Back
मुंगेर में दो थाना क्षेत्रों में शव मिलने से हड़कंप; परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
PKPrashant Kumar
Dec 28, 2025 13:01:45
Munger, Bihar
मुंगेर में दो थाना क्षेत्रों में मिले दो शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जिले में हड़कंप
मुंगेर:जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को दो युवकों के शव बरामद होने से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। एक शव खेत से जबकि दूसरा सड़क किनारे पुल के पास मिला है। दोनों मामलों में परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। घटनाएं ऐसे समय सामने आई हैं, जब जिले में पुलिस महानिदेशक का दौरा चल रहा था, जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
पहली घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र की है। यहां हजरतगंज निवासी मोहम्मद शहजाद उर्फ पंजी (40) का शव एक गोभी के खेत से बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों के अनुसार शहजाद मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह शनिवार की शाम घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह खेत में शव मिलने की खबर से परिजन आक्रोशित हो उठे। उन्होंने मुंगेर–लखीसराय मुख्य मार्ग को चंदन बाग के समीप जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने शहजाद की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया।
बाइट परिजन
दूसरी घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र की है। भोमासी पुल के पास मुजफ्फरगंज मार्ग पर सड़क किनारे 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पर डीएसपी अनिल कुमार और खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव की पहचान बैजलपुर निवासी मदन कुमार सिंह के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में की गई। पीयूष बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और भागलपुर में रहकर पढ़ाई करता था। पुलिस के अनुसार वह शनिवार शाम भागलपुर से अपने ननिहाल महादेवपुर आ रहा था, लेकिन इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। रविवार सुबह शव मिलने पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। परिजनों ने मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है तथा सिर और शरीर पर गंभीर जख्म के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBhanu Sharma
FollowDec 28, 2025 14:35:060
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 28, 2025 14:34:560
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 28, 2025 14:34:390
Report
NSNeeraj Sharma
FollowDec 28, 2025 14:34:290
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowDec 28, 2025 14:34:190
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowDec 28, 2025 14:34:070
Report
IAImran Ajij
FollowDec 28, 2025 14:33:240
Report
RNRandhir Nidhi
FollowDec 28, 2025 14:33:120
Report
KCKumar Chandan
FollowDec 28, 2025 14:33:030
Report
HBHemang Barua
FollowDec 28, 2025 14:32:480
Report
ASANIMESH SINGH
FollowDec 28, 2025 14:32:260
Report
Bela Pratapgarh, Pure Ishwarnath, Uttar Pradesh:मानिकपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ऐंठू ग्राम के पास से गोविन्द पटेल और सुखराम को 9 जिंदा देसी बमों के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने रविवार शाम 5 बजे बताया की पकड़े गए दोनों सगे भाई शातिर अपराधी हैं, जिन पर हत्या के प्रयास, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे क्रमशः 14 और 15 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
0
Report
Bela Pratapgarh, Pure Ishwarnath, Uttar Pradesh:प्रतापगढ़ के रेलवे ग्राउंड में तीसरे दिन रविवार शाम 4 बजे तक आयोजित 'बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप' की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें बालिकाओं ने क्रिकेट, कबड्डी और कुश्ती समेत कई खेलों में बालकों को पछाड़कर चैम्पियनशिप जीती। राधिका और प्रिया को 'बेस्ट प्लेयर' चुना गया। मुख्य अतिथि अनुज शुक्ला ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और होनहार खिलाड़ियों के खर्च का जिम्मा उठाने की घोषणा की।
0
Report
ASArvind Singh
FollowDec 28, 2025 14:30:330
Report