Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalanda803118

नीतीश के जंगल राज से विकास की राह: NDA ने तेजस्वी को जवाब

RKRishikesh Kumar
Nov 01, 2025 09:02:35
CHANDI, Harnaut, Bihar
नालंदा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी और बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के पक्ष में प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। झारखंड के जमशेदपुर विधायक सरयुग प्रसाद शनिवार को सकरौढ़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री श्रवण कुमार के साथ मिलकर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान विधायक सरयुग प्रसाद ने तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह से घोषणा पत्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं यह उनकी बुद्धि पर ही सवाल खड़ा करता है। उन्हें एनडीए के घोषणा पत्र की सराहना करनी चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के रास्ते पर खड़ा किया है।विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव भूल जाते हैं कि जब उनके माता पिता की सरकार थी तब पूरे बिहार का क्या हाल था। नीतीश कुमार ने बिहार की छवि को देश और दुनिया में पहचान दिलाई है। वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि एनडीए जो घोषणा करता है उसे पूरा करने में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि 2025 से 2030 तक के घोषणा पत्र में जो जो वादे किए गए हैं उन्हें एक एक कर लागू किया जाएगा।उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब नल जल योजना और सात निश्चय योजना की घोषणा हुई थी, तब विपक्ष ने सवाल उठाए थे कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा। लेकिन नीतीश कुमार ने साबित किया कि अगर इच्छा शक्ति मजबूत हो, तो बिहार के विकास के लिए पाताल तोड़कर भी पैसा निकाला जा सकता है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Nov 01, 2025 11:54:21
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर--झांसी में आज एसएसपी ने यातायात माह का उद्घाटन ट्रैफिक कार्यालय से किया। इस मौके पर पुलिस, यातायात और परिवाहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही स्कूली बच्चे और समाजसेवी भी मौजूद रहे। ट्रैफिक कार्यालय पर यातायात माह का उद्घाटन करते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सभी लोगों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाते हुये और कहा कि लोगों को कानून की जानकारी कराने के साथ ही उनका सहयोग भी अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरी है। जिससे वाहन चालक सुरक्षित हो सकें, साथ ही इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम लोगो को जागरूक होना बेहद जरूरी है। इसलिए एसएसपी ने एक वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर में घूम घूम कर यातायात नियमों को पालन कराने के लिये लोगों को जागरुक करेंगे, इस मौके पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी सिटी प्रीति सिंह, एसपी ग्रामीण डॉ अरविंद कुमार, सीओ सदर अरीबा नोमान, क्षेत्राधिकारी यातायात रामवीर सिंह, टीआई, सीएफओ राजकिशोर राय और सामजसेविका नीति शास्त्री के अलावा बडी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे। बाइट- बीबीजीटीएस मूर्ति..... एस एस पी, झांसी
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 01, 2025 11:53:59
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले में भी तीन दिवसीय राज्योत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 2 नवंबर से स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल मैदान में यह आयोजन शुरू होगा, जिसकी सभी तैयारियाँ प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। राजनांदगांव कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने बताया कि राज्य रजत जयंती उत्सव के तहत 2 से 4 नवंबर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों、 लोकनृत्यों और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकार अपनी लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगे। राज्योत्सव के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला, लोककला और लोक संगीत परम्पराओं की सुंदर झलक देखने को मिलेगी। वहीं, स्थानीय शिल्पकारों और महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। राजनांदगांव का म्युनिसिपल स्कूल मैदान इन तीन दिनों तक लोक रंग, रोशनी और उत्सव की उमंग से सराबोर रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे परिवार सहित उत्सव में शामिल होकर छत्तीसगढ़ की 25 वर्षी यात्रा का हिस्सा बनें।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 01, 2025 11:53:43
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 01, 2025 11:53:14
Patna, Bihar:बीजेपी मीडिया सेंटर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस किया, इस दौरान बीजेपी नेता संजय मयूक भी मौजूद रहे। पीयूष गोयल ने कहा कुछ दिन पहले मैं बिहार आया था, कार्यो का समीक्षा किया। मुझे खुशी है देखने को कि किस प्रकार से बिहार ने प्रगति किया है। बिहार आगे बढ़ रहा है, बिहार के युवा युवती में जोश और उत्साह है। चुनाव में लोगों का उत्साह देख रहा हूँ, एनडीए के नेताओं के लिए लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं चुनाव में… चुनाव में समर्थन मिल रहा है जनता का, बिहार की जनता जागरूक है उनको जंगलराज से बचना है। पूरे देश की राजनीति में बिहार को प्रथम माना जाता है। लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों का सरकार हमने देखा है। नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार की प्रगति हुई। कहते हैं एक बिहारी सब पर भारी, बिहार में लोग भारत का गौरव आज बढ़ा रहे हैं। देश विदेश में बिहार का नाम बिहार के युवा रौशन कर रहे हैं। जो जंगलराज और कट्टा की राजनीति करते हैं इन्हें मुंह तोड़ जवाब बिहार की जनता चुनाव में देगी। बिहार के युवा और युवती, बहनों सबको चौकना करना चाहता हूँ। अगर एनडीए की सरकार नहीं आई तो कांग्रेस, लालू, तेजस्वी बिहार में जंगलराज लाएंगे। शराबबंदी भी हटाने का काम विपक्ष की सरकार करेगी, इसलिए ऐसा गलती नहीं करे जनता।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Nov 01, 2025 11:53:06
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ पुलिस ने आधे दर्जन वांछित चोरों को गिरफ्तार किया, ये सभी पुलिस को चकमा देने के लिए स्कूल वैन का इस्तेमाल करते थे। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से छह चोरों के गिरफ्तार होने की सूचना दी है, इन सभी चोरों पर पहले से भी कई कांड दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि देर रात लगभग 12 बजे गुप्त सूचना मिली कि गोला थाना के ग्राम सुतरी में कुछ व्यक्तियों के द्वारा बिजली के पोल में लगे केबल के तार काटकर इक्ट्ठा कर मारूती ओमनी वाहन में लोड कर रामगढ़ की ओर ले जाने की योजना बनाई जा रही है। सूचना के सत्यापन हेतु परमेश्वर प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने अलग-अलग टीम बनाकर विभिन्न मार्गों पर छापामारी की। गोला थाना अंतर्गत ग्राम-मुरपा, झरियागढ़ा पूल के पास एक सिल्वर रंग का मारूती ओमनी वाहन (रजि० सं०-JH07D-0662) जिसके आगे 'School Van' लिखा हुआ, को रोका गया। वाहन में बैठे चार व्यक्तियों से पूछने पर पाँच लोग अपना-अपना नाम बताए: (1) कौलेश्वर यादव उर्फ रेगा, उम्र 25 वर्ष, पिता-फेकन यादव, ग्राम-मुरपा, थाना-गोला, जिला-रामगढ़; (2) नितेश कुमार महतो, उम्र 21 वर्ष, पिता-टिकेश्वर महतो, ग्राम कोराम्बे (महावीर चौक), थाना-गोला, रामगढ़; (3) अबुध महतो उर्फ छोटु महतो, उम्र 19 वर्ष, पिता-टिकेश्वर महतो, ग्राम-कोराम्बे (महावीर चौक), थाना-गोला, जिला-रामगढ़; (4) तसौवर अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पिता-युनूस अंसारी, ग्राम-मुरपा (उपर कुल्ही), थाना-गोला, जिला-रामगढ़। वाहन की तलाशी में पीछे सीट पर चार बन्डल काला रंग का मेन लाइन केबल तार कुल 120 किलो ग्राम बरामद। इसके क्रम में लाल/काला रंग की मोटरसाइकिल (संख्या—JH24J-5722) पर सवार दो व्यक्तियों ने रेकी के बारे में बताया कि तार चोरी का कारोबार सुरेन्द्र चौधरी द्वारा होता है। मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के नाम: (1) अमर कुमार दांगी, 30 वर्ष, पिता-बसंत महतो, ग्राम कोराम्बे, थाना-गोला, रामगढ़; (2) सुरेन्द्र चौधरी, 25 वर्ष, पिता-राजकुमार चौधरी, ग्राम-पारसोतिया, कुशवाहा धर्मशाला, थाना-रामगढ़, स्थायी पता-गेवालगंज, ईमामगंज, जिला गया (बिहार)। सख्ती से पूछताछ पर इन दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उक्त दो वाहन एवं छह व्यक्तियों को बिजली के पोल से मेन लाईन केबल तार काटकर चोरी करने और खरीद-बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गोला थाना कांड सं0-122/2025, दिनांक-01/11/2025, धारा-303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस, 2023 के अंतर्गत अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि त्वरित गति से कार्रवाई से सभी की गिरफ्तारी संभव हो पाई है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 01, 2025 11:52:52
Ranchi, Jharkhand:रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के मिसिरगोंदा स्थित लोहरा कोचा में एक पति ने अपने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. स्थानीय لوگوں ने बताया कि शिबू कच्छप और उसकी पत्नी राहिल कच्छप के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. शिबू को अपनी पत्नी पर ही शक था. शुक्रवार की देर रात पति-पत्नी में इसी बात को लेकर जबरदस्त झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर शिबू ने अपनी पत्नी राहिल कच्छप की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद बस्ती में ही रहा. अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शिबू अपने बस्ती में ही काफी देर तक छुपा रहा. इधर शनिवार की सुबह जब लोगों को शिबू की पत्नी की मौत की सूचना मिली तब बस्ती में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के द्वारा ही हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद सदर डीएसपी संजीव बेसरा और गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा मौके पर पहुचे, पूछताछ के दौरान ही पुलिस को यह जानकारी मिल गई कि शिबू के दौरान ही अपनी पत्नी की हत्या की गई है. थोड़ी देर के खोजबीन के बाद शिबू अपने ही बस्ती से पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिबू और राहिल की शादी साल 2011 में हुई थी. कुछ दिनों से दोनों में काफी लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. शक था पत्नी पर. रांची के सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि शिबू को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी अन्य से संबंध है. शक की वजह से नहीं उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. अपनी ही पत्नी की हत्या की आरोपी शिबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना स्तर पर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Nov 01, 2025 11:52:40
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ी यूपी रोडवेज बस बस में सवार दो दर्जन यात्री हुए घायल घायलों को करवाया महवा जिला अस्पताल में भर्ती प्राथमिक उपचार के बाद नो घायल हायर सेंटर रेफर घायलों में दो लोगो की हालत बताई जा रही नाजुक आगरा से जयपुर जाते समय हुआ हादसा भुसावर थाना क्षेत्र के बाछरेन के समीप की घटना यूपी के आगरा से जयपुर जा रही यूपी रोडवेज की बस और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसके चलते बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए सूचना पर भुसावर थाना पुलिस और महवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वहान से महवा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नो घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया बताया जा रहा है यूपी रोडवेज की बस आगरा से जयपुर जा रही थी उस दौरान अचानक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई जिसके चलते हादसा हो गया हादसे के दौरान बस में तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे हैं फिलहाल कुछ घायलों का महवा जिला अस्पताल में उपचार जारी है वहीं नो घायलों को हायर सेंटर पर रेफर किया गया है वहीं घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है घटना भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र की है हादसे की सूचना पर भुसावर एसडीएम राधेश्याम मीणा , डिप्टी एसपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा , महवा तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा भी मौके पर पहुंचे साथ ही महवा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 01, 2025 11:52:26
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर(अजमेर) अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों का उत्साह चरम पर, कबड्डी और अश्व नृत्य ने जीता दिल तीर्थराज पुष्कर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 का रंग अब पूरे शबाब पर है। मेले के दूसरे दिन जहां परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिला, वहीं विदेशी पर्यटकों का उत्साह मेले की शान बन गया। शनिवार को मेला मैदान में विदेशी मेहमानों और स्थानीय युवाओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का रोमांचक मुकाबला आयोजित किया गया। दोनों टीमों में 12-12 खिलाड़ी उतरे, जिनमें जोश और ऊर्जा का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। खेल के अंत में भारतीय टीम ने विदेशी टीम को 17-25 के अंतर से पराजित कर जीत अपने नाम की। खेल समाप्त होने के बाद विजेता और प्रतिभागी विदेशी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विदेशी पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पुष्कर मेला भारत की संस्कृति, लोक कला और परंपराओं का जीवंत उत्सव है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव इतना अद्भुत रहा कि वे फिर से भारत आने का मन बनाकर जा रहे हैं। बाइट आंद्रे, कैनेडा पर्यटक खेल प्रतियोगिता के बाद मेला मैदान में हुआ अश्व नृत्य प्रदर्शन कार्यक्रम दिन का मुख्य आकर्षण बना। ढोल-नगाड़ों की थाप पर सजे-धजे घोड़े जब ठुमके लगाते नजर आए तो दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। विदेशी पर्यटक तपती धूप और उड़ती धूल के बीच भी मैदान में डटे रहे और इस पारंपरिक प्रदर्शन का आनंद लिया। विभिन्न जिलों से आए घोड़सवारों ने अपने घोड़ों को नृत्य की ताल पर ऐसा नचाया कि पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रस्तुत करने वाले घोड़सवारों को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों का कहना है कि इस बार मेला न केवल धार्मिक आस्था बल्कि भारत की सांस्कृतिक पहचान का भी जीवंत प्रतीक बन रहा है। पुष्कर की धरती एक बार फिर देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। बाइट वेनेसा, ब्राजील पर्यटक
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 01, 2025 11:52:03
Jaipur, Rajasthan:पिंकसिटी एडवेंचर का नया गढ़ बना, पहली बार इस सीजन सैलानी तीन सफारियों का सफर कर सकेंगे जयपुर- पिंकसिटी देश की पहली ऐसी सिटी है, जहां इस सीजन में पहली बार सैलानी एक साथ तीन सफारियों का सफर कर पाएंगे. पर्यटन सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में सैलानियों की लैपर्ड सफारी पर नजर है. आमागढ़, विद्याधर नगर, झालाना के जंगलों में लैपर्ड सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे. हेरिटेज सिटी बनी वाइल्ड लाइफ सिटी- राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां थार के रेगिस्तान के साथ जंगल सफारी का मौका मिलेगा. वाइल्ड लाइफ एडवेंचर के रूप में नई पहचान बन चुकी पिंकसिटी पहली ऐसी सिटी होगी, जहां तीन लैपर्ड सफारी का रोमांच है. लेकिन अभी सबसे ज्यादा चर्चाएं आमागढ़ लैपर्ड सफारी की हो रही है. क्योंकि लेपर्ड की साइटिंग इस समय आमागढ़ में ज्यादा हो रही है. पर्यटकों का इस दौरान रोमांचक नजारा भी दिखा. एक ही ट्रैक पर एक साथ तीन लेपर्ड की दिखाई दिए, जो वन्यजीव प्रेमियों के लिए सुखद अनुभव था. पर्यटन का यह समय सुबह ही साइटिंग के दौरान खूबसूरत नजारा देखा गया. बाइट- पर्यटक इसलिए सेंचुरी सिटी बन गई पिंकसिटी- सफारी ............. लेपर्ड की संख्या झालाना सफारी ............. 28 लेपर्ड आमागढ़ सफारी............ 15 लेपर्ड पापड़ लेपर्ड सफारी............ 17 लेपर्ड नाहरगढ़ के जंगलों में........ 20 से अधिक जयपुर-आसपास के जंगलों में लेपर्ड.. कुल 100 से अधिक हेरिटेज सिटी बनी वाइल्ड लाइफ सिटी- राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां थार के रेगिस्तान के साथ जंगल सफारी का रोमांच है. वाइल्ड लाइफ एडवेंचर के रूप में नई पहचान बन चुकी पिंकसिटी पहली ऐसी सिटी होगी, जहां तीन लैपर्ड सफारी का रोमांच होगा. इस सीजन में पहली बार पर्यटक तीन सफारियों का एक साथ लुत्फ उठा पाएंगे. झालाना और बीड पापड लैपर्ड सफारी के साथ साथ आमागढ़ की सफारी भी पर्यटक कर पाएंगे. देश में जयपुर पहली ऐसी सिटी है,जहां तीन तीन लैपर्ड सफारी करवाई जा रही है. रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि झालाना के बाद अब आमागढ़ में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. बाइट- जितेंद्र सिंह शेखावत, रेंजर, वन विभाग एडवेंचर का नया गढ़ बनी पिंकसिटी- पिंकसिटी एडवेंचर का नया गढ़ बन गया है. ऐसे पर्यटकों के लिए तीनों सफारी रोमांचक होगी. क्योंकि इस सीजन पहली बार ऐसा होगा, जब सैलानी एक साथ तीनों सफारियों को लुत्फ उठा सकेंगे.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 01, 2025 11:51:49
Jaipur, Rajasthan:वाइल्ड लाइफ सिटी-आमागढ़ लैपर्ड सफारी में रोमांचक नजारा,एक ट्रैक पर एक साथ दिखे तीन लेपर्ड जयपुर-राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य होगा,जहां थार के रेगिस्तान के साथ साथ जंगल सफारी का मौका मिलेगा.वाइल्ड लाइफ एडवेंचर के रूप में नई पहचान बन चुकी पिंकसिटी पहली ऐसी सिटी होगी,जहां तीन लैपर्ड सफारी का रोमांच है.लेकिन अभी सबसे ज्यादा चर्चाएं आमागढ़ लैपर्ड सफारी की हो रही है.क्योंकि लेपर्ड की साइटिंग इस समय आमागढ में ज्यादा हो रही है.पर्यटकों का इस दौरान रोमांचक नजारा भी दिखा.एक ही ट्रैक पर एक साथ तीन लेपर्ड की दिखाई दिए,जो वन्यजीव प्रेमियों के लिए सुखद अनुभव था.पर्यटकों का कहना है कि सुबह ही साईटिंग के दौरान खूबसूरत नजारा देखा गया.इसलिए सेंचुरी सिटी बन गई पिंकसिटी- सफारी ............. लेपर्ड की संख्या झालाना सफारी............. 28 लेपर्ड आमागढ सफारी............ 15 लेपर्ड पापड लेपर्ड सफारी............ 17 लेपर्ड नाहरगढ़ के जंगलों में........ 20 से अधिक जयपुर-आसपास के जंगलों में लेपर्ड..कुल 100 से अधिक हेरिटेज सिटी बनी वाइल्ड लाइफ सिटी-राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य होगा,जहां थार के रेगिस्तान के साथ साथ जंगल सफारी का रोमांच है.वाइल्ड लाइफ एडवेंचर के रूप में नई पहचान बन चुकी पिंकसिटी पहली ऐसी सिटी होगी,जहां तीन लैपर्ड सफारी का रोमांच होगा.इस सीजन में पहली बार पर्यटक तीन सफारियों का एक साथ लुत्फ उठा पाएंगे.झालताना और बीड पापड लैपर्ड सफारी के साथ साथ आमागढ की सफारी भी पर्यटक कर पाएंगे.देश में जयपुर पहली ऐसी सिटी है,जहां तीन तीन लैपर्ड सफारी करवाई जा रही है.रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि झालाना के बाद अब आमागढ में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. एडवेंचर का नया गढ बनी पिंकसिटी- पिंकसिटी एडवेंचर का नया गढ बन गया है.ऐसे पर्यटकों के लिए तीनों सफारी रोमांचक होगी.क्योंकि इस सीजन पहली बार ऐसा होगा,जब सैलानी एक साथ तीनों सफारियों को लुत्फ उठा सकेंगे.
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 01, 2025 11:51:29
Jammu, :जम्मू में नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर डीएम जम्मू का सख्त आदेश, सभी कुरियर कंपनियों की होगी सख्त जांच जम्मू, 31 अक्तूबर — जम्मू जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश मिन्हास ने एक अहम आदेश जारी करते हुए जिले में संचालित सभी कुरियर, पार्सल और लॉजिस्टिक कंपनियों को सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 तथा NDPS एक्ट 1985 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि कई कुरियर और पार्सल सेवाओं का दुरुपयोग नशीले पदार्थों और मनोप्रभावी दवाओं की तस्करी के लिए किया जा रहा है, जिन्हें सामान्य पार्सल के रूप में छिपाकर भेजा जाता है। यह कार्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। आदेश की मुख्य बातें: 1. कोई भी कुरियर या पार्सल सेवा बिना वैध परिवहन परमिट के नशीले पदार्थों या किसी प्रतिबंधित वस्तु की बुकिंग या ट्रांसपोर्ट नहीं करेगी। 2. सभी कंपनियों को अपने भेजने वाले (consignor) और प्राप्त करने वाले (consignee) की पहचान की सख्त जांच करनी होगी, जिसमें वैध सरकारी पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा。 3. प्रत्येक पार्सल का पूरा रिकॉर्ड रखना होगा — प्रेषक और प्राप्तकर्ता का विवरण, वजन, बुकिंग तिथि, भुगतान का तरीका (कैश, डिजिटल, चेक, आदि) सहित。 4. कुरियर एजेंसियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके सभी कर्मचारी — डिलीवरी स्टाफ, बुकिंग क्लर्क, लोडर, फ्रेंचाइज़ी वर्कर आदि — की स्थानीय पुलिस से सत्यापन हुआ हो。 5. कर्मचारियों को संदिग्ध पार्सलों की पहचान करने और तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए ट्रेनिंग और जागरूकता दी जाए। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई कुरियर कंपनी या एजेंसी इन निर्देशों का उल्लंघन करती पाई गई, तो उसके मालिक, निदेशक, प्रबंधक और संबंधित कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ NDPS एक्ट, BNSS और अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें लाइसेंस रद्द होना, जुर्माना, माल जब्ती और आपराधिक मुकदमे शामिल हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने एसएसपी जम्मू को आदेश के कड़े पालन, निरीक्षण और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है और आठ सप्ताह तक प्रभावी रहेगा, जिसे आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकता है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 01, 2025 11:51:20
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top