Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
राजस्थान में स्लीपर बसों की हड़ताल से लाखों यात्रियों की यात्रा बाधित
KCKashiram Choudhary
Nov 01, 2025 09:52:28
Jaipur, Rajasthan
थमे स्लीपर बसों के पहिए! - स्लीपर बस संचालकों ने की हड़ताल, परिवहन विभाग की कार्रवाई के विरोध में हड़ताल - विभाग की अनैतिक कार्रवाई- बस एसोसिएशन, यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई- परिवहन विभाग जयपुर。 राजस्थान में स्लीपर बसों के पहिए थम गए हैं। ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेशभर में स्लीपर बस संचालकों ने हड़ताल कर दी है। हड़ताल परिवहन विभाग की कार्रवाईयों के विरोध में की गई है। इससे राजस्थान में रोजाना करीब साढ़े 3 लाख यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। 14 अक्टूबर को जैसलमेर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी निजी बसों की जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं। नियमों के विपरीत बनी बस बॉडी, बसों में इमरजेंसी एग्जिट गेट नहीं होने, लम्बाई-ऊंचाई में अल्टरेशन करने और अनाधिकृत रूप से लगेज स्पेस बनाने आदि गड़बड़ियों को लेकर बसों के चालान किए जा रहे हैं। कुछ बसों पर 1 से डेढ़ लाख रुपए तक के चालान कर दिए गए हैं। परिवहन विभाग यह जांच और कार्रवाई यात्री सुरक्षा के नाम पर कर रहा है। लेकिन लगातार कार्रवाईयों से परेशान होकर स्लीपर बस संचालकों ने हड़ताल कर दी है। ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने 1 नवंबर से प्रदेशभर में बस संचालन बंद करने का आह्वान किया है। इसके चलते जयपुर सहित प्रदेशभर से संचालित स्लीपर बसों के पहिए थम गए हैं। आपको बता दें कि जयपुर से रोजाना 1 हजार स्लीपर बसें और पूरे राज्य में करीब 8 हजार स्लीपर बसें संचालित होती हैं। हड़ताल के चलते प्रदेशभर में करीब साढ़े 3 लाख और जयपुर में 40 हजार से अधिक यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। हड़ताल को लेकर सबके अपने-अपने तर्क - निजी बस संचालकों का तर्क, एकतरफा कार्रवाई की जा रही - बसों के 1 से डेढ़ लाख के चालान बनाए, सुधार के लिए समय नहीं दिया - 27 अक्टूबर को बस संचालक ने बसों में कमियां सुधार के लिए समय मांगा - 3 माह का समय मांगा, पर परिवहन विभाग ने समय नहीं दिया - बॉडी निर्माता ही ARAI, CIRT से अप्रूव्ड नहीं, इसमें बस मालिकों की गलती नहीं - जब बस पंजीकृत होती है, फिटनेस जांची जाती है, तब ये कमियां क्यों नहीं दिखती? - उसी समय यदि परिवहन निरीक्षक गाड़ी को रोक दें तो सड़क पर ही नहीं जाएगी - परिवहन विभाग का तर्क, यात्री सुरक्षा के लिए कार्रवाई की जा रही - अब तक करीब 1900 बसों के चालान किए गए - प्रदेशभर में 520 से ज्यादा बसों को सीज किया गया - केवल गड़बड़ियों वाली बसों पर कार्रवाई कर रहे, सभी बसों पर नहीं - बसों में गैस सिलेंडर जैसे ज्वलनशील पदार्थ ले जा रहे, इसलिए सख्ती जरूरी जयपुर में पार्किंग में खड़ी की बसें परिवहन विभाग ने बसों की जांच और कार्रवाई जारी रखने के संकेत दिए हैं। विभाग का कहना है कि विरोध के चलते यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। जिन बसों में भी बस बॉडी कोड के मानकों की पालना नहीं की जा रही है, उन बसों पर जांच और कार्रवाई जारी रहेगी। कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मदन यादव ने बताया कि हड़ताल के चलते जयपुर से संचालित होने वाली 1 हजार बसें आज संचालित नहीं होंगी। इन बसों को अम्बाबाड़ी स्थित पार्किंग और गोपालबाड़ी में पार्किंग में रखा गया है। वहीं बस संचालकों और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच हड़ताल को लेकर किसी तरह की वार्ता भी नहीं हो सकी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRakesh Malhi
Nov 01, 2025 12:41:20
Una, Himachal Pradesh:ऊना में आबकारी एवं कराधान विभाग की बड़ी कारवाई,प्रतिबंधित दवाओं एवं तंबाकू उत्पादों की बड़ी खेप पकड़ी आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा केंदर एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए तंबाकू मुक्त अभियान के तहत पहले ही दिन बड़ी कारवाई की गई है। प्रदेश में एक नवंबर से कोई भी व्यक्ति खुले में तंबाकू युक्त उत्पाद नहीं बेच सकता और इस के लिए बकायदा लाइसेंस बनाना अनिवार्या कर दिया गया है। इसी कड़ी के तहत आबकारी एवं कराधान ऊना की टीम द्वारा ऊना के रेड लाइट चौक में एक गाडी को रोका गया और उसमे तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में तंबाकू युक्त उत्पाद व प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई। गाडी की तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में प्रतिबंधित तंबाकू युक्त उत्पाद, दूध बढाने वाले भेंसो को लगाने वाले टीके, उच्च मूल्य वाली बिना बिल बीडी एंड सिगरेट बरामद किये गए। आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त विनोद कश्यप ने बताया की विभाग द्वारा आज एक गाडी को पकड़ा है, जिस में प्रतिबंधित तंबाकू युक्त उत्पाद, कुछ नशील इंजेक्शन एवं उच्च मूल्य की बीडी सिगरेट की खेप पकड़ी है। विभाग द्वारा नियमों अनुसार कारवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Nov 01, 2025 12:41:05
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 01, 2025 12:40:40
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिला चिकित्सालय में सामने आई बड़ी लापरवाही...एक्सपायर हो चुकी शुगर टेस्ट स्ट्रिप से मरीजों की जांच की जा रही कटनी जिला अस्पताल, जो मरीजों के इलाज की जगह लापरवाही का अड्डा बन चुका है, एक बार फिर अपनी घोर लापरवाही की वजह से सुर्खियों में है। यहां एक्सपायर हो चुकी शुगर टेस्ट स्ट्रिप से मरीजों की जांच की जा रही थी यानी अस्पताल में इलाज नहीं, मौत का इंतजाम किया जा रहा था। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हुआ है। जब पत्रकारों ने इस पर सवाल उठाया, तो पैथोलॉजी इंचार्ज ने पहले झूठ बोलकर मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन सबूत सामने आने पर नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही छात्राओं पर ठीकरा फोड़कर अपना पल्ला झाड़ लिया। यह हरकत बताती है कि जिला अस्पताल के जिम्मेदार अब मरीजों की जिंदगी से खेलना अपना हक समझ चुके हैं। लगभग एक महीने पहले एक्सपायर हो चुकी स्ट्रिप से शुगर टेस्ट करवाना सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि हत्या जैसी मानसिकता का उदाहरण है। इस पूरे खेल में वैक्सीन स्टॉक इंचार्ज की भूमिका भी संदिग्ध है, जिन्होंने एक्सपायरी सामग्री को नष्ट करने की जगह उपयोग के लिए छोड़ दिया। इस गंभीर मामले पर सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने जांच की बात जरूर कही है, लेकिन जिले में अब जांच शब्द ढाल बन चुका है, जहां हर गलती जांच में दबा दी जाती है और जिम्मेदार बेखौफ अगले दिन फिर वही हरकत दोहराते हैं।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 01, 2025 12:40:26
Katni, Madhya Pradesh:कटनी सीएसपी नेहा पच्चीसीया ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र का कुख्यात सजायाफ्ता आरोपी बीएसएनएल ऑफिस के सामने लाल पहाड़ी थाना माधव नगर क्षेत्र निवासी 31 वर्षीय हसन अली उर्फ छोटा बाबर पिता बहाव अली वर्तमान में माननीय न्यायालय के आदेश से जमानत पर था। जमानत से बाहर आने के बाद वह दोबारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया। गत 27 अक्टूबर 2025 को आरोपी हसन अली ने अपने साथी फैज अहमद उर्फ जानू पिता मंजूर अहमद उम्र 22 वर्ष, निवासी गौसिया मस्जिद के पास बरगंवा, थाना रंगनाथ नगर के साथ मिलकर मोहम्मद आफताब पिता शाजिद अली निवासी ईश्वरीपुरा वार्ड मिशन चौक थाना कोतवाली,कटनी से अवैध रुपयों की मांग की। पीड़ित की शिकायत पर रंगनाथ नगर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल जांच प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश के लिए रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को बंधवा टोला, धाऊ चक्की क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के माध्यम से कटनी पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली, भय या दबाव जैसे अवैध कृत्य करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 01, 2025 12:40:06
Noida, Uttar Pradesh:कल दोपहर से आज सुबह तक परेशान हुए यात्रीस्टार एयर ने विमान बिगडऩे पर और इंडिगो ने देहरादून में मौसम खराब होने के कारण निरस्त की उड़ानेंइंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर कल से आज सुबह के बीच बेंगलुरु, गोंदिया और जयपुर जाने और आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टार एयर ने कल बेंगलुरु और गोंदिया जाने और आने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया, वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने कल रात को जयपुर से आकर आज सुबह वापस जाने वाली उड़ान को निरस्त किया।विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक स्टार एयर की फ्लाइट बेंगलुरु से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर शाम 4.30 बजे इंदौर आती है। इंदौर से शाम 4.55 बजे उड़ान भरकर 5.55 बजे गोंदिया पहुंचती है। यह विमान गोंदिया से शाम 6.25 बजे रवाना होकर 7.20 बजे इंदौर आता है और इंदौर से रात 7.45 बजे उड़ान भरकर 9.40 बजे बेंगलुरु पहुंचता है, लेकिन कल कंपनी ने इन सभी उड़ानों को निरस्त कर दिया। कंपनी ने इसके लिए ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया। वहीं सूत्रों के मुताबिक कंपनी का विमान बेंगलुरु में बिगड़ जाने के बाद कंपनी ने सभी उड़ानों को निरस्त करने का निर्णय लिया था।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Nov 01, 2025 12:39:48
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 01, 2025 12:39:39
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम से एक बार फिर धर्मान्तरण के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। बीते 5 सितम्बर को हुई धर्मान्तरण कार्रवाई में पुलिस ने अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौथे आरोपी गॉड़वीन को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया और रिमांड पर देकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान जो खुलासे हुए, उन्होंने इस पूरे मामले की जड़ें और गहरी कर दी हैं。 जानकारी के मुताबिक, आरोपी गॉड़वीन के बैंक खाते में प्रतिमाह 80 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन सामने आया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि हर महीने इतनी बड़ी रकम आखिर कहां से आती थी और किस उद्देश्य से इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। इससे पहले भी पुलिस को एक अन्य आरोपी के खाते में झाबुआ से भेजी गई रकम का पता चला था। इससे यह साफ होता जा रहा है कि धर्मान्तरण की यह गतिविधि किसी संगठित नेटवर्क के जरिए चलाई जा रही थी。 पुलिस को अब अन्य जिलों में भी ऐसे धर्मान्तरण केंद्रों के सक्रिय होने की जानकारी मिली है। इसी कड़ी में रतलाम पुलिस ने अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया है。 इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए रतलाम एसपी अमित कुमार ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एस.आई.टी.) का गठन किया है। इस टीम में आठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जिनमें सीएसपी और कई थाना प्रभारी भी शामिल हैं。 एसपी अमित कुमार ने साफ कहा है कि जांच आगे बढ़ने के साथ आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। पुलिस अब धर्मान्तरण नेटवर्क के हर लिंक तक पहुंचने की तैयारी में जुटी है, ताकि इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Nov 01, 2025 12:38:55
Narayanpur, Jharkhand:गढ़वा जिले के माझीयाओ अंचल के सीओ प्रमोद कुमार को उसकी पत्नी ने घर में कैद कर लिया। प्रेमिका के साथ सीओ की पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा तो हो गए आक्रोशित। बिहार के पूर्व सांसद की बेटी है सीओ की पत्नी। खूब चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लिया, महिला थाना जुटी जांच में। घर के अंदर कैद यह है माझीयाओ अंचल के सीओ प्रमोद कुमार। उनकी यह हालत उनकी पत्नी श्यामा रानी ने की है। दरअसल गढ़वा जिले के माझीयाओ अंचल के सीओ प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका के साथ एक ही रूम में सोए हुए थे जिसकी सूचना उनकी पत्नी डॉ श्यामा रानी को लगी। सूचना मिलते ही उनकी पत्नी अहले सुबह चार बजे सरकारी आवास पहुंची तो वह दीवार फांदकर घर में चुपके से घुसीं तो वह देखकर आश्चर्य हुआ कि उनके पति किसी अन्य औरत के साथ सोए हुए हैं तो उन्होंने तुरंत तीनों दरवाजों को एक-एक कर लॉक कर दिए जिसके बाद ड्रामा शुरू हुआ। जब सीओ को भनक लगी तो वे आग बबूला हो गए और ताला खोलने के लिए चिल्लाने लगे। पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन पत्नी के आगे किसी की नहीं चली अंत में थकहारकर सीओ साहब छत से कूदकर हंगामा करने लगे। इस बीच माझीयाओ पुलिस सीओ आवास से सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लेकर महिला थाने के सुपुर्द कर दिया। सीओ की पत्नी ने कहा कि मुझे बहुत पहले से शक था लेकिन आज रंगे हाथ पकड़ा गया अब हम कानून का सहारा लेंगे।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 01, 2025 12:38:34
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले की पवित्र नगरी मुलताई में आगामी कार्तिक मेले में झूलों की जगह बदले जाने से नगर के सैकड़ों दुकानदार भड़क गए। दुकानदारों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और नारेबाजी की। उनका आरोप है कि झूला संचालकों को फायदा पहुंचाने के लिए स्थान बदला गया है,जिससे करीब 300 दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित होगा। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन अपना निर्णय वापस नहीं लेता तो वे मेले का बहिष्कार करेंगे। नगर पालिका की अध्यक्ष वर्षा गाडेकर और अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक में तय हुआ कि प्रवेश द्वार के पास झूले,उनके सामने खाने-पीने की दुकानें और शेष दुकानदारों को पारंपरिक स्थान दिए जाएंगे। फिर भी कई दुकानदार इस व्यवस्था से असंतुष्ट हैं और पुराने नक्शे की बहाली की मांग पर अड़े हैं। प्रशासन की तैयारियों के बीच मेले को लेकर विवाद अब नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 01, 2025 12:38:13
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस प्रकरण) जगदीश प्रसाद शर्मा ने अफीम डोडाचूरा तस्करी के एक मामले में आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास और 2 लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। जानकारी के अनुसार कार्यवाहक बीगोद थानाधिकारी रोहिताश देवंदा को सूचना मिली थी कि नन्दराय रोड से गुजरने वाली एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अफीम डोडाचूरा भरा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम ने गोविन्दपुरा-नन्दराय रोड पर नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद एक स्वराज ट्रैक्टर मय ट्रॉली दिखाई दिया, जिसे रोककर चालक से पूछताछ की गई तो चालक ने खुद को मुकेश बैरवा पिता शंकर लाल बैरवा निवासी जोजवा होना बताया। ट्रेक्टर ट्रॉली में गिट्टी भरी हुई थी, जिसे हटाकर तलाशी ली गई तो उसके नीचे 20 प्लास्टिक की थैलियां मिलीं, जिनमें अफीम डोडाचूरा भरा हुआ था। डोडा-चूरा का वजन लगभग 414 किलो 500 ग्राम हुआ। मौके पर आरोपी मुकेश बैरवा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट पेश की। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक रामस्वरूप गुर्जर ने 12 गवाह और 109 दस्तावेज प्रस्तुत किए। साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए 20 साल की सजा और 2 लाख के अर्थदंड से दंडित किया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top