Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800008

दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने बिहार के विकास के लिए मोदी-नीतीश को श्रेय

SKSundram Kumar
Nov 06, 2025 05:47:57
Patna, Bihar
दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से बिहार के लोग अपना हित जानते हैं. उन्होंने 15 - 20 वर्षों में जो बिहार के प्रगति देखी है उन्हें एहसास है. राज्य की प्रगति केवल मोदी जी के नेतृत्व और नीतीश जी के सरकार में ही संभव है. मुझे पूरा यकीन है कि पिछले वार के तुलना में इस बार सीट भी अधिक आएंगे और वोट भी अधिक आएंगे. यदि कोई गलतफहमी में या खुश्फहमी में है तो मैं उन्हें बता देना चाहती हूं यह बिहार है अपने आप को नायक समझता हो उसके लिए मैं कहना चाहती हूं जनता के दिलों पर राज करने वाला जननायक ही राज करेगा. जिन्होंने भ्रष्टाचार किया जनता का पैसा खाया यह लोग हवालात के अंदर होंगे. और ऐसे लोग जो जनता को भरमा करके अनाप शनाप बोल करके जनता को भड़काते हैं वह विदेश जाएंगे और वही छुट्टियां मनाएंगे.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Soni
Nov 06, 2025 07:41:35
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर चौमूं में नारी चौपाल का हुआ आयोजन हाडौता सरकारी स्कूल में कार्यक्रम का था आयोजन चौमूं SDM दिलीप सिंह राठौड़ की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम गोविंदगढ़ BDO सानु अग्रवाल सहित ब्लॉक स्तर की महिला कर्मचारी अधिकारी रही मौजूद कार्यक्रम में महिलाओं का किया गया सम्मान नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दी जानकारी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी IAS मृणाल कुमार रहे मौजूद एंकर-जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की पहल पर सक्षम जयपुर कार्यक्रम के अंतर्गत गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाडौता में नारी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस मृणाल कुमार, उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह, गोवиндगढ़ BDO सानु अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।नारी चौपाल में नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें अपनी समस्याएँ साझा करने और सुझाव देने का अवसर भी मिला।उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने और उनकी सहभागिता बढ़ाने में सहायक हैं। बाइट दिलीप सिंह राठौड़,SDM चौमूं
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 06, 2025 07:41:07
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी है। ऐसे में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण तरीके से सुबह 7:00 से लगातार मतदान की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्र छितरौर श्री रामधारी सिंह राज कृत मध्य विद्यालय मैं सुबह से ही लगातार वोटिंग की प्रक्रिया की जा रही है। शांतिपूर्ण तरीके से लोग मतदान करने बूथ पर पहुंच रहे हैं। खासकर के महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है सुबह से ही महिलाएं अपना मत अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। सुरक्षा की बात करते सुरक्षा काफी चौक चौबंद व्यवस्था की गई है। आपको बताते चले कि अभी तक मतदान की प्रतिशत इस प्रकार है। 11:00 तक बेगूसराय के सात विधानसभा का अपडेट --- चेरिया बरियारपुर 33% बछवारा 30% तेघरा 29 प्रतिशत मटिहानी 25% शाहबपुर कमाल 27% बेगूसराय सदर 26% बखरी 30%
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 06, 2025 07:40:10
Latehar, Jharkhand:लातेहार एसीबी पलामू की टीम ने जिला परिषद कार्यालय के बड़क बाबू संतोष सिंह को 65 hज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगो हाथ गिरफ्तार किया है । बताया जाता है की जिला परिषद के बड़ा बाबू संतोष कुमार सिंह लगातार रिश्वत की मांग करते थे ज्ञात हो की छिपादोहर के बरवागड़ा में जिला परिषद से ठेकेदार संतोष कुमार पांडे पूल निर्माण कराया गया था । पूल निर्माण के पश्चात एसडी एवं टाईम एक्सटेशन को पैसा को लेकर लगाया था और लगातार पैसा की मांग कर रहे थे । जिससे अजीज होकर एसीबी को सूचना दिया था जहा एसीबी के टीम ने जिला परिषद के बड़ा बाबू संतोष कुमार सिंह रिश्वत का 65 हज़ार रुपये के साथ गिरफ्तार किया एसीबी की इस करवाई से जिले में हड़कंप मच गया है ।
0
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Nov 06, 2025 07:39:53
Forbesganj, Bihar:Breaking from Forbesganj प्रधानमंत्री का सम्बोधन- सभी मतदाताओं का अभिनंदन, सभी से मतदान करने की अपील फिर एक बार सुशाशन सरकार नौजवानों के सपना ही मोदी का संकल्प जंगलराज वाले अपने आप को शहंशाह मानते थे, मोदी का मालिक सिर्फ 140 करोड़ जनता मालिक है और परिवार है जनता के वोट की ताकत होती है, आपके पूर्वजो के वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की भूमि बनाया 90 के दशक ने बिहार में राजद के जंगलराज का राज आया जंगलराज का मतलब कट्टा कुशासन पहचान बन गया और बिहार का दुर्भाग्य बन गया आंकड़ा जंगलराज के दौरान बिहारकेविकास का रिपोर्ट कार्ड बिहार में जंगलराज 1990से लेकर 2015 तक रहा 15 साल के जंगलराज में बिहार में निल बट्टे सन्नाटा विकास हुआ 15 साल के जंगलराज में कोशी पर कोई पुल नही बना 15 साल के जंगलराज में युवाओं के लिए कोई रोजगार नही 15 साल के जंगलराज में एक भी मेडिकल कॉलेज नही बने 15 साल के जंगलराज में न आईआईटी न आईआईएम न लॉ यूनिवर्सिटी बना 15 साल के जंगलराज ने एक पीढ़ी का भविष्य खा लिया एनडीए सरकार में पटना में आईआईटी खुला , दरभंगा में aiims खुला एनडीए सरकार में 4 सेंट्रल यूनिवर्सिटी बने एनडीए सरकार में गंगा पार 4 बड़े पुल बने एनडीए में 8 नए पुल का कार्य चल रहा है एनडीए सरकार ने बिहार में 7 एक्सप्रेस वे को मंजूरी दी है गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे से इस इलाके की तस्वीर बदलेगी बिहार का विकास सिर्फ एनडीए कर सकता है एनडीए सरकार हर गरीब को पक्का मकान, मुफ्त अनाज,मुफ्त इलाज डें रही है मुद्रा योजना के तहत रोजगार के लिए युवाओं को रोजगार के लिए लोन घुसपैठियों को बचाने के लिए विपक्ष राजनीतिक यात्रा करते हैं राजद और कांग्रेस को जब जब मौका मिला है ये लोग घुसपैठियों को पिछले दरवाजे से भारत के नागरिक बनाने में लगे हुए हैं आम लोगो के हक़ को घुसपैठियों छीन लेते हैं घुसपैठियों को निकालने का कार्य सिर्फ आपका वोट निकाल सकता है एनडीए की सरकार जरूरी है घुसपैठियों को देश से निकालने के लिए राजद और कांग्रेस को आस्था से कोई मतलाबनाही है राहुल गांधी ने बिहार आकर छठी मैया का अपमान किया राजद वाले इस मुद्दे पर चुप्पी साध लेते हैं विपक्ष महाकुंभ का मजाक बनाते थे विपक्ष प्रभु श्रीराम का मजाक बनाते थे विपक्ष के लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नही गए जहां भगवान प्रभु राम का मंदिर बना है वही पर महर्षि वाल्मीकि, माता सबरी , निषाद राह का भी मंदिर बना है विपक्ष दलितों पिछडो से नफरत करते हैं एनडीए सरकार कोशी और मेची नदी को जोड़ रही है जिससे बाढ़ न आये और किसानों को खेतों में पानी मिले सरकार ने दलहन किसानों के लिए योजना बनाया है राजद कांग्रेस के दौर में एक क्विंटल जूट के 1000 रुपये नही मिलते थे आज 5600 मिलते हैं 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा किसानों को दिया गया है केंद्र सरकार द्वारा 1 करोड़ 10 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये दिया गया है बिहार एनडीए की सरकार फिर से बनने पर महिलाओं के खाते में और पैसे भेजे जाएंगे बिहार को जंगलराज से बचाने के सबसे बड़े संरक्षक महिलाएं हैं
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 06, 2025 07:38:45
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की बूथ स्तरीय बैठक स्थान- उधमसिंहनगर एंकर- उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रुद्रपुर में मंडल स्तरीय बूथ सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जुट जाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा कर लोगो को भाजपा से जोड़ने का काम करे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव कोई भी हो बूथ स्तर के कार्यकर्ता का सभी चुनाव में अहम योगदान होता है, बिना बूथ स्तर के कार्यकर्ता चुनाव जीतना संभव नहीं है। उन्होंने कहा प्रदेश भर में उनके द्वारा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जा रही है। बाइट- महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 06, 2025 07:38:28
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले नाबालिग ने फेसबुक मैसेंजर कॉल के जरिए व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है। 31 अक्टूबर 2025 को थाना निगोही क्षेत्र के सत्व गांव के व्यापारी रणजीत सिंह के फेसबुक मैसेंजर कॉल पर एक कॉल आई थी जिसमें एक युवक ने अपने आपको लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताते हुए रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर धमकी दी गई थी। पुलिस की सर्विसलास टीम ने कर्नाटक से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि उसने रिल्स देखकर व्यापारी को फोन किया था और रंगदारी मांगी थी। फिलहाल पकड़े गए नाबालिग से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई का नाबालिग से कोई लेना देना नहीं है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 06, 2025 07:37:25
Patna, Bihar:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने परिवार के साथ पटना AN कॉलेज में अपना वोट डाला... लोकतंत्र का इससे बड़ा पर्व कुछ नहीं हो सकता सबकी भागीदारी सब की सक्रियता हो... हम लोग जिस जगह पर खड़े हैं वह AN कॉलेज है 14 बूथ है 1991 में 3 घंटे में यहाँ वोटिंग खत्म हो गई थी लालू जी ने इस बूथ को कैप्चर किया था वह जंगल राज था आज है मंगल राज.. सब लोग शांति से अपना वोट और अपना मत दे रहे हैं ऐसी परिवर्तन को बिहार जारी रखेगा हमेशा के लिए... राहुल गांधी के वोट चोरी को लेकर अजय आलोक ने कहा की पावन दिन है आज बुद्धिमान लोगों की बात कीजिए वह दौर गया कोई 9th फेल मुख्यमंत्री बनना चाहता है कोई कुछ से कुछ बोलना चाहता है उनके दावों की पोल जनता खोल दे रही है.... अजय अलोक की पत्नी नीतू सिन्हा ने कहा की गवर्नमेंट को बनाने में महिला वोटर महत्वपूर्ण है महिला अपनी सिक्योरिटी और एंपावरमेंट के लिए वोट करेंगी....
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Nov 06, 2025 07:36:59
Bihar:गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा के 2373 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. सुबह 11 बजे तक 30.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. समाहरणालय सभागार में जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है जहाँ डीएम एसपी आला अधिकारियों के साथ चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. किसी भी शिकायत की जांच कराई जा रही है. डीएम पवन सिन्हा ने बताया कि सुबह 11 बजे तक जिले में 30.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2373 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. शिकायत मिलने पर जांच कराई जा रही है. कंट्रोल रूम से मैं एसपी साहब से सीसीटीवी फुटेज से परीक्षण कर रहे हैं जहाँ से शिकायत आ रही हैं. हम लोग सीसीटीवी से जांच कर रहे हैं. कोई दिक्कत आ रही तो उसका समाधान किया जा रहा है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top