Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna803213

अनंत सिंह के पक्ष में सेलेब्रिटीज़ की चढ़ाई; वोट की अपील जारी

CRCHANDAN RAI
Nov 06, 2025 04:34:11
Barh, Bihar
अनंत सिंह के समर्थन में सेलिब्रिटी भी कूदे, सुप्रसिद्ध गायक व अभिनेता गुंजन सिंह,लोकप्रिय गायिका डिम्पल भूमि, अभिषेक सिंह के साथ बाल गायक आर्यन बाबू आदि ने लोगों से अनंत सिंह को जीताने की अपील की!
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 06, 2025 06:47:28
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 06, 2025 06:47:17
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 06, 2025 06:45:59
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में रात के अंधेरे में चोरी की नीयत से एक घर में घुसे दो चोरों को भीड़ ने घेर लिया। एक को तो लोगों ने पकड़ लिया लेकिन दूसरा गहरे नाले में कूद गया। भीड़ ने उसे नाले से बाहर निकाला। पहले तो लोगों ने दोनों की पिटाई की बाद में पुलिस को सौंप दिया। चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों शातिर चोर हैं। पुलिस को बैतूल और नर्मदा पुरम में इनका आपराधिक रिकॉर्ड मिला है. घटना मंगलवार रात 3:00 बजे की है जब हरसूद के सेक्टर नंबर छह में एक मकान में चोरी करने की नीयत से दो चोरों घर में घुसे। मकान में हलचल देख मकान मालिक जाग गया। उसने आसपास के लोगों को भी बुला लिया। लोगों से घिरा देख दोनों भागे इसी दौरान एक गहरे नाले में कूद गया। लोगों ने ही बड़ी मुश्किल से उसे नाले से बाहर निकाला उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलते ही हरसूद थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, दोनों हथियारों से लैस थे। हालांकि उनके पास हथियार बरामद नहीं हुए। मौके पर हरसूद थाना इंचार्ज राजकुमार राठौर और उपनिरीक्षक रमेश मोरे दल बल के साथ पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी भूरे खां पिता नूरु खां निवासी बैतूल और गोकल पिता रामाधार निवासी सिवनी मालवा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों का नर्मदापुरम और बैतूल जिले में चोरी का रिकॉर्ड मिला है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 06, 2025 06:45:35
Pendra, Chhattisgarh:एंकर - चक्रवर्ती तूफान मोंथा के बाद छत्तीसगढ़ में हुई बे मौसम बारिश ने पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में धान की खड़ी फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है, अचानक हुई बे मौसम बारिश की वजह से धान की तैयार फसल खेतों में ही सो गई है, जो खेत सूख गए थे उनमें भी पानी भरा हुआ है, ऐसे में किसानों को बड़ा नुकसान का अंदेशा है, वहीं कृषि विभाग फसलों का सर्वे कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं आरबीसी 6- 4 के तहत किसानों को फसल हानि का मुआवजा दिलाने की बात कह रहा है... चक्रवाती मोंथा तूफान से हो इस बे मौसम बारिश ने खरीफ की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है खासकर धान की वह फसल जो पैक कर पूरी तरह तैयार हो चुकी थी तूफान की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है क्योंकि धान की बालियो में धान के बीजपूर्णतः विकसित धान आ चुके थे और जब बारिश हुई तो धान के पौधे पानी और धान वजन से खेतों में गिर गए, ऐसा एक दो क्षेत्र में नहीं है बल्कि जिले के 30% से अधिक क्षेत्र में धान की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है, दरअसल नवंबर माह में किसान धान की फसल काटकर अपने खलिहानों तक लाने की शुरुआत कर देता है पर इसी महीने हुई झमाझम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, खेतों में पानी भर गया और धान की फसल खेतों में ही गिर गई, ऐसे में गिरे हुए धन को काटना किसानों के लिए लगभग नामुमकिन सा काम होता है, यदि किसी तरह किसान उसे फसल को काट भी ले तो उपज में बड़ा नुकसान की संभावना भी है... वही खेतों में गिरी हुई धान की फसल का धान पौधों में खराब हो रहा है या उसमें बीमारी लग रही है, किसानों का कहना है कि इतना नुकसान होने के बावजूद अभी तक प्रशासन की ओर से किसी ने उनके खेतों का सर्वे नहीं किया उन्हें अब सरकार से मुआवजे की उम्मीद है... बाइट - दलदीप सिंह - किसान गले में गमछा नीली शर्ट बाइट - पुनवासी सिंह - बाइट - राय सिंह - किसान Vo 2-इस बार खरीफ की फसल लगाने के बाद से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है हालांकि जब धन पकाने का समय आया तब बारिश बंद हो गई पर जैसे ही मोंथा तूफान आया फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई, ऐसे में किसानों के सूखे खेतों में फिर से पानी भर गया, इससे कोई फसल की हानि की जानकारी कृषि विभाग को भी है उनका कहना है कि हमारे जिले में कृषि विस्तार अधिकारी खेतों के सर्वे में लगे हुए हैं, हालांकि कृषि विभाग के पास अब तक आंकड़े प्राप्त नहीं हुए हैं पर जैसे ही आंकड़े प्राप्त होंगे विभाग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं आरबीसी 6- 4 के तहत किसानों को हुए नुकसान की याद आएगी के लिए प्रयासरत रहेगा बाइट - शेर सिंह आर्मो - कृषि अधिकारी पेंड्रा (सफेद टोपी पहने हुए) गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ज्यादातर किसान धान की फसलों पर ही आधारित रहते हैं, ऐसे में यदि धान की फसल को नुकसान होगी तो उनकी वर्ष भर की व्यवस्था प्रभावित होती है, हालांकि अधिकारी सर्वे के बाद मुआवजे की बात कह रहे हैं पर फिर भी किसान को हुआ फसल नुकसान उसके लिए बड़ी क्षति है...
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 06, 2025 06:45:16
Noida, Uttar Pradesh:रामगढ़ की स्कूल बस ने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को टक्कर मारी; मां-बेटे की दर्दनाक मौत, 50 मीटर तक घसीटी गई स्कूटी. रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ रोड पर गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे का वक्त था। सड़क पर रोज़ की तरह आवाजाही चल रही थी कि तभी एक निजी स्कूल की बस ने ऐसा कहर बरপाया कि देखने वालों की रूह कांप उठी। तेज रफ्तार से आ रही आरबीएस पब्लिक स्कूल की बस ने सामने जा रही इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस ने स्कूटी को करीब 50 मीटर तक घसीट दिया। स्कूटी पर सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। रामगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इंदरजीत सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह और उनकी मां मंगली देवी के रूप में हुई। दोनों गांव से रामगढ़ शुगर की दवाएं लेने जा रहे थे। तभी लोहा मंडी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। बस स्कूली बच्चों से भरी हुई थी, जिन्हें जल्दी स्कूल पहुंचाने की जल्दबाज़ी में चालक ने रफ्तार इतनी बढ़ा दी कि मां-बेटे को बस के पहिए के नीचे कुचल दिया। मृतक इंदरजीत सिंह के दो मासूम बेटे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि निजी स्कूलों की बसें रोज़ रफ्तार की दौड़ में सड़कों पर मौत का खेल खेलती हैं, जिनमें ओवरलोड बच्चे ठूंसे जाते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसे स्कूलों और लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि मासूम बच्चों की ज़िंदगी सुरक्षित रह सके। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। रामगढ़ में यह हादसा लोगों के दिलों को झकझोर गया — सुबह-सुबह स्कूल बस ने मां-बेटे की ज़िंदगी छीन ली, और पीछे छोड़ गया पूरे गांव के आंसू और सवाल कि आखिर कब रुकेगी ये रफ्तार की मौत
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 06, 2025 06:42:58
CHANDI, Harnaut, Bihar:बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार ने आज अपने परिवार संग पैतृक गांव बेन के बूथ संख्या 271 पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने बिहार में 90 से 99 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस बार महागठबंधन का सुपड़ा पूरी तरह साफ हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में शिक्षा और विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। खेसारी लाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा जो लोग राम मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, उनका कोई अस्तित्व नहीं है। नाचने-गाने वाले कभी कलेक्टर नहीं बनते। मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा आस्था के केंद्र हैं किसी को भी दूसरों की आस्था पर चोट पहुंचाने का अधिकार नहीं है। श्रवण कुमार ने आगे कहा कि जब एनडीए की सरकार बनी तो बिहार में 23,000 विद्यालय खोले गए, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय और खेल अकादमी स्थापित की गई। उन्होंने गर्व से बताया कि नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्जीवन भी एनडीए सरकार की ही देन है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा अगर खेसारी लाल यादव के हिसाब से सभी नाचने गाने वाले बन जाए तो बिहार और तरक्की करेगा। असली विकास ज्ञान और अध्यात्म से होता है, न कि नाच-गाने से। बाइट:श्रवण कुमार प्रत्याशी एनडीए
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Nov 06, 2025 06:42:38
Darbhanga, Bihar:स्लग-बोट बहिष्कार,रोड नहीं तो वोट नहीं,ग्रामीणों ने किया बहिष्कार,कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के सुघराईन गांव का मामला, ग्रामीणों की मांग रोड नहीं तो वोट नहीं , गांव पहुँचे सीओ गोपाल पासवान,बीडीओ प्रभा शंकर मिश्रा जीविका के बीपीएम अन्नू कुमारी ग्रामीणों को कर रहे वार्ता, ग्रामीणों के विरोध का असर इतना गहरा रहा कि बूथ संख्या 284 (उत्तमित मध्य विद्यालय सुघराइन दक्षिणी भाग), 285 (उत्तमित मध्य विद्यालय सुघराइन उत्तरी भाग), 286 (रेज़्ड प्लेटफ़ॉर्म/हेलिपैड) और 287 (उत्तमित मध्य विद्यालय सुघराइन मध्य भाग)—चारों बूथों पर एक भी वोट नहीं डाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन लगातार सरकार और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से वे नाराज़ हैं। इसी कारण एकमत होकर पूरे गांव ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क निर्माण की ठोस घोषणा नहीं होती, इसी तरह लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रहेगा। प्रशासन की ओर से स्थिति को समझने और समाधान की बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं。
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Nov 06, 2025 06:42:12
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 06, 2025 06:41:53
Khandwa, Madhya Pradesh:ओंकारेश्वर मंदिर परिसर से लगभग ढाई लाख रुपए के मिल्क केक एवं मावा के पेड़े जप्त; सैंपल जांच के लिए भेजे गए। खंडवा में खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने ओंकारेश्वर में बड़ी कार्यवाही की. विभाग ने मंदिर परिसर में बनी मिठाई की दुकान से मिलावटी मावा और मावे से बनी मिठाइयां जप्त कर सैंपल जांच के लिए भेजी हैं. श्रद्धालुओं ने प्रसाद के लिए बेचे जा रहे मावे के पेड़े एवं मिल्क केक में मिलावट की शिकायत की थी; दुकानदार यह मावा महाराष्ट्र से बुलाकर पेड़े बनवाता था और बेचता था. दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर दुकान को सील कर दिया गया. VO, ओंकार पेड़ा भंडार से दुकान मालिक नायनेश्वर आत्माराम मोहिते द्वारा मिलावटी मावा पेड़े और मिल्क केक के विक्रय होने की शिकायत मिली थी. कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने SDM के निर्देश दिए. खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने रात में पहुंचकर दुकान में मौजूद मावे के पेड़े, मिल्क केक और कच्चा मावा जप्त कर दुकान को सील किया. साथ में नमूने भी जांच के लिए भेजे गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रसाद के लिए मावा, पेड़े और मिल्क केक महाराष्ट्र से बुलवाकर विक्रय किया जा रहा था, जिसमें मिलावट की शंका है. दो नमूने मावा पेड़ा और मिल्क केक लिए गए; कुल 300 किलो मावा पेड़ा, 334.50 किलो मिल्क केक जप्त; बाजार मूल्य 253800 रु है. दुकान मंदिर प्रांगण में बिना अनुज्ञप्ति के संचालित थी, जिसे माल सहित सील किया गया।
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Nov 06, 2025 06:40:54
Begusarai, Bihar:कन्हैया कुमार बेगूसराय में तेघरा विधानसभा के बीहट मसलनपुर विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कन्हैया कुमार ने बिहार में परिवर्तन की बात कही और कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है मतदान का पहला चरण है और पहले चरण में बदलाव का उत्साह है। घर-घर नौकरी पलायन रोकने के लिए यह मतदान हो रहा है राहुल गांधी सिर्फ आरोप नहीं लगाया है तथ्य और सबूत के साथ रखा है, चुनाव आयोग सही से काम नहीं किया है। कितने लोगों को रोजगार मिला है कितनी नई यूनिवर्सिटी खुली है कितना नया अस्पताल खुला है विकास की बात करते हैं। अमित शाह घुसपैठियों की बात करते हैं लेकिन काम के बारे में बात नहीं करते हैं। कथन- कन्हैया कुमार कांग्रेस नेता
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Nov 06, 2025 06:40:37
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top