Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saran841301
खेसारी लाल यादव का छपरा रोड शो: बदलाव का आह्वान
RSRAKESH SINGH
Oct 23, 2025 01:02:09
Chapra, Bihar
Bhojpuri superstar and Rajd candidate Khesari Lal Yadav and his wife Chanda Devi today held a grand road show in Prabhunath Nagar, Chapra assembly constituency. Thousands of people gathered on the streets to see their favorite artist. Watching how this crowd translates into votes, Khesari Lal Yadav addressed the public, saying, 'I am the son of Chapra. I want nothing from you, only your blessing.' He added that the fame and wealth he gained from Bhojpuri cinema are the result of the people's blessings. Regarding the controversies over his songs, he said, 'Yes, there were mistakes in some songs, but our songs did not flood Chapra with drains, did not cause waterlogging, did not break roads, and no development was stalled.' He further stated that now is the time to change Chapra, and that is why he is entering politics. He said Chapra is his home and he wants to make it a clean, beautiful, and developed city. In an emotional appeal, he said he has come into politics to serve, not for any post or benefits. His goal is to provide employment to the youth, safety for women, and basic amenities for the city.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 23, 2025 04:10:57
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 23, 2025 04:08:09
Patna, Bihar:बिहार के 4 कुख्यात अपराधियों का दिल्ली में एनकाउंटर, विधानसभा चुनाव में आतंक फैलाने की थी साजिश, AK-47 सहित कई हथियार बरामद सीतामढ़ी में सुरसंड का रहने वाला रंजन पाठक पिछले 3 महीने से सीरियल हत्याओं का दौर सीतामढ़ी में कर रहा था . इसने ही ब्रम्ह्शी समाज के जिला अध्यक्ष की ह्त्या की थी . इसका ही तीन गैंग मेम्बर को बनारस से गिरफ्तार किया था . इसका सबसे बड़ा फाइनेंसर कपूर झा है जो पत्नी की हत्या के आरोप में अभी फरार है . दिल्ली और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 कुख्यात अपराधी ढेर हो गए। ये अपराधी विधानसभा चुनाव में आतंक की साजिश कर रहे थे हालांकि पुलिस ने इसके पहले ही अपराधियों को ढेर कर दिया.जानकारी अनुसार दिल्ली में बुधवार देर रात हुए एनकाउंटर में बिहार के चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया। यह ऑपरेशन दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक, ये अपराधी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आतंक फैलाने की साजिश रच रहे थे。 मुठभेड़ बुधवार की देर रात करीब 2:20 बजे दिल्ली के बहादुर शाह मार्ग पर हुई। एनकाउंटर डॉ. अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान इलाके में करीब 10 से 15 मिनट तक गोलियों की आवाजें गूंजती रहीं। पुलिस ने इलाके को तत्काल घेराबंदी कर नियंत्रित किया。 एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) ये तीनों बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे और अमन ठाकुर (21) जो दिल्ली निवासी था के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सभी अपराधियों पर बिहार और दिल्ली में कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे, जिनमें लूट, हत्या और रंगदारी जैसे अपराध शामिल हैं। रंजन पाताहक पर बिहार में पुलिस ने 25 हजार के इनाम की घोषणा कर रखी है. ये चारों बदमाशों की बिहार पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी। यह गैंग 'सिग्मा एंड कंपनी' के नाम से वारदात को अंजाम देता था। गैंग का सरगना रंजन पाठक था। गैंग का नेटवर्क बिहार से लेकर नेपाल तक फैला था। रंजन पाठक सीतामढ़ी में कई वारदात को अंजाम दे चुका है। रंजन पाठक ने सीतामढ़ी के कारोबारी की हत्या के बाद खुद का बायोडाटा मीडिया के लोगों को भेजा था。 बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में चारों को गोली लगी। घायल अपराधियों को तुरंत रोहिणी स्थित डॉ. बी.एस.ए. अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एके-47 राइफल, दो पिस्तौल, भारी मात्रा में कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह गिरोह बिहार में चुनाव से पहले हिंसा फैलाने और राजनीतिक हमले करने की योजना बना रहा था。 इस ऑपरेशन को दिल्ली क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने बिहार पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन अपराधियों की गतिविधियों पर पिछले कई दिनों से नजर रखी जा रही थी। सूत्रों ने बताया कि इन अपराधियों के बिहार से दिल्ली आने की जानकारी मिली थी। इन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, लेकिन इन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चारों मारे गए。
1
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 23, 2025 04:07:41
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी में ताबड़तोड़ हत्या की घटना को अंजाम देकर आतंक फैलाने वाले सिग्मा एंड कंपनी के सरगना रंजन पाठक को ढेर कर दिया गया है। तड़के सुबह दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ढेर किया गया है। बता दे की रंजन पाठक और उसके गुर्गे सीतामढ़ी शिवहर में लगातार हत्या की घटना को अंजाम दे रहा था जिसके कारण बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से गैंगस्टर रंजन पाठक पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच रोहिणी सेक्टर इलाके में वह अपने तीन गुर्गों के साथ बिहार चुनाव में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा था। इसी बीच पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर को ढेर कर दिया गया है। जिले में लगातार हत्या कर पर्चा जारी कर घटना की जिम्मेदारी लेकर पुलिस को खुली चुनौती देकर उसने सीतामढ़ी और शिवहर के इलाके में दहशत फैलाई थी। मारे गए अपराधियों पर सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी रंजन पाठक, मनीष पाठक, विमलेश सहनी और शिवहर के अमन ठाकुर हैं। इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब एक ऑडियो सीतामढ़ी पुलिस के हाथ लगी जिसमें सीतामढ़ी एसपी को तबादला कराने के लिए भी जिले में इस गैंग के द्वारा क्राइम की घटनाएं बढ़ाई गई थी जिससे जिले में पूरी तरह दहशत का माहौल था। सीतामढ़ी जिले की लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने की साजिश में हत्याओं का खूनी खेल खेला जा रहा था, लगातार एक के बाद एक निर्दोष लोगों को टारगेट कर हत्याएं की जा रही थी। हत्याएं एक नजर में 21 अगस्त को मुखिया के देवर की सरेआम हत्या कर दी गई थी, 26 सितंबर को ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष को टारगेट कर उनके दरवाजे पर ही गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 23, 2025 04:07:11
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 23, 2025 04:07:02
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए जमकर प्रचार प्रसार कर रहा है…बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ रहे है ….दो जनसभा की आज जेपी नड्डा संबोधित करेंगे । बता दे कि सीएम नीतीश के साथ आज बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सारण और वैशाली में कई जनसभा की संबोधित करेंगे ….लोगो से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे । तेजस्वी पर हमला बोलते हुए दिलीप जयसवाल ने कहा मरता क्या ना करता ,तेजस्वी के बयान का अब कोई मतलब नहीं है । वही महागठबंधन को लेकर दिलीप जयसवाल ने कहा कांग्रेस ने पहले आरजेडी को नीचा करने का प्रयास किया , महागठबंधन अब महालठबंधन बन चुका है ।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 23, 2025 04:06:38
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के रफीकाबाद डासना में दीपावली की छुट्टियों के दौरान एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार दीपावली की छुट्टियां मनाने के लिए अपने रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था। इसी दौरान मौका पाकर शातिर चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बना लिया। चोर घर की छत पर बनी लोहे की जाली को काटकर अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखी करीब 25 तोले सोने की ज्वेलरी तथा गुल्लक में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जब परिवार बुधवार तड़के घर लौटा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और तिजोरी खाली देखकर उनके होश उड़ गए। चोरी गई ज्वेलरी और नगदी की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर ली गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है。 बाइट शमा,पीड़िता बाइट परिजन शॉट्स कटी हुई ग्रिल के और अस्त व्यव्स्त सामान के
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Oct 23, 2025 04:05:51
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात एक हैरान कर देने वाली घटना घटी। किराये के मकान में दो समलैंगिक दोस्त एक साथ रहते थे; उनके बगल में उनकी 6 वर्षीय बेटी भी सो रही थी। रात में बेटी के चिल्लाने पर पिता की नींद खुली तो उसने देखा कि उसका पार्टनर रामबाबू उसकी बेटी के साथ गलत काम कर रहा है। आक्रोशित पिता ने घर में रखे चाकू से रामबाबू के सीने और प्राइवेट अंग पर हमला कर दिया. हादसे में रामबाबू घायल हो गया जिसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी रामबाबू को हिरासत में ले लिया, उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग बेटी के साथ रेप की घटना हुई है और कानूनन कार्रवाई की जा रही है। दोनों समलैंगिक दोस्त महाराजगंज गांव के रामबाबू मजदूरी करते थे; पार्टनर आर्केस्ट्रा में डांसर था और夫妻 की तरह रहते थे. मकान मालिक के साथ रात को दोनों एक साथ सोए थे और बेटी भी बगल में सोई थी.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 23, 2025 04:05:28
Patna, Bihar:- बिहार चुनाव की लड़ाई महाभारत पर आई,भाजपा ने NDA गठबंधन के पांच दलों को बताया पांडव तो महागठबंधन को बता रही कौरव - बिहार में इस बार चुनाव नहीं बीजेपी महाभारत मान रही है बीजेपी... - एनडीए गठबंधन के पांचो दलों को पांच पांडव बता रही है तो विपक्षी महागठबंधन को कौरव... - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा एनडीए के पांच दल पांच पांडव है तो विपक्षी महागठबंधन कौरव है इस बार बिहार में चुनावी महाभारत है... - विपक्षी महागठबंधन कौरव ने अपराध का तरीका बदल लिया है, गुंडागर्दी, ब्लैकमेलिंग और लूट का तरीका बदला है ,कौरवो को आने से रोकने के लिए पांचो पांडव मिलकर मैदान में है... भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को बड़ी मछली बताया और कहां की आरजेडी को कांग्रेस खत्म कर रही है... कांग्रेस जहां-जहां गई है वहां स्थानीय दलों को खत्म करने का काम किया है....
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 23, 2025 04:05:06
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के शक्ति खंड-2 स्थित दिव्या अपार्टमेंट, प्लॉट नंबर 188 में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार कल रात करीब 8:30 बजे फायर स्टेशन वैशाली को आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी तीन फायर टैंकरों के साथ मौके के लिए रवाना हुए। दिवाली सुरक्षा के दृष्टिगत काला पत्थर इंदिरापुरम और अटल चौक वसुंधरा में तैनात फायर टैंकरों को भी तुरंत घटनास्थल के लिए भेजा गया। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि इमारत में कुल 20 फ्लैट्स हैं, जिनमें 19 परिवार रह रहे थे। इनमें से करीब 12 फ्लैट्स की फाइबर शीट से ढकी बालकनियों में आग तेजी से फैल रही थी। आग की तीव्रता को देखते हुए एक अतिरिक्त टैंकर फायर स्टेशन साहिबाबाद से भी बुलाया गया। कुल 6 फायर टैंकरों और 5 से 6 होज पाइप की लाइनों की मदद से दमकलकर्मियों ने करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घना धुआं फैलने के बावजूद फायर सर्विस टीम ने ब्रेथिंग अपरेटस सेट पहनकर फ्लैट्स में प्रवेश किया और आग बुझाई। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि कुछ बालकनियों में रखा घरेलू सामान जल गया और आंशिक क्षति हुई। फायर विभाग की तत्परता से अपार्टमेंट और आसपास की इमारतों को सुरक्षित बचा लिया गया।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 23, 2025 04:04:47
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के रफीकाबाद डासना में दीपावली की छुट्टियों के दौरान एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार दीपावली की छुट्टियां मनाने के लिए अपने रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था। इसी दौरान मौका पाकर शातिर चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बना लिया。 चोर घर की छत पर बनी लोहे की जाली को काटकर अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखी करीब 25 तोले सोने की ज्वेलरी तथा गुल्लक में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जब परिवार बुधवार तड़के घर लौटा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और तिजोरी खाली देखकर उनके होश उड़ गए। चोरी गई ज्वेलरी और नगदी की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर ली गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top