Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001
हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर जोर दिया
VBVIJAY BHARDWAJ
Nov 01, 2025 07:18:43
Bilaspur, Chhattisgarh
स्लग- हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने घुमारवीं में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता तो सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के राजेश धर्माणी ने अधिकारियों को दिए निर्देश. हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर जिला के दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग मंडल घुमारवीं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की है. वहीं इस बैठक में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण एवं रखरखाव कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई. इस अवसर पर मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों को लेकर कई अवरोध हैं, जिन्हें दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में फील्ड से अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त की गई हैं तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सरकार की नवीनतम दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जहां सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है मगर बड़ी बसों के आवागमन के लिए यह सड़कें पास नहीं हो पा रही हैं, ऐसी सड़कों को एम्बुलेंस रोड के रूप में पास किया जाएगा ताकि लोगों को इन सड़कों का लाभ मिल सके। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा नाबार्ड के तहत निर्मित सड़कों के रखरखाव अवधि का कार्य संबंधित ठेकेदारों द्वारा ही किया जाएगा। वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने दधोल-चरोड़ा, करलोटी-गालियां तथा बरठीं-निहारी सड़कों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन मार्गों की मरम्मत एवं सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि लोगों को सुचारू यातायात सुविधा प्राप्त हो सके. वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, यह सरकार की प्राथमिकता है. साथ ही राजेश धर्माणी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़कों के निर्माण में भूमि संबंधी अवरोध सामने आ रहे हैं, जिसके कारण सड़कों को निर्धारित चैड़ाई प्राप्त नहीं हो पा रही है। इस मामले को मुख्यमंत्री तथा पीडब्ल्यूडी मंत्री के समक्ष रखा जाएगा ताकि ऐसी सड़कों को ट्रैक्टर योग्य सड़क के रूप में विकसित किया जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण जनता के लिए बड़ी राहत का कारण बनेगी और संपर्क मार्गों के निर्माण में भी तेजी आएगी। गौरतलब है की मंत्री राजेश धर्माणी ने बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को सड़कों के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यों में व्यापक गुणवत्ता सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिये हैं, इसके अलावा सभी निर्माण कार्यों को तय समय अवधि के भीतर पूर्ण किए जाने की भी बात कही है ताकि लोगों को सड़क परियोजनाओं का समयबद्ध लाभ सुनिश्चित हो सके. वहीं बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता विजय चौधरी, अधीक्षण अभियंता जीत सिंह ठाकुर, अधिशाषी अभियन्ता दीपक कुमार सहित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Nov 01, 2025 09:52:28
Jaipur, Rajasthan:थमे स्लीपर बसों के पहिए! - स्लीपर बस संचालकों ने की हड़ताल, परिवहन विभाग की कार्रवाई के विरोध में हड़ताल - विभाग की अनैतिक कार्रवाई- बस एसोसिएशन, यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई- परिवहन विभाग जयपुर。 राजस्थान में स्लीपर बसों के पहिए थम गए हैं। ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेशभर में स्लीपर बस संचालकों ने हड़ताल कर दी है। हड़ताल परिवहन विभाग की कार्रवाईयों के विरोध में की गई है। इससे राजस्थान में रोजाना करीब साढ़े 3 लाख यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। 14 अक्टूबर को जैसलमेर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी निजी बसों की जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं। नियमों के विपरीत बनी बस बॉडी, बसों में इमरजेंसी एग्जिट गेट नहीं होने, लम्बाई-ऊंचाई में अल्टरेशन करने और अनाधिकृत रूप से लगेज स्पेस बनाने आदि गड़बड़ियों को लेकर बसों के चालान किए जा रहे हैं। कुछ बसों पर 1 से डेढ़ लाख रुपए तक के चालान कर दिए गए हैं। परिवहन विभाग यह जांच और कार्रवाई यात्री सुरक्षा के नाम पर कर रहा है। लेकिन लगातार कार्रवाईयों से परेशान होकर स्लीपर बस संचालकों ने हड़ताल कर दी है। ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने 1 नवंबर से प्रदेशभर में बस संचालन बंद करने का आह्वान किया है। इसके चलते जयपुर सहित प्रदेशभर से संचालित स्लीपर बसों के पहिए थम गए हैं। आपको बता दें कि जयपुर से रोजाना 1 हजार स्लीपर बसें और पूरे राज्य में करीब 8 हजार स्लीपर बसें संचालित होती हैं। हड़ताल के चलते प्रदेशभर में करीब साढ़े 3 लाख और जयपुर में 40 हजार से अधिक यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। हड़ताल को लेकर सबके अपने-अपने तर्क - निजी बस संचालकों का तर्क, एकतरफा कार्रवाई की जा रही - बसों के 1 से डेढ़ लाख के चालान बनाए, सुधार के लिए समय नहीं दिया - 27 अक्टूबर को बस संचालक ने बसों में कमियां सुधार के लिए समय मांगा - 3 माह का समय मांगा, पर परिवहन विभाग ने समय नहीं दिया - बॉडी निर्माता ही ARAI, CIRT से अप्रूव्ड नहीं, इसमें बस मालिकों की गलती नहीं - जब बस पंजीकृत होती है, फिटनेस जांची जाती है, तब ये कमियां क्यों नहीं दिखती? - उसी समय यदि परिवहन निरीक्षक गाड़ी को रोक दें तो सड़क पर ही नहीं जाएगी - परिवहन विभाग का तर्क, यात्री सुरक्षा के लिए कार्रवाई की जा रही - अब तक करीब 1900 बसों के चालान किए गए - प्रदेशभर में 520 से ज्यादा बसों को सीज किया गया - केवल गड़बड़ियों वाली बसों पर कार्रवाई कर रहे, सभी बसों पर नहीं - बसों में गैस सिलेंडर जैसे ज्वलनशील पदार्थ ले जा रहे, इसलिए सख्ती जरूरी जयपुर में पार्किंग में खड़ी की बसें परिवहन विभाग ने बसों की जांच और कार्रवाई जारी रखने के संकेत दिए हैं। विभाग का कहना है कि विरोध के चलते यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। जिन बसों में भी बस बॉडी कोड के मानकों की पालना नहीं की जा रही है, उन बसों पर जांच और कार्रवाई जारी रहेगी। कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मदन यादव ने बताया कि हड़ताल के चलते जयपुर से संचालित होने वाली 1 हजार बसें आज संचालित नहीं होंगी। इन बसों को अम्बाबाड़ी स्थित पार्किंग और गोपालबाड़ी में पार्किंग में रखा गया है। वहीं बस संचालकों और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच हड़ताल को लेकर किसी तरह की वार्ता भी नहीं हो सकी है।
0
comment0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Nov 01, 2025 09:50:57
Amravati, Maharashtra:आज मुंबईत महाविकास आघाडीचा मतदार यादी विरोधात भव्य मोर्चा निघणार आहे. भाजप नेत्या नवनीत राणा यांनी प्रतिक्रिया दिली. लोकसभे में हमारे पराभव के बाद आपने कहा लोकशाही जीवित है; विधानसभा में पराभव होने पर भी लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई कह रहे थे. राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के साथ जाने से पहले मज्जित वरचे भोंगे हटाओ कह रहे थे. हाथ में भगवा लाओ, हनुमान चालीसा पढ़ो, अब बातें बदलीं. उद्धव ठाकरे के साथ बैठने के बाद अन्य समाज के लोग और हम भाई-भाई हैं. पहले आपके विचार क्या थे, अब क्या हैं? एकOnly एक विचार है: दुकानदारी खुली रहनी चाहिए. इसके लिए आप दोनों भाई एकत्र आये हैं. भाजपा नेता नवनीत राणा का ठाकरे बंधु पर जोरदार हमला. अब आप मत मांगने के लिए सड़क पर आये हैं. एक समय ऐसा आयेगा कि उद्धव ठाकरे प्रत्येक घर जाकर मत मागेंगे. ठाकरे की दुकानदारी चालू रहे आज का मोर्चा है.
0
comment0
Report
AKAMAR KANE
Nov 01, 2025 09:50:25
Nagpur, Maharashtra:नागपूर महाविद्यालयीन विद्यार्थ्यांमध्ये दोन गटात झालेल्या वादातून क एका विद्यार्थ्यांची हत्या नागपूरच्या पारडी पोलीस स्टेशन हद्दीत घडलीय.. नूर नवाज हुसेन असे मृतक विद्यार्थ्याचे नाव आहे. तर .खिलेश्वर बीसेन असे मुख्य आरोपीचे नाव आहे.. यामध्ये चार आरोपी असून एक अल्पवयीन आहे.. नागपुुरातील पारडी परिसरातील एच बी टाऊन परिसरात काल रात्री उशिरा दोन विद्यार्थीच्या गटात भांडण होऊन एकाची हत्या झाल्याची घटना समोर आली आहे... हा वाद सिनियर ज्युनिअर असल्याचे समोर आले पोलीस सांगत असले तरी मुलीच्या वादातून हत्येची घटना घडल्याची चर्चा आहे.. बिसेन यांच्या सोबत आणखी तिनं आरोपींना पोलिसांनी अटक केली आहे.. यांच्यासोबत या गुन्हा मध्ये एक अल्पवयीन मुलगा सुध्दा आहे.. पोलिसांनी दिलेल्या माहितीनुसार, नूर आणि आरोपी यांच्यात ज्युनिअर सिनियर ला घेऊन वाद सुरू होता.. आणि हा वाद मिटवण्यासाठी एचबी टाऊन या ठिकाणी हे सगळं एकत्र आले आहेत.. परंतु वाद मिटण्यापेक्षा विकोपाला गेला आणि बिसेन यांने जवळच्या चाकूने नूरला गंभीर जखमी झाला त्याला मेयो हॉस्पीटल मध्ये नेले असता यात त्याचं मृत्यू झाला.. या घटनेनंतर पोलीस तात्काळ तेथे हजर झाले आणि त्यांनी सर्व आरोपींना अटक करून चौकशी करत पुढील तपास करत आहेत..
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 01, 2025 09:49:22
Lucknow, Uttar Pradesh:स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार में बिगड़ते कानून व्यवस्था जातिय अत्याचार भाजपा शासन में अराजक तत्वों की बढ़ती संख्या बढ़ी चिंता का विषय है सुप्रीम कोर्ट में जज के ऊपर जूता फेंका गया हमने कहा था अगर जूता फेंकने वाले की गिरफ्तारी नहीं होगी तो हम प्रत्येक जनपद में धरना प्रदर्शन करेंगे 3 नवंबर को प्रत्येक जिलाअधिकारी कार्यालय के बाहर धरना हम करेंगे उस धरना प्रदर्शन में हम जो एससी-एसटी के ऊपर हो रही अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे महिलाओं का रेप और हत्या हो रही है सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है इसलिए अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार अपराधीक गतिविधियों में प्रदेश नम्बर वन पर है रेप हत्या जातिय घटनाएं हो रही है गुजरात मध्यप्रदेश राजस्थान में भी यही घटनाएं हो रही है भाजपा शासित राज्यों में यह घटनाएं हो रही है भाजपा के नाक के नीचे बेतहाशा घटना बढ़ रही है इस देश के दलित पिछड़े लोग मुख्यमंत्री को कीड़े मकौड़े नजर आते हैं यह घटनाएं उन्हें नहीं दिखाई दे रही है मुख्यमंत्री घटनाओं का संज्ञान नहीं लेते हैं इसलिए अपराधियों की बल्ले-बल्ले है मुख्यमंत्री कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं अभी अलीगढ़ में एक मामले का खुला हुआ हमने बहराइच मामले पर सवाल खड़े किया था आज एक धर्म के लोग आतंकवादी गतिविधियों पर चल पड़े हैं जय श्रीराम जय बजरंगबली का नारा लगाकर मुस्लिम समाज के मस्जिदों, घरों पर तोड़फोड़ का नारा बन गया है आज मुस्लिम समाज के घरों को गिराया जा रहा है बुलडोजर चला रहे हैं गरीबों का घर तोड रहे हैं भाजपा का अगर कोई भी गुंडा हो तो सरकार उसे संरक्षण देती है फतेहपुर का मक़बरा भी जय श्रीराम जय बजरंगबली का नारा लगाकर तोड़फोड़ किया गया अलीगढ़ में हिन्दू समाज के लोग मंदिर में आई लव मोहम्मद लिखकर हिंदू मुस्लिम दंगा भड़ाने का काम किया भाजपा सरकार भेदभाव को रोकने के बजाय खुद भेदभाव करती है यही कारण है कि आज गुंडे माफिया और अपराधियों के हौसले बड़े है दो दो महामहिम राष्ट्रपति को भी मंदिर में जाने से रोक दिया गया था अब जिफ जस्टिस के उपर जूता फेकर भेदभाव किया जा रहा है इसलिए अपनी जनता पार्टी ने 3 नवंबर को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का ऐलान करती है जिलाधिकारी के माध्यम से हम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देंगे
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 01, 2025 09:48:46
Unnao, Uttar Pradesh:स्लग - 10 महीने में खपा दी 1200 कोडीन युक्त सिरप, नशे में प्रयोग की आशंका, FIR दर्ज उन्नाव के बांगरमऊ में एक मेडिकल स्टोर संचालक पर एक साल में 12,000 बोतल प्रतिबंधित कोडीनयुक्त सिरप खपाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इसका कोई स्टॉक या बिक्री का ब्योरा नहीं मिला। आशंका है कि सिरप की बिक्री नशे को बढ़ावा देने के लिए की जा रही थी。 औषधि विभाग के अनुसार लखनऊ टीम ने रायबरेली जिले के कल्लुपुरवा रतापुर स्थित सिरप बनाने वाले अजय फार्मा की जांच की थी। इसमें पाया गया कि उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिंधूपुर बेरिया गड़ा में अंबिका हेल्थ केयर के नाम से थोक बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर परशुरामपुर गांव निवासी अजय कुमार ने 10 सितम्बर 2024 से 15 जुलाई 2025 तक 12,000 बोतल कोडीनयुक्त सिरप खरीदी है। DM गौरांग राठी ने दवा विक्रेता की विस्तृत जांच के बाद सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था। 17 अक्तूबर 2025 को औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सिरप का स्टॉक नहीं मिला। फर्म संचालक अजय कुमार सिरप की खरीद और बिक्री का बिल/ब्योरा नहीं दे पाए। औषधि निरीक्षक ने थोक लाइसेंस की आड़ में खरीदे गए सिरप को नशे के लिए बेचे जाने की आशंका जताई। उन्होंने फर्म प्रोपराइटर को अभिलेख दिखाने के लिए तीन दिन का समय दिया लेकिन 30 अक्टूबर तक अभिलेख नहीं दिखा सके। बृहस्पतिवार को औषधि निरीक्षक ने बांगरमऊ कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई। बताया गया कि फर्म का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। बांगरमऊ कोतवाली के थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि औषधि निरीक्षक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top