Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna803213

बाढ़ में प्रचार के दौरान महागठबंधन प्रत्याशी लल्लू मुखिया पर पथराव, चार घायल

CRCHANDAN RAI
Oct 22, 2025 10:04:20
Barh, Bihar
बाढ़ विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी करणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया पर बेढ़ना गांव में जनसंपर्क के दौरान कुछ लोगों ने उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया। पथराव में चार लोगों के घायल होने के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। लल्लू मुखिया आज जनसंपर्क के लिए बेढ़ना गांव गए थे। उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी मौजूद थे। जब प्रचार के बाद उनका काफिला लौट रहा था, तभी कुछ युवक उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके थोड़ी देर बाद कुछ उपद्रवी लोग उनके समर्थकों पर पथराव करने लगे। लल्लू मुखिया अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRam Mehta
Oct 22, 2025 12:22:25
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 22, 2025 12:20:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में दीपावली की रात नंदग्राम थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पत्नी से नाराज एक युवक ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। पूरी दर्दनाक वारदात नूरनगर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें युवक खुद पर डीजल डालते और आग लगाते हुए नजर आ रहा है। जलते हुए वह सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई देता है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मچ गई। स्थानीय लोगों ने kisi तरह कपड़े और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और झुलसे युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार दोपहर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान टिंकू कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के गाँव बहादुरपुर का निवासी था। वह मजदूरी करता था और कई वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूरनगर में शिव डेयरी के पास किराये पर रह रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि पिछले डेढ़ महीने से टिंकू और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक, वह अधिकतर समय घर से बाहर ही रहता था और कभी-कभी ही घर आता था। दीपावली की रात करीब दो बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी के दरवाजा खोलने से मना कर दिया। गुस्से में टिंकू ने पत्नी को धमकी दी कि अगर दरवाजा नहीं खोला तो वह खुद को आग लगा लेगा। उसने अपने साथ एक बोतल में डीजल भी लेकर आया था। जब पत्नी ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया तो उसने डीजल अपने ऊपर उड़ेल लिया और माचिस जलाकर खुद को आग लगा ली। स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए कपड़े और मिट्टी डालते रहे और पुलिस को सूचना दी। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई और उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। एसीपी उपासना पांडेय ने बताया कि शुरुआती जांच से मालूम हुआ है कि टिंकू ने खुद पर डीजल डालकर आग लगाई थी। डीसीपी सिटी धवन जायसवाल ने कहा कि यह आत्मदाह के समान मामला लग रहा है और पत्नी से विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया। प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Oct 22, 2025 12:20:37
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 22, 2025 12:20:18
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:दीपावली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक परंपरा गौरा गौरी इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। राजनांदगांव शहर में धनतेरस के दिन गौरा-गौरी की विधिविधानपूर्वक स्थापना की गई, जिसके साथ ही घर-घर में पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हो गया। लोक परंपरा के अनुसार, गौरा-गौरी पूजा भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य विवाह की स्मृति में की जाती है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इसी कारण इस दिन श्रद्धालु दंपत्ति स्वरूप गौरा-गौरी की पूजा कर अपने पारिवारिक सुख, समृद्धि और सौहार्द की कामना करते हैं। दीपावली के दूसरे दिन से गौरा-गौरी के विसर्जन की शुरुआत होती है। राजनांदगांव में परंपरागत रूप से महिलाएं और पुरुष बाजे-गाजे, ढोल-नगाड़ों और झांझ-मंजीरों की थाप पर नाचते-गाते हुए गौरा-गौरी की शोभायात्रा निकालते हैं। पूरे रास्ते जय गौरा गौरी के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठता है। स्थानीय मोहल्लों और गांवों में युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी दिखाई दीं, वहीं बच्चों ने भी शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शहर के कई इलाकों में लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत फूल बरसाकर और आरती उतारकर किया। गौरा-गौरी विसर्जन का यह पर्व केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और सामुदायिक एकता का भी प्रतीक बन चुका है।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 22, 2025 12:19:41
Delhi, Delhi:भलस्वा झील पर छठ पर्व की तैयारियाँ तेज़, चेयरमैन राठौर ने दिए निर्देश दिल्ली, 22 अक्टूबर। सिविल लाइन ज़ोन के चेयरमैन गुलाब सिंह राठौर ने मंगलवार को भलस्वा झील स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी (DM), उप-जिलाधिकारी (SDM), उपायुक्त (DC), DDA और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने आगामी छठ महापर्व की तैयारियों की समीक्षा की और ज़मीनी स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन गुलाब सिंह राठौर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाट की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी और सुरक्षा इंतज़ाम समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि भलस्वा झील छठ पूजा के प्रमुख स्थलों में से एक है, जहाँ हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं, इसलिए प्रशासन की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। DM और SDM ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पंपिंग मशीनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। DDA और नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि घाट पर सफाई, सजावट और रोशनी के कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और छठ से पहले सभी तैयारियाँ पूरी कर ली जाएंगी। स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासनिक पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार तैयारी पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर दिख रही है। प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में छठ पर्व मनाने का अवसर मिले।
1
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 22, 2025 12:19:17
Chandrapur, Maharashtra:टायटल :-चंद्रपूर शहरात पाडव्याच्या दिवशी रंगल्या रेड्यांच्या चित थरारक झुंजी, हजारो बघ्यांची झाली गर्दी, अवघ्या काही तासात वर्षभराच्या तयारीचा लागला कस, बघ्यांच्या जीवावर बेतू शकणारा हा खेळ आहे भलताच लोकप्रिय चंद्रपूर शहरातील नंदी समाजाच्या वतीने दरवर्षी पाडव्याच्या निमित्ताने रेड्यांच्या झंजीचे आयोजन केले जाते. बलीप्रतिपदा म्हणून गायी-बैलांना सजवून त्यांना गोड-धोड खाऊ घालण्याच्या दिवशी रेड्यांच्या झंजीचा खेळ खेळला जातो. शर्यतींवर पैजाही लागतात. अवघ्या काही तासात रेडेचे मालक पुंजी कमावून होऊन परतही जातात. यंदाही शहरातील नेहरू नगर लगत असलेल्या आधीच ठरलेल्या जागी मैदानावर सकाळपासूनच गर्दी जमायला सुरुवात झाली. रेडेचे मालकही आपापले रेडे उत्तम सजवून मैदानात घेऊन आले. आणि मग सुरु झाला झुंजीचा खरा थरार. शेकडोंच्या संख्येत लोक या मैदानात जमून या चित्तथरारक झुंजीचे साक्षीदार झाले तर अनेक शौकीनांनी थेट शर्यतीच्या मैदानात आपले नशीब आजमाविले. रेडे आले . झुंजले. हरले-जिंकले.जल्लोष झाला. फायदा-तोट्याचे गणित याच मैदानात सोडून पुढल्या वर्षीचा वादा करत रवाना झाले. या शर्यतीच्या थरारात सहभागी होणारे मात्र हा प्रकार अनेक पिढ्यांपासून सुरु असल्याचे सांगतात. बघ्यांच्या जीवावर बेतू शकणारा हा खेळ. या खेळात हे रेडे कधीही उलटून गर्दीवर तुटून पडू शकतात . मात्र जीवाची भीती असूनही हा खेळ दरवर्षी खेळला जातो. या शर्यतीच्या थरारात सहभागी होणारे मात्र हा प्रकार अनेक पिढ्यांपासून सुरु असल्याचे सांगतात. बघ्यांच्या जीवावर बेतू शकणारा हा खेळ. या खेळात हे रेडे कधीही उलटून गर्दीवर तुटून पडू शकतात . मात्र जीवाची भीती असूनही हा खेळ दरवर्षी खेळला जातो.
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 22, 2025 12:18:45
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र अंर्तगत मदाना गांव के निवासियों ने चोरी के मामले में पुलिस को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। ग्रामीणों ने बुधवार को पहले पुलिस थाना सलसलाई के सामने चक्का जाम करने की तैयारी की थी, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद इसे टाल दिया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में चोरी का खुलासा नहीं हुआ, तो वे आगामी बुधवार को फिर से चक्का जाम करेंगे। यह मामला आठ दिन पहले का है, जब मदाना गांव के कृषक जीवन सिंह सिसोदिया और मनोहर सिंह सिसोदिया के कुएं से जलधारा मोटर पंप और 300 फीट से अधिक केवल डोरी चोरी हो गई थी। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस थाना सलसलाई में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सफलता प्राप्त होगी। पुलिस की इस समझाइश के बाद ग्रामीणों ने तत्काल चक्का जाम नहीं करने का फैसला किया। गांव में देसी-अंग्रेजी शराब दुकान का स्थल परिवर्तन करने को लेकर भी ग्रामीणों की मांग है। मंगलवार रात को शराब कंपनी के कर्मचारियों और मदाना के युवाओं के बीच तेज गति से गाड़ी चलाने को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद युवाओं ने ठेकेदार के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रामीण चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और शराब ठेके को बंद करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने चोरों को गोली मारने जैसे नारे भी लगाए। थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है और ग्रामीणों को समझाया गया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 22, 2025 12:15:35
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ जिले में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र की खबर है, खबर की लोकेशन प्रतापगढ़ है। प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त किया है। कोटडी थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है। इसी के तहत जाम्बु खेड़ा तिराहे पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी, तभी मोवाइ गांव की ओर से एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसने पुलिस नाकाबंदी देखकर अपनी बाइक को वापस मोड़ लिया। पुलिस ने मामला संदिग्ध लगने पर उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम देवल्दी निवासी जahiर अब्बास उर्फ कोच्चि पठान बताया। उसके पास 6 लाख रुपए की नगदी भी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान बार-बार उसके मोबाइल पर एक ही नंबर से कॉल आ रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि आज उसकी दुकान पर देवल्दी निवासी साहिद पठान और उसका भाई राशिद खान आए, जिन्होंने उसे 6 लाख रूपए नकद दिए और कहा कि एमडी खरीदने के लिए कोटडी जाना है। वह बाइक से उसके आगे आगे चलेंगे। जahiर ने बताया कि इसीलिए वह सुरक्षित रास्ते को चुनकर एमडी खरीदने कोटडी जा रहा था। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस इसके साथियों की भी तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
ADAnup Das
Oct 22, 2025 12:07:58
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top