासक राजा लाल उमराव सिंह ने 21 अगस्त 1883 को ब्रिटिश सरकार और बंगाल-नागपुर रेलवे के साथ एक समझौता किया था, जिसके तहत रेल लाइन निर्माण के लिए ज़मीन और न्यायिक अधिकार सौंपे गए। इस समझौते के दस्तावेज़ (deeds) में डोंगरगढ़ का स्पष्ट उल्लेख मिलता है। बताया जाता है कि राजा लाल उमराव सिंह ने जमीन देने के साथ ही डोंगरगढ़ स्टेशन में रेलों के ठहराव और नवरात्र के समय ज्योति विसर्जन यात्रा के लिए रेल पटरियों पर ब्लॉक देने की शर्त भी रखी थी। इसी परंपरा का असर आज भी जीवित है, जब रेलवे नवरात्र की इस परंपरा के सम्मान में ट्रेनों को रोक देता है। डोंगरगढ़ की नवरात्रि का यह विसर्जन सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि इतिहास, परंपरा और आस्था का ऐसा संगम है जिसने देशभर के श्रद्धालुओं को दशकों से अपनी ओर आकर्षित किया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASARUN SINGH
Oct 02, 2025 10:49:37
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह फर्रुखाबाद पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने समाज के लोगों से एक साथ आगे बढ़ने की अपील की युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया बिखरे हुए फूलों की कोई कीमत नहीं होती और एक धागे में फूल पिरोकर माल तैयार होती है जो भगवान को चढ़ाई जाती है - पूर्व सांसद पूर्व सांसद ने क्षत्रिय समाज के युवाओं और युवतियां से पढ़ाई पर फोकस करने के साथ ही लक्ष्य निर्धारण करने की अपील की है और कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच अच्छे लोगों के साथ बैठे हैं अच्छी किताबें पड़े जिससे आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा。 पूर्व सांसद ने कहा कि 1 जनवरी से अयोध्या में भव्य राम कथा का आयोजन करने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने गुरुजी से कहा कि अबकी बार राम कथा अलग तरीके से होगी, तो उन्होंने कहा कि किस तरह से करने का विचार है, जिस पर कहा कि मेरे मन में विचार आया की कथा में आगे बुजुर्गों को बैठाने से क्या फायदा जब तक वह कथा सुनकर उस पर अमल करने का प्रयास करेंगे तब तक उनका अंतिम समय आ जाएगा, इससे बेहतर है कि सबसे आगे एक तरफ पढ़ने लिखने वाली युवतियां व दूसरी तरफ युवा बैठेंगे और उनके दोनों तरफ और पीछे आमजन बैठेंगे जिस पर गुरु जी ने सहमत दे दी। उन्होंने फर्रुखाबाद जनपद के पढ़ने लिखने वाले और पढ़े लिखे युवाओं से राम कथा में अवश्य आने की अपील की उन्होंने कहा कि वहां हमारा कार्यक्रम में खाने पीने और रहने की सारी व्यवस्थाएं हैं, चाहे जितने लोग आओ सबके लिए वहां पर व्यवस्था की गई है。 कर्म व भगवान राम के पद चिन्हों पर चलने की बात युवाओं से कही है। इसके अलावा अनुशासन और समय और आत्मनिरीक्षण करने की बात कही है। कहा समाज के लोगों को यह सब करने की जरूरत है खासकर युवा पीढ़ी को। उन्होंने कहा अयोध्या में जो कथा करने जा रहे हैं राष्ट्रकथा होने जा रही है युवा उत्थान ही राष्ट्र का उत्थान है। राष्ट्र और सनातन प्रमुख है सनातन को लेकर इस समय तमाम विचारधाराए चल रही हैं। कुछ लोग मनु को जानते नहीं सनातन को समझते नहीं। वह लोग आज सनातन की आलोचना करने का कार्य कर रहे हैं। इसलिए युवा पीढ़ी को सनातन और राष्ट्र के लिए करना क्या चाहिए इसके लिए यह कथा का आयोजन किया जा रहा है。 माला पहनने की रही होड़ पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को माला पहनने की भी हो रही। भाई युवा उनके साथ फोटो खींचना भी चाह रहे थे इसको लेकर भी होड़ लगी रही। भाषण खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग मंच पर जा पहुंचे। युवा लक्ष्य करें तय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा युवाओं को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए। उन्होंने कहा हमने भी अपना लक्ष्य तय किया था और हम वहां पहुंच गए। लक्ष्य कर लिया जाए तो वह वहां पहुंचता जरूर है उन्होंने कहा हमने जीवन की शुरुआत मजदूरी से की थी। उन्होंने कहा इतना कीमती जीवन लेकिन लक्ष्य ही लोगों का तय नहीं है कि जाना कहां है। कहा आज जो बीए एमए जो लड़के कर रहे हैं। उनसे पूछो क्या करना चाहते हो कैसे सोचा ही नहीं। कहां डॉक्टर बनने की सोच होती को डॉक्टर की पढ़ाई करोगे फोर्स में जाना चाहोगे तो फोर्स की तैयारी करोगे। उन्होंने अकबर इलाहाबादी की कविता का उल्लेख भी किया。
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 02, 2025 10:48:35
Vidisha, Madhya Pradesh:दसानन के दहन के दिन, राम दल पर बरसेंगे पत्थर,एमपी के विदिशा में अनोखी लड़ाई राम के दल पर रावण की सेना बरसाएंगी पत्थर,राम का प्रताप ऐसा की एक पत्थर राम की सेना का बालबांका नही कर पाता मध्यप्रदेश का अनूठा दशहरा...मध्यप्रदेश के इस गांव में एक अजीब सी डरावनी आबाज और बन्दूक की गोली से भी तेज रफ्तार पत्थर श्रीराम की सेना के पास पहुंचकर अपनी दिशा बदल देता है... इस नजारे को देखने के लिए राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों से लोग यहां पहुँचते हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 150 किलोमीटर दूर गुना जिले की सीमा से लगे इस गांव का नाम कालादेव है जो विदिशा जिले की लटेरी में स्थित है। यह गांव अपने अनूठे दशहरे के लिए देशभर में जाना जाता है। यहां दशहरे पर रावण की विशालकाय पाषाण प्रतिमा के सामने राम का ध्वज उठाने जाने वाली राम की सेना पर रावण की सेना द्वारा गोफन (आदिवासियों द्वारा प्रयुक्त किया जाने बाला हथियार) से पत्थरों की बौछार की जाती है। मान्यता यह है कि पत्थरों की इस बौछार में रामादल का कोई भी व्यक्ति घायल नहीं होता, सदियों पुरानी इस परम्परा में रावण की सेना का प्रतिनिधित्व उस गाँव से सटे आदिवासी भील और बंजारे करते हैं वहीं राम की सेना में गाँव कालदेव के लोग शामिल होते हैं। यहां रावण की सेना गोफ़न से बरसाती है रामा दल पर पत्थर। अज़ीब सी डरावनी आवाज़ और बंदूक की गोली से भी तेज रफ्तार पत्थर भी राम की सेना के पास पहुँचकर बदल देता है अपनी दिशा ऐसा है विदिशा के कालादेव का दशहरा। मान्यता यह है कि पत्थरों की इस बौछार में रामादल का कोई भी व्यक्ति घायल नहीं होता, यहां रावण को जलाया नहीं जाता बल्कि पूजा जाता है। सबसे पहले गांव के मुखिया (पटेल) द्वारा गणेश पूजन के बाद निशान (झंडा) चढ़ाया जाता है जिसके बाद भगवान राम जानकी का दल दशहरा मैदान पहुंचता है। रावण की विशालकाय प्रतिमा है स्थित मैदान में रावण की प्रतिमा से करीब 200 मीटर दूर राम का ध्वज लगाया जाता है जिसकी परिक्रमा करने के लिए कालादेव के स्थानीय लोग आते हैं जिनकी संख्या लगभग 200 तक होती है। यही लोग राम की सेना के प्रतीक माने जाते हैं, शर्त यह होती है कि इस सेना में कालादेव के स्थानीय लोग ही शामिल हों बाहरी व्यक्ति इस रामादल में शामिल नहीं हो सकता अगर हो गया तो उसे पत्थरों की चोट लगने की संभावना रहती है। गांव के ये लोग यानी रामादल के लोग जैसे ही ध्वज की परिक्रमा करने जाते हैं वैसे ही रावण की प्रतima के पास लाइन से खड़े आदिवासियों की टोली अपने परम्परागत देसी हथियार (गोफन) से पत्थरों की बौछार शुरू कर देते हैं... बड़ी तादाद में भील समाज के लोग पत्थरो और गोतिया (गोफन) के साथ है...जो रावण दल के है वो राम दल पर पत्थर बरसा रहे है कह रहे हमारा निशाना अचूक फिर भी राम दल को पत्थर नही लगता भगवान की कृपा है... (वॉक थ्रू - रावण दल के साथ पत्थर दिखाते हुए)
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 02, 2025 10:48:11
Varanasi, Uttar Pradesh:पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के पुरोधा पंडित छन्नूलाल मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालू' ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पंडित जी की स्मृतियों को संजोने और संगीत में उनके अतुलनीय योगदान को अमर बनाने के लिए काशी (वाराणसी) में एक भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा। यह स्मारक एक ऐसे केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां आने वाली पीढ़ियां और संगीत प्रेमी पंडित छन्नूलाल मिश्र के जीवन, उनकी संगीत यात्रा और भारतीय शास्त्रीय संगीत पर उनके प्रभाव के बारे में जान सकेंगे। मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा, पंडित जी संगीत के सूर्य थे, जिन्होंने काशी की संगीत परंपरा को पूरी दुनिया में गौरवान्वित किया। उनका जाना कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी विरासत को सहेजकर रखा जाए। उन्होंने आगे कहा कि यह स्मारक न केवल एक श्रद्धांजलि होगी, बल्कि संगीत के शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्थली भी बनेगा, जहां वे संगीत के इस महान पुरोधा के इतिहास और योगदान को करीब से समझ पाएंगे। इस घोषणा ने काशी के कला और संगीत जगत में एक नई उम्मीद जगा दी है। स्थानीय कलाकारों और संगीत प्रेमियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे पंडित छन्नूलाल मिश्र के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया है। स्मारक के निर्माण को लेकर जल्द ही विस्तृत योजना तैयार की जाएगी।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 02, 2025 10:48:00
Farrukhabad, Uttar Pradesh:बरेली हिंसा के बाद फर्रुखाबाद में भी आई लव मोहम्मद के झंडे और दीवार पर लगाए गए पोस्टर बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड तौफीक के फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में आने के बाद से फर्रुखाबाद में भी चिंगारी आई लव मोहम्मद की दिखाई दी आई लव मोहम्मद पर हजारों लोग हिंसा में बदल गए और फर्रुखाबाद के नुसरतपुर गांव में ग्राम प्रधान नूर आलम का क्षेत्र में लगाए गए झंडा और पोस्टर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मोबाइल टावर के ऊपर लगाया गया झंडा किसी चिंगारी की ओर तो नहीं सर कर रहा क्या प्रशासन को इसकी भनक नहीं क्या तौफीक राजा के आने के बाद समाज के अंदर कुछ चिंगारियां धड़क रही हैं प्रशासन की खुफिया एजेंसी नाकाम जबकि प्रदेश सरकार के साफ निर्देश कहीं पर भी इस तरीके की घटना ना हो रखी जाए पैनी नजर फर्रुखाबाद के कमालगंज में नुसरतपुर गांव में देखे गए आई लव मोहम्मद के झंडे पुलिस की खुफिया एजेंसी फेल पुलिस के सामने टॉवर के ऊपर लगे झंडा पुलिस को इसकी भनक तक नहीं फर्रुखाबाद ज़िले में communal tension जैसी आशंका को लेकर नई हलचल सामने आई है। बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड तौफीक उर्फ़ तौफीक राजा के फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में शिफ्ट होने के बाद से इलाके में माहौल पर खास नजर रखी जा रही है।कमालगंज क्षेत्र के नुसरतपुर गांव में हाल ही में “आई लव मोहम्मद” लिखे बैनर और झंडे लगाए गए। ग्रामीणों के मुताबिक, एक मोबाइल टावर पर भी झंडा फहराया गया है और गांव की दीवारों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इस तरह की गतिविधियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि कहीं यह माहौल को भड़काने की कोशिश तो नहीं।ग्राम प्रधान नूर आलम के क्षेत्र में लगाए गए ये झंडे और पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि इस तरह के प्रदर्शन से माहौल बिगड़ सकता है, खासकर जब बरेली में इसी तरह के नारों और पोस्टरों के बहाने हिंसा भड़क चुकी हो।प्रशासन और पुलिस के लिए यह घटना बड़ा इम्तिहान बन गई है। सवाल उठ रहे हैं कि जब झंडे टॉवर पर लहराए गए, तो क्या खुफिया एजेंसी या थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी? जबकि प्रदेश सरकार पहले ही साफ निर्देश दे चुकी है कि ऐसी कोई घटना कहीं भी न घटित हो और प्रशासन हर संवेदनशील इलाके पर पैनी नजर रखे।विशेषज्ञों का मानना है कि तौफीक के जेल में आने के बाद कुछ तत्व माहौल को गरमाने की कोशिश कर सकते हैं। यही वजह है कि नुसरतपुर जैसी घटनाओं को हल्के में लेना प्रशासन के लिए भारी पड़ सकता है।फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित इलाके पर चौकसी बढ़ा दी गई है। लेकिन यह भी सच है कि खुफिया तंत्र की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 02, 2025 10:47:45
Varanasi, Uttar Pradesh:शास्त्रीय संगीत के सम्राट पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पूर्वांचल के सबसे बड़े बाहुबली नेताओं में से एक और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने भी पंडित जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी याद में एक स्थायी स्मृति स्थल बनाए जाने की पुरजोर मांग की है। बृजेश सिंह ने कहा कि पंडित छन्नूलाल मिश्र केवल काशी के ही नहीं, बल्कि पूरे देश की धरोहर थे। उन्होंने अपनी कला से भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाई। उनका जाना कला जगत के लिए एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। पूर्व एमएलसी ने कहा, यह आवश्यक है कि आने वाली पीढ़ियां पंडित जी के अतुलनीय योगदान को जानें और उनसे प्रेरणा लें। इसके लिए शहर में एक भव्य स्मृति स्थल का निर्माण होना चाहिए, जहां उनकी स्मृतियों को संजोया जा सके और जो संगीत साधकों के लिए एक तीर्थ के समान हो। राजनीति के एक बड़े और प्रभावशाली चेहरे द्वारा इस मांग को उठाए जाने के बाद अब पंडित छन्नूलाल मिश्र के लिए स्मारक बनाने की मुहिम को और बल मिलने की संभावना है। इससे पहले प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकार मिश्र 'दयालु' भी पंडित जी की याद में एक स्मारक बनाने की घोषणा कर चुके हैं। अब बृजेश सिंह के इस बयान ने इस मांग को और मजबूती प्रदान की है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 02, 2025 10:47:35
Tonk, Rajasthan:टोंक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ ओर धर्मान्तरण की धमकी मामले में 5 गिरिफ्तार टोंक में लगे पुलिस प्रसाशन जिंदाबाद के नारे तो रेंगते-लंगड़ाते आरोपियों से कराई घटना स्थल की पुलिस ने तस्दीक... टोंक के बहुचर्चित नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़,धर्मान्तरण करवा कर निकाह की धमकी ओर मुंह पर तेजाब डालने की धमकी के साथ छात्रा के कोचिंग पर मुस्लिम युवकों द्दारा किये गए हमले के मामले में टोंक पुलिस ने आरोपियों का लगातार पीछा करके अब 3 आरोपियों को गिरिफ्तार करने में सफलता हासिल की है इससे पहले टोंक पुलिस मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरिफ्तার कर चुकी है इस बहुचर्चित मामले में अब तक कुल 5 लोगो की गिरफतारी हुई है गुरुवार को इन सभी आरोपियों को लेकर पुलिस ने भारी जाब्ते के साथ घटना स्थल की तस्दीक करवाई तो आरोपियों की हालात देखकर वंहा मौजूद लोगों ने टोंक पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए । टोंक के गांधी खेल मैदान पर पुलिस पहरे में लंगड़ाते ओर रेंगते यह पांचों आरोपी है टोंक के चर्चित नाबालिग छात्रा से लगातार पीछा कर छेड़छाड़ ओर रास्ते मे रोककर धर्मान्तरण की धमकी देते हुए निकाह करने ओर विरोध करने पर मुंह पर तेजाब डालने की धमकी के साथ ही छात्रा के कोचिंग पर हमला करने के टोंक पुलिस ने बड़ी भागदौड़ के बाद यह पांच आरोपियों की राजस्थान में अलग अलग जगहों से गिरिफ़्तरिया की है । टोंक में पिछले शुक्रवार को नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद छात्रा की मदद करने वाले कोचिंग संचालक पर समुदाय विशेष के युवकों द्दारा लाठी-डंडों से लैस होकर हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो युवकों ताहिर मेवाती ओर फाईज मिया को गिरिफ्ताल करने के बाद गुरुवार को आमिर मेवाती,सद्दाम मेवाती ओर इरशाद मेवाती उर्फ मेहताब को गिरिफ्ताल करने के बाद पांचों आरोपियों को लेकर लेकर पुलिस ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ वाले घटना स्थल की मौका तस्दीक करवाई इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिसने टोंक पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए नाबालिंग छात्रा को धर्मान्तरण ओर तेजाब डालने की धमकी दी थी आरोपियों ने :- टोंक की नाबालिग छात्रा ने पुलिस को दिए परिवाद में लिखा था की आरोपियों ने उसे रोककर धमकाया ओर कहा तेरा निकाह कर लेंगे तेरा धर्म परिवर्तन करा देंगे तो नही मानी तो तेरे मुंह पर तेजाब डाल देंगे पुलिस ने हिन्दू संगठनों और सर्व समाज के विरोध के चलते 24 घंटे में दो आरोपियों की गिरफतारी के बाद अब तक कुछ पांच आरोपियों की गिरफतारी के साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी है ।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Oct 02, 2025 10:47:17
Rishikesh, Uttarakhand:यूनिसेक्स सैलून के जरिए जिहादियों का सनातन पर वार, हिन्दू संगठन आक्रोशित तीर्थनगरी में लगातार खुल रहे यूनिसेक्स सैलून का विरोध शुरू हो गया है. आज तिलक रोड स्थित एक ऐसे ही सलून की ओपनिंग से पहले हिंदू शक्ति संगठनों ने हल्ला बोल दिया. धरना प्रदर्शन शुरू हुआ तो संचालक सलून को बंद कर मौके से फरार हो गया. हिंदू शक्ति संगठन ने आरोप लगाया कि यूनिसेक्स सलून में अनैतिक गतिविधियाँ होती हैं. इसके अलावा सलून में काम करने वाले समुदाय विशेष के लड़के सनातनी महिलाओं के नंबर एकत्रित कर उनका ब्रेनवाश करते हैं और फिर उन्हें अपनी जिहादी बातों में उलझा कर फरार हो जाते हैं. इस प्रकार के कई मामले उत्तराखंड में हो चुके हैं इसलिए इन सलून को बंद करना हिंदू संगठनों की मजबूरी हो गई है. यदि इस चेतावनी के बावजूद सलून बंद नहीं होते तो हिंदू शक्ति संगठन सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. हालांकि बारबार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार चंदेल ने साफ कर दिया है कि वह यूनिसेक्स सलून को शहर में नहीं खुलने देंगे और संचालकों से निवेदन करेंगे कि जितने भी यूनिसेक्स सालों से खुले हुए हैं वह बंद कर दिए जाएं. वह अपना यूनिसेक्स सलून भी बंद करने जा रहे हैं. हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने चेतावनी दी है यदि सप्ताह भर में यह सभी यूनिसेक्स सलून बंद नहीं हुए तो उनके खिलाफ संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा. बाइट : रघुवेंद्र भटनागर (प्रदेश अध्यक्ष, हिन्दू शक्ति संगठन) बाइट : सुधीर रॉय (स्वाभिमान मोर्चा)
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 02, 2025 10:46:46
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल गांधी जयंती पर पुरानी विधानसभा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किए पुष्प अर्पित *कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा* दशहरा पर्व की सभी को बधाई राम जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है आज का पर्व रावण का अहंकार बताता है.. इसी लिए आज ये पर्व मनाया जाता है ..बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी आज गांधी जयंती भी है गांधी के सिद्धांत दुनिया जानती है आज आरएसएस के 100 पूरे हुए देश की परिस्थिति कैसी बन रही सब जानते है हमारा मुख्यमंत्री सुबह सुबह आरएसएस के प्रोग्राम में जाता है लेकिन गांधी जयंती के कार्यक्रम में नहीं आता है ये क्या भाव है एक तरफ़ नफ़रत है एक प्यार है सब को जानना होगा बाइट - जीतू पटवारी , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Oct 02, 2025 10:46:23
Delhi, Delhi:सबका अपना-अपना अक़ीदा है. महापुरुष हैं, पूजा के स्थान हैं, आपस में इसकी अवमानना नहीं होनी चाहिए, इसकी फ़िक्र सबको करनी चाहिए, अनेक बर्तन साथ रहने पर आवाज़ आती ही है, किसी ख़ास समाज को उकसाने के लिए ताक़त का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. शासन-प्रशासन को पक्षपात नहीं करनी चाहिए. मोहन भागवत के बयान पर बोले जमात स्वामी हैंड के वाइस प्रेसिडेंट सलीम इंजीनियर कहा इन सब बातों का कोई मतलब नहीं रहा था जब तक इस पर कोई अमल न हो मोहन भागवत इससे पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं हम इस बात को मानते हैं कि यह अच्छा बयान है मगर राज्य की सरकार क्या कर रही है यह सबके सामने है इसका मतलब है कि आपसी तालमेल चाहे वह मौजूदा सरकार हो या फिर मोहन भागवत के बयानों में नहीं देखने को मिल रहा है Mohammed Salim engineer vice president Jamaat-e-Islami Hind
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Oct 02, 2025 10:46:15
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 02, 2025 10:46:06
Bareilly, Uttar Pradesh:Bareilly में महिला SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) कमांडो यूनिट सक्रिय हो गई है, जिसे वीरांगना यूनिट नाम दिया गया है। यह वीरांगना यूनिट इस वक्त Bareilly की फिजा को दुरुस्त करने के लिए सड़कों पर उतरी है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का संदेश फैले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति 5 के अभियान में भी तेजी आ रही है। एक समय था जब महिला पुलिसकर्मी सिर्फ ऑफिस तक ही सीमित रहती थीं, लेकिन now मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति अभियान के चलते Bareilly जिले में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में नई पहल के साथ महिला एसओजी कमांडो यूनिट का गठन किया गया है, जिसे वीरांगना यूनिट कहा गया है और अब यह जिले में सक्रिय हो चुकी है। Bareilly की एसपी South Anshika Verma के निर्देशन में वीरांगना यूनिट अपने काम को अंजाम दे रही है, और Anshika के नेतृत्व में वीरांगना यूनिट की महिला कमांडोज को विशिष्ट प्रशिक्षण दिया गया है। Bareilly की इस महिला SOG टीम में आठ महिला सिपाहियों को शामिल किया गया है, जिन्हें वेपन्स हैंडलिंग, मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेन्स, क्राइम एनालिसिस और सर्विलांस का प्रशिक्षण दिया गया है। इस यूनिट का समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए सुरक्षा, संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग और स्पेशल ऑपरेशन में सक्रिय भागीदारी प्रमुख उद्देश्य हैं। अपराधियों, दंगाइयों और बलवाइयों के खिलाफ चलाए जाने वाले विशेष अभियानों में वीरांगना यूनिट की अहम भूमिका होती है, और इसका लक्ष्य महिलाओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ाना, कानून व्यवस्था बनाए रखना, और प्रेरणा का स्रोत बनना है; आगे चलकर इस टीम को और सशक्त बनाया जाएगा।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top