Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raigarh496001

नाबालिग भगाकर शादी की कोशिश: झारखंड से बरामद, आरोपी गिरफ्तार, जेल रिमांड

SYSHRIPAL YADAV
Oct 20, 2025 02:30:48
Raigarh, Chhattisgarh
कोतवाली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। शादी का प्रलोभन देकर भगाई गई नाबालिग बालिका को पुलिस ने झारखंड से सकुशल बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामला 26 सितंबर की रात का है, जब शहर के एक वार्ड से नाबालिग बालिका अचानक लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा 27 सितंबर को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ के मामला दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि झारखंड के गढ़वा जिले के ग्राम झोतर निवासी असलम चुड़ीफरोश (उम्र 19 वर्ष) नामक युवक बालिका के संपर्क में था और ड्रायवर का काम करता है। जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने उप निरीक्षक दिलीप बेहरा के नेतृत्व में एक टीम गठित की।पुलिस की मेहनत रंग लाई ,टीम को सुराग मिला कि आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर झारखंड ले गया है और उसके साथ शादी की तैयारी कर रहा है। इस पर कोतवाली पुलिस टीम ने झोतर गांव में दबिश दी, जहाँ निकाह की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने मौके से बालिका को सुरक्षित बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया।बालिका से पूछताछ में दुष्कर्म की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में धारा 87, 65(1) बीएनएस और 06 पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ीं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल रिमांड पर भेज दिया गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Oct 20, 2025 04:46:47
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम मे एनसीबी की कार्रवाई में अब और चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आई हैं। सेजावता इलाके में पकड़ी गई इस अवैध लैब को संचालित कर रहे दो आरोपियों में से एक, रूपसिंह, को अल्प्राज़ोलम ड्रग बनाने का पंद्रह साल का अनुभव था। यही नहीं, रूपसिंह साल 2021 में तेलंगाना में अल्प्राज़ोलम तस्करी के मामले में सांगारेड्डी जेल भी जा चुका है। और वर्तमान मे ज़मानत पर बाहर था रूपसिंह वहीं दूसरा आरोपी, अभिजीत, इस लैब का मालिक है जिसने किराए पर गोदाम लेकर इसे तैयार किया था। छापे के दौरान एनसीबी को क्लोरोफॉर्म, एथाइल एसीटेट, मेथेनॉल, टोल्यून और ग्लेशियल एसिटिक एसिड जैसे कई खतरनाक केमिकल और ड्रग निर्माण उपकरण मिले हैं। सबसे अहम खुलासा यह हुआ है कि एनसीबी को तेलंगाना से सूचना मिली थी कि यह नेटवर्क आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अन्य राज्यों में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा था। जानकारी यह भी सामने आई है कि ये केमिकल ताड़ी और हेरोइन में मिलावट के लिए इस्तेमाल किए जाते थे दक्षिण भारत में ताड़ी में और मध्य प्रदेश-राजस्थान में हेरोइन में इनकी मिलावट होती है फिलहाल जांच जारी है, और हो सकता है कि आने वाले दिनों में इस ड्रग नेटवर्क से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं。
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 20, 2025 04:46:13
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी गैंगेस्टर विकास घायल, गिरफ्तार हरदोई में पुलिस का अभियान जारी है। इस अभियान में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर विकास पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई। सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विकास शाहाबाद क्षेत्र में है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें विकास के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल विकास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। विकास पुत्र विजय निवासी श्यामतगंज गौटिया, थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। विकास और उसके नौ अन्य साथियों के खिलाफ लोनार थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। ये सभी आर्थिक लाभ के लिए चोरी, अवैध शराब बिक्री और अन्य समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। विकास पर पहले से विभिन्न थानों में 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी, पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार और उनकी टीम को यह सफलता मिली।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 20, 2025 04:45:53
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी में चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान प्रेम सिंह निवासी राजपुर जालौन के रूप में हुई है। वह अपने मित्र संजीव कुमार के साथ महाराष्ट्र से दीवाली मनाने के लिए अपने गांव लौट रहा था। दोनों महाराष्ट्र में मोमोज का ठेला लगाते हैं। बताया जा रहा है जैसे ही वे सुल्तानपुर ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों उछलकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में प्रेम सिंह के सिर में लोहे की कोई वस्तु घुस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 20, 2025 04:45:41
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा---समुदाय विशेष के लोगो द्वारा मारपीट करने का मामला मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मीट बेचने की मना करने पर हिन्दू युवक से मारपीट समुदाय विशेष की भीड़ ने की मारपीट युवक ने कार्यवाही की मांग मथुरा। ब्रजभूमि में पावन पर्व दीपावली के अवसर पर मांस की दुकानें बंद रखने का विनम्र निवेदन करना एक स्थानीय सनातन धर्म कार्यकर्ता के लिए जानलेवा साबित होते-होते बचा। सदर बाजार थाना हाईवे क्षेत्र में शुक्रवार (17 अक्टूबर 2025) शाम को यह घटना तब हुई, जब कार्यकर्ता पर लगभग 20 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। पीड़ित कार्यकर्ता दीपक तिवारी (पुत्र पुरुषोत्तम तिवारी, निवासी अडींग) ने थाना हाईवे में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दीपक तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह सनातन धर्म के उत्थान के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि बृजभूमि की सीमा में कुछ स्थानों पर अवैध रूप से मांस की बिक्री की जा रही है। शाम लगभग 4 बजे, दीपक तिवारी उन दुकानदारों के पास गए और उनसे आग्रह किया कि दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार की पवित्रता को देखते हुए वे अपनी दुकानें बंद रखें। शिकायतकर्ता के अनुसार, उनके शांतिपूर्ण निवेदन पर विवाद शुरू हो गया और स्थिति बिगड़ गई। समुदाय विशेष के आरोपियों और उनके सहयोगियों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। दीपक तिवारी ने आरोप लगाया है कि लगभग 20 लोगों ने एकजुट होकर उन पर जानलेवा हमला किया और उन्हें मारने की कोशिश की। शिकायत में उन्होंने हमले में शामिल मुख्य आरोपियों के नाम भी दर्ज कराए हैं, जिनमें मुंशी, मुवारिक, मुबिन और रहीश शामिल हैं। घायल दीपक तिवारी ने थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि इन सभी हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से मांस की बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं, और इस तरह के कृत्य से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। उन्होंने मांग की कि दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई हो ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिस ने कार्यकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तुरंत जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 20, 2025 04:32:39
New Delhi, Delhi:छोटी दीवाली पर मदनगिरी सेंट्रल मार्केट में पटाखे खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी रही। जहां पटाखा शॉप के मालिक ने लाइसेंस दिखाने से इनकार किया और बेखौफ तरीके से बम पटाखे बेचने की धज्जियां उड़ाईं। सरकार ने ग्रीन पटाखे की अनुमति दी है, पर लाइसेंस दिखाने से इनकार करने के कारण कानून का उल्लंघन नजर आ रहा था। ज़ी मीडिया की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कदम उठाए गए; पुलिसकर्मियों की मिलीभगत ...) के संदिग्ध आरोप भी उभरे। तस्वीरों में भीड़ और दुकान के बहाव को देखकर साफ लगता है कि प्रशासनिक न='_' मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं, जबकि मीडिया से बात करने से दुकानदार बचते दिखे।
0
comment0
Report
SBSantosh Bhagat
Oct 20, 2025 04:31:44
Godda, Jharkhand:गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के डाहुबेड़ा गांव में एक पानी की टंकी गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब बच्चे टंकी के नीचे नहा रहे थे। जानकारी के अनुसार, डाहुबेड़ा गांव में स्थित लगभग 30 साल पुरानी सीमेंट की पानी की टंकी अचानक ढह गई। टंकी के नीचे नहा रहे बच्चे इसकी चपेट में आ गए और मलबे में दब गए। मृतकों की पहचान 5 वर्षीय मेशा नंद पहाड़िया और 6 वर्षीय धमेंद्र पहाड़िया के रूप में हुई है। घायलों में 4 वर्षीय चंदन पहाड़िया, 5 वर्षीय मेशा पहाड़िया और 5 वर्षीय गोरव पहाड़िया शामिल हैं। घायलों को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक गंभीर घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सुंदर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया और तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया। चूंकि मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा था और बच्चे पहाड़िया जनजाति के थे।ऐसे में पूरा जिला प्रशासन ही सदर अस्पताल में उमड़ पड़ा। एसडीओ, डीएसपी sp, डीसी सभी दौड़ पड़े। गोड्डा उपायुक्त अंजली यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उपायुक्त अंजली यादव ने बताया कि पानी की टंकी गिरने से दो बच्चों की मौत हुई है और तीन घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। उन्होंने पुष्टि की कि सभी बच्चे नहाने के लिए टंकी के पास गए थे।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 20, 2025 04:31:12
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top