वक्फ कानून पर तेजस्वी का बड़ा बयान- 'कूड़े में फेकेंगे वक्फ कानून'
वक्फ कानून को लेकर देशभर में मचे राजनीतिक बवाल के बीच आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि यह कानून अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन करता है और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस कानून का विरोध सड़क से लेकर सदन तक करेगी और जरूरत पड़ी तो इसे “कूड़े में फेंक देंगे।” तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कानून जनता की भावनाओं के खिलाफ है। वहीं, उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में नई हलचल मच गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
