Back
मुंगेर जिले में पहले चरण के लिए मतदान की तैयारी पूरी, 9,98,455 मतदाता
PKPrashant Kumar
Nov 05, 2025 12:28:11
Munger, Bihar
मुंगेर जिले में कल मतदान पूरी तैयारी । 9 लाख 98 हजार 455 मतदाता 39 प्रत्याशियों करेंगे भाग्य का फैसला। बीस वर्षो बाद सात बूथों पर मतदाता करेंगे मतदान।
मुंगेर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रो में गुरुवार को पहले चरण के होने वाले चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान कर्मी एवं सुरक्षा बल ईवीएम के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किये जा रहे है। जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी ने बताया की तीनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 1208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें मुंगेर में 404, जमालपुर में 392 और तारापुर में 412 बूथ हैं। उन्होंने कहा की मुंगेर विधानसभा में 3,39,856 मतदाता हैं, जिनमें 1,80,022 पुरुष, 1,59,815 महिलाएं और 19 थर्ड जेंडर शामिल हैं। जमालपुर विधानसभा में 3,28,695 मतदाता, जिनमें 1,75,418 पुरुष, 1,53,266 महिलाएं और 11 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। वहीं तारापुर विधानसभा में 3,29,904 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें 1,76,996 पुरुष, 1,52,898 महिलाएं और 10 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जिले में औसतन प्रति हजार पुरुष पर 875 महिलाएं मतदाता हैं। इस चुनाव में करीब 17 हजार युवा मतदाता पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए गौरव की बात है कि युवा वर्ग सक्रिय रूप से मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहा है। उन्होंने कहा की तारापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मी आर.एस. कालेज से और मुंगेर व जमालपुर विधानसभा के मतदान कर्मी आर.डी. एंड डी.जे. कालेज से ईवीएम रवाना किया गया। जिले में एक जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष और तीन विधानसभा स्तरीय कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इन नियंत्रण कक्षों से हर बूथ की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। मतदान के दौरान किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर दिया गया है, बाहर से आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।
बाइट : निखिल धनराज निपाणीकर
वही एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की जिले में मतदान शांतिपूर्वक हो इसको लेकर पूरी तैयारी की गयी है मतदान केन्द्रो पर भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार पर्यात मात्रा पुलिस बल की तैनाती की गयी है,इसके अतिरिक्त एसपी और डीएम और एसडीएम स्तर तक क्यूआरटी टीम का गठन किया गया। एसपी ने कहा जिले में 125 सेक्टर और 70 जोनल बनाये गए है इसके साथ सुपर जोनल बनाये गए जितने भी वरीय पदाधिकारी है वे सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे गंगा पर पांच पंचायतों में घुड़सवार की व्यस्था की गयी साथ गंगा में मोटर बोट के जरिये निगरानी की जाएगी एसपी ने कहा की मुंगेर जिला में 7 नक्ससल बूथों को चुनाव में शिफ्ट कर दिया जाता था लेकिन इस बार इन बूथों पर मतदाता मतदान करेंगे जिसमे पांच बूथ तारापुर व विधानसभा में और दो बूथ जमालपुर विधानसभा में पड़ता है
बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर
वही पहली बार अपने सहयोगी के साथ मतदान कराने जा रही शिक्षिका रंजू कुमारी ने बताया की में पहली बार मतदान कराने जा रहा हूँ मुझे अच्छा लग रहा है
बाइट : रंजू कुमारी शिक्षिका
बाइट ऋतू राज शिक्षिका
वही डीएम और एसपी ने जिले वासियों से अपील की कि सभी निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर संभव तैयारी कर ली है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNagendra Tripathi
FollowNov 05, 2025 14:18:060
Report
VKVishwas Kumar
FollowNov 05, 2025 14:17:460
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowNov 05, 2025 14:17:270
Report
PKPankaj Kumar
FollowNov 05, 2025 14:17:050
Report
TSTripurari Sharan
FollowNov 05, 2025 14:16:470
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
FollowNov 05, 2025 14:16:330
Report
RKRAJESH KUMAR
FollowNov 05, 2025 14:15:53Noida, Uttar Pradesh:सभी युवा साथी, छात्र-छात्राएं हॉस्टल और कोचिंग छोड़ बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य-विधि व्यवस्था, उद्योग-धंधे, नौकरी-रोजगार और बेहतर भविष्य के लिए अपने गाँव जाकर मतदान अवश्य करें।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowNov 05, 2025 14:15:470
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 05, 2025 14:15:250
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 05, 2025 14:15:12Noida, Uttar Pradesh:श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परकोटे के अंतर्गत स्थित शिवमंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा के दौरान सांयकाल चंद्रदेव ने किया अभिषेक "अद्भुत अलौकिक दृश्य"
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowNov 05, 2025 14:14:290
Report
HBHemang Barua
FollowNov 05, 2025 14:14:18Noida, Uttar Pradesh:PLAYOUT ALERT: SIRSA (HARYANA): RANBIR SINGH GANGWA (HARYANA MINISTER) PRESS CONFERENCE
0
Report
HBHemang Barua
FollowNov 05, 2025 14:14:10Noida, Uttar Pradesh:DELHI: RAO NARENDER SINGH (HARYANA CONGRESS PRESIDENT) ON LOK SABHA LOP & CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI’S STATEMENT/ HARYANA STATE ELECTION COMMISSION
0
Report
NZNaveen Zee
FollowNov 05, 2025 14:14:000
Report
0
Report