बिहार विधानसभा चुनाव फेज़ 2 : दोपहर 1 बजे तक 47.64% मतदान दर्ज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में आज मतदान जारी है। इस चरण में 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। महिलाएं और युवा मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, मतदान प्रतिशत में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दोपहर 1 बजे तक कुल 47.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं। सुरक्षा बलों की तैनाती संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर की गई है। इसके अलावा, निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग भी किया जा रहा है ताकि किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। दूसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान हो रहा है, उनमें कई सीटें झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल की सीमाओं से सटी हुई हैं। इन बॉर्डर इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अवैध गतिविधियों और बाहरी प्रभावों को रोकने के लिए एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|