नारायणपुर में तेंदूपत्ता जलाने से लोगों को हो रही है परेशानी
वनमंत्री केदार कश्यप के विधानसभा नारायणपुर जिले में एक बार फिर तेंदूपत्ता जलाए जाने का मामला सामने आया है. इस बार तेंदूपत्ता गोदाम के प्रांगण में भारी मात्रा में तेंदूपत्ता जलाया गया है, जो कि डीएफओ कार्यालय से लगा हुआ है. तेंदूपत्ता गोदाम रिहायशी इलाके में होने के कारण तेंदूपत्ता में लगी आग के तपीश और धुएं से आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तेंदूपत्ता के धुएं से लोगों के आंख में जलन और सांस लेने में परेशानी होने की बाते भी सामने आ रही है वही वन विभाग के प्रांगण में तेंदूपत्ता जलाए जाने के मामले में वन विभाग ने चुप्पी साध रखी है. तेंदूपत्ता अगर खराब हो गया था तो उसे कही ओर डिस्पोज किया जा सकता था आग लगाकर जलाने की आवश्यकता क्यों पड़ी. इससे पहले भी सैकड़ों बोरे नाले में फेंका गया ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|