Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001

नीतिश-शाह मुलाकात के बाद NDA में नाराज़गी नहीं, JDU चुनावी रणनीति जारी

RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 17, 2025 08:00:37
Patna, Bihar
JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा आगामी चुनाव में किस तरीके से चुनावी सभा करनी है और क्या रणनीति होगी इस पर अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाक़ात हुई हैं. वहीं संजय झा ने कहा NDA में कोई दिक़्क़त नहीं है ये ग़लत ख़बरें प्लांट की जा रही हैं कोई नाराज़गी नहीं है. संजय झा ने कहा कि दोपहर को ख़ुद नीतीश कुमार जगदीशपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. परेशानी तो दूसरे खेमे में है जहाँ दिल में टिकट दिया जाता है और रात के अंधेरे में छीन लिया जाता है. वहीं चढ़ाते पासवान को लेकर कहा कि अभी तो पहले पेज के नामांकन का आज आख़िरी दिन है कुछ दिन बाद सभी नेता आपको नज़र आएंगे NDA में कोई नाराज़गी नहीं है सब ठीक है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 17, 2025 10:09:14
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ यूनिट से रवाना होगी ब्रह्मोस की पहली खेप, स्वदेशी रक्षा उत्पादन को मिलेगी नई उड़ान शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे ब्रह्मोस की पहली खेप का फ्लैग ऑफ उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के लिए होगा ऐतिहासिक अवसर , यूपी बनेगा एयरोस्पेस और डिफेंस का हब कार्यक्रम के माध्यम से मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड में उत्तर प्रदेश बनेगा सशक्त साझेदार बूस्टर, एयरफ्रेम और वारहेड भवन के प्रदर्शन के साथ दिखाई देगी तकनीकी नवाचार की झलक डीजी ब्रह्मोस की ओर से मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा चेक और जीएसटी बिल, राज्य को मिलेगा राजस्व लाभ लखनऊ, 17 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शनिवार को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरोजिनी नगर स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच का फ्लैग ऑफ करेंगे। यह दिन न केवल उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि भारत की रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा। ब्रह्मोस एयरोस्पेस, जो विश्व की सबसे तेज और घातक सटीक प्रहार क्षमता वाली “ब्रह्मोस” सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली की निर्माता है, ने लखनऊ की नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से मिसाइल सिस्टम की पहली खेप सफलताप्रवक Prepar करने के बाद मिसाइलें भारतीय सशस्त्र बलों के लिए तैनाती हेतु तैयार की जाती हैं। विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री बूस्टर भवन का उद्घाटन करेंगे तथा बूस्टर डॉकिंग प्रक्रिया का प्रदर्शन भी देखेंगे। इसी क्रम में एयरफ्रेम और एवियोनिक्स, वारहेड भवन में पीडीआई (प्री डिस्पैच इंस्पेक्शन) तथा ब्रह्मोस सिम्युलेटर उपकरणों का प्रेजेंटेशन किया जाएगा। इसके अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्टोरेज ट्रॉली प्रदर्शन, जीएसटी बिल प्रस्तुतीकरण और मोबाइल ऑटोनमस लॉन्चर का प्रदर्शन भी इस अवसर पर आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान डीजी (ब्रह्मोस) डॉ. जयतीर्थ आर. जोशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चेक और जीएसटी बिल सौंपेंगे, जिससे राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। ब्रह्मोस मिसाइलों के उत्पादन से उत्तर प्रदेश को निरंतर जीएसटी आय प्राप्त होगी और उच्च कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे。 डिफेंस कॉरिडोर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना सरोजिनी नगर के भटगांव स्थित अत्याधुनिक ब्रह्मोस यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। यहां मिसाइलों के असेंबली, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग का कार्य उच्च तकनीकी मानकों के अनुरूप किया जाता है। इस यूनिट से पहली खेप के रवाना होने के साथ ही प्रदेश ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के अभियान में एक सशक्त साझेदार बन गया है। लखनऊ ब्रह्मोस यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की पहली ऐसी सुविधा है, जहां मिसाइल सिस्टम के निर्माण से लेकर अंतिम परीक्षण तक की पूरी प्रक्रिया देश में ही की जाती है। यह परियोजना न केवल रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि प्रदेश में रोजगार, निवेश और तकनीकी नवाचार के नए अवसर भी सृजित कर रही है。 उत्तर प्रदेश बनेगा भारत का अगला एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण हब ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने भारतीय सशस्त्र बलों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता में तेजी से विस्तार किया है। लखनऊ का यह मैन्युफैक्चरिंग सेंटर न केवल भारतीय सेना की आवश्यकताओं को समयबद्ध रूप से पूरा करेगा, बल्कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय निर्यात बाजार की मांगों को भी पूरा करने में सक्षम होगा। लखनऊ में स्थापित यह समर्पित ब्रह्मोस यूनिट उत्तर प्रदेश को भारत के अगले एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यहाँ विकसित की जा रहीं अत्याधुनिक तकनीकें भविष्य में ब्रह्मोस एयरोस्पेस को और भी उन्नत वेरिएंट के मिसाइल सिस्टम विकसित करने में मदद करेंगी।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 17, 2025 10:06:47
Noida, Uttar Pradesh:अलवर – सरिस्का टाइगर रिज़र्व का जंगल उस वक्त रोमांच से भर उठा, जब सैलानियों की एक सफारी गाड़ी के ठीक सामने बाघिन एसटी-09 ने पल भर में एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। हर कोई जहां बाघ की झलक पाने की उम्मीद में कैमरे थामे बैठा था, वहीं यह दृश्य इतना चौंकाने वाला था कि कुछ देर तक सन्नाटा पसर गया। नेचर गाइड कमल जानावत और वाहन चालक रामकरण के मुताबिक, उस इलाके में पहले से ही बाघ एसटी-21 और बाघिन एसटी-07 की मौजूदगी की खबर थी। पर्यटक उन्हीं की एक झलक पाने को बेताब थे। लेकिन किसे पता था कि किस्मत उनके लिए इससे कहीं ज्यादा सनसनीखेज अनुभव लिख चुकी है! पुरानी जोहड़ी क्षेत्र की घनी झाड़ियों के बीच अचानक हरकत हुई, और जैसे ही सभी की निगाहें उधर गईं – वहां थी बाघिन एसटी-09। उसकी चाल में शिकारी की परिपक्वता थी, आँखों में जंगल की सत्ता का गुरूर। पलक झपकते ही वह झाड़ियों से निकली, और धूप सेंक रहे कुत्ते पर टूट पड़ी। एक झपट्टा... और शिकारी-शिकार की यह कहानी जंगल के नियमों की गूंज बन गई। इन दिनों सरिस्का जंगल सफारी में सैलानियों की खूब भीड़ देखी जा रही है। देशभर से लोग यहां प्रकृति के इस अद्भुत संसार का हिस्सा बनने आ रहे हैं। लेकिन हर किसी को ऐसा दुर्लभ नज़ारा देखने को नहीं मिलता – जब प्रकृति का सबसे ताकतवर शिकारी अपने असली रूप में सामने आ जाए।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 17, 2025 10:06:28
Noida, Uttar Pradesh:अयोध्या दीपोत्सव 2025 अयोध्या राम की पैड़ी पर बनेगी 80 हजार दीयों से सजी रंगोली - योगी सरकार का दीपोत्सव बना कला और संस्कृति का उत्सव - दीपों से सजे रंग और श्रद्धा के स्वर, राम की पैड़ी पर बनेगी जीवंत रंगोली - कलश, स्वास्तिक और कमल पुष्प की आकृतियों से सजेगी रामनगरी की धरती - हर दीया हमारी आस्था का प्रतीक है” कलाकार सरिता द्विवेदी अयोध्या, 17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार का नवम दीपोत्सव-2025 अयोध्या को नई सांस्कृतिक ऊँचाइयों पर ले जाने वाला है। रामनगरी न केवल लाखों दीपों की रोशनी में नहाएगी, बल्कि उत्तर प्रदेश की लोक कला, परंपरा और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम भी प्रस्तुत करेगी। इस वर्ष राम की पैड़ी का दृश्य सबसे अलग होगा। यहां 80 हजार दीयों से सजाई जा रही रंगोली अद्भुत दृश्य पेश करेगी, जो भक्तिभाव, सौंदर्य और कला की गहराई को एक साथ दर्शाएगी। लोककला की नई परिभाषा 80 हजार दीपों से बनेगी जीवंत रंगोली अयोध्या दीपोत्सव के इतिहास में पहली बार राम की पैड़ी पर इतनी बड़ी दीप-रंगोली बनाई जा रही है। यह पारंपरिक चौक पूरने की कला पर आधारित है, जिसमें मिट्टी के दीयों, रंगों और फूलों का संयोजन किया जा रहा है। इस अद्वितीय रंगोली में लगभग 80 हजार दीपों को इस प्रकार सजाया जाएगा कि ऊपर से देखने पर यह ईश्वर आमंत्रण के प्रतीकात्मक रूप में नजर आएगी मानो खुद श्रीराम के आगमन के स्वागत में धरती सजी हो। कलश, स्वस्तिक और कमल पुष्प की रूपरेखा में झलकेगी श्रद्धा रंगोली की डिज़ाइन में कलश, स्वास्तिक और कमल पुष्प जैसे पारंपरिक प्रतीकों का समावेश किया गया है।कलश समृद्धि और मंगल का प्रतीक है, स्वास्तिक शुभता और सकारात्मकता का संकेत देता है,और कमल पुष्प भक्ति, पवित्रता और श्रीराम के दिव्य जीवन का प्रतीक माना गया है। इन प्रतीकों को रंगों और दीपों से इस तरह गूंथा जा रहा है कि प्रत्येक रेखा और हर दीया एक कथा कहेगा श्रद्धा, सौंदर्य और संस्कृति की। चौक पूरने की परंपरा जब ईश्वर को आमंत्रित किया जाता है लोक संस्कृति में “चौक पूरना” वह शुभ क्षण होता है जब किसी देवता को आमंत्रित किया जाता है। यह कला न केवल सजावट का माध्यम है, बल्कि यह उस संवाद का प्रतीक भी है जो मनुष्य और ईश्वर के बीच होता है। राम की पैड़ी पर यह चौक पूरने की शैली एक भव्य और जीवंत रूप में प्रस्तुत होगी रंगों से सजी, दीपों से जगमगाती और भक्ति की ऊर्जा से ओतप्रोत। अवध विश्वविद्यालय की 50 छात्राओं की रचनात्मक टीम इस अनूठी दीप-रंगोली को तैयार कर रही है डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की कला विभाग की टीम। 50 छात्राओं ने मिलकर इस रंगोली को डिजाइन और तैयार किया है। हर छात्रा अपने हिस्से की दीया सज्जा, रंग भराई और पैटर्न बनाने में पूरी निष्ठा से लगी हुई है। रंगोली की प्रमुख संयोजक और कला विभाग की प्रतिभाशाली कलाकार डॉ सरिता द्विवेदी ने बताया राम की पैड़ी पर बनाई जा रही यह रंगोली हमारे लिए केवल एक कला नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव है। हर रंग, हर दीया, हर आकृति में हमने अपनी भावना और श्रद्धा उड़ेल दी है। जब इतने सारे दीप एक साथ प्रज्वलित होंगे, तो वह दृश्य सिर्फ प्रकाश नहीं बिखेरेगा, बल्कि यह पूरी अयोध्या की आत्मा को प्रकाशित करेगा। रंगों, मिट्टी और दीपों का त्रिवेणी संगम रंगोली बनाने में पारंपरिक गेरू, चावल के आटे, प्राकृतिक रंग और मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है ताकि इसकी मौलिकता और पारंपरिक सौंदर्य बना रहे। दीपों को सजाने के लिए मिट्टी के स्थानिक कारीगरों की भी मदद ली गई है। हर हिस्से को इस तरह जोड़ा गया है कि जब सूर्य अस्त होगा और दीप प्रज्वलित होंगे, तब पूरी रंगोली एक दिव्य छवि में परिवर्तित हो जाएगी, मानो धरती पर देवताओं ने स्वयं दीप जला दिए हों। योगी सरकार की पहल से अयोध्या बनी कला की राजधानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से दीपोत्सव केवल एक धार्मिक पर्व नहीं रहा, बल्कि यह कला, संस्कृति और नवाचार का उत्सव बन चुका है। इस वर्ष अयोध्या का दीपोत्सव भारतीय लोक कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का माध्यम बन रहा है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट दृष्टिकोण है दीपोत्सव केवल दीपों का नहीं, बल्कि अयोध्या की आत्मा को जगमगाने का पर्व है। जब हर दीया बोलेगा जय श्रीराम राम की पैड़ी पर 80 हजार दीपों से सजी यह रंगोली जब दीपोत्सव की रात चमकेगी, तो उसका दृश्य ऐसा होगा मानो धरती पर सितारे उतर आए हों। अयोध्या के हर कोने में तब एक ही स्वर गूंजेगा “जय श्रीराम!”और उस क्षण यह रंगोली केवल एक कलाकृति नहीं, بلکه भक्ति और भारतीयता की जीवंत तस्वीर बन जाएगी。
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Oct 17, 2025 10:06:08
Mahendragarh, Haryana:हरियाणा में भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर नारनौल से भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए सभी वादों को पूरा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विकास, सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। विधायक यादव ने बताया कि बीते एक साल में हरियाणा में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और पानी की सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है। राज्य में महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना, युवाओं के लिए रोजगार अवसर, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी, Rural इलाकों में 5 लाख आवासों का निर्माण कार्य और किसानों के लिए फसलों की एमएसपी गारंटी जैसे कई संकल्प धरातल पर उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि “भाजपा ने जो कहा, वो किया। मुख्यमंत्री ने हर जिले में संतुलित विकास का ब्लूप्रिंट तैयार किया है और नारनौल क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। हमारी प्राथमिकता रही है कि जनता को वादों का सीधा लाभ मिले।” ओमप्रकाश यादव ने बताया कि नारनौल में कई नई परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं — जिनमें ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण, पेयजल पाइपलाइन विस्तार, विद्यालयों का अपग्रेडेशन और नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में इन योजनाओं का और विस्तार किया जाएगा ताकि क्षेत्र का हर गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। विधायक ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “जनता का विश्वास ही सरकार की सबसे बड़ी ताकत है। विकास की रफ्तार को देखकर विपक्ष बेचैन है, लेकिन जनता खुद सब जानती है।” सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने पूरे प्रदेश में जनविश्वास कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की है, जिसमें पार्टी अपने किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रख रही है。 ओम प्रकाश यादव विधायक नारनौल
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Oct 17, 2025 10:05:36
Fatehabad, Haryana:त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला पुलिस अलर्ट मोड़ पर, जिले मे बड़े पैमाने पर नाकेबंदी कर अतिरिक्त पुलिस बल फील्ड मे उतारा, शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों मे महिला पुलिस के साथ साथ सादी वर्दी पुलिस रखेगी नज़र, शहर के भीतरी बाजारों मे बड़े वाहनों कि एंट्री पर लगाई गई रोक, सोशल मीडिया पर नज़र रखने के लिए आईटी विंग और साइबर सेल भी हुआ एक्टिव फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया की जिले के मुख्य प्रवेश मार्गों, बाजारों और संवेदनशील स्थलों पर कुल 13 स्थायी नाकों के साथ 10 अतिरिक्त नाके स्थापित किए गए हैं। इसी के साथ 25 पुरानी पेट्रोलिंग टीमों के अलावा 15 नई पेट्रोलिंग पार्टियाँ भी जोड़ी गई हैं। उन्होंने बताया की हर थाने की राइडर व पीसीआर यूनिट को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। एसपी ने बताया की जिले के 7 अंतरराज्यीय व 9 अंतर जिला नाकों पर प्रशिक्षित पुलिस बल 24 घंटे निगरानी करेगा। वहीं 4 सीआईए यूनिट की विशेष टीमें भी जिलेभर में सक्रिय हैं, जो गुप्त सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई करेंगी। त्योहारी सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए हर थाना क्षेत्र हेतु एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जो पुलिस के साथ समन्वय में कार्य करेंगे। बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस बल, महिला पुलिस की पेट्रोलिंग और सीसीटीवी निगरानी भी बढ़ाई गई है। इसके अतिरिक्त भीतरी बाजारों मे बड़े वाहनों की आवजाही भी रोक दी गई है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Oct 17, 2025 10:05:21
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल में हरियाणा सरकार का साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विधायक पहुंचे। सरकार का 1 साल पूरा होने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई देता हूं जिन्होंने पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवाए हैं, हमारी त्रिपल इंजन सरकार ने पूरे प्रदेश में विकास कार्य हुए हैं और यह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दूसरा कार्यकाल है जबकि भारतीय जनता पार्टी का तीसरा कार्यकाल है। विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है कि प्रदेश में 1 साल में क्राइम का ग्राफ बड़ा है। इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का तो काम है सवाल खड़े करना है, लेकिन पूरे प्रदेश में विकास कार्य हुए हैं। वहीं हरियाणा में दो पुलिस अधिकारियों द्वारा सुसाइड को लेकर भी उन्होंने कहा ऐसा नहीं होना चाहिए था; इन दोनों मामलों की पूरी जांच हो रही है। वहीं इंद्री और असंध विधायक ने कहा कि सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा के लोगों को काफी कुछ दिया है, जो त्योहार है उसको लेकर उन्होंने कहिए लॉन्च किए हैं जिसके बाद लोगों में काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री जी द्वारा ऐलान किए गए हैं वह काफी अच्छे हैं; उन्होंने दिवाली की और आने वाली जो त्योहार है उनकी सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जो भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादे किए थे उनमें से कई वादे अब तक पूरे कर दिए जा चुके हैं और बाकी के वादे भी जल्दी पूरे किए जाएंगे।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 17, 2025 10:04:47
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिना लाइसेंस के चल रहे एक फार्मेसी कॉलेज में फीस वापस माँगने पहुँचे अभिभावक पर खौलती चाय फेंकने का आरोप लगा है। आरोप कॉलेज की उस ट्रस्टी महिला पर लगे हैं जो खुद एक सरकारी डॉक्टर बताई जा रही हैं। फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। सहजनवा थाना क्षेत्र के प्लैटिनम इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी सेमरा भगौरा से ये पूरा मामला जुड़ा है। पीड़ित अभिभावक विकास राज का आरोप है कि उन्होंने बेटे कीर्तिवर्धन राज का एडमिशन डी-फार्मा कोर्स के लिए उक्त संस्थान में कराया था। लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि कॉलेज के पास न तो मान्यता है और न ही संचालन का लाइसेंस। विकास राज का कहना है कि जब उन्होंने बेटे का नाम कटवाकर जमा की गई 50 हज़ार रुपये फीस वापस माँगी तो कॉलेज की ट्रस्टी डॉ. श्रुति सिंह ने उन पर खौलती चाय फेंक दी और जान से मारने की धमकी दी। मामले के बाद कॉलेज परिसर में काफी देर तक हंगामा मचा रहा। हाय-लाईन: विश्लेषणात्मक बाइट: विकास राज, अभिभावक: जब मैंने फीस वापस माँगी तो उन्होंने मुझ पर खौलती चाय फेंक दी। उक्त कॉलेज एडमिशन के समय बिना लाइसेंस के चल रहा था। इसलिए मैंने अपने बेटे का नाम कटवाया था। वहीं कॉलेज की ट्रस्टी डॉ. श्रुति सिंह ने सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने उल्टा विकास राज पर दूर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया है। बाइट: डॉ. श्रुति सिंह,ट्रस्टी,प्लैटिनम इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी—Instytute के कर्मचारियों के साथ मीटिंग चल रही थी। तभी विकास राज अपने चार-पाँच साथियों के साथ गार्ड के रोकने के बावजूद केबिन में जबरन अंदर घुस आए। उन्होंने मेरे और प्रिंसिपल के साथ गाली-गलौज की और धमकी दी। उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं इस इंस्टिट्यूट के पास सभी मान्यता संबंधित दस्तावेज मौजूद हैं। दोनों पक्षों की तहरीर के बाद सहजनवा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस पूरे विवाद में अब एक बड़ा सवाल यह भी उठ गया है कि जब डॉ. श्रुति सिंह थर्रापार सीएचसी में सरकारी डॉक्टर के रूप में तैनात हैं तो वह निजी कॉलेज और अस्पताल कैसे चला रही हैं? फिलहाल फीस विवाद से शुरू हुआ यह मामला अब सरकारी सेवा नियमों के उल्लंघन के घेरे में आ गया है। देखना होगा कि पुलिस जांच इस “बिना लाइसेंस कॉलेज” के असली सच तक कब पहुँचती है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 17, 2025 10:04:25
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 17, 2025 10:04:07
Munger, Bihar:महा गठबंधन में मचा सिरफुटव्वल, एनडीए 200 के पार जाएगी: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मुंगेर: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और परिणाम 2010 जैसा होगा। उन्होंने दावा किया कि एनडीए 200 सीटों के पार पहुंचेगी। ललन सिंह गुरुवार को मुंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन में ‘सिरफुटव्वल’ की स्थिति है और इसे उन्होंने “ठग गठबंधन” करार दिया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में किसी का किसी से मन नहीं मिलता, वे सिर्फ एनडीए का विरोध करने के लिए मजबूरी में साथ हैं। एनडीए की एकजुटता पर बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि “एनडीए में पांच दल हैं, सभी के बीच आपसी सामंजस्य है और सीट बंटवारा बिना किसी विवाद के पूरा हो चुका है।” उन्होंने तेजस्वी यादव के हर घर नौकरी देने के वादे पर तंज कसते हुए कहा कि “तेजस्वी यादव के पिता जब रेल मंत्री थे, तब गरीबों की जमीन लिखवाकर नौकरी दी जाती थी। अब वही परंपरा दोहराई जाएगी।” उन्होंने विश्वास जताया कि जनता विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के पक्ष में वोट देगी और इस बार भी बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत होगी। बाइट केंद्रीय मंत्री ललन सिंह
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top