Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kondagaon494228

जर्जर सड़क नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर एमपी-एमएलए का पूतला फूंका*

ZAhmadZAhmad
Oct 03, 2025 12:21:02
Borgaon, Chhattisgarh
*जर्जर सड़क नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर एमपी-एमएलए का पूतला फूंका* *सड़क निर्माण शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने वोट वहिष्कार करने का फैसला लिया* *ग्रामीणों ने सांसद नित्यानंद राय एवं विधायक रणविजय साहू का पूतला फूंककर नेताओं को हड़काया* *ग्रामीणों ने एक साथ सत्तापक्ष एवं विपक्ष के सांसद-विधायक का विरोध किया* ताजपुर समस्तीपुर फतेहपुर वार्ड 10 में जर्जर सड़क निर्माण नहीं कराये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एमपी-एमएलए का पूतला लेकर पूतला जुलूस
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKumar Shashivardhan
Oct 03, 2025 13:53:35
Noida, Uttar Pradesh:विजयादशमी पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया शस्त्र पूजन डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया – सच्चा क्षत्रिय कौन होता है आज की सबसे बड़ी तलवारें हैं ज्ञान और तकनीक – डॉ. राजेश्वर सिंह विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा – वैचारिक और डिजिटल हमलों के विरुद्ध एकता आवश्यक लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृहस्पतिवार को विजयादशमी और शस्त्र पूजन समारोह में भाग लिया, जो भारतीय क्षत्रिय समाज और लोक अधिकार मंच सिविल सोसायटी के तत्वावधान में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, विशाल खंड, गोमतीनगर में आयोजित किया गया। डॉ. सिंह ने परंपरागत विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह गहलोत ने उन्हें संगठन का संरक्षक (Patron) नियुक्त किया। सच्चे क्षत्रिय का अर्थ : इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि सच्चा क्षत्रिय वही है जो राष्ट्र, धर्म और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करता है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाए और इसे राष्ट्रीय सेवा में परिवर्तित करे। वर्तमान चुनौतियाँ : डॉ. सिंह ने उल्लेख किया कि भारत आज केवल सीमाओं पर पाकिस्तान और चीन जैसे शत्रुओं से ही नहीं, बल्कि भीतर और बाहर से आने वाले खतरनाक वैचारिक हमलों से भी जूझ रहा है। यह विचारधारा भारत की संस्कृति और सभ्यता पर प्रहार करती है, जबरन धर्मांतरण को बढ़ावा देती है और महिलाओं को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। ऐसे समय में समाज का सतर्क और एकजुट रहना अनिवार्य है। भविष्य का रणक्षेत्र – डिजिटल डोमेन : उन्होंने कहा कि वर्तमान एक युग में ज्ञान, शिक्षा और तकनीक ही सबसे सशक्त अस्त्र हैं। 2024 में ही भारत के रक्षा प्रतिष्ठानों, परमाणु संयंत्रों, परिवहन और स्वास्थ्य प्रणालियों पर 20 लाख से अधिक साइबर हमले दर्ज किए गए। भविष्य के युद्ध केवल सीमाओं पर नहीं, बल्कि डिजिटल क्षेत्र में भी लड़े जाएँगे। इसलिए युवाओं का तकनीकी रूप से सशक्त होना अत्यावश्यक है। युवा और आत्मनिर्भर भारत : डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि देश के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े, इसके लिए अवसर उनके द्वार तक पहुँचाने होंगे। इसी दृष्टि से सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार सृजन की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। गरिमामय उपस्थिति : इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, अंगद सिंह, छेदी सिंह, एस.पी. सिंह, अरविंद कुमार सिंह, प्रदीप सिंह ‘बब्बू’, श्यामपाल सिंह, राज्य महिला आयोग सदस्य एकता सिंह, संयोगिता सिंह, कर्नल ए.के. सिंह, भानु प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह और देवेंद्र सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल थे।
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Oct 03, 2025 13:53:25
Shimla, Himachal Pradesh:देवभूमि संघर्ष समिति ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर ‘गजवा-ए-हिन्द’ की सोच को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं. देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक विजय शर्मा और मदन ठाकुर ने कहा कि शिमला में सोची-समझी साज़िश के तहत डेमोग्राफिक चेंज करने की कोशिश की जा रही है. समिति का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन हिंदुओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में जुटा हुआ है, जबकि मुस्लिम समुदाय पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती. मदन ठाकुर ने कहा कि हाल ही में उनके घर में एक शख़्स ने शामली से आकर रेकी की और घर-परिवार के लोगों को धमकाया. उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस प्रशासन पर किसी तरह का कोई विश्वास नहीं है. अगर आने वाले वक़्त में दोबारा ऐसा हुआ तो वे ख़ुद अपनी सुरक्षा के लिए क़दम उठाने के लिए मजबूर होंगे. देवभूमि संघर्ष समिति ने शिमला पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
0
comment0
Report
KPKomlata Punjabi
Oct 03, 2025 13:53:17
0
comment0
Report
DADHRUVGIRI AJAYGIRI GOSWAMI
Oct 03, 2025 13:52:09
Dahod, Gujarat:दाहोद जिले में करोड़ों की बिजली चोरी का मामला सामने आया है. दाहोद जिले में बिजली चोरी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में एमजीवीसीएल की सतर्कता टीम द्वारा की गई चेकिंग के दौरान 2 करोड़ से अधिक की बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ है. जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस अभियान के दौरान पता चला है कि व्यापारी, डॉक्टर और कुछ जगहों पर नगरसेवक जैसे प्रभावशाली लोग भी बिजली चोरी में शामिल थे. 600 संदिग्ध मीटर सील किए गए हैं. चेकिंग के दौरान कुल करीब 600 संदिग्ध बिजली मीटर सील किए गए हैं, जिनमें दाहोद और लिमडी में 400 से ज्यादा, झालोद में 60 और लिमखेड़ा में 25 से ज्यादा मीटर शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर मामलों में सीधी लाइन खींचकर, मीटर की सील से छेड़छाड़ करके या मीटर को बाईपास करके बिजली चोरी होने की बात सामने आई है. करोड़ों की बिजली चोरी का भंडाफोड़ एमजीवीसीएल के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार जिले में सामने आई इस चोरी की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है. यह मामला चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि इसमें विभिन्न व्यवसायी, डॉक्टर और प्रभावशाली लोग शामिल हैं. पकड़े गए मामलों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए सतर्कता टीम द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. एमजीवीसीएल के अधिकारियों ने कहा है कि बिजली चोरी के कारण न केवल कंपनी बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है. वर्तमान में, सील किए गए मीटरों में से केवल 50% में ही छेड़छाड़ पाई गई है. अन्य मीटरों की जांच लंबित है. यदि अन्य मीटरों में ऐसी अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो यह आंकड़ा 10 करोड़ रुपये तक जाने की संभावना है. अधिकारी ने की तबादले की मांग चेकिंग अभियान के बाद दाहोद में ड्यूटी पर मौजूद उप अभियंता चेतन कलाल ने अपने तबादले की मांग की है आम नागरिक अब गिरफ्तार बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बिजली चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए और भी सघन कदम उठाए जाने का इंतजार कर रहे हैं.
0
comment0
Report
URUday Ranjan
Oct 03, 2025 13:51:58
Ahmedabad, Gujarat:अहमदाबाद गुजरात एटीएस और वलसाड एसओजी और दमन पुलिस का संयुक्त अभियान। एटीएस ने दमन और वापी में छापे मारे। मोहन पालीवाल, मेहुल ठाकोर और तिवेक राय को गिरफ्तार किया। एटीएस को सूचना मिली थी कि आरोपियों के पास ड्रग्स है। एटीएस ने घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की। घर से 30 करोड़ रुपये की 5.9 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। तलाशी के दौरान 300 किलोग्राम कच्चा माल और अन्य उपकरण मिले। एटीएस ने मोहन पालीवाल को गिरफ्तार कर लिया और दो अन्य आरोपी फरार हो गए। एटीएस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक खुलासा किया। तीनों आरोपी दमन के एक औद्योगिक क्षेत्र में ड्रग्स का निर्माण कर रहे थे। तीनों आरोपी पिछले 3 से 4 महीनों से ड्रग्स का निर्माण कर रहे थे। वे दमन में ड्रग्स का निर्माण कर रहे थे और उन्हें वापी के चाला में संग्रहीत कर मुंबई में बेच रहे थे
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 03, 2025 13:51:49
Noida, Uttar Pradesh:सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, विजय नगर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण इंदौर की विजय नगर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर एक युवती को शादी का झांसा देने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की पहचान गुप्त रखी गई है। युवती की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में बताया गया कि आरोपी युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले सचिन नाम बताकर दोस्ती की। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत और मुलाकातें होती रहीं। इस दौरान युवक ने युवती को शादी का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बना लिए। बाद में पीड़िता को पता चला कि युवक ने अपनी असली पहचान छुपाकर उससे दोस्ती की थी। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपी ने न केवल शादी का झांसा दिया बल्कि युवती पर धर्म परिवर्तन कर विवाह करने का दबाव भी बनाया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो युवक ने धमकाना शुरू कर दिया। परेशान होकर युवती ने परिजनों को पूरी बात बताई और फिर विजय नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। साथ ही युवती के बयान दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। इधर, इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग और फर्जी पहचान बनाकर अपराधों को अंजाम देने के गंभीर पहलू को उजागर किया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अंजान लोगों से सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की शंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें。
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Oct 03, 2025 13:51:35
Shivpuri, Madhya Pradesh:खवावदा गांव: साध्वी, आचार्य और बच्चियों से मारपीट, मामले ने पकडा तूल पहले आरोपियों पर एफआईआर तो अब पीडित पक्ष पर क्राॅस कायमी मिले मे पीड़ितों ने एसपी से मांगा न्याय शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के खवावदा गांव में वृंदावन से आए साध्वी, आचार्य और उनकी बच्चियों के साथ मारपीट और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने और उल्टे झूठी एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है। आज दिनांक 03.10.2025 को पीड़ित लोग (जितेंद्र दुबे, मुरलीधर और उनके साथी) ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुँचे और न्याय की गुहार लगाते हुए एक आवेदन सौंपा। पीड़ितों ने अपनी एफआईआर रद्द करने और मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। क्या है मामला? पीड़ित पक्ष के अनुसार, यह घटना लगभग 6-7 दिन पहले (29.09.2025) की है। गांव के हनुमान मंदिर के पास उनके खेत पर अनुष्ठान कर रहे साध्वी, आचार्य और बच्चियों के साथ गांव के ही राजकुमार, अरविंद और जितेंद्र परिवारों के सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने एक बच्ची राधिका को बुरी तरह पीटा और जब राजकुमारी उसे बचाने आईं तो उन्हें जूते (चप्पल) से भी मारा गया, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस पर गंभीर आरोप पीड़ितों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने नरवर थाना और पुलिस चौकी मगरौनी में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही 112 नंबर पर कॉल करने के बावजूद मौके पर पहुँची। जब पीड़ितों ने दबाव बनाया, तो पुलिस ने कथित तौर पर दूसरे पक्ष (राजकुमार, अरविंद आदि) से मिलकर, पीड़ितों की शिकायत को दबा दिया और उलटे उन्हीं के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर दी। पीड़ितों ने इस झूठी एफआईआर को जांच अधिकारी की मिलीभगत का नतीजा बताया है। पीड़ितों ने एसपी से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और झूठी एफआईआर को निरस्त कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 03, 2025 13:51:22
Katni, Madhya Pradesh:रिहायशी इलाके में तेंदुआ की दस्तक से वन विभाग की टीम सचेत... बरही में बन विभाग की 50 से जायदा सदस्यों ने ढोल बैंड और आतिश बाजी कर तेंदुआ को भगाने का किया प्रयास एंकर - ढोल-नगाड़े और आतिशबाज़ी… ये नज़ारा अक्सर शादियों और खुशियों के मौके पर देखने को मिलता है, लेकिन कटनी के बरही क्षेत्र में यह सब कुछ एक खौफनाक वजह से किया गया। दरअसल, यहां पिछले एक महीने से तेंदुआ ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। मवेशियों पर लगातार हमले और ग्रामीण इलाकों में तेंदुए की दस्तक ने दहशत का माहौल बना दिया है। VO 01 - तेंदुए की तलाश और उसे खदेड़ने के लिए वन विभाग की 50 सदस्यीय टीम मैदान में उतरी। खेर माता मंदिर, बड़े तालाब और पानी टंकी इलाके में ढोल-नगाड़े बजाए गए और आतिशबाज़ी कर तेंदुए को नगर से बाहर भगाने का प्रयास किया गया। बरही वन परिक्षेत्र के रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि तेंदुआ बेहद शातिर है और पिंजरे में रखे चारे के बावजूद अब तक पकड़ से बाहर है। हालांकि विभाग ने लगातार सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डालकर अफवाहें फैलाई हैं। इस पर चेतावनी देते हुए उन्होंने अपील की कि लोग झूठी जानकारी न फैलाएं, बल्कि तेंदुआ दिखने पर तुरंत विभाग को सूचना दें और एहतियात बरतें।..यानी ढोल-नगाड़े और आतिशबाज़ी से तेंदुए को भगाने का यह अनोखा अभियान बरही में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि कब तक यह शातिर तेंदुआ वन विभाग के जाल में फंसता है और लोगों की दहशत खत्म होती है। बाइट गोविंद नारायण शुक्ल रेंजर
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 03, 2025 13:51:05
Gwalior, Madhya Pradesh:बाबा बागेश्वर को पड़ी फटकार, बाबा बोले पाकिस्तान से अब POK नही संभल रहा, वहां के लोग घर वापिस करे, राम के पोस्टर जलाने वालों को फांसी हो - बाबा बागेश्वर को पड़ी फटकार...खुद बाबा ने किया खुलाशा... - मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने POK को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने सभी POK वासियो से अपील की है कि वह भारत मे वापसी कर ले... क्योंकि पाकिस्तान से अब POK नही सम्भल रहा है। शास्त्री ने यह भी कहा है कि पाक अधिकृत जमीन लेकर रहेंगे,यही समय है और सही समय है, अभी पाकिस्तान में बहुत बढ़िया हंगामा चल रहा है,भगवान सबको सद्बुद्धि दे,हम वहां भी शांति की प्रार्थना हनुमान जी से कर रहे हैं और पाकिस्तान से कहेंगे यदि देश नहीं संभाल रहा है तो घर वापसी कर लीजिए... - वही VVIP कल्चर और उसके जरिये मुलाकात के सिस्टम को लेकर कहा कि बागेश्वर धाम पर बहुत दिनों से हमारे कुछ सेवादार और हमने खुद उसको अनुभव किया है की बहुत VVIP कल्चर बढ़ गया था। हनुमान जी जो कि हमारे गुरु जी हैं सन्यासी बाबा वह दिखाई नहीं देते हैं,उन्होंने हमको फटकार लगाई,सपने में आकर के उन्होंने आज्ञा दी।और कहा कि हमने जो तुमको साधना दी है वह इसलिए नहीं दी है केवल VVIP लोगों से ही मिले,या VVIP की जी हजूरी करें।यह आपको साधना उनके लिए मिली है जितना capable है उनका मार्गदर्शन दो और शक्ति के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करो।इसलिए हमने नवरात्रि में संकल्प लेकर के प्रण किया है जो भक्त बनकर आएंगे वह उनको मिलेंगे और VVIP कल्चर बंद होगा। - धीरेंद्र शास्त्री ने तमिलनाडु में भगवान राम,लक्ष्मण और माता सीता के पुतला दहन को लेकर कड़ा विरोध जताया है,उन्होंने का की वर्तमान में एक बहुत विचित्र स्थिति हुई है तमिलनाडु में भगवान राम के विग्रह का जो जलाया गया और जिस प्रकार से उन धूर्त लोगों ने कृत्य किया है यह निश्चित रूप से राम के राष्ट्र में रावण के खानदान के लोग हैं।ऐसे लोगों पर वहां की सरकार भी कार्रवाई करें और इनको तो फांसी ही देनी चाहिए।हम यह भगवान से प्रार्थना करते हैं।क्योंकि सभी के अपने आराध्य होते हैं और किसी को भी किसी के भी आराध्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है,इस प्रकार के कृत्य ना हो इसलिए पूरे देश में पदयात्राएं करते रहेंगे हिंदुओं को जगाते रहेंगे और हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हर पल और हिंदू राष्ट्र कागजों पर नहीं लोगों के दिलो पर चाहिए,इसलिए संपूर्ण भारत में हिंदुओं को एक करने के लिए पुनः दिल्ली से वृंदावन तक 150 किलोमीटर की 10 दिवसीय 7 नवंबर से 16 नवंबर तक की पदयात्रा निमंत्रण लेकर के आए हैं। वही भारत में बंगाल की तरह GEN-Z आंदोलन की साजिशों को लेकर कहा कि में Gen - z की बॉर्डर पर हूँ,1996 का हमारा जन्म है।हम GEN-Z जी तो नहीं है, आई लव मोहम्मद बुरा नहीं है और आई लव महादेव भी कोई बुरा नहीं है लेकिन सर तन से जुदा कर देंगे यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाइट- पंडित धीरेंद्र शास्त्री- पीठाधीश्वर बागेश्वरधाम
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 03, 2025 13:50:43
Varanasi, Uttar Pradesh:काशी की अटूट आस्था: भारी बारिश के बीच नाटी इमली में हुआ ऐतिहासिक भरत मिलाप, लाखों श्रद्धालु बने साक्षी वाराणसी में इंद्रदेव की परीक्षा भी काशीवासियों की अटूट आस्था को डिगा नहीं सकी। शुक्रवार शाम मूसलाधार बारिश के बावजूद विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली का भरत मिलाप पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ सकुशल संपन्न हो गया। सड़कों पर जलभराव और कीचड़ के बीच छातों का समंदर लिए लाखों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। मुख्य बिंदु: * विजयदशमी के अगले दिन होने वाली 482 साल पुरानी परंपरा निभाई गई। * शाम से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। * काशी नरेश अनंत नारायण सिंह अपने राजसी लाव-लश्कर के साथ शामिल हुए। * प्रभु राम और भरत के मिलन का मार्मिक दृश्य देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। विस्तृत जानकारी: हर साल की तरह इस साल भी नाटी इमली का मैदान उस मार्मिक लीला का गवाह बनने के लिए तैयार था, जहां 14 वर्षों के वनवास के बाद भगवान राम अपने भाई भरत से मिलते हैं। लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे एक समय लीला के आयोजन पर ही संकट के बादल मंडराने लगे थे। इसके बावजूद, काशी के लोगों का जुनून और भक्ति कम नहीं हुई। बच्चे, बूढ़े और जवान, सभी बारिश की परवाह किए बिना नाटी इमली मैदान की ओर बढ़ते रहे। कुछ ही देर में मैदान और आसपास की गलियां छातों के समंदर में तब्दील हो गईं। प्रशासन ने भी व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश की। परंपरानुसार, काशी नरेश अनंत नारायण सिंह सजे-धजे हाथी पर सवार होकर अपने लवाजमे के साथ लीला स्थल पर पहुंचे। उनके आते ही लीला का आरंभ हुआ। जैसे ही भगवान राम और भरत के मिलन का भावुक और मार्मिक क्षण आया, बारिश की बूंदों के साथ वहां मौजूद श्रद्धालुओं की आंखों से भी अश्रुधारा बह निकली। देर रात सकुशल भरत मिलाप सम्पन्न होने के साथ ही यह एक बार फिर साबित हो गया कि काशी क्यों अपनी आस्था, परंपरा और भक्ति के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 03, 2025 13:50:19
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ कोतवाली इगलास पुलिस ने सासनी रोड पर बोलेरो कार से 1 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो जाने की घटना का खुलासा कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से बैग सहित 1 लाख रुपये की रकम और एक्टिवा बरामद हुई है. पुलिस टीम घटना में शामिल अन्य दो चोरों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया है. जांच में पता चला कि दिलीप कुमार विश्वकर्मा बोलेरो कार से सामान देने आये थे. चोरी के बाद डैशबोर्ड में रखा बैग चोरी हो गया. सीसीटीवी से तीन लोगों का नाम सामने आया. गिरफ्तार शिवा उर्फ शिवा निवासी काशीराम कॉलोनी, सूतमील, अलीगढ़ और मूल निवासी ताजमहल आगरा बताया गया. शिवा ने अपने साथियों के नाम बताए और कहा कि वह गैंग बनाकर रोड़ों पर वाहनों में रखे सामान पैसा आदि चोरी करते हैं.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Oct 03, 2025 13:50:03
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top