Back
Bihar news: 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए होगा मतदान
Sahgaura, Bihar
आगामी 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी है। अचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@ sunil_jangid29
KGR
बगरू (जयपुर)
सड़क में गड्ढा ओर गड्ढे में कार...
बगरू कस्बे की खस्ताहाल सड़के बारिश के इस मौसम में राहगीरों ओर वाहन चालकों के लिए हादसों का सबब बनी हुई है, दरअसल पिछले कई दिनों से कस्बे में कभी विद्युत लाइनें भूमिगत करने तो कभी इंटरनेट की लाइन डालने, तो कभी जलदाय विभाग की पेयजल को नई लाइनें डालने के लिए कई बार सड़कों पर जगह - जगह गड्ढे खोदे गए, लेकिन संबंधित विभागों ओर ठेकदारों ने अपना काम करने के बाद गड्ढों में भरने के बड़ी लापरवाही बरती ओर आनन फानन में गड्ढों के बंद कर खानापूर्ति कर दी गई, अब जब बारिश का दौर शुरू हुआ तो इन गड्ढों को भरने में बरती गई लापरवाही की पोल खुलने लगी है, आज कस्बे के झाग स्टैंड पर ऐसे ही एक गड्ढे में कार फंस गई, गनीमत रही हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं, स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि जब भी इन गड्ढों को ठीक करने के लिए नगर पालिका, जलदाय विभाग या विद्युत विभाग से शिकायत की जाती है तो अधिकारी दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ लेते है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
0
Share
Report
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत टाउन थानाधिकारी सुभाष कच्छावा के नेतृत्व मे पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल डोडा पोस्त की बडी खेप सहित दो नशा तस्करी के आरोपियों अमनदीप और जगराज सिंह,निवासी बठिंडा,पंजाब को गिरफ्तार किया है,टाउन पुलिस ने ये कार्रवाई भारतमाला रोड पर चौहिलावाली गाँव के चक 30 एनडीआर के पास कि है,तस्करी मे यूज किये जा रहे एक केंटर व केंटर को एस्कॉर्ट कर रही स्कॉपिर्यो गाडी को भी जब्त किया है।DSP मीनाक्षी ने बताया कि आरोपियों ने केंटर को मॉडिफाइड करवा कर एक गुप्त केबिन बना रखा था,केबिन मे मादक पदार्थ भरा हुआ था,केबिन के ऊपर सब्जी के केरट रखे हुए थे।अब इन आरोपियों से पूछताछ कि जा रही है कि ये पोस्त कि खेप कहा से लेकर आये थे और इसकी सप्लाई किसको करनी थी।
बाईट : मीनाक्षी,CO,हनुमानगढ़
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मण्ड़ल की ओर से रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर मण्ड़ल के सभी बूथो पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मण्डल महामंत्री सन्तोष जाग्रत ने बताया की मण्डल अध्यक्ष रवि चौहान के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया। इस दौरान वक्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आहवान किया। इस मौके पर राजेश्वरी यादव, रामेश्वर गहलोत, मुन्नीदेवी गहलोत, नटवर अरोड़ा, हेम सिंह रावत, विजय यादव, राजेन्द्र खण्डेलवाल, महेंद्र पालडिया, भावेश जाग्रत, महेंद्र पाल यादव, जय जाग्रत, पुरण संवासिया आदि मौजूद रहे।
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
झूठे वादों का सौदागर: सोशल मीडिया के जरिये विदेश नौकरी का फर्जी सपना
थाना 58, नोएडा पुलिस और साइबर टीम ने एक शातिर ठग गली प्रेम कुमार संदीप को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करता था।
कोझिकोड (केरल) निवासी दो युवकों ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने उन्हें सऊदी अरब की अरोया क्रूज कंपनी में नौकरी का वादा किया। आइथम टॉवर, नोएडा बुलाकर उनसे पासपोर्ट, दस्तावेज और क्रमशः 84,000 व 1,80,000 ठग लिए। बदले में फर्जी एयर टिकट, नियुक्ति पत्र और गारंटी लेटर व्हाट्सएप पर भेजा गया।
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 6 जुलाई 2025 को लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी को आइथम टॉवर, सेक्टर-62 के पास से दबोचा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था और उसी अनुभव का फायदा उठाकर 2022 में विशाखापट्टनम में एक फर्जी कंपनी बनाकर युवाओं से ठगी करने लगा।
बाइट एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला
0
Share
Report
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - बावन पारियों की महफ़िल में पुलिस का छापा, चार जुआरी रंगे हाथ गिरफ़्तार
एंकर...... धमतरी ज़िले में बावन पारियों का खेल लगातार जोरों पर है..... इसी बीच पुलिस ने एक बार फिर जुआरियों पर शिकंजा कसा है..... कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम भूसरेंगा स्थित राखी टापू इलाक़े में ताश की महफ़िल सजी हुई थी, जहाँ कई लोग जुए की बाज़ी में मशगूल थे.... पुलिस को इस अवैध गतिविधि की इत्तिला मिली, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर घेराबंदी कर चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया.... वही जांच के दौरान उनके पास से 70 हज़ार रुपये से ज़्यादा नक़द रक़म, ताश की गड्डी, मोबाइल और मोटरसाइकिल ज़ब्त की गई है.... सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.... वही पुलिस का कहना है कि इस क़िस्म के अपराधों पर सख़्ती से नज़र रखी जा रही है और जो भी कानून के खिलाफ जाएगा, उसके ख़िलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाईट - राजेश जगत थाना प्रभारी कुरुद
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत में पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार होने के बाद वह हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं। और लंगड़ाते हुए चल रहे है। दरअसल कोतवाली पूरनपुर में तैनात महावीर नाम का सिपाही अपने साथी सिपाही के साथ शुक्रवार की रात गश्त कर रहा था तभी आरोप है कि ढका मोहल्ले में सलामत शाह के घर के बाहर बनी दुकान खुली थी जिस पर पुलिसकर्मी ने दुकान बंद करने को कहा, इससे सलामत शाह व उनके पुत्र व घर की महिलाएं भड़क गई और महावीर को बुरी तरह गिरा गिरा कर मारा पीटा, वही सलामत शाह का कहना है कि मोहर्रम में भंडारे के लिए खीचड़ा बन रहा था। जिसे सुबह लोगों को खिलाना था। पुलिस कर्मियों ने खिचड़ी की देग में गुटका डाल दिया और उसके बाद विवाद हुआ। मामले में पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
बाइट-सलामत शाह
wt mohd tariq
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा बंगरी में अपने मामा के यहां आये किशोर की उफनाते नाले में डूब कर मौत होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि 14 साल का आशिक अपने रिश्तेदारों के साथ उफनाते नाले पर नहाने गया हुआ था। नहाते समय वह पानी के तेज बहाव में वह कर डूब गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शुरू कर दी। लेकिन देर रात तक काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का कोई पता नहीं चल पाया तो एसडीएम टहरौली गौरव आर्य ने लखनऊ से एसडीआरएफ टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी देर तक खोजबीन करने के बाद किशोर के शव को बरामद किया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान।वाराणसी के पिंडरा विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान दिया बयान। कांग्रेस नेता अजय राय ने मंच से कहा आप लोग 2027 चुनाव जिताइये, आपसे वादा करता हूं 2029 में मोदी बनारस छोड़कर भाग नहीं गए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। पूर्व विधायक कामरेड ऊदल की पुण्य तिथि आयोजित कार्यकम में अजय राय ने मंच से दिया बयान। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी रहे मौजूद।
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। ताजिये रखने के बाद दो समुदाय में हुआ तनाव
दूसरे समुदाय के लोगो ने कपड़ा व्यापारी की दुकान पर किया हंगामा और पथराव
घटना के बाद हिन्दू व्यपारियो ने बाजार किया बंद
आरोपियो की गिरफ्तारी की माँग पर अड़े व्यापारी
मौके पर सीओ संदीप सिंह में पहुँच कर व्यपारियो को समझाया
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात सीसीटीवी से की जा रही आरोपियो की पहचान
फरीदपुर थाना क्षेत्र के साहूकारा बाजार की घटना ।
0
Share
Report
Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-6-7-25
Slug-Death
Anchor-बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के पवई गांव के मंडल टोला में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिती में रविवार को मौत हो गई।
Vo- मृतका की पहचान मंडल टोला निवासी स्व.रामवतार मंडल की 30 वर्षीय पत्नी पुजा कुमारी के रूप में हुई। मामले को लेकर मृतका के ससुर बादल मंडल ने बताया कि शनिवार की देर रात अचानक उनके पुत्रवधु को रक्तश्राव होने लगा जिसे गांव के ही डॉक्टर को दिखाया लेकिन पुत्रवधु की स्थिती गंभीर होने लगी।आनन-फानन में पुत्रवधु को उपचार के लिए रविवार की अहले सुबह रेफरल अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर पंकज कुमार ने पुत्रवधु की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत का सुचना मिलते ही महिला के मायके शंभुगंज थानाक्षेत्र के कामतपुर गांव से मृतका का पिता अशोक मंडल, मां सुलोचना देवी अपने अन्य परिजनों के साथ पुत्री के ससुराल पवई गांव पहुंचकर पुत्री के ससुराल वालों पर साजिश के तहत पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए हो हंगामा करने लगे।मौके पर मृतका के चाचा निरंजन मंडल ने बताया कि भतीजी पुजा का पति रामावतार मंडल की चार वर्ष पुर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।पति के मौत के बाद उनकी भतीजी पर उनका देवर रतन मंडल बुरी नजर रखता था।इस दौरान उन्होंने अपने माता पिता की मर्जी से जबरन उनकी भतीजी के साथ अवैध संबंध बना लिया।जिसमें उनकी भतीजी गर्भवती हो गई थी।
Vo-रतन मंडल दो बार उनकी भतीजी का अपने परिजनों के साथ मिलकर गर्भपात करा दिया।पुनः उनकी भतीजी तीन माह की गर्भवती हो गई।किसी तरह उनकी भतीजी ससुराल से भागकर विगत 27 जून को अपने मायके कामतपुर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दिया।28 जून को रतन मंडल कामतपुर पहुंचा।जब पुजा के पिता ने रतन से पुजा के साथ शादी कर लेने की बात कही तो रतन अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुजा के साथ शादी कर लेने की बात का आश्वासन दिया।तथा मां बाप की अनुपस्थिति में वह पुजा को लेकर अपने घर आ गया।शनिवार को रतन अपनी मां,पिता एवं भाई राजा कुमार के साथ मिलकर झोलाछाप डॉक्टर की मदद से पुजा का गर्भपात कराने के उद्देश्य से उन्हें दवा दे दिया।दवा देने के कुछ देर बाद ही उनकी भतीजी पुजा को रक्तश्राव होने लगी।जिसे उनके ससुराल वालों ने अनदेखा कर दिया जिसके कारण उनकी भतीजी की मौत हो गई।मामले में पंचायत के सरपंच ने दोनो पक्षों के बीच सुलहनामा कराने का प्रयास किया लेकिन महिला के ससुराल वाले पंच की बात नहीं मानते हुए महिला के मायके वालों से उलझ गये जिसके कारण पवई मंडल टोला में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिती की गंभीरता को देखते हुए महिला के मायके वालों ने घटना की सुचना अमरपुर थाने में दिया। सुचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह पुलिस बलो के साथ पवई गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मौके पर अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का पर्दाफाश हो जायेगा। मृतका के मायके वालों के द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही किया जायेगा।
Vo-वहीं दुसरी तरफ मृतका के मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतका की शादी को करीब दस वर्ष हो चुकी है लेकिन आज तक उनलोगों ने उनका चेहरा तक नहीं देख पाये है। मृतका के ससुराल वाले पुरी तरह मृतका पर पाबंदी लगाकर उन्हें नजरबंद कर दिया था। मृतका अपने पीछे दो पुत्र निखिल राम (09) वर्ष, अंकुश कुमार (07) वर्ष तथा एक पुत्री रानी कुमारी (03) वर्ष को छोड़ गई है। अब उन बच्चों की परवरिश कोन करेगा यह सवाल मौजूद ग्रामीणों के बीच एक अनसुलझी पहेली बनकर रह गई है। घटना से जहां एक तरफ मृतका के मायके वाले मर्माहत हैं तो दुसरी तरफ घटना की हकीकत जान कर मोहल्ले वासी पुरी तरह से हतप्रभ है
Report-Birendra banka
0
Share
Report