Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Janjgir-Champa495668

जांजगीर-चांपा विधायक केक काटकर अपराधी संरक्षण के आरोप को सुर्खियों में

JKJitendra Kanwar
Oct 05, 2025 16:03:05
Chhattisgarh
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का आरोप:- जांजगीर विधायक व्यास कश्यप कांग्रेस का कमच्छा लगाकर खूंखार अपराधियों के बर्थडे में जाता है जिसने छत्तीसगढ़ के अनेक मर्डर पॉकेट मार, उठाई गिरी 50 लोग उस बर्थडे में उपस्थित थे, वहां पर कांग्रेस विधायक शान से जाता है माने पुरस्कार लेने पहुंचा है और वह उस अपराधी का केक काटता है। यही नहीं जिसे जेल का प्रतिनिधि बनाया था आज वह खुद जेल में है। जहां कॉलेज में एक प्रतिनिधि बनाया उसके लड़के के खिलाफ FIR हो गया। तो शक्ति और जांजगीर चांपा जिले में कांग्रेस विधायक कर क्या रहे है। क्या जनता ने इस लिए चुना है,विधायक का कम होता है कैसे हम अपराधियों को जेल के सिकचो में भेजे ,लेकिन उनके जन्म दिन में जाना और केक काटना,अपराध के लिए प्रोत्साहित करना यह दुर्भाग्य पूर्ण बात है। हम कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष से हम इस बात की जवाब चाहते है। और ऐसे लोगों को कांग्रेस पार्टी तत्काल बर्खास्त करे, और जितने भी इस प्रकार से कृत कर रहे विधायक नैतिकता से पद से इस्तीफा दे और फिर से जन आदेश के लिए जनता के बीच जाए। कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के आरोपों को लेकर कहा कि डबल इंजन की सरकार है सब उनके है जांच कर ले,जांच में सही पाया गया तो समय के साथ सब को चलना पड़ता है। कही पर बात आ गई है तो बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है। सुनियोजित तरीके से सताधारी के पदाधिकारी और ऊपर के लोग कांग्रेस के विधायकों पर इस प्रकार के अनर्गल प्रचार उनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है जो आरोप लगाते हैं वह पहले अपने आईने में देखें कि हमारे साथ कौन-कौन है किन का किनका संरक्षण प्राप्त था अगर फिर हुआ है या कहीं का ऑडियो वायरल हुआ है तो नारायण चंदेल जी अपने साथियों के साथ ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। इसके पहले भी पीयूष जायसवाल के संबंध में कहा था जिसे हमने जवाब दिया मेरी तो खुली चुनौती है मेरे से सीनियर रहे हैं छह बार चुनाव लड़े हैं तीन बार के विधायक रह चुके हैं किसी भी विषय पर बात कर ले व्यास कश्यप जवाब देने के लिए तैयार है। आज उनकी सरकार है तो तथ्य पर जांच कर ले पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन सब उनका है कहीं पर कोई गलत है तो दंड के भागीदारी है चाहे व्यास कश्यप क्यों न हो, मानव है के स्वभाव में कहीं पर त्रुटि हो जाती है वह अलग विषय है पर बूझकर अगर गलती कहीं हो रही है तो जवाब देने की जिम्मेदारी से नहीं हटेंगे। लोकतंत्र में काम करते हैं सभी प्रकार के कार्यकर्ता आते हैं किसी की विषय और किसी के दिल के विषय में हम नहीं जानते वह है क्या की कौन है चंदेल जी जिस बात की आरोप लगा रहे हैं वह व्यक्ति पहले कौन थे किसके सलाहकार थे किनके संरक्षण पर काम करते थे। अब पुरानी बातों को लाकर आज परेशानी में डाल रहे हैं। तो समय का काल चक्र घूमता है धैर्य रखिए और समय का इंतजार कीजिए। बाइट : नारायण चंदेल (पूर्व नेता प्रतिपक्ष) बाइट : ब्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 05, 2025 18:42:51
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 05, 2025 18:30:43
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर ब्रेकिंग दरोगा ने युवक पर बरसाए थप्पड़ ओवर स्पीड जा रहे बाइक सवार छात्र को पुलिस ने रोका; बाइक लिया कब्जे में छात्रों ने अपनी गलती पूछने का चौकी इंचार्ज से किया प्रयास; गाली बाज चौकी प्रभारी और सिपाही ने युवक को गाली देते हुए पीटा किदवई नगर चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी लातों से पिटाई करते हुए छात्र को बेहोश कर देने की धमकी कानून का पाठ पढ़ाने वाले गाली बाज चौकी प्रभारी हुए बेलगाम, खुलेआम चौकी के बाहर छात्रों को जमकर पीटा छात्रों को अपनी गलती मानना पड़ गया भारी; चौकी प्रभारी बोले मैं नहीं डरता किसी को दरोगा की पिटाई करते हुए वीडियो हुआ वायरल; अधिकारियों ने दरोगा को किया लाइन हाजिर पूरा मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र के चौकी किदवई नगर का है
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 05, 2025 18:30:20
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच.भेड़िया प्रभावित क्षेत्र का हाल जानने पहुँचे वन मंत्री,कहा जल्द मिलेगी खौफ़ से मुक्ति, बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। अब तक चार बच्चों सहित छह लोगों की भेड़िये के हमले से मौत हो चुकी है। जिसको लेकर सूबे के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने भेड़िया प्रभावित क्षेत्र मझारा तौकली का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की। वन विभाग ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए जहाँ वन विभाग को निर्देश दिया है,वहीं मौके पर और फोर्स बढ़ाने की बात कही है। वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि आदमखोर भेड़ियों को हर हाल में पकड़ा जाय, और अगर पकड़ में नहीं आते हैं तो उन्हें मार दिया जाय,क्योंकि जनता की जान की रखवाली हमारी प्रथम प्राथमिकता है,ताकि भेड़िये के हमले की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, वन संरक्षक रेनू सिंह, एसडीएम कैसरगंज सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 05, 2025 18:15:42
Jaipur, Rajasthan:खबर--TV व हाईपर जिला--कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ इंट्रो :-बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़) बहरोड दिल्ली जयपुर हाइवे पर दादा की ढाणी के पास लगा करीब 3-4 किलोमीटर लंबा जामा। जागवास चौक फ्लाईओवर निर्माण कार्य बंद होने की वजह से पिछले 10 दिन से ट्रैफिक को सर्विस सड़क पर डायवर्ट किया गया है। निर्माण दिन कंपनी के द्वारा हाईवे सड़क की मरमत नहीं की जा रही जिसके कारण जाम के हालात हर रोज बने रहते हैं। हाइवे पर ट्रैफिक रगंता हुआ निकलता दिखाई दे रहा है। कई बार दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। दिन के बजाय साम के समय ट्रैफिक का अधिक दबाव रहता है। लेकिन NHAI की तरफ से कोई भी सही इंतजामात नहीं किये गये। जिसको लेकर पुलिस को जाम खोलवाने को लेकर पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
4
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 05, 2025 18:01:13
Jaipur, Rajasthan:बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़) बहरोड दिल्ली जयपुर हाईवे पर दादा की ढाणी के पास लगा करीब 3-4 किलोमीटर लंबा जाम। जागवास चौक फ्लाईओवर निर्माण कार्य बंद होने की वजह से पिछले 10 दिन से ट्रैफिक को सर्विस सड़क पर डायवर्ट किया गया है। निर्माण दिन कंपनी द्वारा हाईवे सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही जिसके कारण जाम के हालात हर रोज बने रहते हैं। हाईवे पर ट्रैफिक रगंता हुआ निकलता दिखाई दे रहा है। कई बार दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। शाम के समय ट्रैफिक का अधिक दबाव रहता है। लेकिन NHAI की तरफ से कोई सही इंतजामात नहीं किये गये, जिसको लेकर पुलिस को जाम खुलवाने को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
3
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 05, 2025 17:46:55
Sitapur, Uttar Pradesh:ANCHOR- यूपी के सीतापुर के महोली इलाके के नरनी गांव में लगातार आतंक का पर्याय बने बाघ को वन विभाग की टीम में पिंजरे में कैद कर लिया है पिंजरे में कैद बाग की उम्र 5 से 7 वर्ष बताई जा रही है इसका वजन 250 किलो बताया जा रहा है दुधवा विशेषज्ञ डॉक्टर दयाशंकर ने बाग को डार्ट मीरी जिसके बाद बाग 50 मी तेजी से दौड़ा और बेहोश होकर गिर गया बाघ का चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है आपको बता दे की डीएफओ नवीन खंडेवाल और दुधवा से आई एक्सपर्ट की टीम ने मिलकर कई दिनों से महोली इलाके में बाघ को पकड़ने की कवायत की जा रही थी इससे पहले भी नरनी गांव से एक खूंखार आदमखोर बाघ पकड़ा जा चुका है जिसने दो किसानों को मार दिया था। फिलहाल वन विभाग की टीम को या बड़ी सफलता मिली है।
2
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 05, 2025 17:46:33
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। अब तक चार बच्चों सहित छह लोगों की भेड़िये के हमले से मौत हो चुकी है। सूबे के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने भेड़िया प्रभावित क्षेत्र मझारा तौकली का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की। वन विभाग ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए निर्देश दिया है, मौके पर और फोर्स बढ़ाने की बात कही है। मंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि आदमखोर भेड़ियों को हर हाल में पकड़ा जाय, अगर पकड़ में नहीं आते हैं तो उन्हें मार दिया जाय, जनता की जान की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है ताकि भेड़िए के हमले की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, वन संरक्षक रेनू सिंह, एसडीएम कैसरगंज सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top