Back
बिहार में दुर्गा पूजा के बीच नेताओं की बढ़ी सक्रियता, चुनावी संदेश तेज
PJPrashant Jha2
Oct 01, 2025 10:08:47
Patna, Bihar
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा में ज्यादे दिन नहीं है और ऐसे में इन दिनों दुर्गापूजा चल रही है तो लोंगो के बीच जाने का इससे बेहतर मौक़ा नहीं मिलेगा यह सोच कर नेता लगातार मां दुर्गा की आराधना को लेकर जनता के बीच पंडालों में पहुँच रहे हैं. दरअसल , दुर्गा पूजा चुनाव से पहले नेताओं के लिए एक ऐसा अवसर है, जो एक बड़े वोटर वर्ग को अपनी पूजा के माध्यम से मैसेज दे सकता है, इसलिए नेता इस बार मां दुर्गा की पूजा में ज्यादा सक्रिय हैं. माता दुर्गा चुनावी नैया पार कराने में मदद कर देंगी . यही वजह है कि इस बार दुर्गा पूजा में नेताओं की सक्रियता कुछ ज्यादा ही दिख रही है. सीएम नीतीश कुमार से लेकर लालू यादव , मुकेश सहनी , तेज प्रताप यादव से लेकर सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा तक मां दुर्गा की आराधना में लगे हुए हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन अगमकुओं स्थित शीतला माता मंदिर पहुँचे और शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना की, पटना सिटी स्थित पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर में भी जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा करायी. मुख्यमंत्री ने माँ शीतला देवी, मॉ बड़ी पटनदेवी एवं मॉ छोटी पटनदेवी माता से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की. इसके अलावे मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर भी मॉ भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की। मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.
नीतीश कुमार पूजा पंडाल जाएँ और लालू यादव चूक जाएँ ऐसा नहीं हो सकता . लिहाजा आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी मंगलवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर पटना के प्रसिद्ध डाक बंगला चौराहा स्थित भव्य पंडाल में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. पंडाल में उनके आगमन को लेकर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. लालू यादव अपने चिर-परिचित अंदाज़ में विशेष वैन से पंडाल स्थल पर पहुँचे. उनके आते ही वहाँ मौजूद कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया. सुरक्षा कर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. समर्थकों ने इस दौरान जोरदार नारेबाजी की और अपने नेता का अभिवादन किया. लालू यादव ने पंडाल में माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया और राज्य की शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने सभी देशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ दीं.
उधर परिवार और पार्टी से निकाले गए लालू यादव के بڑے बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर जाने के क्रम में मीनापुर के धर्मपुर चौक पर रुके और मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. धर्मपुर चौक एनएच-77 पर है़ मीनापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही हैं. कुछ दिन पहले मीनापुर हाइस्कूल के मुख्य द्वार पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को दूध से नहलाया था. क्योंकि एक दिन पहले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बापू की प्रतिमा को बीजेपी के गमछा, पट्टा व हाथ में झंडा लगा दिया था. उसी समय कार्यकर्ताओं से यह भी कहा था कि मैं मीनापुर से भी चुनाव लड़ सकता हूं. एक महीने के अंदर वे दो बार मीनापुर आ चुके हैं.
पटना में विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शारदीय नवरात्र में माँ दुर्गा की आराधना में जुटे हैं. आज महानवमी को मुकेश सहनी पटना के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचे और माँ दुर्गा की आराधना की तथा बिहार के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. मुकेश सहनी डाक बंगला, लोदीपुर, मलाही पकरी, मछुआ टोली पूजा पंडालों में पहुंचे और माँ दुर्गा की आराधना की। इस दौरान उन्होंने माता की आरती भी उतारी. सहनी महाष्टमी की शाम भी विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर माता की आराधना की थी. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार के लोगों को दुर्गा पूजा और दशहरा की शुभकामनाएँ और बधाई दी है.
अब आपको बताते हैं हैं बीजेपी के नेताओं का पूजा पोलिटिक्स. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, वरिष्ठ मंत्री प्रेम कुमार, विधायक संजीव चौरसिया और पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे माता की आराधना में लगे हुए हैं. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा तो अपने सरकारी आवास पर महाआरती का भी आयोजन करा चुके हैं. जिसमें बीजेपी के तमाम नेताओं के साथ-साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे. विजय सिन्हा नवरात्रि में अपने आवास पर फलाहार की भी विशेष व्यवस्था करा रहे हैं.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMABHAYA MOHANTY
FollowOct 01, 2025 11:46:520
Report
VRVIJAY RANA
FollowOct 01, 2025 11:46:410
Report
PKPravesh Kumar
FollowOct 01, 2025 11:46:330
Report
SSSUNIL SINGH
FollowOct 01, 2025 11:46:240
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowOct 01, 2025 11:46:090
Report
ASAJEET SINGH
FollowOct 01, 2025 11:45:55Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर के कुछमुछ गांव में हुई एक घटना से सभी को हैरान कर दिया...यहां 75 साल के बुजुर्ग की सुहागरात के बाद मौत हो गई संगरू राम की मौत ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है
0
Report
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowOct 01, 2025 11:34:451
Report
PKPravesh Kumar
FollowOct 01, 2025 11:34:360
Report
SKSandeep Kumar
FollowOct 01, 2025 11:34:230
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowOct 01, 2025 11:34:120
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowOct 01, 2025 11:33:590
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowOct 01, 2025 11:33:440
Report
AVArun Vaishnav
FollowOct 01, 2025 11:33:280
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowOct 01, 2025 11:32:500
Report