Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
DantewadaDantewada

छत्तीसगढ़ में राधा-कृष्ण वेशभूषा में बच्चों ने मोहा मन

Aug 28, 2024 06:05:31
Bade Bacheli, Chhattisgarh

सरस्वती शिशु मंदिर भांसी में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े उत्साह से मनाई गई। छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्य शनकोरी ध्रुव ने भगवान कृष्ण के आदर्शों और धर्म के मार्ग पर चलने का आग्रह किया।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Nov 06, 2025 14:11:00
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Nov 06, 2025 14:10:20
Supal, Bihar:रिपोर्ट - हटाकर खबर बनती है। सुपौल के करजाइन बाजार में डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने NDA के चुनावी जनसभा को संबोधित किया। निर्मली विधानसभा क्षेत्र के करजाइन बाजार में आयोजित जनसभा में NDA के उम्मीदवार अनिरुद्ध यादव व अन्य नेतागण मौजूद थे। डिप्टी CM ने निर्मली से NDA समर्थित उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद यादव और छातापुर से भाजपा उम्मीदवार नीरज कुमार बबलू को वोट देकर जिताने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में राज्य व केंद्र सरकार के विकास कार्यों का बखान किया और 2005 से पहले बिहार की स्थिति पर भी बात की। कहा कि अब शांति-सुरक्षा का माहौल है, हर घर बिजली पहुँच चुकी है—दो करोड़ 14 लाख लोगों को बिजली कनेक्शन मिला है और 125 यूनिट बिजली मुफ्त है। बड़ी संख्या में लोग जनसभा में उपस्थित थे।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 06, 2025 14:09:54
Bokaro Steel City, Jharkhand:बेरमो विधायक पर सांसद ढुलू महतो का तीखा प्रहार, बोले— “अगर दम है तो मेरे मामले की CBI जांच करवाएं”। कहा चाचा भतीजा मिलकर हमे बदनाम करना चाहता था जो नहीं चलेगा। इधर कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह ऑस्ट्रेलिया में है। उन्होंने कहा यूनियन के काम से आए है बोकारो पहुंचकर सारे आरोपों का जवाब देंगे। बोकारो में धनबाद सांसद ढुलू महतो ने चास में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह पर जमकर हमला बोला। सांसद ने कहा कि बेरमो क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से ही विधायक अनूप सिंह लगातार नीच हरकतों पर उतर आए हैं और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। ढुलू महतो ने कहा कि “अगर अनूप सिंह में जरा भी हिम्मत है, तो वे मेरे खिलाफ चल रहे मामले की सीबीआई जांच करवाएं। मैंने कभी गलत काम नहीं किया, न करूंगा। मैं श्रीराम का भक्त हूं और सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलता आया हूं।” सांसद ने बेरमो विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “कोयला चोरी कर अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने वाले लोग अब मुझे ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे हैं। जनता सब जानती है कि असली भ्रष्टाचार किसने किया है।” उन्होंने कहा कि एक “चाचा-भतीजे” की मिलीभगत से उनके खिलाफ झूठे मुकदमे गढ़े गए, लेकिन सच्चाई की जीत हुई और उन्हें हाईकोर्ट से क्लीनचिट मिली। ढुलू महतो ने कहा कि वे जल्द ही उन लोगों की साजिश का खुलासा करेंगे जिन्होंने एक गरीब परिवार को ढाल बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “मैं गरीबों की आवाज उठाता रहा हूं, इसलिए साजिश के तहत मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए। लेकिन सत्य की जीत हमेशा होती है और जनता मेरे साथ है।” वहीं कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि अभी हम ऑस्ट्रेलिया में है यूनियन के काम से और बहुत जल्द बोकारो पहुंचकर सांसद के बातों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम हर जांच से गुजरने को तैयार है लेकिन सांसद ढुल्लू महतो को भी तैयार रहना होगा।
3
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 06, 2025 14:09:35
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान पहले चरण के चुनाव पर उन्होंने कहा जिस तरीके से रुझान आ रहे हैं हम लोगों की अपनी गठबंधन की तमाम सिटे इसमें एक बात तय है और स्पष्ट है इसमें शंका नहीं है 14 तारीख को परिणाम के बाद एनडीए की बिहार में मजबूती के साथ सरकार बनने जा रही है. आप जब हम लोग सेकंड पेज के प्रचार में उतर गए हैं और आज जिस तरीके से पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है इससे विश्वास हम लोगों का और बढ़ गया है. ऐतिहासिक जीत के तरफ NDA अग्रसर हो रहा है वही महागठबंधन पर यह झूठे वादों को लेकर जनता के बीच गए सरकारी रोजगार देने का वादा किया बिहार की जनता पढ़ी लिखी है समझदार है वह जानती है अगर राज्य का बजट इतना है तो इतने करोड़ नौकरी आप देने के लिए कह रहे हैं तो यह 7 से 9 लाख का बजट चला जाएगा इतनी नौकरियों में यह सब बातें जनता समझ रही हैं मैं यह मानता हूं कि इस बार एनडीए जीत रही है. प्रियंका गांधी के चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा आप सरकार के ऊपर भरोसा करते नहीं है प्रधानमंत्री को आप व्यक्तिगत तौर पर अपमानित करने का अपमान करते हैं. संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं है सेवा का आप तुष्टीकरण करना चाहते हैं कहकर की 10% आबादी ने सेना पर कब्जा किया हुआ है देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं यह कहकर की जयंती इन बातों को समझे यह सारी बातें दर्शाती है कि इस तरीके से देश की सबसे पुरानी पार्टी आज हताशा और निराशा से दहलीज पर आ गई है. वह अपनी हार को बचा नहीं पा रहे इसलिए वह ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे हैं और संभव बहाना ढूंढ रहे हैं. पहले एवं और अब सभी भीम ठीक होगा आप वोटर लिस्ट का बहाना अगर वोटर लिस्ट में इतनी ही गड़बड़ी है तो न्यायालय क्यों नहीं जाते हैं जाइए तो एक बार सुप्रीम कोर्ट और वहां जाकर बताइए प्रेस और मीडिया के सामने बस आप हंगामा करते हैं. भ्रमित करने का काम करते हैं अधिकृत तरीके से जब उसकी शिकायत दर्ज करनी होगी तो आप नहीं जाएंगे और दूसरा अगर इतना ही बुरा है बाकी के आपके राजनीतिक दल क्या कर रहे हैं. राजद ने तो इस पर सवाल नहीं उठाया जहां से इसको जहां पर आप इसको यहां छोड़ कर गए वहीं पर रजत ने इसको रहने दिया इंडिया लाइंस के बाकी घटक दल कहां है. SIR के मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए तकलीफ की बात है एक के बाद एक हार और बचना मुश्किल भी है. हरियाणा की हार यह समझ नहीं पा रहे हैं जलेबी वहां बांटना शुरू कर दिया था. उसके बाद भी ऐसी मुंह की खानी पड़ी जैसा हरियाणा में इन लोगों के साथ हुआ है वैसा ही बिहार में भी लोगों के साथ होने जा रहा है तो इसीलिए वह बहाना ढूंढ रहे हैं और चुनाव आयोग पर टिकरा फोड़ रहे हैं. इससे पहले सीबीआई ऑफिसर ने ही कांग्रेस पर आरोप लगाया था वह कोई राजनीतिक दल से नहीं थे वह पदाधिकारी थे अधिकारी थे कोई राजनीतिक दल में नहीं थे राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा है कांग्रेस के वजह से मुसलमान मुसलमान की इज्जत बची हुई है तो उन्होंने कर कहा कि पढ़ ले संचार की रिपोर्ट 2005 से पहले कौन था शासन में बिहार में कौन था राजा था और यह दोनों जो पार्टी है यह मुसलमान के हित में काम करते थे इन लोगों ने सिर्फ मुसलमान को वोट बैंक बनाकर रखा है मुसलमान भाइयों से जाकर पूछिए कि उनकी इज्जत कौन बचाए है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह के काफिले पर हमला हुआ है उसे पर चिराग पासवान ने कहा कि यह गलत है दिक्कत यही है कि आप अपने हर को समीप देखकर यह रजत का कलर है यह सब घटनाएं हैं जो उदाहरण है यह हर करीब दिख रही है इसलिए यह कर रहे हैं कल अगर यह सत्ता में आ गए तो दूसरे को जीने नहीं देने देंगे और यही 90 के दशक में हुआ था हत्या आप हरण लूटपाट सब चरम सीमा पर था अगर यह सत्ता में आ जाएंगे तो यह और हुड़दंग करेंगे पूरा 90 का दशक जिम्मेदार रजत है लूटपाट जो हुआ है उसका वजह राजद है और यही सब वजह है कि लखीसराय में आज विजय सिंह के ऊपर हमला हुआ है.
4
comment0
Report
RKRavi Kumar
Nov 06, 2025 14:08:39
Araria, Bihar:ARARIA के आजाद एकेडमी मैदान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली से पूरे देश में असली जंगल राज चलाया जा रहा है. राहुल गांधी ने अतिपिछड़ा वोटरों को साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि वो बिहार में जंगल राज की बात करते हैं लेकिन जंगल राज मोदी और अमित शाह दिल्ली में चला रहे हैं जिनके साथ नीतीश कुमार मिलकर सरकार चला रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश में जल्द ही महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम लोग बिहार में विश्व स्तरीय नालंदा विश्वविद्यालय जैसे संस्थान खोलने का काम करेंगे, जहां दुनिया भर से लोग शिक्षा लेने आएंगे. राहुल गांधी ने महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की अपील की. वहीं अररिया से कांग्रेस प्रत्याशी आबिदुर्र रहमान ने अपने संबोधन में, मंच पर बैठे राहुल गांधी से कहा कि यह इलाका आपकी दादी के ज़माने से कांग्रेस के साथ है. हम लोग को यहाँ बांग्लादेशी कहा करते है, पाकिस्तानî कहा करते है. ईश्वर ने चाहा तो आप भारत के प्रधानमंत्री जरूर बनेगे.
3
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 06, 2025 14:07:27
Jaipur, Rajasthan:माइंस टीम जयपुर ने आधी रात में मारा छापा, 13 डंपर जब्त - माइंस विभाग जयपुर टीम ने की औचक कार्रवाई, मैसेनरी स्टोन के अवैध परिवहन पर कार्रवाई - मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन ओर का अवैध खनन भी जांच के दायरे में जयपुर। माइंस विभाग की जयपुर टीम ने नीमकाथाना और खेतड़ी क्षेत्र में आधी रात को अवैध खनिज गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। मैसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते हुए 13 डंपर जब्त किए हैं। विभाग द्वारा गोपनीय तरीके से क्षेत्र से बाहर के अधिकारियों की टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई। अधीक्षक खनि अभियंता जयपुर एनएस शक्तावत और विजिलेंस प्रताप मीणा के नेतृत्व में आधीरात को इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। क्षेत्र में मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन ओर यानी लोह अयस्क के अवैध खनन को भी जांच के दायरे में लिया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अवैध खनन गतिविधियों को लेकर गंभीर है और समीक्षा बैठकों के दौरान सख्त कार्रवाई के निर्देश देते रहे हैं। प्रमुख सचिव माइंस टी. रविकान्त ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ अन्य स्थानों के अधिकारियों की टीम बनाकर औचक कार्रवाई के लिए कहा है। इन क्षेत्रों में अवैध खनन गतिविधियों की शिकायतों को देखते हुए विभाग द्वारा औचक कार्रवाई की गई है। निदेशक माइंस महावीर प्रसाद मीणा द्वारा औचक निरीक्षण के लिए अलग अलग दलों का गठन किया गया है। अधीक्षक खनि अभियंता जयपुर एनएस शक्तावत और विजिलेंस प्रताप मीणा ने बताया कि दल द्वारा झुन्झुनू के खेतड़ी और नीम का थाना क्षेत्र में आधी रात को पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान नीमकाथाना के रेला में मैसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते हुए 13 डंपरों को जब्त किया। जब्त वाहनों को मय खनिज के पावटा थाने को सुपुर्द किया गया। टीम द्वारा नीमकाथाना के ही कालाकोटा में मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन ओर के अवैध खनन संभावनाओं को देखते हुए जांच के दायरे में लिया है। इससे पहले टीम ने खेतड़ी के मेहरा एरिया, जमालपुरा, ट्योंडा, रामकुवंरपुरा और सिहोद आदि में भी आधीरात को पेट्रोलिंग की। एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत और एसएमई विजिलेंस जयपुर प्रताप मीणा की कार्रवाई टीम में खनि अभियंता अलवर मनोज शर्मा, सहायक खनि अभियंता दौसा एलसी मीणा, सहायक खनि अभियंता जयपुर सुभाष डांगी के साथ ही 9 फोरमैन और 21 होमगार्ड शामिल रहे। क्षेत्र के किसी भी अधिकारी, कार्मिक या खनन क्षेत्र से जुड़े स्टेक होल्डर सहित किसी को भी कार्रवाई की भनक तक नहीं लगने दी गई। यही कारण रहा कि एक साथ 13 डंपर जब्त करने की कार्रवाई संभव हो सकी।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 06, 2025 14:07:04
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल वोट चोरी को लेकर इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया का करनाल में कांग्रेस की तरफ से पुतला जलाया गया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी चौक पर पुतला फूंका; उन्होंने वोट चोरी के कई गंभीर रूप उजागर किये हैं और बताया है किस तरह बीजेपी हरियाणा में सत्ता में आई थी, वहां वोट चोरी किए गए और सरकार चोरी कर ली जाती है। उसको लेकर इलेक्शन कमिशन उल्टा सवाल पूछ रहा है जबकि उन्हें सफाई देनी चाहिए जवाब देना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा अगर वह ईमानदार है तो जान बूझकर गड़बड़ नहीं हुई है तो सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एग्जाम जो है इलेक्शन कमीशन पर लग रहे हैं और जवाब बीजेपी वाले दे रहे हैं जिसका साफ कनेक्शन यह है कि दोनों रेल हुए हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग से भारत के लोगों का विश्वास उठ चुका है। राहुल गांधी ने जिस तरह से वोट चोरी की बात और सबूत के साथ पेश की उसके बाद यह साफ है कि भाजपा वाले सरकार कैसे बनाते हैं। आज हमने इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया का पुतला जलाया है और इस मामले की जांच करने की बात कही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top