Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gariaband493889

गरियाबंद में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जवानों ने भारी सफलता हासिल की

TSTHANESHWAR SAHU
Nov 10, 2025 16:49:35
Gariyaband, Chhattisgarh
गरियाबंद ब्रेकिंग... पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड...जवानों को भारी पड़ते देख जंगल की ओर भागे नक्सली....सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग के समान बरामद...सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगा कर की अंधाधुन फायरिंग...मैनपुर थाना दर्रीपारा क्षेत्र के सेम्हरा पहाड में हुआ मुठभेड़....आपरेशन में ई-30 जिला पुलिस की कार्रवाई...6 से 7 माओवादी थे जो सीतानदी- नगरी एरिया कमेटी के है...आत्मसमर्पण के लिए पुलिस ने जारी किया mobile नम्बर 94792-27805
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJAY PRAKASH KUMAR
Nov 10, 2025 18:46:43
Gaya, Bihar:गया में हम पार्टी के समर्थकों पर राजद विधायक ने किया हमला,जीतन राम मांझी ने जिला प्रशासन पर उठाया सवाल,कहा चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत, हमला में हम पार्टी के 2 कार्यकर्ता हुए घायल,जिला प्रशासन को पंगु और लुंज गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के भूपेश नगर में हम पार्टी के द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान समर्थकों पर हमला किया गया।हमले में 2 समर्थक बुरी तरह घायल हो गए है।घायलों से मिलने हम के संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे।इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाराचट्टी के ज्योति मांझी पर पत्थर से हमला किया गया। तो डीएम और एसएसपी ने कहा कि कुछ नहीं हुआ है।लेकिन उसे चोट लगी थी।अगर मौत हो जाती तो कहती कि घटना हुई है।उसी तरह अतरी में घटना हुई है।समर्थक को जाति पूछकर गोली मारा जा रहा था।अतरी का छतरी है वह साबित कर दिया है।इससे लगता है कि 11 नवंबर को मतदान के दिन हमारे वोटर को जाने नहीं देगा।इसलिए जिला प्रशासन को कहा कि हर बूथ पर सीआरपीएफ फोर्स को जाना चाहिए था।अतरी विधायक पर रेप के मामले में पहले से प्राथमिकी दर्ज है।डीजीपी से शिकायत की गई थी।होम सेक्रेटरी और चीफ सेक्रेटरी को फोन पर बताएंगे।चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे कि यही हालत रही तो सभी बूथ लुटवा देंगे।कार्यकर्ता वोटर लिस्ट देने के लिए गया था।अंगरक्षक के द्वारा पकड़ कर पिटाई कराई गई है।एसएसपी को चाहिए कि अंगरक्षक को निलंबित कर देनी चाहिए।मोकामा की घटना की दोहराने की साज़िश थी।भूमिहार और मांझी था जाति पूछकर हमला किया गया।कार्रवाई नहीं हुई तो भारत सरकार और चुनाव आयोग को लिखेंगे।बाइट:- धीरज कुमार, घायल कार्यकर्ता बाइट:- श्रवण कुमार माँझी, घायल कार्यकर्ता बाइट:- रोमित कुमार, हम प्रत्याशी बाइट:- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 10, 2025 18:46:39
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 10, 2025 18:42:54
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 10, 2025 18:41:59
Delhi, Delhi:दिल्ली में लाल किले के पास में हुए धमाके के बाद घायलों से मिलने के लिए गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं का भी LNJP अस्पताल में जाना हुआ शुरू। आम आदमी पार्टी से राष्ट्रीय प्रवक्ता बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने कहा कि इस पूरे मामले की तफ़्तीश गंभीरता से की जानी चाहिए । वही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव झा ने कहा कि बम रखने की कॉल पहले से ही दिल्ली पुलिस को मिलती रही है। जिस पर दिल्ली पुलिस की IV सेल कहीं ना कहीं बड़ी लापरवाही रही और यह जो हादसा हुआ है। यह सीएनजी गैस सिलेंडर फटने से या फिर किसी विस्फोटक सामान से हुआ है यह तो जांच का विषय है इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जानी चाहिए।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 10, 2025 18:41:15
Ajmer, Rajasthan:दिल्ली लाल किला के पास विस्पोट में 10 लोगो की मौत और 30 ज़ख़्मी हुए है। ऐसे में अब मुल्क भर में हाई अलर्ट देखा जा रहा है। राजस्थान के कई मज़हबी मक़ामात पर पुलिस सिक्युरिटी अलर्ट हो गई है। रेलवे स्टेशन और पब्लिक प्लेस पर पुलिस की तैनाती देखी जा रही है। ऐसे में अजमेर शरीफ दरगाह के आस पास भी हथियार बंद पुलिस जवान भी तैनात कर दिए गए है। अजमेर पुलिस कप्तान वंदिता राणा के हुक्म पर शहर भर में पुलिस अलर्ट है। दरगाह के निज़ाम गेट के बाहर भी पुलिस के जवानों की तादाद में इज़ाफ़ा कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड और पब्लिक प्लेस पर सीसीटीवी कैमरों से पुलिस पैनी निगाहें बनाई हुई है। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में इन दिनों ज़ायरीन की भारी तादाद देखी जा रही है। आस पास के बाज़ार में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में सीआईडी, आईबी और दीगर सिक्युरिटी जवान अलर्ट है। ग़ौरतलब है कि 11 अक्टूबर 2007 में अजमेर शरीफ दरगाह में भी बम धमाका हुआ था जिसमे 3 की मौत और 17 ज़ख़्मी हुए थे। यही वजह है कि अब दरगाह के 10 गेट पर पुलिस के जवान 24 घंटे तैनात रहते है और 70 सीसीटीवी कैमरों से दरगाह इलाक़ा में सिक्युरिटी रखी जाती है। दिल्ली में कार बम धमाके के बाद अब अजमेर दरगाह के पास सिक्युरिटी सख्त कर दी गई है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 10, 2025 18:40:47
Patna, Bihar:तेजस्वी ने कहा कि एनडीए की विदाई तय हो चुकी है, महागठबंधन का आना तय है बिहार को आगे बढ़ना तय है, नंबर वन बनना तय है इसलिए आप सब लोग मजबूती के साथ एकजुट होकर कल मतदान के लिए निकलिए, मतदान कीजिए, दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित कीजिए और तेजस्वी यादव ने कहा उसके बाद जो है अपनी बात आप लोगों के समक्ष हम रखेंगे। माफ कीजिएगा, गला थोड़ा मेरा बैठा हुआ है। लगातार एक दिन में 17, 18 ,19 रैलियां हम लोगों ने की हैं और लगभग 171 या 74 टोटल जो मेरी सभाएं जो हुई हैं इस दौरान चुनाव के, लगभग 171 से 73 के बीच में। गला इस वजह से जो है बैठा हुआ है। लेकिन चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा साथी जो हैं आप सब लोग शेयर कीजिए ताकि और हमारे साथी जो हैं Facebook लाइव जुड़ पाएं। तो आप सब लोगों का हम स्वागत करते हैं। लगभग जो है 5000 लोग जो है जुड़े हुए हैं। आप सब लोगों का अभिनंदन तेजस्वी करता है और आप सब लोगों से अपील करता है कि कल 11 नवंबर है, दूसरे चरण का मतदान शुरू होगा और आप सभी लोगों से अपील है कि इस बार एक-एक वोट जो है लालटेन पर महागठबंधन के जहां भी साथी लड़ रहे हैं, उनको आप लोग जो है जिताने का काम करें। और नौकरी वाली सरकार बनाएं। कलम राज को स्थापित हम सब लोगों को करना है। नया सरकार बनाना है और बिहार बनाने का काम करना है। आप सब लोग जानते हैं। एक बिहारी होने के नाते मन में कसक है, एक पीड़ा है। को नंबर वन बनाने का काम करेगा। बिहार अभी सुर्खियों में जाना जा रहा है। लेकिन बिहार जो है, आपको बता दें, अव्वल राज्यों में जो है गिना जाएगा। खुशहालियों में, खुशहाल प्रदेशों में जो है जाना जाएगा। इसलिए आप सब लोगों से यही विनती है कि कल अपने-अपने भूतों की हिफाजत भी करनी है। हो सकता है प्रशासन जो है नए-नए तरीके, हथकंडे अपना करके स्लो पोलिंग कराए, भूतों को डिस्टर्ब करें, लोगों को तंग करें, ऐसा माहौल बनाएं कि लोग बूथ तक ना जाएं। लेकिन जनता असली मालिक है और एक बार आप सब लोग अगर ठान लीजिएगा अपने-अपने भूतों की हिफाजत के लिए, तो किसी में दम नहीं जो आपके बूथ पे छेड़खानी कर पाए, डिस्टर्ब कर पाए। और सब लोग पहले चरण में हम लोगों का आधा से ज्यादा काम हो चुका है। बस कल जो बाकी का बचा हुआ है, वह आप सब लोगों को मिलकर के जो है पूरा करना है। और एनडीए का विदाई तय हो चुका है। महागठबंधन का आना तय है। बिहार को आगे, आगे बढ़ना एकदम तय है। नंबर वन बनना तय है। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हम लोग देंगे। तो आप सब लोग मजबूती के साथ एकजुट होकर के जो है कल मतदान के लिए निकलिए, मतदान कीजिए, मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कीजिए और अपने-अपने भूतों को संभालने का काम कीजिए। और एक मौका तेजस्वी को दीजिए। लालटेन पर बटन दबाइए और भारी मतों से विजय बनाइए। यही आप लोगों से रिक्वेस्ट करने के लिए हम जो है Facebook लाइव आप लोगों के बीच जो है जुड़े। आप सब लोग इतनी बड़ी संख्या में आए। आप सब लोगों का तेजस्वी प्रणाम करता है, शीश झुकाकर प्रणाम करता है कि एक मौका जो है आप लोग जरूर देंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद। जय हिंद। जय बिहार।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 18:40:18
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के दृष्टिगत, प्रदेश में सुरक्षा एवं सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु माननीय मुख्यमत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण से घटना की जानकारी प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में समस्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखते हुए सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं* उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण द्वारा समस्त जनपदीय पुलिस अधिकारियों को निम्न निर्देश जारी किए गए हैं: 1. सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में उपस्थित रहें तथा संवेदनशील/भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों एवं धार्मिक स्थलों का स्वयं भ्रमण, निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग करें। 2. महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं अन्य संवेदनशील बिंदुओं की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जाए और थ्रेट असेसमेंट के अनुसार सुरक्षा स्तर को तत्काल बढ़ाया जाए。 3. वाहनों की चेकिंग, मेट्रो/बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, सिनेमा हॉल तथा अन्य सार्वजनिक परिवहन/भीड़भाड़ केंद्रों पर सघन सतर्कता बरती जाए — साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता को अनावश्यक असुविधा न हो。 4. एटीएस, क्यूआरटी (Quick Response Teams), बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्क्वॉड को तत्पर मोड में रखा जाए तथा फुट पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेशन बढ़ाया जाए。 5. सीसीटीवी फ़ीड्स का रीयल-टाइम विश्लेषण किया जाए; तथा स्थानीय ख़ुफ़िया तंत्र तथा नागरिक सूचना नेटवर्क को सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों/गतिविधियों की त्वरित रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए。 6. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाय। 7. यूपी 112 पीआरवी निरंतर संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहें 8- सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी करते हुए हर इनपुट को गंभीरता से लिया जाय और अफ़वाह फैलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाय।
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 18:40:12
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top