पटना में CWC की बैठक के बाद भूपेश बघेल ने दिखाया आंकड़ा, कैसे BJP लगा रही चूना
पटना में आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद, कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे ने एक परिचयात्मक भाषण दिया. इसमें उन्होंने वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि चाहे आंतरिक मामले हों या बाहरी, हर जगह स्थिति चिंताजनक है. देश के भीतर आर्थिक स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक है. एक तरफ किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरी तरफ, MGNREGA का बजट कम कर दिया गया है. हमारे छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों सहित MSP-आधारित उद्योग ध्वस्त हो गए हैं. जब GST लागू किया गया था, तब भी कांग्रेस ने इसका विरोध किया था और 4% और 8% के स्लैब का सुझाव दिया था. हालांकि, 5 स्लैब रखे गए थे और आप उस समय प्रधानमंत्री का भाषण पढ़ सकते हैं, उन्होंने यहां तक कहा था कि यह एक क्रांतिकारी कदम था, देश की दूसरी आज़ादी का प्रतीक... विदेश नीति के बारे में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज, हमारे सभी पड़ोसी देश, चाहे श्रीलंका हो, बांग्लादेश हो, नेपाल हो, म्यांमार हो, चीन की ओर झुके हुए हैं…
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|