Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001

कोटा-पड़ावपारा के हथियार लहराते वीडियो पर बिलासपुर में पुलिस कार्रवाई की मांग

SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 17, 2025 01:15:32
Bilaspur, Chhattisgarh
billaspur। rielbaaz yuvkon ka hathiyaar hilaarate video viral, kanoon vyavastha ko khuli chunauti। Kota ke padavpara ka bataya ja raha video, police karvaai ki uthii maang..... billaspur mein social media par rielbaaz yuvkon ka ek video tezi se viral ho raha hai, jismein kuch yuvak hathiyaar leraate huye riel banate nazar aa rahe hain. bataya ja raha hai ki yeh video Kota thana kshetra ke padavpara ilake ka hai, jahan khule aam hathiyaaron ka pradarshan kar kanoon vyavastha ko sidhi chunauti di gayi hai. viral video samne aane ke baad aam logon mein dahshat ka mahoul hai aur police prashasan ki karpranali par bhi sawaal khade ho rahe hain. philhaal police dvara video ki jaanch ki ja rahi hai aur yuvakon ki pehchaan kar unke khilaf karvaai ki taiyaari ki ja rahi hai..
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKISHORE SHILLEDAR
Dec 17, 2025 04:38:30
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव शहर में मारपीट और बलवा की घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाठी, धारदार चाकू और लोहे की रॉड भी बरामद की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसिटी रोड का है। यहां के निवासी राहुल बैरागी और चिंटू रजक को शराब पिलाने के बहाने एकांत स्थान पर ले जाया गया, जहां पीयूष बाघमारे नामक युवक ने अपने छह अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों युवाओं के साथ जमकर मारपीट की। इस हमले में राहुल और चिंटू को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद दोनों घायलों ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पीयूष बाघमारे सहित उसके छह अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और आगे भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 17, 2025 04:38:13
Ratlam, Madhya Pradesh:मंगलवार शाम रतलाम में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी मंत्री विजय शाह के विरोध में पुतला दहन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन शहीद चौक पर हुआ, नारेबाजी के बीच जब पुतला दहन किया जा रहा था, तभी पुतला छीनने को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खींचतान शुरू हो गई। इसी दौरान किसी ने पुतले में आग लगा दी। पुतले पर ज्वलनशील पदार्थ लगे होने के कारण आग तेजी से भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर मौजूद एक पुलिस जवान इसकी चपेट में आ गया। पुलिस जवान की जैकेट और हाथ में आग लग गई, हालांकि समय रहते पुलिस जवान ने पुतले को छोड़ दिया और आग बुझा ली गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया。
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 17, 2025 04:37:54
Jammu, :उधमपुर में चल रही के दौरान सुरक्षा बलों आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त, सामग्री बरामद उधमपुर जिले में चल रही मुठभेड़ के दूसरे दिन सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ स्थल से जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों से संबंधित सामान बरामद किया गया है। बरामद सामग्री में खाद्य पदार्थ, कपड़े और अन्य दैनिक उपयोग एवं जीवित रहने से जुड़ी वस्तुएं शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी फंसे हुए हैं। आतंकियों की तलाश और उन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान तीसरे दिन भी लगातार जारी है। इस मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के बहादुर जवान अमजद अली खान वीरगति को प्राप्त हो गए। उनकी शहादत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सुरक्षा बलों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ अभियान को निर्णायक अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों को जल्द ही ढेर कर दिया जाएगा。
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Dec 17, 2025 04:37:32
Umaria, Madhya Pradesh:उमरिया जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। देर रात तकरीबन एक बजे ग्राम खैरा के समीप राजमार्ग में अनियंत्रित कार तेज गति से दुर्घटना का शिकार हो गई है, जिसमें सवार तीन युवकों इमरान खान, सलमान खान एवं रेहान अंसारी की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य घायल हैं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात ही जबलपुर रेफर किया गया है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुए इस हादसे में अधिकांश युवक उमरिया कैंप क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। वहीं खबर यह भी है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बड़ेरी तथा नौरोजाबाद निवासी युवक भी सवार थे; ये सभी आपस में दोस्त थे। सूत्रों के अनुसार हादसे में दो युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 17, 2025 04:36:58
Jaisalmer, Rajasthan:पोकरण शहर की श्री अन्नपूर्णा रसोई की छत क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है। इस घटना ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली और हाल ही में कराए गए मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि कुछ ही महीने पहले रसोई भवन में मरम्मत कराई गई थी, इसके बावजूद छत का टूटना ठेकेदार की लापरवाही और संबंधित विभागीय अधिकारियों की अनदेखी को दर्शाता है। छत क्षतिग्रस्त होने के बाद रसोई में भोजन करने आने वाले बच्चों, बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। यदि समय रहते उचित निर्माण कार्य और गुणवत्ता की जांच की गई होती, तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। सूत्रों के अनुसार, मरम्मत कार्य के दौरान घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग की भी आशंका जताई जा रही है। मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच, दोषी ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, तथा रसोई भवन की तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण की मांग की है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 17, 2025 04:36:42
Jaisalmer, Rajasthan:राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलसूण्ड में विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फलसूण्ड, जैसलमेर। आज अस्पताल परिसर में अभियान का शुभारम्भ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनमचंद बेनीवाल के नेतृत्व में झाड़ू लगाकर सफाई की गई। डॉ. पूनमचंद बेनीवाल ने कहा कि सरकारी कार्यालय परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने की संस्कृति विकसित करनी चाहिए और इसके लिए नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाने आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल कार्यक्षमता बढ़ाता है, बल्कि सकारात्मक कार्य-संस्कृति को भी प्रोत्साहित करता है। इस मौके पर डॉ. मोहित गोयल, नर्सिंग अधिकारी सतपाल यादव, भूली भाट, प्रयोगशाला तकनीशियन नरेंद्र सिंह सहित अस्पताल के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे。
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Dec 17, 2025 04:36:29
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 17, 2025 04:36:13
Bagaha, Bihar:बगहा से पश्चिम चम्पारण जिले की एक गाँव में HIV विस्फोट हुआ है। दर्जनभर HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बाद तीन-तीन एड्स पीड़ित महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य कर्मी लोगों को जागरूकता और सतर्कता की अपील कर रहे हैं। बगहा अनुमंडल क्षेत्र में 36 HIV पीड़ित पाए गए हैं। इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी शामिल हैं। सरकार द्वारा HIV से मुक्ति के लिए तमाम योजनाएं चलाकर सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। एड्स के प्रभावित मरीजों के नियमित स्वास्थ्य जांच और आर्थिक मदद भी सरकार की ओर से दी जा रही है, और भेदभाव से बचने की सलाह दी जा रही है। बगहा 1 प्रखंड के एक गाँव में दर्जनभर HIV संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें तीन महिलाएं हाल ही में प्रोटीक्टिव प्रसव कर चुकी हैं; जच्चा-बच्चा की हालत ठीक बताई जा रही है। बगहा अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ए.के. तिवारी ने कहा कि 36 मरीजों में पुरुष के अलावा आठ महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं; इनमें तीन गर्भवती थीं। सरकार द्वारा HIV पॉजिटिव मरीजों को बिहार जन शताब्दी योजना के तहत 1500 रुपया और परवरिश योजना के तहत बच्चों को 0-19 वर्ष तक मासिक 1000 रुपया तक مدد दी जा रही है। एड्स परामर्शी रमेश रंजन सिंह ने बताया कि पीड़ितों और उनके आश्रितों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता में देरी या भेदभाव नहीं हो रहा; हर छह माह में कैंप लगाकर पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच कराई जाती है। उच्च जोखिम वाले मरीजों की भी जांच जारी है। जिले वासियों से सतर्क रहने और बचाव की अपील की जा रही है, क्योंकि एड्स एक साथ खाने-पीने, बैठने-उठने या छूने-छूने से नहीं फैलता; लोगों को सतही जानकारी और बचाव टिप्स जनहित में दिए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 17, 2025 04:35:52
Bihar:समस्तीपुर में श्राद्ध के भोज में हुई मारपीट के दूसरे दिन उसी विवाद में लोहे की रॉड से एक ही परिवार के पिता ,पुत्री और मां को मारकर किया जख्मी ।जांच में जुटी पुलिस समस्तीपुर में श्राद्ध भोज के दौरान हुए विवाद में हुई मारपीट में एक ही परिवार के 3 लोग को घायल कर दिया । जहां एक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र की राजखंड गांव की बताई जा रही है ।घायलों की पहचान राजखंड वार्ड-30 निवासी धर्मेंद्र महतो (36), पत्नी पार्वती देवी (32) और बेटी शबनम कुमारी (15) के तौर पर हुई है। जख्मी पार्वती देवी ने बताया कि हमारे ग्रामीण रोहित पासवान की माताजी के श्राद्धकर्म का भोज था। पति और बेटी के साथ भोज खाने गई थी। इसी दौरान मोहन पासवान आकर मेरी पति की जगह पर बैठ गया और विवाद करने लगा। रात में मारपीट भी हुई थी, हालांकि तब मामला सुलझा लिया गया था।मंगलवार सुबह दुकान पर सामान लेने गई थी। इस दौरान मोहन पासवान फिर विवाद शुरू कर दिया। मेरे और मेरी बेटी के साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर पति धर्मेंद्र महतो मौके पर पहुंचे। मोहन पासवान ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। वही इस संबंध में कर्पूरी थाना अध्यक्ष का बताना है कि पुलिस को घटना की जानकारी मिली थी मौके पर 112 की टीम गई थी आवेदन देने के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी ।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 17, 2025 04:35:34
Nawada, Bihar:नवादा में चोकर की बोरियों के नीचे मिली शराब उत्पाद विभाग ने गोविंदपुर चेक पोस्ट से 1335 लीटर विदेशी शराब पकड़ी। लगभग 5 लाख रूपया की अधिक की शराब को पुलिस ने किया बरामद। नवादा उत्पाद विभाग पुलिस ने नए साल से पहले शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गोविंदपुर चेक पोस्ट पर एक मिनी ट्रक से चोकर की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। कुल 152 कार्टन में 1335 लीटर शराब बरामद हुई है। ट्रक चालक की पहचान नालंदा जिले के रहुई थाना अंतर्गत अंबा गांव निवासी शिवम कुमार उर्फ छोटू (पिता अजय सिंह) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह मुख्य रूप से देवघर में पिकअप चलाता है। शिवम ने बताया कि उसके साथी ड्राइवर विकास कुमार (सतगामा, कोडरमा) उसे गिरिडीह से बाइक पर सतगामा ले आया था। सतगामा में एक अज्ञात व्यक्ति ने, जिसका चेहरा ढका हुआ था और सिर पर मुरेठा बांधा था, उसे मिनी ट्रक की चाबी और 1500 रुपये देकर गाड़ी को बिहार शरीफ में खड़ा करने को कहा था। चालाक से आगे की पूछताछ जारी है। इस मामले में शराब के आपूर्तिकर्ता और प्राप्तकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस वाहन जांच और छापेमारी अभियान का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध दिलीप कुमार ने किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top