Back
NDA बिहार में मुकाबला तेज, 14 तारीख सब कुछ साफ करेगी
SKSundram Kumar
Nov 10, 2025 11:03:55
Patna, Bihar
तेजस्वी यादव के द्वारा आरोप लगाए गए कि बीजेपी जितना पाप करेगा सब पर इलेक्शन कमिशन पर्दा डाल देगी इस पर भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि बिहार के जानता है वह अच्छी से जानती है की NDA सरकार फिर से बन रही है और यह लोग तरह तरह ह के भ्र्म फैलाएंगे झूठी बातें करेंगे. लेकिन जनता भ्रमित होने वाली नहीं है. 208 कंपनीया पुलिस फोर्स की भाजपा शासित राज्यों से बिहार इलेक्शन के लिए बुलाया गया है और कई जगह पर है जहां पर स्ट्रांग रुम के बाहर सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं इस पर निरहुआ ने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं उसकी जांच होगी और जो जांच में होगा वह सामने आएगा. यह लोग हारने लगते हैं तो यह लोग कुछ भी आरोप लगाते हैं. उनके लिए ईवीएम खराब हो जाता है वोट चोरी हो जाती है सब कुछ खराब हो जाता है और जहां जीत जाते हैं वहां सब कुछ ठीक हो जाता है. भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने मुस्कुराते हुए कहा था की महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है इस पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि खेसारी लाल यादव जी का अपना जो भी सोचना है वह 14 तारीख को क्लियर हो जाएगा अब ज्यादा समय बचा नहीं है. 14 तारीख को पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि बिहार की जनता ने क्या किया है. सम्राट चौधरी के जन्म तिथि को लेकर के हल्पनामा जारी किया गया था और वह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है इस पर निरहुआ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उसको खारिज कर दिया उसको. यह लोग बौखला गए हैं महागठबंधन वाले बौखला गए हैं. धीरे-धीरे यह लोग किस स्तर पर गिरेंगे यह आप लोग देखते जाइए. इनको जैसे-जैसे पता चल रहा है कि NDA के पक्ष मेंVoteING हो रही है तो कहीं पर ये लोग मारपीट कर रहे हैं कहीं किसी महिला को मार रहे हैं. किसी दलित को मार रहे हैं कि भाई तुमने कैसे एनडीए को वोट दे दिया. धीरे-धीरे इनकी गुंडागर्दी बढ़ती जाएगी लेकिन जनता जानती है और 14 तारीख को देखेइये गा सब साफ हो जाएगा. खेसारी लाल यादव ने बयान दिया था कि सभी लोग संस्कारहीन हैं और आसाराम बापू है इस पर निरहुआ ने कहा कि खेसारी जी के बातो को बहुत ज्यादा सीरियस मत लीजिए आप लोग क्योंकि आप लोग खुद ही एक बार सर्च करिए की सुबह वह क्या बोलते हैं और दोपहर में क्या बोलते हैं फिर शाम में क्या बोलते हैं फिर दूसरे दिन क्या बोलते हैं और तीसरे दिन क्या बोलते हैं. खेसारी लाल यादव को खुद ही नहीं पता होता है कि वह क्या बोल रहे हैं क्यों बोल रहे हैं जिसका मतलब क्या है. उसको ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है जो मन में आएगा वह बोलेंगे. जो मुंह में आएगा वह बोलेंगे इसलिए हम लोग कहते हैं कि भैया यह खेसारी नहीं है यह अहंकारी है. इसको इतना अहंकार ज्यादा है कि कभी यह कहते हैं कि हम जो है जो गाने गाते हैं वह इन्हीं चारों भाइयों से सीखे हैं और किसी इंटरव्यू में कहते हैं कि इन लोगों से हम क्यों सीखेंगे. इन लोगों को क्या आता है . किसी एक बयान पर अगर वह टिक जाए तो हम लोग मानेंगे की यह लोग गंभीरता वाली बातें कर रहे हैं इसपर विचार करनी चाहिए. खेसारी लाल यादव ने कहा था कि NDA में जितने भी भोजपुरी कलाकार है सब दो-दो तीन-तीन शादियां करके बैठे हैं और यह लोग सनातन की बात करते हैं इस पर निरहुआ ने कहा कि वह कीचड़ उछालेंगे और वह उठा ले जितना बुरा भला बोले लेकिन हमने उनको कहा है आप बोलो जितना बकवास करना है मेरे बारे में कर लो रवि किशन जी के बारे में कर लो मनोज तिवारी जी के बारे में कर लो पवन जी के बारे में कर लो जितना बकवास कर सकते हो कर लो. तुम्हारा विरोध हम लोग सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि तुम राम मंदिर के बारे में विरोध ना करो. तुमने कहा था कि राम मंदिर के जगह पर हॉस्पिटल बनना चाहिए उसका हमने केवल विरोध किया था. तुम गलत बोलोगे उसे बात को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और उसके बाद वह बौखला करके कुछ भी बोल रहा है. मैंने पहले ही बोला था वह लोग थेथ्रोलोजी वाला आदमी है जब बातों में नहीं जीतेगा तो वह थूकने लगेगा. वह अब थूकना चालू कर दिया है. इसका कोई इलाज नहीं है. 14 तारीख के बाद इसके सारे ब्यान पलट जाएंगे यह आदमी ka koi भरोसा नहीं है कि कब क्या बोलेगा क्योंकि वह खुद भी अगर जानता है कि जो वह बोल रहा है इसका मतलब क्या है तो बोलने से पहले वह सोचता लेकिन जो जो मुंह में आएगा उसको बोलना है उसको गंभीरता से नहीं लीजिएगा. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें रवि किशन तेज प्रताप यादव के कान में कुछ कह रहे हैं क्या तेज प्रताप यादव को लेकर के चर्चा तेज हो रही है और क्या एनडीए तेज प्रताप यादव का स्वागत करेगी इस पर निरहुआ ने कहा कि जितना हम लोग तेज प्रताप जी को देखे हैं जानते हैं वह तो भक्त आदमी है और वह व्यक्ति में हमेशा रहते हैं और उनको ऐसा लगता है कि एनडीए का साथ देना चाहिए तो एनडीए निश्चित रूप से स्वागत करेगी
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammed Khan
FollowNov 10, 2025 12:55:280
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowNov 10, 2025 12:55:170
Report
SSSanjay Sharma
FollowNov 10, 2025 12:55:100
Report
JPJai Pal
FollowNov 10, 2025 12:55:020
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 10, 2025 12:54:570
Report
MSManish Shanker
FollowNov 10, 2025 12:54:510
Report
ASArvind Singh
FollowNov 10, 2025 12:54:050
Report
APAshwini Pandey
FollowNov 10, 2025 12:53:560
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowNov 10, 2025 12:53:450
Report
MSManish Sharma
FollowNov 10, 2025 12:53:330
Report
RKRakesh Kumar
FollowNov 10, 2025 12:53:140
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowNov 10, 2025 12:53:000
Report
ASARVINDER SINGH
FollowNov 10, 2025 12:52:470
Report
AYAmit Yadav
FollowNov 10, 2025 12:52:330
Report
PKPradeep Kumar
FollowNov 10, 2025 12:52:170
Report