Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Janjgir-Champa495668

देवरहा के राइस मील के कारण किसानों के धान बर्बाद, मुआवजे की मांग तेज

JKJitendra Kanwar
Oct 06, 2025 12:05:17
Chhattisgarh
जांजगीर चाम्पा जिला के देवरहा गांव में एक निर्माणाधीन राइस मील के कारण गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पानी निकासी के स्थान को राइस मील के मालिक द्वारा डस्ट डालकर रोक देने से गाँव के 20 से अधिक किसानों का धान तबाह हो गया है, और खेत जल मग्न हो गया है. ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों द्वारा फसल की मुआवजे की मांग किए जाने पर उलटे पांव लौट गई. इधर विधायक ब्यास कश्यप ने भी ग्रामीणों के फसल खराब होने का कारण राइस मील संचालक और जिला प्रशासन द्वारा शिकायत की अनदेखी को बताया और किसानो को मुआवजा देने की मांग की. ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार देवरहा गांव पहुँचे और ग्रामीणों से राइस मील के लिए हाई टेंशन लाइन बिजली खंभा और नए ट्रांसफर लगाने के लिए चर्चा करने लगी, जिससे आक्रोषित होकर ग्रामीणों ने तहसीलदार से फसल बर्बाद होने पर मुआबजा की मांग की. इधर विधायक ब्यास कश्यप ने भी ग्रामीणों के फसल बर्बाद होने का मुख्य कारण जिला प्रशासन की लापरवाही को बताया, और अगर पहले पानी निकासी की व्यवस्था कर लेते तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती. देवरहा गांव में राइस मील के मालिक से जानकारी चाही गई, लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. राइस मील संचालक द्वारा ग्रामीणों से गलत बर्ताव के कारण गांव में तनाव की स्थिति है, और ग्रामीण अपने फसल का मुआवजा नहीं मिलने और खेतों से पानी निकासी की पूरी व्यवस्था नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Oct 06, 2025 14:19:23
Chandigarh, Chandigarh:कुमार को राव रविंद्र ने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाला। इस बारे में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष मिलने के बाद कांग्रेस में बदलाव होगा कांग्रेस की कार्यप्रणाली में भी बदलाव दिखेगा। लेकिन कांग्रेस में पहले जो कमियां थी उन कमियों को दूर करना होगा। कांग्रेस का संगठन बन चुका है नया अध्यक्ष मिल चुका है अब कांग्रेस नए तरीके से प्रदेश में काम करना शुरू करेगी। कांग्रेस की गुड बड़ी पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी या कोई आपसी मतभेद नहीं है सभी नेता मिलकर काम करते हैं और आगे भी मिलकर ही काम करेंगे बृजेंद्र सिंह की यात्रा पर उठे सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह की यात्रा आधिकारिक यात्रा क्यों नहीं है जबकि बृजेंद्र सिंह ने इस यात्रा के बारे में राहुल गांधी से चर्चा की। राहुल गांधी के सामने सारा रोड में बताया और वहां से परमिशन मिलने के बाद यात्रा शुरू की जा रही है तो ऐसे कौन लोग हैं । जो यह कहते हैं कि यह यात्रा कांग्रेस के अधिकारी यात्रा नहीं है। 121- चौधरी बीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 06, 2025 14:19:10
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - चर्चित जयपुरिया स्कूल कि शिक्षिकाओं पर लगा मासूम छात्रा से मानसिक प्रताड़ना का आरोप - कक्षा 2 A कि छात्रा के पिता ने स्कूल के दो शिक्षिकाओं पर लगाए गंभीर आरोप - बेटी के सेक्सअल हरस्मेंट और मेंटल हरस्मेंट का लगाया आरोप - क़्वार्डिनेटर से दो बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई - संस्कृत कि टीचर और क्लास टीचर पर बच्ची का वाशरूम में बाल काटने का आरोप - बच्ची के पिता ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को दी तहरीर - बच्ची के अलावा अन्य बच्चो का भी होता है मानसिक प्रताड़ना - तहरीर मिलने पर जांच करने जयपुरिया स्कूल पहुंची पुलिस टीम - स्कूल प्रबंधन ने आरोपो को लेकर बैठाई जांच कमेटी - जाँच में सत्यता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई का प्रिंसिपल ने दिया आश्वासन - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव स्थित जयपुरिया स्कूल के पड़ाव कैम्पस का मामला.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 06, 2025 14:18:38
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - चर्चित जयपुरिया स्कूल कि शिक्षिकाओं पर लगा मासूम छात्रा से मानसिक प्रताड़ना का आरोप - कक्षा 2 A कि छात्रा के पिता ने स्कूल के दो शिक्षिकाओं पर लगाए गंभीर आरोप - बेटी के सेक्सअल हरस्मेंट और मेंटल हरस्मेंट का लगाया आरोप - क़्वार्डिनेटर से दो बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई - संस्कृत कि टीचर और क्लास टीचर पर बच्ची का वाशरूम में बाल काटने का आरोप - बच्ची के पिता ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को दी तहरीर - बच्ची के अलावा अन्य बच्चो का भी होता है मानसिक प्रताड़ना - तहरीर मिलने पर जांच करने जयपुरिया स्कूल पहुंची पुलिस टीम - स्कूल प्रबंधन ने आरोपो को लेकर बैठाई जांच कमेटी - जाँच में सत्यता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई का प्रिंसिपल ने दिया आश्वासन - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव स्थित जयपुरिया स्कूल के पड़ाव कैम्पस का मामला.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 06, 2025 14:18:29
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - चर्चित जयपुरिया स्कूल कि शिक्षिकाओं पर लगा मासूम छात्रा से मानसिक प्रताड़ना का आरोप - कक्षा 2 A कि छात्रा के पिता ने स्कूल के दो शिक्षिकाओं पर लगाए गंभीर आरोप - बेटी के सेक्सअल हरस्मेंट और मेंटल हरस्मेंट का लगाया आरोप - क़्वार्डिनेटर से दो बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई - संस्कृत कि टीचर और क्लास टीचर पर बच्ची का वाशरूम में बाल काटने का आरोप - बच्ची के पिता ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को दी तहरीर - बच्ची के अलावा अन्य बच्चो का भी होता है मानसिक प्रताड़ना - तहरीर मिलने पर जांच करने जयपुरिया स्कूल पहुंची पुलिस टीम - स्कूल प्रबंधन ने आरोपो को लेकर बैठाई जांच कमेटी - जाँच में सत्यता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई का प्रिंसिपल ने दिया आश्वासन - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव स्थित जयपुरिया स्कूल के पड़ाव कैम्पस का मामला.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 06, 2025 14:18:16
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - चर्चित जयपुरिया स्कूल कि शिक्षिकाओं पर लगा मासूम छात्रा से मानसिक प्रताड़ना का आरोप - कक्षा 2 A कि छात्रा के पिता ने स्कूल के दो शिक्षिकाओं पर लगाए गंभीर आरोप - बेटी के सेक्सअल हरस्मेंट और मेंटल हरस्मेंट का लगाया आरोप - क़्वार्डिनेटर से दो बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई - संस्कृत कि टीचर और क्लास टीचर पर बच्ची का वाशरूम में बाल काटने का आरोप - बच्ची के पिता ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को दी तहरीर - बच्ची के अलावा अन्य बच्चो का भी होता है मानसिक प्रताड़ना - तहरीर मिलने पर जांच करने जयपुरिया स्कूल पहुंची पुलिस टीम - स्कूल प्रबंधन ने आरोपो को लेकर बैठाई जांच कमेटी - जाँच में सत्यता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई का प्रिंसिपल ने दिया आश्वासन - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव स्थित जयपुरिया स्कूल के पड़ाव कैम्पस का मामला.
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 06, 2025 14:18:05
Bikaner, Rajasthan:इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला पहुंचे बीकानेर, स्व. रामेश्वर डूडी के निधन पर व्यक्त किया शोक, विधायक सुशीला डूडी व परिजनों से की मुलाकात, कहा – डूडी जी ने किसानों और आमजन की आवाज बुलंद की, उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। बीकानेर दौरे पर आए इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने विधायक सुशीला डूडी सहित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने डूडी को याद करते हुए कहाकि मेरे पिताजी का डूडी जी के परिवार से विशेष लगाव रहा है। राजनीती में रहते हुए डूडी जी ने आमजन व किसानो की आवाज बुलंद करने का काम किया। उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। वही उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहाकि हम तो चुनाव नहीं लड़ रहे लेकिन हमारे जितने साथी है उनसे आरजेडी की मदद करने का कहेगे।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 06, 2025 14:17:26
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 06, 2025 14:16:48
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर Date: 6-10-2025 22 साल का आदित्य यादव अपनी 18 वर्षीय बहन नित्या यादव के अफेयर से परेशान था. सोमंवार सुबह उसने बहन को धामिना नहर के पास बुलाया… वहीं पर उसने पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आदित्य ने शव को नहर से निकालकर करीब ढाई किलोमीटर दूर धान के खेत में फेंक दिया. करीब डेढ़ घंटे तक नहर किनारे बैठा रहा… फिर कैंपियरगंज थाने जाकर खुद ही अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने मौके से छात्रा का बैग और कुछ निजी सामान बरामद किया है. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या कैसे की गई। यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ होगा. आदित्य यादव परिवार का सबसे बड़ा बेटा है। पिता की मौत के बाद वही घर का खर्च और भाई-बहनों की पढ़ाई का जिम्मेदार था. परिवार की जिम्मेदारियों के बीच, जब बहन का अफेयर सामने आया तो आदित्य को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. शुक्रवार शाम नित्या घर से निकली और रातभर वापस नहीं लौटी. सुबह जब भाई ने उसे एक रेस्टोरेंट के पास देखा तो गुस्से में लाल होकर उसने ये जघन्य कदम उठा लिया. एक तरफ बहन का प्यार, दूसरी ओर भाई की जिद, दोनों ही एक खौफनाक अंजाम पर खत्म हो गए. गोरखपुर की इस घटना ने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है। क्या रिश्तों की इज़्ज़त के नाम पर इंसानियत को कुचल देना ही रास्ता है?
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 06, 2025 14:16:35
Jaspur, Uttarakhand:खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाही — दो कुंतल नकली पनीर पकड़ा, दिवाली आई तो जागे अधिकारी बाजपुर, उधम सिंह नगर सतीश कुमार बाजपुर में दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है, लेकिन सवाल ये भी उतना ही बड़ा है कि आखिर सालभर विभाग कहां गायब रहता है? त्योहार आते ही अचानक “एक्शन मोड” में आने वाले अधिकारी क्या जनता की जिंदगी को सिर्फ त्योहारों तक सीमित समझते हैं? खाद्य सुरक्षा विभाग के कुमाऊं डिप्टी कमिश्नर राजेंद्र सिंह कठायत के नेतृत्व में टीम ने दोराहा चौकी पुलिस के साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश से बाजपुर में लाए जा रहे दो कुंतल नकली पनीर और पांच किलो नकली मक्खन को जब्त किया गया। जांच में यह सब नकली पाया गया। वहीं टीम ने मौके पर ही गंदे नाले के पास नकली पनीर और मक्खन को डालकर नष्ट कर दिया। वाहन चालक से लिए गए छह सैंपल (चार पनीर, एक अमूल दूध और एक मक्खन) लैब जांच के लिए भेजे गए हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या केवल सैंपल लेकर खानापूरी करना ही विभाग की जिम्मेदारी रह गई है? त्योहारों पर औपचारिक छापेमारी और सैंपल लेने की रस्म अब लोगों के बीच मज़ाक बन गई है। पूरे साल बाजारों में मिलावटखोरी का कारोबार फलता-फूलता है, लेकिन अधिकारी आंखें मूंदे रहते हैं। जैसे ही दिवाली आती है, अचानक जांच की याद आ जाती है ताकि दिखाया जा सके कि विभाग सक्रिय है। बाजपुर के लोगों में यह सवाल बार-बार उठता रहा है कि आखिर नकली दूध, पनीर, मक्खन और मिठाइयों का धंधा कब रुकेगा? कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाने वाले इस सिस्टम ने आम जनता की जिंदगी को सस्ता बना दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के इस मंडल में ऐसा लगता है जैसे लोगों की सेहत की कीमत अब फाइलों में दब गई हो। त्योहारों पर दिखने वाली ये छापेमारियां बस एक दिखावा हैं, जिससे अधिकारियों के नाम “एक्शन” दर्ज हो जाए। लेकिन असली मिलावटखोरी पूरे साल आम आदमी की थाली तक पहुंच रही है। सवाल यह भी है कि जब हर साल त्योहारों से पहले यही कहानी दोहराई जाती है, तो आखिर जिम्मेदारी तय कब होगी? जो नकली पनीर और दूध पकड़ा गया है, वही अगर महीनों से बिक रहा था तो क्या अब तक लोगों के परिवारों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं हुआ? यह कार्यवाही जितनी देर से हुई है, उतनी ही सवालों के घेरे में भी है। जनता अब सिर्फ सैंपलिंग नहीं, पूरे सिस्टम की जवाबदेही चाहती है। बाइट : डॉ. राजेंद्र सिंह कठायत, डिप्टी कमिश्नर (कुमाऊं)
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 06, 2025 14:16:08
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के हिरण मगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को भी डिटेल किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नीचिंग की वारदात पर लगाम लगाने के लिए, पुलिस की एक स्पेशल टीम टार्गेट का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे को खंगाल। जिसमें कुछ पावर बाइक को चिन्हित किया गया। पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ बदमाश रीको इंडस्ट्रियल एरिया में झाड़ियां के पीछे बैठकर शहर के एक ज्वेलरी शोरूम को लूटने की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को दबोच लिया। ये वही बदमाश थे जो पिछले कुछ दिनों से शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम दे रहे थे। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की पांच वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी उदयपुर के ही रहने वाले हैं।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 06, 2025 14:15:55
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली विकास प्राधिकरण बरेली हिंसा के बाद मौलाना तौकीर से जुड़े लोगों कर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है, इसी कड़ी में सपा पार्षद मुन्ना का बाइक शोरूम सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान सपा पार्षद व कर्मचारी शोरूम में ही थे। उन्हें बाहर निकाल दिया गया। इस कार्रवाई को भी बवाल से जोड़कर देखा जा रहा है। इस पार्षद मुन्ना का कहना है कि वह बवाल के दिन कहीं गए भी नहीं थे। उनके नवासे का हाथ टूटा था। वही गया था। उसके बाद यहीं रहा। पार्षद ने बताया कि वह कैंसर पीड़ित है। मेरे यहां कैमरे लगे हैं। जो लोग शामिल रहे, उन पर कार्रवाई करें। मौलाना तौकीर की पार्टी अलग है, मेरी अलग विचारधारा अलग है。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top