Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

सांचौर में एनसीबी की बड़ी कार्रवाई: 25 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त!

HBHeeralal Bhati
Aug 21, 2025 07:34:51
Jalore, Rajasthan
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर #Jalore#Sanchore-सांचौर में एनसीबी की बड़ी कार्यवाही, अवैध डोडा पोस्त से भरे ट्रक को पकड़ने की सूचना,ट्रक में संभावित 20 से 25 क्विंटल डोडा पोस्त भरा होने की सूचना, एक तस्कर को हिरासत में लेने की जानकारी,फिलहाल कार्यवाही जारी
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Aug 21, 2025 09:45:42
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG-- भू-माफियाओं ने जल निगम की बिल्डिंग गिराई ANCHOR-- कौशांबी से बड़ी खबर आ रही है। भू-माफियाओं ने सरकारी संपत्ति पर कब्ज़े की नीयत से जल निगम की बिल्डिंग को जेसीबी चलाकर गिरा दिया। यह बिल्डिंग 40 साल से भी पुरानी थी। VO- सिराथू तहसील अंतर्गत पहाड़पुर कोदन गांव में भू-माफियाओं ने जल निगम की बिल्डिंग पर कब्ज़े की नीयत से रात के अंधेरे में जेसीबी चला दी। बताया जा रहा है कि 1983-84 में कमासिन इलाके में जल निगम ने नलकूप और पानी टंकी के लिए यह इमारत बनाई थी। ग्रामीणों का कहना है कि भू-माफिया लंबे समय से इस सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने की फिराक में थे और बीती रात इमारत को ध्वस्त कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। जानकारी के बावजूद अभी तक जल निगम का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुचा है। भू-माफियाओं का हौसला कितना बढ़ चुका है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकारी इमारत भी सुरक्षित नहीं है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। BYTE- राजेश्वर प्रसाद यादव, ऑपरेटर
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 21, 2025 09:45:35
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 21/8/2025 टॉपलाइन .. संभल जिला न्यायालय में आज विवादित जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे हिंदू पक्ष के प्रमुख वादी और कैला देवी मंदिर के महंत महाराज ऋषिराज गिरी ने विवादित जामा के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर बड़ा बयान दिया है , महंत ऋषिराज गिरी ने विवादित मस्जिद पर दावे को लेकर लगातार बयान बाजी कर रहे सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क पर भी निशाना साधा है । कैला देवी मंदिर के महंत महाराज ऋषिराज गिरी ने विवादित ढांचे के मस्जिद होने के सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के दावे को लेकर सपा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा है , हिंदू धर्म के 10 से अधिक ग्रंथों में विवादित ढांचे के हरिहर मंदिर के होने के साक्ष्य है ..सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क अगर विवादित ढांचे को मस्जिद मानते हो तो अपने एक भी मजहबी ग्रंथ में विवादित ढांचे के मस्जिद होने के साक्ष्य दिखाए .. महंत ऋषिराज गिरी ने बयान देकर यह भी कहा , हरिहर मंदिर हमारी धरोहर है , विरासत है और हमारा हक भी ...मुस्लिम प्रदेश में जितने भी विवादित स्थल ..जो कि हिंदुओं के मंदिर है उन्हें खुद हिंदुओं को सौंपकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करे । TT .. महाराज ऋषि राज गिरी ,महंत ,कैला देवी मंदिर
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 21, 2025 09:45:27
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह फर्रुखाबाद में इंसानियत पर भारी लालच – बाढ़ पीड़ितों के निवाले पर डाका डालने पहुँची ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे लोगों की उम्मीदें तब आहत हो गईं जब भगवानपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत सामग्री पर ही डाका डालने का प्रयास होने लगा। तहसील कायमगंज के शमसाबाद मंडी समिति परिसर में राहत सामग्री का वितरण चल रहा था। यह सामग्री उन गरीब, असहाय और बाढ़ से उखड़े परिवारों के लिए थी, जिनके घर टूट गए, जिनके चूल्हे ठंडे हैं और जिनकी आख़िरी आस यही सरकारी मदद है। लेकिन, इसी दौरान बसोला की ग्राम प्रधान मंजू देवी अपने पति सोरन सिंह और करीब 250 लोगों की भीड़ के साथ वहां पहुँच गईं। भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोप है कि ग्राम प्रधान और उनके पति ने लोगों को उकसाकर राहत सामग्री लूटने का प्रयास किया। जब मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आधार कार्ड की जांच कराई तो चौंकाने वाला सच सामने आया – भीड़ में से सौ लोग फर्रुखाबाद के नहीं बल्कि पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के निकले। इससे साफ़ हो गया कि राहत पीड़ितों की मदद में सेंध लगाई जा रही थी। लेखपाल सुधीर पाठक की तहरीर पर ग्राम प्रधान मंजू देवी और उनके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एडीएम अरुण कुमार ने कहा कि शासन ने इस घटना पर संज्ञान लिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक ओर लोग बाढ़ से उखड़े जीवन को समेटने के लिए मदद की बाट जोह रहे हैं, वहीं जरूरी सामग्री तक पहुँचने से उन्हें रोकने की कोशिश इंसानियत के नाम पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। जिन हाथों में मदद पहुँचाने की जिम्मेदारी थी, वही अगर बेबसों का निवाला छीनने लगें तो पीड़ित परिवार किस पर भरोसा करें? बाइट- अरुण कुमार सिंह अपर जिला अधिकारी
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Aug 21, 2025 09:45:17
Chandrapur, Maharashtra:
Feed slug :--- 2108ZT_CHP_TRUCK_ACCIDENT ( single file sent on 2C)  टायटल:-- चंद्रपूर शहरातील व्यस्त वाहतुकीच्या जुना वरोरा नाका रेल्वे उड्डाण पुलावर ट्रकचा भीषण अपघात, संतुलन गमावलेल्या ट्रकने तोडले कठडे,  पुलाच्या लोखंडी कठड्यांमुळे निम्मा पुलाखाली आणि निम्मा पुलावर राहिला ट्रक अँकर:--चंद्रपूर शहरातील व्यस्त वाहतुकीच्या जुना वरोरा नाका रेल्वे उड्डाण पुलावर ट्रकचा भीषण अपघात झालाय. संतुलन गमावलेल्या ट्रकने पुलाचे कठडे तोडले. पुलाच्या लोखंडी कठड्यांमुळे अडकून ट्रक निम्मा पुलाखाली आणि निम्मा पुलावर राहिला.  नागपूर पासिंगच्या या ट्रकच्या चालकाला पोलिसांनी ताब्यात घेतले. या विचित्र अपघाताने या उड्डाणपुलावरील वाहतूक काही काळासाठी विस्कळीत  झाली. क्रेनच्या सहाय्याने ट्रकला बाजूला काढण्याचे काम सुरू झाले आहे. आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 21, 2025 09:40:29
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा-- यमुना का जल स्तर बढ़ाने के बाद किसानों की मुश्किलें बढ़ी, 15 एकड़ सब्जी व धान की फसल हुई बर्बाद, पानी पुस्ता तक भरने के बाद सब्जी लगाने वाले झुग्गी झोपड़ी में फंसे लोग, ग्रामीणों की मदद से खुद ही ट्यूब की मदद से बाहर निकले एक दर्जन से ज्यादा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार,पुस्ता पर ही रात बिताने को मजबूर,प्रशासन पर लगाये किसी भी तरह के इंतेजाम न करने के आरोप,खाने-पीने की प्रशासन की तरफ से नहीं की गई कोई भी व्यवस्था , जलस्तर कम होने हुआ शुरू,गुलवली गाँव के पास का मामला। वॉक थ्रू --भूपेश प्रताप सिंह
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 21, 2025 09:38:46
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग एसएआर न्यूज नालंदा लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:बिहार शरीफ प्रखंड में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 96 दिव्यांगजनों को साइकिल, छड़ी सहित पांच प्रकार के सहायक यंत्र वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि विरोधी दल सिर्फ़ ड्रामा और नौटंकी में लगे हैं और ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने वाटर अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता चाहे जितनी यात्राएं निकाल लें, सच्चाई सामने आने पर उनका जोश और मिजाज ठंडा पड़ जाएगा। बाइट।श्रवण कुमार ग्रामीण विकास मंत्री ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
3
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 21, 2025 09:38:17
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली। जन्मदिन के अवसर पर गांव में दबंगो ने बुलाई डांस पार्टी और डीजे डांस पार्टी में अश्लील गानों पर रात भर जमकर लुटाए नोट डांस पार्टी और नोट लुटाने का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया में वायरल सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुँची स्थानीय पुलिस सीबीगंज थाना क्षेत्र के सनईया रानी मेवा कुँवर का मामला ।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 21, 2025 09:38:07
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव उन्नाव जिलाअस्पताल कि धक्का प्लेट एम्बुलेंस। उन्नाव जिला अस्पताल की एंबुलेंस को खुद इलाज की जरूरत। खराब एंबुलेंस को धक्का मारते दिख रहे हैं तीमारदार और स्टाफ के लोग। उन्नाव जिला अस्पताल में खराब एंबुलेंस को धक्का मारते दिख रहे लोग। सोशल मीडिया पर एंबुलेंस का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल। उन्नाव जिला अस्पताल का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Aug 21, 2025 09:37:29
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - कृष्णा नदीची वाटचाल धोका पातळीकडे.. अँकर - सांगली कृष्णा नदीची वाटचाल आता दोघा पातळीकडे सुरू आहे,आज सकाळीच कृष्णा नदीने 40 फुटी ही इशारा पातळी ओलांडली असून,सध्या कृष्णा नदीची पाणी पातळी 42.8 इतकी झाली आहे.कोयना धरणातुन विसर्ग कमी करण्यात आला आहे, त्यामुळे फुटा फुटाने वाढणारी पाण्याची पातळी आता इंचा इंचाने वाढू लागली आहे, कृष्णा नदीच्या वाढत्या पाणी पातळीचा आढावा घेतला आहे,आमचे प्रतिनिधी सरफराज सनदी यांनी. Wkt
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 21, 2025 09:37:11
Mumbai, Maharashtra:
वराह जयंती मनाने की माँग पर हिंदू समाज समर्थन का था है उनका मानना है की हिंदू देवी देवताओं से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम होने चाहिए साथ ही उसे सिलेबस का हिस्सा बनाया जाना चाहिए ताकि सनातन के बारे में बच्चों को पता चल सके
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Aug 21, 2025 09:36:55
Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल। स्लग= बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों का विरोध, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन। एंकर= सुपौल सदर थाना क्षेत्र के डकही घाट के समीप बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है। इस दौरान सुपौल सिंघेश्वर मार्ग को डकही घाट के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि डकहीघाट इलाके में बिजली की लगातार कटौती से लोग परेशान हो चुके हैं। लोगों ने कहा कि डकही घाट इलाके में पिछले चार पांच दिनों से बिजली आपूर्ति बंद है। लोगों द्वारा कई बार बिजली विभाग को आवेदन देने और शिकायत करने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने सुपौल-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध जताया है। सड़क जाम और प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता आशुतोष कुमार शर्मा ने लोगों को समुचित आश्वस्त देने के बाद सड़क जाम को हटाया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। करीब दो घंटे रही सड़क जाम के कारण आवाजाही बहाल की गई। बाइट= स्थानीय। बाइट= आशुतोष कुमार शर्मा, SDO, बिजली विभाग।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 21, 2025 09:36:45
Danapur, Bihar:
HEADLINE पटना पुलिस और मध्य निषेध विभाग की संयुक्त कार्रवाई। लावारिस हालात में खड़े दो इनोवा कार से 39 कार्टून में रखा 355 लीटर अंग्रेजी शराब को किया बरामद । दो इनोवा कार को भी किया जप्त । पकड़े गए शराब की राजधानी पटना के आसपास इलाकों में की जानी थी सप्लाई । ANCHOR बिहार में शराब बंदी कानून लागू है बावजूद शराब माफिया दूसरे प्रदेश से शराब लाने और बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला पटना से सटे फुलवारी शरीफ का बताया जा रहा है जहां फुलवारी शरीफ स्थित वशिष्ठ कॉलोनी के पास एक गैरेज के समीप खड़ी दो लग्जरी कार से पुलिस ने 39 कार्टून में रखें 355 लीटर शराब को पकड़ा है साथ दो लग्जरी कर को भी जप्त किया है हालांकि पुलिस के इस कार्रवाई में शराब माफिया भागने में सफल रहे जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । पुलिस को सूचना मिली थी कि फुलवारी शरीफ स्थित वशिष्ठ कॉलोनी के पास एक गैरेज के समीप दो लग्जरी गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी है इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मध्य निषेध विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की है जहां से पुलिस ने दोनों कार से 39 कार्टून में रखा 355 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए दोनों लग्जरी कार को जप्त किया है हालांकि पुलिस के इस कार्रवाई में शराब तस्कर भागने में सफल रहे इस संबंध में फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी फुलवारी शरीफ स्थित वशिष्ठ कॉलोनी के पास एक गैरेज के समीप दो लग्जरी गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी है इसी सूचना के आधार पर जब उस कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 39 कार्टून में रखे 355 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है इस कार्रवाई में शराब माफिया भागने में सफल रहे हैं उनकी पहचान की जा रही है पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी । BYTE गुलाम सरवर थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ पटना
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Aug 21, 2025 09:36:36
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग पर पंचंबा बुढ़वा अहरा के पास सड़क की खराब स्थिति के विरोध में स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ सड़क जाम कर विरोध जताया। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे और जल जमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। एक ट्रक के फंसने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता पवन कंधवे ने बताया कि कई दिनों से सड़क की स्थिति खराब है। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक सड़क जाम रहा। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद बच्चे अपने-अपने स्कूल चले गए। बाईट : पवन कंधवे, सामाजिक कार्यकर्ता मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 21, 2025 09:36:21
Noida, Uttar Pradesh:
जयवीर सिंह कैबिनेट मंत्री यूपी टिकटैक जो लोग खुद दबंगई करके वोटर को धमकाकर निर्विरोध चुनाव जीते हैं वह लोग अब वोट चोरी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं इनसे क्या उम्मीद की जा सकती है।ये लोग संवैधानिक संस्थायों पर सवाल उठाते है। नोट--पैकेज स्टोरी पर भी सवाल है इनसे वोट चोरी सपा अभियान पर
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 21, 2025 09:35:58
Noida, Uttar Pradesh:
ओम प्रकाश राजभर टिकटैक हम लोग बिहार इलेक्शन एनडीए के साथ ही। लड़ेंगे। दिल्ली में हम सब एक साथ मंच पर थे असली pda हमारे साथ है। अखिलेश के पास कोई pda नहीं है। पूजा पाल तारीफ कर देती हैं तो उनको बाहर कर देते हैं वोटर लिस्ट पर सवाल खड़ा करने वाले कांग्रेस बताएं कि उन्होंने क्या किया है उन्होंने संविधान की धज़्ज़िया उड़ाई हैं। वोटर लिस्ट में कैसे जुड़वा पाएंगे नाम क्योंकि टीम तो अखिलेश यादव के पास है ही नहीं ।अब्बास अंसारी चुनाव आयोग में हमारे ही दल से रजिस्टर्ड है। कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top