PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg490006

दुर्ग: सूर्या मॉल में स्पा सेंटरों में देह व्यापार का पर्दाफाश

Jun 15, 2025 14:57:31
Bhilai, Chhattisgarh
दुर्ग, 15 जून 2025: सुपेला पुलिस ने सूर्या मॉल में छापेमारी कर ब्लू एलिजा और सेंस स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। संचालिकाएं अहिल्या सागरवंशी (36) और पूजा सुधु (32) सहित तीन ग्राहक योगेश कुमार देवांगन (39), संतोष कुमार देवांगन (43), और कमलेश देवांगन (35) गिरफ्तार। कंडोम, रजिस्टर, 2,000 रुपये, और मोबाइल जब्त। एलोरा स्पा की संचालिका पर भी कार्रवाई। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज, कोर्ट में पेश।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DJDurgaprasad Jounjare
Jul 31, 2025 15:37:14
Amla, Madhya Pradesh:
थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिग लड़की ने प्रेमी से नाराज लड़की ने अपने हाथो से हाथ की नस काट ली है। दोनों हाथो की नसे काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है. लेकिन मौके पर युवकों ने उसे नजदीकी अस्पताल लाया है. यहा पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर भर्ती किया है।पूरा मामला आमला क्षेत्र के अंतर्गत बुडाला डेम के पास बताया जा रहा है जहाँ का रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने हाथो की नस काट ली।लोगों ने आनन फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुँचे.पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3
Report
NMNitesh Mishra
Jul 31, 2025 15:33:15
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ----केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पहुंचे धनबाद IIT- ISM मे कल होने वाले 45 वें दिक्षाण समारोह में भाग लेंगे इस दौरान दुर्गापुर से धनबाद आने के क्रम में बरवाअड्डा किसान चौक पर धनबाद सांसद ढुलू महतो बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो समेत सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया इस दौरान मंत्री जी ने किसान चौक पर स्थापित किसान की प्रतिमा पर मल्याअर्पण भी किया ।हलांकी इस दौरान स्वागत में लगे बाघमारा विधायक ने शिक्षा मंत्री के आगमन को धनबाद के लिए शुभ संकेत बतलाते हुए कहा की धनबाद भी बहुत जल्द शिक्षा हब के रुप में उभर कर आएगा । जिस तरह से कल राष्ट्रपति महोदय और शिक्षा मंत्री एक साथ दिक्षाण समारोह मे भाग लेंगे इसका फायदा धनबाद की जनता को भी मिलेगा बाइट -धर्मेन्द्र प्रधान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री बाइट -शत्रुधन महतो बाघमारा विधायक
1
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jul 31, 2025 15:33:02
Bhiwani, Haryana:
बाइट : बोर्ड सैकेटरी मुनीष नागपाल व बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार भिवानी: एचटेट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से निपटी, परीक्षा के अन्तिम चरण के पांच मिनट बाद शिक्षा बोर्ड ने जारी की आंसर की अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रथम दिन पीजीटी लेवल-3 परीक्षा में 83 प्रतिशत रही उपस्थिति, एक लाख 559 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा टीजीटी लेवल-2 परीक्षा में भी 83 प्रतिशत रही हाजिरी, एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा एचटेट के अंतिम चरण में पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा में 80 प्रतिशत रही हाजिरी, 66 हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सभी जिला उपायुक्तों, उच्च अधिकारियों व ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का किया धन्यवाद बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार व बोर्ड सैकेटरी मुनीष नागपाल ने कहा : तीनों लेवल की परीक्षा में कोई भी नकल का मामला नही आया सामने, नहीं मिली कोई अनियमित्ता एक अगस्त से तीन अगस्त तक एचटेट परीक्षार्थी दर्ज करा सकते है अपनी आपत्ति, प्रति प्रश्र एक हजार रूपये होगी फीस, आपत्ति सही होने पर फीस होगी वापिस : बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार 48 स्क्रीन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय कमांड एंड कंट्रोल रूम में भी नहीं दर्ज हुई कोई अनियमित्ता : बोर्ड सैकेटरी मुनीष नागपाल बायोमैट्रिक के दौरान समस्याओं का परीक्षा संचालन एजेंसी की मदद से तुरंत किया गया निपटान : बोर्ड सैकेटरी गृह जिलों में करवाया गया था परीक्षाओं का संचालन, जिन परीक्षार्थियों ने अन्य जिलों में की थी मांग, उन्हे मांग अनुसार दिए गए परीक्षा केंद्र परीक्षाओं के सफल संचालन के बाद बोर्ड चेयरमैन व सैकेटरी ने लड्डू बांटकर जताया परीक्षार्थियों व परीक्षा संचालन में जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों का धन्यवाद
3
Report
OTOP TIWARI
Jul 31, 2025 15:32:20
Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर में कलयुगी पुत्र ने मोबाइल के लिए रुपये नहीं देने से नाराज होकर अपने पिता की डंडे से वारकर हत्या कर दी,,पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,,दरअसल प्रेमनगर थाना इलाके के हरिहरपर रिझनाबहार का यह पूरा मामला है,,बताया जा रहा है कि रामभरोस नाम का युवक अपने पिता सोमारसाय पंडो से मोबाइल खरीदने पांच हजार रुपये की मांग की,,इस पर उसके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया इस बात से नाराज पुत्र ने पिता को धक्का देकर गिरा दिया,और डंडे उसकी बेदम पिटाई कर दी, जिसके बाद कलयुगी पुत्र वहां से भाग अपने रिश्ते के चाचा शिव भजन के घर पहुंच कर उसे घटना की जानकारी दी,,जानकारी मिलने के बाद अन्य लोगों के साथ उसके घर पहंचे शिवभजन ने देखा कि घटना में गंभीर रूप से घायल सोमारसाय की मौत हो गई है,, उसने तत्काल प्रेमनगर पुलिस को घटना की सूचना दी,,जिस पर मौके पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया पूछताछ में जुर्म कुबूल करने के बाद कलयुगी पुत्र को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया,, बाइट -01- संतोष कुमार महतो,, एडिशनल एसपी सूरजपुर
3
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 31, 2025 15:32:11
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित 200 फीट रोड पर गुरुवार को सड़क किनारे मिट्टी धंसने से बड़ा गड्ढा बन गया. सूचना मिलते ही नगर निगम, पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे को देखते हुए क्षेत्र को चारों तरफ से घेरकर :सावधान :बोर्ड लगाए गए. ताकि कोई अनहोनी न हो. नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि सिवरेज लाइन के क्षतिग्रस्त होने और तेज बारिश के चलते मिट्टी धंस गई. स्थानीय निवासी रामावतार ने आरोप लगाया कि आसपास के लोगों ने नाली बनाकर अवैध रूप से पाइपलाइन जोड़ रखी थी. जिससे यह समस्या बढ़ी. विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फिलहाल नगर निगम के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. और लाइन को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है. यूआईटी और नगर निगम इस मामले में कार्रवाई करेंगे. बाइट____मोहम्मद मुस्तफा.... कनिष्ठ अभियंता नगर निगम (सफेद शर्ट में) बाइट___ रामावतार.,,स्थानीय निवासी (रेड शर्ट में)
4
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 31, 2025 15:32:04
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर रक्षाबंधन सहित अन्य त्योहार के नजदीक होने के साथ ही शहर में मिलावटी मावे की आवक बढ़ गई है। एक ऐसी ही सूचना पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने भिंड से आए 50 डलिया मावे को जप्त किया है और उसका मौके पर ही चलित प्रयोगशाला में सेंपलिंग जांची की गई। इसके अलावा भोपाल भी सैंपल जांच के लिए जा रहे हैं। स्थानीय मोर बाजार में यह कार्रवाई गुरुवार दोपहर को की गई।एक आयशर गाड़ी में 50 डलिया मावा आने की सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को मिली थी। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों के साथ खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और यहां अनलो हो रहे मावे को जप्त कर लिया। उल्लेख नीय है कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है इसके साथ ही गणेश चतुर्थी और अन्य त्योहार भी आने वाले हैं इसी के मद्देनजर आसपास के इलाकों से ग्वालियर में मावा आने लगा है। इसके साथ ही ग्वालियर से देश के दूरदराज हिस्सों में भी यह मावा रेल एवं सड़क मार्ग से भेजा जाता है पिछले दिनों भी खाद्य विभाग ने मिलावटी मावा जप्त किया था। बाइट-लोकेंद्र सिंह,निरीक्षक,खाद एवं औषधि,प्रशासन विभाग,ग्वालियर
0
Report
MGMohd Gufran
Jul 31, 2025 15:31:53
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज के हंडिया में अब्दुल कलाम आजाद की हत्या का खुलासा, बेटी के प्रेमी अभिषेक ने की थी अब्दुल कलाम आजाद की हत्या, हत्याकांड में शामिल अभिषेक और उसके एक साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों अभियुक्तों के कब्जे से हत्याकांड में इस्तेमाल क्रिकेट बैट बरामद किया, प्रेमिका की शादी तय करने से नाराज प्रेमी ने उसके पिता की हत्या की, 28 जुलाई को पीटकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। एंकर -- प्रयागराज के हंडिया इलाके में हुई अब्दुल कलाम आजाद की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में आरोपी अभिषेक और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में पता चला है कि मृतक अब्दुल कलाम आजाद की बेटी से आरोपी अभिषेक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका अब्दुल कलाम आजाद लगातार विरोध कर रहा था। इसी बात की रंजिश आरोपी अपनी प्रेमिका के पिता अब्दुल कलाम आजाद से रखता था। बीते 28 जुलाई को दोपहर में मौका पाकर आरोपी अभिषेक ने अब्दुल कलाम आजाद को क्रिकेट के बैट से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था, हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को कुछ अहम सुराग लगे थे, रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को गाड़ी नंबर के बारे में पता चला था, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी अभिषेक तक पहुंची। पुलिस ने अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो घटना का खुलासा हो गया। डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि अभियुक्त अभिषेक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 5 हजार रुपए की सुपारी भी अभियुक्त ने साथियों को दिया था। पुलिस की पूछताछ में अभियुक अभिषेक ने बताया कि मृतक की बेटी से उसका प्रेम प्रसंग था, जिसका मृतक अब्दुल कलाम आजाद विरोध करता था, उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी गंगा नगर, प्रयागराज
0
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 31, 2025 15:31:43
Fatehpur, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग फतेहपुर* *तेज रफ्तार पिकअप आयंत्रित होकर गुमटी में घुसी।* *हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत ,2 लोग घायल।* *शराब के नसे में बताया जा रहा ड्राइवर तभी हुआ हादसा* *गुमटी में बैठे युवक हुए हादसे का शिकार।* *सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती।* *डाक्टरों ने जिला अस्पताल किया रिफर।* *पुलिस डेड बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम* *घटना के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस* *ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर की घटना।*
0
Report
RSRajendra sharma
Jul 31, 2025 15:31:32
Kota, Rajasthan:
Anchor प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ "एक पेड़ मां के नाम* अभियान के तहत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की प्रेरणा से प्रदेश भर में चलाए गए जा रहे "हरयाळो राजस्थान अभियान" के तहत गुरूवार को कोटा उत्तर नगर निगम की ओर से कुन्हाड़ी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।निगम आयुक्त अशोक कुमार त्यागी ने कहा कि सरकार की योजनाओं के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी से यह संभव है कि वृक्षारोपण एक सामाजिक परंपरा बने और आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित, हरा-भरा भविष्य मिल सके बाइट अशोक त्यागी आयुक्त नगर निगम उत्तर
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jul 31, 2025 15:30:45
Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर बलरामपुर जिला मुख्यालय के भनौरा गांव के अधौरा में कल मनोज गुप्ता की बीजली की करंट से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने आज पर्दा फास करते हुए मृतक की पहली पत्नी पार्वती गुप्ता को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया है !! वीओ 01 पत्नी ही निकली पति की कातिल देश के अलग अलग जगहों की घटनाएं तो आपने सुनी होगी अब उसी लिस्ट में बलरामपुर जिला भी शामिल हो गया है ,क्योंकि एक पति की हत्या उसकी पत्नी ने बिजली का करंट लगाकर कर दी है ,,पुलिस के मुताबिक मृतक मनोज गुप्ता दो शादी किया था और यही वजह रही कि उसकी पहली पत्नी अपनी सौतन के आ जाने से नाराज चल रही थी और वह चाहती थी कि उसका पती अपनी दूसरी पत्नी के पास न रहे लेकिन मृतक मनोज ने पहली पत्नी के रहते हुए भी दूसरी शादी रचाई थी जिसके लिए उसको अब अपनी जान तक गवानी पड़ चुकी है,,घटना दिनांक को मृतक मनोज गुप्ता को उसकी पत्नी के यहाँ से घर मे लाइट बनाने के लिए फोन आया था उस समय मनोज अपनी दूसरी पत्नी के घर पर था और जब वह अपनी पहली पत्नी के यहाँ गया तो उसकी पत्नी ने कहा कि अब मैं तुमको वहाँ दुबारा जाने नही दूँगी और मनोज का दोनो हाथ पैर उसकी पत्नी ने बांध दिया जिसके बाद पत्नी ने अचानक ही घर पर लगे हुए बिजली के तार से पति को करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी ,,और खुद ही अचानक बीमार पड़ गई जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था ,,वहीं आज जब पार्वती गुप्ता की तबीयत ठीक हुई तो पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया ,जिसके बाद पुलिस ने आरोपिया पार्वती गुप्ता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ,,,पुलिस ने बताया है कि घटना स्थल पर बिजली के तार भी बरामद किये गए साथ ही मामले में अन्य आरोपी हो सकते है या नही इसकी विवेचना अभी जारी है !! बाइट याकूब मेनन DSP
0
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 31, 2025 15:30:38
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर अपडेट छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम घोटाला में EOW का चालान पेश.. ईओडब्ल्यू ने 2 हज़ार से अधिक पन्नो का चालान किया पेश.. पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर में करोड़ों रुपए के मुद्रण घोटाले में ईओडब्ल्यू ने चार आरोपियों को किया है गिरफ्तार.. पुस्तकों के मुद्रण में 3 करोड़ 61 लाख 99 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि का भुगतान कर दो निजी कंपनियों को पहुँचाया था अवैध लाभ .. तत्कालीन महाप्रबंधक सुभाष मिश्रा, उप प्रबंधक संजय पिल्ले, तकनीशियन नंद गुप्ता और युगबोध अग्रवाल हुए गिरफ्तार.. पूरे प्रकरण पर ईओडब्ल्यू की जाँच जारी..
0
Report
RKRaj Kishore Soni
Jul 31, 2025 15:30:32
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर रायसेन के जिला अस्पताल परिसर में सांची विधायक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा निःशुल्क दो शव वाहन को हरी झण्डी दिखाई गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मनुष्यता, सेवा भाव और समाज के गरीब वर्ग सहित अन्य जरूरतमंदों के लिए निरूशुल्क शव वाहन सेवा प्रारंभ की गई है। इस व्यवस्था से परिवहन सुविधा प्राप्त होने पर दिवंगत व्यक्ति की देह को ससम्मान गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में सुविधा होगी। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, जिसमें वाहन चालक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। बाइट- डॉ प्रभुराम चौधरी, सांची विधायक ।
0
Report
PPPritam Pandey
Jul 31, 2025 15:30:31
Salempur Kita Doem, Mirzacheuki, Jharkhand:
मिर्जाचौकी- फौजदारी एनएच 80 सड़क पर एक हाईवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक आमापुर बाखरपुर निवासी रुदल मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों के द्वारा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आमापुर बाखरपुर निवासी मिर्जाचौकी फाटक से बाखरपुर अपने घर जा रहा था तभी फौजदारी चौक एनएच 80 सड़क पर हाइवा जेएच 16 A 8087 की चपेट में आ गया और वाहन के नीचे चला गया जिससे कारण पैर चूर हो गया।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Jul 31, 2025 15:30:26
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 3107ZUP_FZB_marpit_PTC_R ) Date--31/07/2025 PTC Anc- MID PTC- मामूली विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए हैं...जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jul 31, 2025 15:30:20
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मानसून सीजन में हो रही भारी बारिश के चलते गोंडा में घाघरा नदी पूरे उफान पर है... CLOSE PTC- बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने तटीक इलाके में बसे गांवों को चेतावनी जारी कर दी है...
0
Report
Advertisement
Back to top