चुनाव आयोग की टीम ने पटना पर सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक, एक-दो चरण में चुनाव की मांग
बिहार चुनाव अपडेट: चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि किसी भी वक्त बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। टीम राजधानी में तैयारियों की समीक्षा कर रही है और सुरक्षा इंतजामों का भी जायजा लिया जा रहा है। राजनीतिक दलों ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। राज्य में माहौल चुनावी रंग लेने लगा है और सभी की निगाहें अब आयोग की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं।…बिहार विधानसभा की मुख्य विपक्षी पार्टी- राष्ट्रीय जनता दल ने इस बार का चुनाव दो चरणों में कराने की मांग की। सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड दो कदम आगे रहा। मुख्य चुनाव आयुक्त जब बिहार में राजनीतिक दलों से राय-मशविरा करने आए तो जदयू ने एक चरण में ही बिहार विधानसभा चुनाव कराने की सलाह दे दी। भारतीय जनता पार्टी ने भी जदयू की सलाह को सही माना है। यानी, बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने वाले राजनीतिक दल कम चरणों में चुनाव चाहते हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|