Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narayanpur494661

अबूझमाड़ में पहली बार बीएसएफ ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया

Aug 15, 2024 07:41:11
Narayanpur, Chhattisgarh

नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के मसपूर में पहली बार बीएसएफ के जवानों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया। बीएसएफ की तैनाती के बाद इस क्षेत्र में पहली बार तिरंगा लहराया गया, जहां पहले नक्सली काले झंडे फहराते थे। 6 महीने पहले खोले गए मसपूर कैंप में तिरंगा फहराने से पूरा अबूझमाड़ भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। जवानों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी, जो नक्सलवाद पर अंकुश और विकास की उम्मीद का प्रतीक है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRohit Kumar
Sept 15, 2025 20:16:04
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक और अवैध हथियार के साथ चार अपराधियों को धर दबोचा है। जयरामपुर थाना और मिशन थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में यह सफलता मिली।पुलिस की इस सफलता पर टाऊन थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया । एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयरामपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उखदी गांव में एक व्यक्ति चोरी की स्कूटी और हथियार छिपाकर रखे हुए है।सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम में जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार, मिशन थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल रहे। छापेमारी के दौरान उखदी गांव निवासी मोती पासवान को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से चोरी की स्कूटी और एक नाली बंदूक बरामद हुई।मोती पासवान से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया और तीन और अपराधियों को धर दबोचा। इनके पास से एक नाली बंदूक, एक देसी कट्टा, चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। वाईट - डॉ राकेश कुमार - एसडीपीओ शेखपुरा
12
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 15, 2025 20:15:50
Munger, Bihar:बाढ़ पीड़ित की समस्या को लेकर राजद नेता का अनिश्चितकालीन अनशन  मुंगेर जिला के बाढ़ राहत राशि से वंचित लोगों के लिए राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने प्रखंड कार्यालय स्थित  मंदिर के चबूतरा पर अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत कर दिया है  अनशन पर उनके साथ देवकी नंदन सिंह, राजाराम गुप्ता भी अनशन पर बैठे हैं मुकेश यादव ने कहा कि मेरी लडाई तब तक चलेगी जब तक की पुरे मुंगेर विधानसभा के बाढ़ पीड़ितो को आपदा राहत राशि नही मिल जाए। तब तक अनशन बरकार रहेगा। मेरा जीवन हर संघर्ष गरीबो के लिए है। आज किसी भी सरकारी कार्यालय मे भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रशासन आम लोगो को आदमी ना समझकर जानवर समझ रहे है। कही भी किसी लोगो का सम्मान नही है। जो जनता का नौकर है वो आज जनता का मालिक बनकर बैठा है। हम इस चीज को कदापि वर्दाश्त नही करेगे। इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा जिस दिन आम आवाम का आशीर्वाद से मुंगेर विधानसभा मे सेवा करने का मौका मिला तो किसी को सम्मान के साथ समझौता नही करने देगे। उनके सम्मान की लडाई खुद मै लडुगा। क्योकि आज मुंगेर मे लोकतंत्र खत्म हो गई है। यहां राज तंत्र चल रहा है। ऐसा देखा जा रहा है कि फसल क्षतिपुर्ति मुआवजा मे वंशावली आधारित रैयत मे आवेदन करने पर उसे अस्वीकार किया जा रहा है। जबकि वंशावली के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री होती है। तब किस हिसाब से आवेदन अस्वीकार कर रही है। यह कृषि विभाग की मनमानी है। जो वर्दाश्त नही किया जाएगा। लागातार तीसरी बार बाढ की त्रासदी आई है, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी देखने तक नही आ रहे है। घर मे लोग को खाना नही है, भूखे मर रहे है।  बाइट मुकेश यादव राजद नेता
10
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 15, 2025 20:15:16
Noida, Uttar Pradesh:Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 Breaking.....बस्सी बस्सी - कानोता बांध के पास अवैध रिसोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की बड़ी कार्रवाई, ग्राम मालपुरा डूंगर में किया गया था निर्माण, सरकारी और निजी खातेदारी की भूमि पर किया गया था निर्माण, निजी खातेदारी भूमि पर किया गया था रिसोर्ट का निर्माण, सरकारी भूमि पर रिसोर्ट के आगे सीमेंट ब्लॉक का रास्ता, गुमटियों, अस्तबल और मुख्य द्वार का किया गया था निर्माण, इसके अलावा कानोता बांध के बहाव क्षेत्र में भी भरी गई थी मिट्टी, मिट्टी भरकर बहाव क्षेत्र के बड़े भाग पर किया था कब्जा, विला पैलाड़ियों के नाम से संचालित किया जा रहा था रिसोर्ट, DIG राहुल कोटोकी के निर्देशन में की कार्रवाई, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की कार्रवाई, अवैध रिसोर्ट को किया सील, सरकारी भूमि पर बने समस्त निर्माण को किया ध्वस्त, बांध के बहाव क्षेत्र में डाली मिट्टी को हटाया,
10
comment0
Report
Sept 15, 2025 19:32:48
12
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 15, 2025 19:15:35
Delhi, Delhi:*दिल्ली में रामलीला की तैयारियां जोर शोर पर है, लवकुश रामलीला कमेटी के निमंत्रण पत्र देश की तीनों सेनाओं को समर्पित होगा। लवकुश रामलीला कमेटी निमंत्रण पर तीनों सेनाओं के चित्र दर्शाए गए है। लाल किले में आयोजित लवकुश रामलीला में ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी नजर आएगी तो साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जहां पर सेना के प्रतीकात्मक हथियार होंगे। 22 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर रामलीला का आयोजन होगा 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा रावण कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला वध के साथ संपन्न होगा। रामलीला में जो किरदार निभाएंगे 45 के करीब कलाकार रहेंगे। भगवान परशुराम का किरदार बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी निभाएंगे* *लव कुश रामलीला कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार TT* देश के जवानों के लिए हमने इस बार रामलीला समर्पित की है, ऑपरेशन सिंदूर की झलक रामलीला के अंदर देखने को मिलेगी पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ उसको देखते हुए देश के नौजवानों के अंदर देशभक्ति की भावना बनी रहे उसको हम याद दिलाते रहे इसी संदर्भ में हम इनविटेशन कार्ड में जल, थल, और वायु सेवा तीनों सेनन को समर्पित किया है। तीनों सेना को जो इनविटेशन कार्ड हमने समर्पित किए हैं उसका मकसद यह है कि देश में एकता, अखंडता प्रेम हो भाईचारा हो। जो देश के जवान बॉर्डर पर देश की रक्षा के लिए खड़े हुए उनको इस बार की रामलीला हम उनको समर्पित कर रहे हैं। मंच पर और रामलीला के दौरान ऐसी चीज होगी जहां लोग सेल्फी ले सकते हैं सेना से जुड़े हुए टैंक भी होगी जिन में सेना की झलक को दिखाया जाएगा। इस तरह का आयोजन होगा कि सदियों तक लोग याद रखेंगे कि हम लव कुश रामलीला कमेटी में गए थे। ऑपरेशन सिंदूर की झलक जो है ऑपरेशन सिंदूर की झलक सेल्फी पॉइंट जो है वह बनाया जाएगा। तीन मंजिला मंच बनाया जा रहा है। 3 मंच पर अलग-अलग लीला हो रही होगी उसे पर 45 फीट ऊंचा भगवान सोमनाथ जी का मंदिर होगा, डेट्स ऑफ़ इट लंबा भगवान सोमनाथ जी का मंदिर होगा 40 फीट चौड़ा होगा यह भव्य मंच होगा। दर्शकों का लगेगा कि हम सोमनाथ मंदिर के अंदर ही आ गए हैं। रामलीला में जो किरदार निभाएंगे 45 के करीब कलाकार रहेंगे राम लक्ष्मण सीता हनुमान रावण नई किरदार आपको नजर आएंगे टीवी सीरियल फिल्म में जो नजर आते हैं वह लव कुश रामलीला कमेटी में किरदार निभाएंगे। किंशुक वैद्य राम का किरदार निभाएंगे, नेहा आर्य मां सीता का किरदार निभाएंगे, डॉ राजेंद्र शर्मा लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे। मल्हार पांडे हनुमान जी का किरदार निभाएंगे आर्य बब्बर रावण का किरदार निभाएंगे परशुराम का किरदार भोजपुरी सांसद मनोज तिवारी निभाएंगे। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देखते हुए हेल्थ कैंप भी लगाया गया है, करीब 1250 दिव्यांगों की मदद की जाएगी।
14
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 15, 2025 19:15:25
Kurukshetra, Haryana:डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के 2 मामलों के 3 आरोपी किए गिरफ्तार, विदेशों से जुड़े साइबर ठगी के तार, विदेश में बैठकर भारतीय नंबर से कॉल करके करते हैं ठगी,कम्बोडिया में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देहरादून में बैठकर करता था ठगी, चाइना देश से भी सबन्द है इस साइबर ठग के कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र के थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र के टीम ने साइबर ठगी करने के 2 अलग अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता से की है।पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कम्बोडिया में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देहरादून में बैठकर ठगी करता था।और दूसरे मामले में 2 आरोपी और गिरफ्तार किए हैं। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी ने BTECH, की पढ़ाई की हुई है अनिकांत भट वासी दीपनगर देहरादून उत्तराखंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र में दी अपनी शिकायत में बाल कृष्ण वासी सैक्टर-2 कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह फौज से रिटायर है। उसके पास किसी अनजान नंबर से फोन आया जिसने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर उसे 78 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली है।जिसकी शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में मामला मामला दर्ज करके जांच की गई। टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी अनिकांत भट वासी दीपनगर देहरादून उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से 6 फ़ोन, 1 लैपटॉप, 278 सिम कार्ड, 6 सिम बैंक सवेट, 1 कैमरा, 2 वाई फाई बॉक्स, 1 पासपोर्ट व 1 पर्स बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी साइबर ठगी के लिए कम्बोडिया से ट्रेंनिग लेकर आया है। आरोपी देहरादून में सिम बैंक सवेट (सिम बॉक्स) की मदद से लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। आरोपी कम्बोडिया में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देहरादून में बैठकर ठगी करता था। इसपर नजर रखने के लिए इसके गैंग के लोगों ने इसके कमरे में कैमरा लगवाया हुआ था जिसकी मदद से कम्बोडिया में बैठे इसके गैंग के लोग इसपर नजर रख रहे थे। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि सिम बॉक्स मिनी एक्सचेंज की तरह काम करता है। यह बॉक्स आम आदमी की पहुँच से बाहर है तथा विदेश से ही इसे मंगवाया गया है। एक बॉक्स में 256 सिम आती हैं जिसका माध्यम से आरोपी एक बॉक्स की मदद से 256 लोगों को बिना किसी मोबाइल की मदद से फोन कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह सिम बॉक्स कम्बोडिया से मंगवाया गया है। इस बॉक्स की मदद से विदेश में बैठकर कॉल करने पर सुनने वाले को लगता था कि लोकल कॉल है। बाईट:- पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल
13
comment0
Report
Advertisement
Back to top