इंतजार खत्म! आज सीएम नीतीश कुमार पटना मेट्रो का करेंगे उद्घाटन
बिहार की राजधानी पटना में आज बड़ा आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। यह प्रोजेक्ट राज्य की राजधानी में यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मेट्रो के चालू होने से शहर में सफर आसान और तेज़ होगा, जिससे रोजमर्रा के यातायात में भी सुधार आएगा। अधिकारियों ने कहा कि उद्घाटन के अवसर पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी की जाएगी। पटना मेट्रो परियोजना को पूरा करने में कई साल लगे हैं और इसे राज्य के विकास में मील का पत्थर माना जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|