'बिहार चुनाव 2 फेज में होंगे, 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग, दूसरे चरण की 11 नवंबर को वोटिंग..'- मुख्य चुनाव आयुक्त, ज्ञानेश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में संपन्न होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को कराए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। आयोग ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित होगी। चुनाव के दौरान हर बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता आयोग की दी गई सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे और सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी होगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|