Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा का राहुल गांधी-ओवैसी पर तीखा हमला, बिहार NDA की मांग

IAImran Ajij
Nov 05, 2025 10:03:26
Bagaha, Bihar
असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर प्रहार किया। रामनगर विधानसभा क्षेत्र के तौलाहां खेल मैदान में भाजपा उम्मीदवार नंदकिशोर राम के समर्थन में प्रचार के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला और डराया जिससे लोगों ने उन्हें घुसपैठियों के मुद्दे पर Bangladesh जाने की सलाह दी। ओवैसी के मुस्लिम मुख्यमंत्री बनने के बयान पर कहा कि बिहार में Muslim CM चाहे तो जनता निर्णय लेगी, अगर मुस्लिम चाहिए तो टिकट दें, नहीं तो पाकिस्तान चले जाएं। उन्होंने NDA के पक्ष में समर्थन माँगा और कहा कि बिहार में NDA की सरकार बने ताकि घुसपैठियों को बाहर किया जा सके; बाबर और औरंगजेब की जरूरत नहीं है, हमें राम-लक्ष्मण की जोड़ी चाहिए। माता सीता स्थली को नमन करता हूँ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Nov 05, 2025 12:04:33
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 05, 2025 12:03:47
Gulmarg, :मौसम की पहली बर्फबारी ने कश्मीर में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच खुशी का माहौल पैदा कर दिया है, और उम्मीद की जा रही है कि पहलगाम हमले ने जो छीन लिया था, वह पर्यटकों की बीड बर्फबारी से लौट आएगी। गुलमर्ग में पर्यटक मौसम की ताज़ा और मध्यम बर्फबारी का आनंद लेते हुए देखे गए। उनमें उत्साह और भय की कमी देखी गई, जो इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुई घटना के बाद पैदा हुआ था। रात में कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई और विमानों में बारिश हुई। कश्मीर में पर्यटक गुलमर्ग और अन्य पर्यटन स्थलों की ओर जाते देखे गए, जहाँ अच्छी मात्रा में बर्फबारी हुई थी। खुद को भाग्यशाली मान रहे पर्यटकों ने मौसम की पहली बर्फबारी देखने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की और इस अनुभव को "जादुई" बताया। हजारों पर्यटक गोंडولا केबल कार की सवारी, सेल्फी लेने, स्की राइड और सर्दियों के नज़ारों का आनंद लेने जैसी गतिविधियों में शामिल हुए। उन पर्यटकों ने कहा कि वे पहली बर्फबारी देखकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं और कहा कि वे कश्मीर में सुरक्षित हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों के आतिथ्य की प्रशंसा की और दूसरों से इस क्षेत्र के असुरक्षित होने के "मिथकों" पर विश्वास न करने का आग्रह किया। उन्होंने ज़मीनी हकीकत को शांतिपूर्ण बताया। शादी की सालगिरह पर आए एक जोड़े ने कहा कि बर्फ उनके लिए तोहफा है। आयुषी ने कहा, "यह एक शानदार अनुभव है। मैंने दुनिया में कई जगहों की यात्रा की है, लेकिन यह स्वर्ग है, यह मेरी शादी का तोहफा है। मुझे बहुत मज़ा आया। मैंने स्विट्ज़रलैंड की बजाय कश्मीर को चुना." उनके पति कहते हैं, "मेरी पत्नी ने कश्मीर चुना और मुझे कोई पछतावा नहीं है। हम भाग्यशाली हैं कि यह बहुत सुरक्षित है और लोगों को दुनिया में जहाँ भी जाना हो, वहाँ आना चाहिए, लेकिन एक बार कश्मीर ज़रूर आएँ।" गुलमर्ग के कोंगडोरी इलाके में बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक, 6-7 और बाइट्स। ताज़ा बर्फबारी को पर्यटन उद्योग के लिए एक संभावित "पुनरुत्थान क्षण" के रूप में देखा जा रहा है, जो अप्रैल में पहलगाम हमले से प्रभावित हुआ था। स्थानीय अधिकारियों और व्यवसायों ने पर्यटकों को आश्वस्त करने के लिए काम किया है और सुरक्षा के कड़े उपाय लागू किए हैं। हालाँकि पहलगाम हमले के कारण कुछ समय के लिए बुकिंग और पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आई थी, लेकिन बर्फबारी के लिए पर्यटकों की मौजूदा आमद से लोगों में विश्वास की वापसी का संकेत मिलता है। बाइट गुलमर्ग के एक पर्यटक गाइड मोहम्मद सलीम ने कहा, "बर्फ ने आकर्षण ला दिया है और पर्यटक कश्मीर वापस आने लगे हैं। चूंकि दिवाली के कारण बर्फबारी नहीं होने से काफी मदद मिली है, इसलिए हम चाहते हैं कि और अधिक बर्फबारी हो। पहलगाम हमले के बाद हमने सब कुछ खो दिया, अब हम चाहते हैं कि बर्फबारी ज़्यादा से ज़्यादा पर्यटकों को आकर्षित करे।" टूरिस्ट गाइड की एक और बाइट कश्मीर के ऊँचाई वाले इलाकों में ताज़ा बर्फबारी हुई है, जबकि श्रीनगर समेत मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। कल तक मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। गुलमर्ग के अलावा, सोनमर्ग क्षेत्र में भी इस मौसम की पहली बड़ी बर्फबारी हुई है, जिसने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आकर्षित किया है। खालिद हुसैन कोंगडोरी गुलमर्ग से डब्ल्यूटी राजदान दर्रा, साधना दर्रा, कुपवाड़ा में फ़ार्किन टॉप (लगभग 4-6 इंच) और दूधपथरी जैसे ऊपरी इलाकों में ताज़ा बर्फबारी हुई है। जहाँ विमानों को मुख्य रूप से रुक-रुक कर भारी बारिश का सामना करना पड़ा है, वहीं तेज़ हवाओं ने घाटी में तापमान को काफी कम कर दिया है। श्रीनगर में बारिश और हवा के बाद तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। ताज़ा बर्फबारी ने क्षेत्र में सर्दियों के जल्द शुरू होने का संकेत दिया है। अधिकारी अलर्ट पर हैं और बर्फ हटाने वाली टीमें विशेष रूप से राजदान दर्रे जैसे ऊँचाई वाले दर्रों के आसपास, मौसम विभाग तैयार है। बांदीपोरा-गुरेज़ मार्ग जैसी प्रमुख सड़कों पर यातायात अभी सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन फिसलन भरी परिस्थितियों के कारण चालकों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। मौजूदा बारिश का दौर कल देर शाम तक कम होने की उम्मीद है। आईएमडी ने पहले कल से कल तक गरज, बिजली और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की थी। आज तक बारिश का दौर खत्म होने की उम्मीद है, और उसके बाद लगभग एक हफ्ते तक शुष्क मौसम बना रहने की संभावना है। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Nov 05, 2025 12:03:00
Jammu, :*Vikram Randhawa, MLA (Jammu's Bahu Constituency) and Senior BJP Leader.* वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन को लेकर बने विवाद को लेकर भाजपा नेता और विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि कुछ लोगों की छोटी मानसिकता है ये लोग देश में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं. हर किसी व्यक्ति और बच्चे को इसका गायन करना चाहिए। RSS की ideology देश की ideology है और इसको लेकर ये लोग, आजम लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन इस आदेश की सकती से लागू किया जाना चाहिए। देखा गया है कि हर धर्म के बच्चे वंदे मातरम गा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इन्हें भड़काने का काम कर रहे हैं। डोडा में जो आदेश वापिस लिया गया वो मौजूदा उमर अब्दुल्लाह सरकार की मानसिकता दिखाता है। इन लोगों के पास जो विभाग है वहां ये अपनी मनमानी चलाते हैं। ये आदेश वापिस नहीं लिया जाना चाहिए था।
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 05, 2025 12:02:39
Delhi, Delhi:नई दिल्ली द कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में aujourd ऑर्थोटिक्स एंड प्रोस्थेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओपीएआई) – दिल्ली चैप्टर द्वारा अंतरराष्ट्रीय कृत्रिम अंग एवं ऑर्थोटिक दिवस 2025 (International Prosthetics & Orthotics Day 2025) का भव्य आयोजन नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हॉल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री रविंदर इंद्राज सिंह जी, मंत्री (सामाजिक कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, सहकारी एवं निर्वाचन विभाग), दिल्ली सरकार ने समारोह का शुभारम्भ किया। माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “कृत्रिम अंग एवं ऑर्थोटिक्स विशेषज्ञ केवल पुनर्वास का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के अभिन्न अंग हैं। इनकी भूमिका विकलांग व्यक्तियों को स्वावलंबी, आत्मविश्वासी और समाज का सक्रिय हिस्सा बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार समाज के सभी वर्गों तक समावेशी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में ओपीएआई जैसी संस्थाओं का योगदान सराहनीय है।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 05, 2025 12:01:55
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर में लगातार माओवादियों के आत्म समर्पण करने से माओवादी संगठन की झुंझलाहट साफ देखी जा सकती है, माओवादियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने इस बार एक प्रेस नोट और एक वीडियो जारी कर आत्म समर्पण करने वाले माओवादियों को गद्दार बताया है, पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सदस्य कमलू के ऊपर आरोप लगातार हुए माओवादियों ने कहा है कि कमलू ने संगठन के 2 लाख रुपए लेकर फोर्स के सामने आत्म समर्पण कर दिया है, पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी की ओर से जारी इस प्रेस नोट में प्रवक्ता का नाम ज़ाहिर नहीं किया गया है, इसके साथ ही माओवादियों के ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है इस वीडियो में गोंडी भाषा में एक गाने के माध्यम से आत्म समर्पण करने वाले माओवादियों को गद्दार बताया है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 05, 2025 12:01:36
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी。 स्लग - पुलिस के हमलावरों को कान पकड़कर कराया गया परेड。 खूँटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोहागाड़ा के मेले में रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल के ऊपर किये गये हमले के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि हमलावरों में रनिया अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट द्वारा लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों पर रनिया थाना में एफआईआर कराया गया है। वहीं पुलिस सुरक्षा बल रहने के बावजूद थाना प्रभारी पर हमला हुआ और सुरक्षा बल कुछ नहीं कर पाए थे। जिसके बाद उन्हें फिर लाज के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं कई नामजद आरोपियों के अलावे अन्य लोगों पर भी केस दर्ज किया गया था। लेकिन आज एक महिला समेत छह लोगों को पकड़ने के बाद खूंटी लाने से पहले रनिया में पकड़ाए गये आरोपी अपने कान पकड़कर कहा कि हम पुलिस पर हमला नहीं करेंगे, इसके लिए सॉरी। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस उपाधीक्षक रामप्रवेश कुमार, अंचल निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, तपकरा थाना प्रभारी नितेश गुप्ता मुकेश हेम्ब्रोम आदि उपस्थित थे。 इस मामले पर एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि रनिया थाना क्षेत्र के लोहागड़ा डाईर जतरा मेला में पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था और उनके हथियारों को छिनने का प्रयास किया था। जब हरिया के भट्टी में लड़ाई कर रहे लोगों को थाना प्रभारी समझाने गए थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इधर-उधर सुरक्षा में लगे थे लेकिन जो भी पुलिस उनके साथ थे उन्होंने थाना प्रभारी को बचाने का प्रयास किया था। लेकिन बच्चा नहीं पाए और थाना प्रभारी को गंभीर चोटें आई है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 05, 2025 12:01:14
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां चनपटिया विधानसभा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा ने बड़ा बयान दिया है चुनावी सभा को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा की 2014 के बाद जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तब जाकर देश से बाबर और औरंगजेब साइड हुए आज मोदी जी मजबूत है तो हमलोग गर्व से हिंदू है ये बोल रहे है 2014 के पहले इसी देश में हम गर्व से हिंदू है नही बोल पा रहे थे आज हमारा समाज मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत हुआ है देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है बिहार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है बता दे की मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा चनपटिया के बीजेपी उम्मीदवार उमाकांत सिंह के चुनावी सभा में पहुंचे थे
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 05, 2025 12:01:00
Churu, Rajasthan:चूरू। विधानसभा- सुजानगढ़ लोकेशन--सांडवा मतदाता सत्यापन अभियान का किया निरीक्षण चूरू। जिले के साण्डवा,बम्बू व ईयारा में मतदाता सत्यापन अभियान का आज उपखण्ड अधिकारी बीदासर अमीलाल यादव ने निरिक्षण किया। मतदाता सत्यापन अभियान 4नवंबर से शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत, बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। यह गणना प्रक्रिया लगभग एक महीने तक जारी रहेगी। सभी मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे बीएलओ को फॉर्म भरने में सहयोग करें। यादव ने बताया की साण्डवा बम्बू व ईयारा के बीएलओ ने बताया कि वे प्रत्येक घर में जाकर गणना फॉर्म वितरित कर रहे हैं। यदि कोई घर बंद पाया जाता है, तो बीएलओ कम से कम तीन बार उस घर का दौरा करेंगे ताकि कोई भी मतदाता छूट न जाए। बीएलओ मतदाताओं से दो पासपोर्ट साइज फोटो मांगेंगे। इसके अतिरिक्त, 40 वर्ष से कम उम्र की महिला मतदाताओं से उनके माता या पिता में से किसी एक का परिचय पत्र मांगा जाएगा। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे ये आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 05, 2025 12:00:46
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के 300 स्कूलों को मर्ज करेगी सरकार,प्राथमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों पर फैसला राजस्थान सरकार 300 से ज्यादा स्कूलों को मर्ज करेगी.शिक्षा विभाग ने इस पर बड़ा फैसला लिया है.प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है.155 उच्च माध्यमिक और 157 प्राथमिक स्कूलों को मर्ज किया जाएगा.जिन उच्च माध्यमिक स्कूलों में 25 स्टूडेंट्स से कम है,वे पास के स्कूल में मर्ज होंगे.जिन प्राथमिक स्कूलों में 5 स्टूडेंट्स से कम है उन्हें भी मर्ज किया जाएगा.राजस्थान में 109 स्कूल ऐसे है जहां बच्चों की संख्या ही शून्य है.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि ऐसे स्कूलों को पास के स्कूलों में मर्ज किया जाएगा.इसके बाद खाली भवनों पर सरकार विचार करेगी कि इसमें क्या किया जा सकता है. बिना मापदंड के स्कूल खोले- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कि बिना मापदंड के स्कूल खोले गए है.पास पास स्कूल खोले गए.जहां जरूरत नहीं थी,वहां भी स्कूल खोल दिए गए.इसलिए अब सरकार ने इन्हें मर्ज करने का फैसला लिया है.दिलावर का कहना है कि स्कूलों की दूरी ज्यादा नहीं होगी,क्योंकि पास के ही स्कूल में मर्जर होगा.उन्होंने ये भी साफ किया कि स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या कम नहीं हो रही,बल्कि बढ़ रही है.बिना मापदंडों के ये स्कूल खोले गए.इसलिए इन्हें मर्ज किया जाएगा. अगले साल से लागू हो सकता फैसला- संभवतया सरकार का ये फैसला अगले साल से लागू होगा.इससे पहले अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को भी मर्ज किया था.ऐसे में अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग के इस निर्णय का असर स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर कितना पडता है
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 05, 2025 12:00:30
Patna, Bihar:ADR एव बिहार इलेक्शन वाच ने बिहार विधान सभा चुनाव-2025 के पहले एव दूसरे चरण मे चुनाव लड़ने बाले 2016 मे से 2600 उम्मीदवारो के शपथ-पत्रो का विश्लेषण किया। इन 2616 उम्मीदवारो मे से 431 राष्ट्रीय दलो से 351 क्षेत्रीय दलो से 908 गैरमान्यता प्राप्त दलो से और 926 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड रहे है। गंभीर आपराधिक मामले- 697(27%) उम्मीदवारो ने अपने उपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए। बिहार विधान सभा चुनाव-2020 मे 915 (25%) उम्मीदवारो ने अपने उपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे। बिहार विधान सभा चुनाव-2025 मे गंभीर आपराधिक मामले दलवार इस प्रकार है- जनसुराज पार्टी-231 मे से 100 (43%) बीएसपी के 180 मे से 28 (16%) आरजेडी के 140 मे से 69 (49%) बीजेपी के 101 मे से 49 (49%) जदयू के 101 मे से 26(26%) आप के 83 मे 21(25%) आईएनसी के 60 मे से 32 (53%) लोजपा (रामविलास) के 28 मे से 14 (50%) सीपीआई (एम एल) के 20 मे से 13(65%)सीपीआई के 9मे से 6 (67%) और सीपीएम के 4 मे से 4 (100%) ने अपने उपर गंभीर धाराओ के तहत मामले घोषित किए। महिलाओ के उपर अत्याचार से संबंधित मामले- घोषित करने बाले उम्मीदवार 94 है इनमे 5 उम्मीदवारो ने अपने उपर बलात्कार के मामले घोषित किए है । 52 उम्मीदवारो ने अपने उपर हत्या के मामले घोषित किए। 165 ने अपने उपर हत्या के प्रयास के मामले घोषित किये है। कुल 2600 उम्मीदवारो मे 1081 ( 42%) उम्मीदवार करोडपति है जबकि 2020 के बिहार विधान सभा चुनाव मे 33% करोडपति थे। 1047 उम्मीदवारो की( 40%) की शैक्षिक योग्यता 5 वी से 12 वी तक है जबकि 1278 ( 49%) उम्मीदवारो की शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे अधिक है। 34 डिप्लोमा धारक है ।जबकि 222 साक्षर एव 17 असाक्षर है। 2 ने अपनी योग्यता घोषित नही की है । 908 (35%) 25-40 आयुवर्ग के है जबकि 1349 (52%) 41-60 आयुवर्ग के है। 339 (13%) 61-80 वर्ष से अधिक है । 4 उम्मीदवारो ने अपनी आयु 80 वर्ष से अधिक घोषित की है। 254 (10%) महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान मे अपनी किस्मत आजमा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top