Sitamarhi: जवानों के लिए सांसद ने दिया एक साल की सैलरी, महिला अफसरों को कहा धन्यवाद
PPINEWZ
May 11, 2025 10:58:29
Sitamarhi, Bihar
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी एक साल की सैलरी यानी 15 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए हैं। उन्होंने यह कदम देश के जवानों की मदद के लिए उठाया है। सीतामढ़ी के इस सांसद ने कहा कि ऑपरेशन 'सिंदूर' की अगुवाई करने वाली बहादुर महिला अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को वे दिल से धन्यवाद देते हैं और सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ माता सीता का आशीर्वाद है, जो देश की रक्षा कर रहे हैं।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर में मिले डायनासोर से रिलेटिव अवशेष
तालाब खुदाई के दौरान डायनासोर के मिले अवशेष
खुदाई के दौरान दिखा एक बड़ा हड्डीनुमा ढांचा व लकड़ी जैसे पत्थर,
एसडीएम व तहसीलदार ने किया निरीक्षण,
भू-जल वैज्ञानिक ने जताई डायनोसोर की संभावना
जैसलमेर (शंकर दान)
जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के मेघा गांव के हरपाल की तालाब के पास खुदाई में प्राचीन अवशेष मिले हैं। इसमें कुछ ऐसे पत्थर है जो फोसिल्स बन चुके हैं यानि लकड़ी की तरह बन गए हैं। इसके अलावा एक हड्डियों का स्ट्रक्चर भी दिखाई दे रहा है। फिलहाल इसके बार में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। लेकिन जानकार इसे डायनासोर काल से जोड़कर देख रहे हैं। फोसिल्स मिलना तो आम है लेकिन फोसिल्स के साथ हड्डियों का स्ट्रक्चर मिलने से यह माना जा रहा है कि यह करोड़ों साल पुराने अवशेष हो सकते हैं। इसको लेकर फतेहगढ़ एसडीएम ने मौके का निरीक्षण भी किया है वही अब एएसआई की टीम जांच के लिए यहां आएगी उसके बाद इन अवशेषों को लेकर खुलासा हो सकेगा।
वही इस सम्बंध में भू-वैज्ञानिक नारायण कुमार इनखिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह जो ब्रटीवेट फॉसिल्स और स्ट्रक्चर मिला है। यह कई सालों पुराना है। इसे अभी डायनासोर कहना तो जल्दी होगी लेकिन इसे डायनासोर के जैसा कह सकते हैं। प्रथम दृष्टया ये ब्रटीवेट का ढांचा 6-7 फीट बड़ा हो सकता है। इसकी खुदाई की जाएगी। पूर्व में डायनासोर से रिलेटिव जो ब्रटीवेट मिले हैं इसके रिलेटिव है। ये सरंचना डायनासोर या उसके जैसे किसी जीव की सरंचना है। इसकी मौका रिपोर्ट जिला कलेक्टर को दी जाएगी जिसके बाद ज्युलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया व एएसआई की टीम जांच के लिए यहां आएगी। उत्खनन के बाद इन अवशेषों को लेकर खुलासा हो सकेगा। वहीं उन्होंने बताया कि जैसलमेर में पहले भी डायनासोर के अवशेष मिल चुके हैं। पूर्व में जैसलमेर के आकल व थईयात में डायनासोर के अवशेष मिल चुके हैं जिसकी पुष्टि भी हो चुकी है। शहर के क्षेत्र में भी डायनासोर से रिलेटिव वॉल मिल चुकी है।
बाईट- डॉ. नारायणदास इनखिया-
वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक जैसलमेर
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
बीकानेर से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात,
संसद भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,
बीकानेर की तरह से रेल मंत्री का जताया आभार
कहा -
बीकानेरवासियों की लम्बे समय से मांग हुई पूरी
यह अत्यंत हर्ष का विषय है आदरणीय रेल मंत्री ने रेलवे दोहरीकरण योजना को स्वीकृति देकर बीकानेर की बहुप्रतीक्षित रेलवे फाटको की समस्या के समाधान हेतु भी आश्वस्त किया।
बीकानेर के विकास को नई रफ्तार देने वाला अहम कदम
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
#Jalore#Sanchore-सांचौर में एनसीबी की बड़ी कार्यवाही, अवैध डोडा पोस्त से भरे ट्रक को पकड़ने की सूचना,ट्रक में संभावित 20 से 25 क्विंटल डोडा पोस्त भरा होने की सूचना, एक तस्कर को हिरासत में लेने की जानकारी,फिलहाल कार्यवाही जारी
सपोटरा के बुद्धपुरा गांव निवासी जवान उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा में हुआ लापता,
भाजपा नेताओं ने जवान के घर पहुंच परिजनों से की मुलाकात,
सपोटरा । उपखंड की भरतून ग्राम पंचायत के गांव बुद्धपुरा निवासी 20 वर्षीय सेना के जवान अजीत सिंह राजपूत के उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा में पिछले करीब पखवाड़े से लापता होने के बाद अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। हालात को देखते हुए क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने बुधपुरा पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाते हुए प्रशासन व सेना के स्तर पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा में DGGI की बड़ी कार्यवाही
रत्नाकर ग्रुप पर चल रही कार्यवाही
30 से 40 करोड़ की टेक्स चोरी के दस्तावेजों की हुई जांच
करीब 70 से 80 करोड़ के टेक्स चोरी का हो सकता है खुलासा
फिलहाल टीम दस्तावेजों की कर रही गहनता से जांच
* *खबरां गांव री* खबर - 2
*2108ZRJ_SGNR_SEWER_KGR_R*
गजसिंहपुर - श्रीगंगानगर
शहर में पड़े खुल्ले नाले,
हादसों को दे रहे निमंत्रण,
बेपरवाह प्रशासन बना लापरवाह,
गजसिंहपुर कस्बे में बेपरवाह प्रशासन की
लापरवाह बना हुआ है,यहां मुख्य मार्ग के पास गंदा नाला केई जगहों से पूरी तरह खुला पड़ा हुआ है,इस खुले नाले के कारण राहगीरों, बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, स्थानीय द्वारा न तो सुरक्षा के लिए कोई दीवार बनी है और न ही चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं,अंधेरे में यहां से गुजरना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, हादसों को न्यौता देते इस खुल्ले में पड़े गंदे नाले के चलते किसी भी व्यक्त लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते है, लेकिन लापरवाह नगरपालिका प्रशासन इससे बेखबर है
डीडवाना : विद्युत विभाग की लापरवाही से हो रहे हादसे
करंट की चेपट में आकर एक युवक झुलसा
घायल युवक को परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल
घायल का अस्पताल में उपचार जारी
एंकर - डीडवाना शहर के रेलवे स्टेशन से अमरपुरा रोड पर स्थित गुर्जरों के बास में विद्युत विभाग की 11 हजार 33 हजार केवी की लाइन घरों के टच हो रही है, जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां घर की छत पर चढ़े एक युवक बिजली की हाई टेंशन लाईन की चपेट में आकर झुलस गया। घटना के बाद परिजन युवक को लेकर बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया।
इस दौरान स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनके घरों के ऊपर से बिजली की हाई टेंशन लाईन गुजर रही है, जिससे आए दिन लोग चपेट में आ रहे हैं। विद्युत तार एकदम नीचे होने की वजह से यह घटनाएं घटित हो रही है। इसी क्रम में आज अब्दुल मलिक घायल हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना से विद्युत विभाग को अवगत कराया गया है। वहीं इससे पहले सासंद की मीटिंग में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो रखा है। उन्होंने बताया कि अगर समाधान नहीं हुआ तो फिर से बड़ा हादसा हो सकता है।
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका गिरफ्तार
मारोठ थाना क्षेत्र से युवक का अपहरण कर मारपीट कर छोड़ गए थे युवक को कुचामन
एंकर_डिडवाना जिले में नावा के मारोठ ग्राम में कुछ दिन पहले एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर उसे कुचामन में छोड़ कर आरोपी फरार हो गए थे जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपीयो को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका। सरकार की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के चलते पुलिस ने अपहरण मामले में त्वरित कार्यवाही की। मारोठ थानाधिकारी बद्री प्रसाद ने बताया कि अपहरण के प्रकरण में कार्रवाई करते हुऐ मुलजिम गोरधन उर्फ गौरव उर्फ गौरू को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन केम्पर को भी बरामद किया गया। जानकारी अनुसार सुरेश गुर्जर की मोटर साईकिल के आगे कैम्पर गाड़ी को आड़े लगाकर मारपीट कर अपहरण कर, पैसे, मोबाईल, सोने की अंगुठी छीनकर कुचामन ले जाकर आरोपियों ने छोड़ दिया था । पुलिस ने पीड़ित के पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया ,घटना की गंभीरता को देखते हुऐ उच्च अधिकारीयों के निर्देशानुसार मारोठ पुलिस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा बेहतर फील्ड इंटेलीजेंस, आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से प्रकरण में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फरार मुलजिम गौरधन तर्फ गौरव उर्फ गौरू को आज डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का सामूहिक उद्यापन इस बार बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। 26 अगस्त की रात समाज की महिलाएं चार पहर की पूजा कर शिव-पार्वती की आराधना करेंगी। यह व्रत अपनी कठिन साधना के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें महिलाएं 24 घंटे तक निर्जल रहकर शिव-पार्वती से अखंड सुहाग की कामना करती हैं। उद्यापन के निर्विघ्न आयोजन को लेकर संस्थान के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली के साथ समाज के लोगो ने सर्वप्रथम बोहरा गणेश जी को निमंत्रण दिया। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए बोहरा गणेश मंदिर पहुंचे। यहां गणेश जी के चरणों में निमंत्रण पत्र अर्पित कर उद्यापन के सफल और निर्विघ्न पूर्ण होने की कामना की गई। सामूहिक उद्यापन में 58 महिलाएं अपने व्रत का उद्यापन कर रही हैं, और प्रत्येक उद्यापन करने वाली महिला के साथ 16-16 गौरनियां होंगी। इस परंपरा के तहत करीब 1000 महिलाएं सामूहिक रूप से व्रत का पालन करेंगी। 26 अगस्त की रात्रि को चार पहर की विशेष पूजा होगी, जिसमें महिलाएं पारंपरिक विधि-विधान से शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद 27 अगस्त की सुबह 10 बजे सामूहिक भोज का आयोजन होगा।
बाइट- दिग्विजय श्रीमाली, अध्यक्ष, श्रीमाली समाज।
Breaking palwal
पलवल के गाँव मांदकोल में 20 वर्ष के बलदेव फौजी की सिर में गोली मारकर की हत्या।
1 साल पहले ही अग्नि वीर योजना के तहत फौज में भर्ती हुए थे मृतक बलदेव
तीन दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे मृतक बलदेव फौजी
आप गांव मादकोल में खेत पर बने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अग्निवीर मृतक बलदेव का शव
मृतक के परिजनों का आरोप, गांव के ही दबंग लोगों ने गोली मारकर की है हत्या
लगभग डेढ़ महीने पहले मृतक बलदेव के चाचा बिशन शर्मा पर भी हुआ था जानलेवा हमला, गला काटने की की थी कोशिश
खेत के रास्ते को लेकर लगातार परिवार जन को मिल रही थी धमकियां
स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही, पहले हुए हमले में, अगर समय से हो गई होती करवाई तो अग्नि वीर फौजी बलदेव को नहीं गवानी पड़ती अपनी जान,परिजनों का आरोप।
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor _____ बेतिया से खबर है जहां एक पूर्व मुखिया के यहां भीषण चोरी हुई है मझौलिया अंतर्गत माधोपुर में पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह के घरभीषण चोरी हुई है. अज्ञात चोरों द्वारा घर के पीछे की खिड़की को तोड़कर घर में रखें नगदी, गहना, एटीएम समेत लाखों की चोरी कर ली हैं. पीड़ित गृहस्वामी विक्रमा सिंह ने बताया कि बीती रात्रि जब हमलोग गहरी नींद में अपने घर में सो रहे थे. तभी घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर चोर घर में घुसे और गेट को अंदर से बंद कर हमारे घर में रखे सोना चांदी के आभूषण, नगदी समेत अन्य सामग्री चोरी कर ली गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर मझौलिया पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया घर में चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट- विक्रम सिंह, पीड़ित
जमुई भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन बुधवार देर शाम जमुई पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता विकास सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा वास्तव में सत्ता अधिकार यात्रा है, जो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं और चुनाव आयोग के खिलाफ यात्रा निकालना बिल्कुल गलत है।
उन्होंने कहा कि “जहां-जहां राहुल गांधी जा रहे हैं, मैं वहां पहुंचकर उनकी असलियत उजागर कर रहा हूं। जिन नेताओं को टिकट चाहिए, वे अपने पोस्टरों में अपना फोटो बड़ा और राहुल गांधी का छोटा लगा रहे हैं।”
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दिल्ली में जीरो पर आउट हो चुके हैं और बिहार में भी उनका यही हाल होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि किसी सिरफिरे व्यक्ति ने यह हमला किया है, मामले की जांच चल रही है। वहीं तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका-हारा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गुंडा कहने पर शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि “जिनके शासन में बिहार गुंडाराज से त्रस्त था, वे अब दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं।” साथ ही तेजस्वी यादव से इस बयान पर माफी मांगने की नसीहत दी।
शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि राज्य में जो भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, उनमें राजद के लोगों की संलिप्तता है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और भाजपा गठबंधन राज्य की व्यवस्था को दुरुस्त करेगा।
बाइट – शाहनवाज हुसैन, प्रवक्ता, भाजपा
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर राहुल गांधी इन दोनों बिहार में वोट यात्रा कर रहे हैं। वोट यात्रा को लेकर लगातार राजनीति के सर गर्मी तेज है। इसी दौरान बिहार सरकार के मंत्री सह बेगूसराय के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने राहुल गांधी के वोट यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का जो यह यात्रा चल रही है यह यात्रा मुख्यमंत्री बनाओ और प्रधानमंत्री बना यात्रा चल रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि राहुल गांधी हमको मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दे।वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनकर घूम रहे हैं। इस दौरान मंत्री संजय सरावगी ने कहा है कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगना चाहिए। जिस महिला को रोहतास में खड़ा करके कहा कि उनके 6 परिवार का वोटर लिस्ट से नाम कट चुका है। कितना झूठी बात उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि उनके पूरे परिवार का चुनाव आयु के वोटर लिस्ट में नाम अंकित है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में झूठ की खेती कर रहे हैं पूरे देश की जनता से राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए,
बाइट संजय सरावगी मंत्री
एंकर—- हिमाचल प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को कर्मचारियों के लिए लंबित DA की देनदारी पर जमकर हंगामा हुआ. इस संबंध में BJP विधायक सतपाल सत्ती ने सवाल पूछा था. विपक्ष ने इस सवाल के जवाब पर सरकार से असंतुष्ट नज़र आया और वॉकआउट कर दिया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बार-बार घूमा-फिराकर जवाब दे रही है. इसी के विरोध में विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में राजनीतिक जवाब दे रहे हैं. बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने मई महीने में DA की किस्त जारी करने की बात कही थी, लेकिन अगस्त का महीना ख़त्म होने को है और अब तक सरकार अपनी घोषणा को पूरा नहीं कर सकी है.
VO—- नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह विशेषाधिकार हनन का भी मामला बनता है, क्योंकि सदन में जो घोषणा की जाती है उसे पूरा किया जाता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने भी इस सवाल पर सिर्फ दो ही सप्लीमेंट दिए. उन्हें तीसरा सप्लीमेंट नहीं दिया गया. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री राजनीतिक जवाब देते हुए कहते हैं कि भाजपा सरकार में 10 हज़ार करोड़ रुपये की देनदारी है. ऐसे में उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या वीरभद्र सिंह के वक़्त की कोई देनदारी भाजपा सरकार पर नहीं आई थी. जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की हालत ख़राब है और सरकार से ख़ुद को बचाने के प्रयास में लगी हुई है.
बाइट—- जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी के रीगा चीनी मील के मजदूरों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन चल रहा है। पिछले चार दिनों से दर्जनों मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। रीगा चीनी मील के पुराने प्रबंधक के द्वारा दर्जनों मजदूरों का पीएफ, ग्रेजुएटी ईपीएफ और न्यूनतम मजदूरी की राशि भुगतान करने की मांग की जा रही है। अनशनकारियों ने यह आरोप लगाया है कि रीगा चीनी मील के पुराने प्रबंधक के द्वारा मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं दिया गया है जिसके कारण मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं और जिला प्रशासन के साथ साथ चीनी मील प्रबंधन से अपनी बकाया राशि का भुगतान की मांग कर रहें है।
बाइट - रामबाबू राय
बाइट - अशोक कुमार सिंह
बाइट - अवध कुमार